Manipur News Viral Video: मणिपुर घटना की पूरी सच्चाई आई सामने

5/5 - (2 votes)

Manipur News Viral Video: मणिपुर राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने वाला विडियो वायरल होने के वजह से पूरा देश गुस्से में है. मणिपुर न्यूज़ वायरल विडियो काफी तेज़ी से देश में फ़ैल गया है जिसे देख न्यूज़ मीडिया, सोशल मीडिया से लेकर मंत्री और देश की जनता तक इस विषय पर चर्चा कर रहे है. Manipur Viral Video में एक भीड़ ने 3 ऐसे महिलाओं को बिना कपड़ो के घुमाते नजर आई है.

सुचना से पता चला है की, यह घटना पिछले महीने 3 या 4 May 2023 की है. जो इन्टरनेट में वायरल होते होते लगभग 77 दिन लग गया है. Manipur Viral Video of Women में 3 ऐसे महिलाएं थी जिसे निर्वस्त्र किया गया था, बिना कपड़ो के घुमाया गया और इसमें से एक 21 सा की लड़की थी जिसके साथ बुरी तरह से गंग रैप हुआ किया गया. वहीँ इस वायरल विडियो में एक महिला की उम्र 52 साल है और दूसरी की 42 साल है.

Manipur News Viral Video
Manipur News Viral Video – Manipur incident viral video original

Manipur incident viral video original देखने के बाद पता चला की इस विडियो में कई लोगो की भीड़ है जो बेहद दरिंदगी के साथ उन महिलाओं को प्रताड़ित किया. पता चला है की विडियो वायरल होने के बाद मणिपुर पुलिश ने इस मुद्दे पर जांच की और बताया की यह घटना बीती 4 May की है. वही मणिपुर की यह विडियो वायरल होने की 24 घंटे के अन्दर 1 अर्रोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Manipur News Viral Video in Hindi

Video TitleManipur Viral Video of Women
Video Release Date4 May 2023
Video Duration26 Seconds
Video Size 12 MB
Video TopicManipur incident viral video original
Video LinkLink

मणिपुर पुलिस ने अबतक 4 आरोपियों की गिरफ्त्रार कर लिया है. बताया जा रहा की इस घटना की मुख्य आरोपी के घर में आग लगा दिया गया है जिसमे परिवार की कई महिलाएं शामिल थी. आरोपी के परिवार को काफी प्रताड़ित भी किया गया है.

जिस आरोपी के घर पर आग लगाई गई है उसका नाम हुईरेम हेरादास सिंह है. पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए अन्य तीन आरोपियों की पहचान तत्काल पता नहीं चली है. पुलिस के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारी वीडियो का विश्लेषण कर रहे हैं और उसमें मौजूद लोगों का मिलान गिरफ्तार आरोपियों के साथ कर रहे हैं. इसी घटनाक्रम में ग्रामीणों ने आरोपी हेरादास सिंह के मकान को आग लगा दी और उसके परिवार को प्रताड़ित किया.

मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने घटना को अमानवीय करार दिया और कहा कि अपराधियों को मृत्युदंड मिलना चाहिए. घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसे मानवता के प्रति अपराध बताया और कहा कि उनकी सरकार इस जघन्य अपराध पर चुप नहीं रहेगी

Also Read: Silchar Viral Girl Video Link 2023 [1 सेकेंड में डाउनलोड] Only 18+