Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – अब घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर करके पैसे कमाइए

Rate this post

Meesho Se Paise Kaise Kamaye: क्या आपको पता है की Meesho App क्या है? क्या आप जानते की Meesho App से भी पैसे कमाई होता है. यदि जानना चाहते है तो इस पोस्ट को एक बार पूरा जरुर पढ़े. क्युकी आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Meesho App के बारे में. जिसमे हम आपको meesho से जुड़ी जानकारी देने वाले है. 

Meesho Se Paise Kaise Kamaye
Meesho Se Paise Kaise Kamaye

जैसे Meesho App Kya Hai. Meesho Kya Hai, Meesho Se Paise Kaise Kamaye, Meesho Se Order Kaise Kare In Hindi, Meesho Se Business Kaise Kare, Meesho Par Online Shopping Kaise Karte Hain, Meesho App Kaise Use Kare in Hindi, Meesho Se Bank Account Kaise Jude आदि.

तो आइये अभी आपकी कीमती समय को नस्ट ना करते हुए जानते है की Meesho App से पैसे कमाये के बारे में.

Meesho क्या है और पैसे कैसे कमाये?

Meesho App से पैसे कमाने के बारे में बताने से पहले आपको बता दु की Amazon या Flipkart जो की एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट है. आपको यह अच्छी तरह पता होगा ही की Amazon या Flipkart से क्या होता है.

आपको बता दू की Amazon या Flipkart एक E-commerce कंपनी है. जहाँ आपको मोबाइल फ़ोन से ले करके हर एक सामान ऑनलाइन मिल जाता है जो हमें मॉर्निंग टू इवनिंग हर रोज जरुरत पड़ता है. 

तो जैसे Amazon या Flipkart एक E-commerce कंपनी है ठीक उसी तरह Meesho भी एक बहुत बड़ी E-commerce कंपनी है. Amazon, Flipkart की तरह आप meesho app से भी पैसे कमा सकते है. लेकिन इसमें एक अलग बात है जो इसको अन्य प्लेटफार्म से यूनिक बना देती है और वह बात यह है की Meesho में अपने हिसाब से प्रोडक्ट की दाम बढ़ा कर बेच सकते है. 

मतलब जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट में आप यदि किसी सामान को अपने एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट को बेच देते है तो ये प्लेटफार्म आपको कमीशन देता है जिसे लोग Affiliate Marketing कहते है. इसके लिए आपका खुद का वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या अच्छी ऑनलाइन फैन फॉलोइंग होना चाहिए।

ठीक वैसे ही आप Meesho में भी सामान बेच सकते है लेकिन एक अलग तरीके से और अपने अनुसार प्रॉफिट सेट करके। Meesho में आपको Affiliate Marketer नहीं बनना है बल्कि Meesho में आपको एक Reseller बनना है. यहाँ आप अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते है. आप जितना चाहे उतना मार्जिन सेट कर सकते है।

आइये अभी आपको एक उदाहरण के तोर पर समझाते है. मान लीजिये आपने Meesho में कोई सामान देखा है जिसे आप बेचना चाहते है. अभी उस सामान की कीमत Meesho में 100 रुपये है, अब आपको उस सामान में अपना मार्जिन ऐड करके उस सामान को 100 रुपय से ज्यादा कीमत में बेचना है तभी आप इससे पैसे कमा सकते है.  

Meshoo का यह कहना है की यदि आप उस सामान को 100 रुपय से ज्यादा में बेचते है तभी आपको पैसे मिलेंगे, और जितना ज्यादा बेचते है मीशो उतना आपकी इनकम के तोर पर आपको दे देता है. अभी शायद आपको यह समज में आ गया होगा की meesho में किस तरह से सामान बेचकर के पैसे कमाए जाते है.  

Meesho Reseller क्या होता है और इससे कमाई कैसे होगा?

Meesho Reseller कोई भी बन सकता है। लेकिन यह प्रोफेशन ख़ास करके महिलाओं के लिए है जिससे वे मीशो के प्रोडक्ट्स को रिसेल करके पैसे कमाई कर सकते है। मीशो एक reselling प्लेटफार्म है जिसके जरिये मीशो की प्रोडक्ट को फिर से दाम या price को बढ़ाकर कर आगे बेच सकते है।

मीशो की अच्छी बात यह है कि इनके reseller को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होता है। जैसे प्रोडक्ट पैकेजिंग, शिपिंग, डिलीवरी आदि। ये सभी काम मीशो की सेलर और मीशो कि टीम संभाल लेते है। Meesho reseller को बस आगे बेचना है अपना मार्जिन जोड़कर।

मीशो शॉपिंग एप्प में आपको होलसेल दाम में प्रोडक्ट मिल जाता है। इनका उद्देश्य है कि लोगो को सस्ते में ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव करवाना। वही मीशो रेसलर्स को एक मौका देता है जिससे वे घर बैठे मीशो की व्होलसेल प्रोडक्ट को रिसेल करके पैसा कमा सके।

Meesho की प्रोडक्ट्स को Resell करने की प्रोसेस बहुत आसान है। सबसे पहले आप अपने कस्टमर को प्रोडक्ट इमेजेस को व्हाट्सअप में शेयर कर दे। जब कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आ जाये तो दाम 100-50 बढ़ाकर कर बोले।

यदि आपका कस्टमर प्रोडक्ट खरीदने के लिए तैयार है तो आप उनके address में प्रोडक्ट को Order कर दे। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि checkout करते वक़्त Reseller की ऑप्शन को yes करे और आपका मार्जिन या प्रॉफिट जोड़ें फिर Order Complete करे।

यदि आपके पास कोई लैपटॉप नहीं है तब भी आप मीशो एप्प के जरिये अपने मोबाइल फ़ोन से ही, अपने घर बैठे बैठे महीने के अच्छी खासी पैसे इनकम कर सकते है. इसमें आपको हाई स्पीड इन्टरनेट की भी जरुरत नहीं पड़ेगी यह एप्प शोलो इन्टरनेट में भी अच्छे से काम करता है. 

Meesho ko Kisne Or Kab Banaya Hai ?

Meesho app को 2015 में बनाया गया है. और इस काम को किया है Vidit और Sanjeev baranwal द्वारा जब वे दोनों IIt Delhi के alumni थे उस व्यक्त. इस दोनों का उद्देश यह था की 2020 तक भारत देश में कुल 20 million लोगो को एक successful entrepreneurs बनाने का. 

और आज Meesho के बजह से ना जाने कितने लोग है जो खुद का बिज़नस शुरू के चुके है और अच्छे खासे पैसे कामा रहे है. उनमे से बहुत ऐसे लोग है जो सक्सेस हो चुके है और किनते अभी नये नये इस फिल्ड में आइये है. मीशो आज के दिन में भारत में सबसे अच्छे और सबसे बड़े E-Commerce कंपनी बन चुकी है. 

Meesho Ka Product Quality Kaisa Hai ?

Meesho Se Paise Kaise Kamaye: आइये अभी हम मीशो के प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में बात करते है. Meesho के उत्पादों की सबसे अच्छी बात यह है कि Meesho अपने उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर बहुत सख़्त है। ये अपनी हर चीज़ के बारे में एक बहुत ही standard maintain बनाए रखते हैं, जो गुणवत्ता की दृष्टि से ग्राहक के लिए एक अच्छी बात है.

वहीं, यदि कोई ग्राहक को कोई समान पनंद नहीं आता है और, उसको को लेकर कोई परेशानी होने पर फ्लेक्सिबल एक्सचेंज और रिटर्न पॉलिसी की सुविधा भी यहां उपलब्ध है. ग्राहकों से नियमित फीडबैक मिलने के बजह मीशो को यह सुनिश्चित करने में मदद करता है, कि उनके उत्पादों की गुणवत्ता सबसे अच्छी है या नहीं. 

और जिसके बजह से मीशो अपने सामान को और ज्यादा अच्छा करने की कोशिश करता रहता है. आइये जब आप यह जान चुके है Meesho का उत्पाद गुणवत्ता कैसा है तब हम जानते है Meesho Se Paise Kaise Kamaye के बारे में. 

Meesho Se Paise Kaise Kamaye  ?

Meesho Se Paise Kaise Kamaye: मीशो से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले मीशो में अपना एक एकाउंट बना लेना है. उसके बाद आपको मीशो से कुछ सबसे अच्छे प्रोडक्ट को चुन लेना है, जिसे आप बेचना चाहते है. उसके बाद उस सामान को आप अपने दोस्तों या अन्य लोगो को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, Whatsapp के जरिये बेचना है. यदि वहो समान बिक जाता है तो आपका जितना कमीशन बनता है आप का कमीशन आपके मीशो एकाउंट में ऐड हो जाता है. और उसके बाद जब एक परियाप्त रुपय हो जाते है तब आप उस पैसे को अपने बैंक एकाउंट में ले सकते है. 

इनसब के अलावा भी मीशो से आप बहुत तरीको से पैसे कमा सकते है. लेकिन यदि आपको एक अच्छी खासी पैसे कमाने है तो आपको कुछ बातो का बिशेष ध्यान रखना होगा. तभी आप मीशो से एक अच्छी खासी पैसे इनकम कर सकते है. सबसे पहले आपको एक niche चुन लेना है मतलब आपको एक category चुन लेना है. मीशो में बहुत सारे प्रोडक्ट सेल होते है आपको उन सबको नहीं बेचना है. आपको कोई एक अच्छा सामान को पकड़ कर उस सामान को बेचना है.  

जैसे यदि आप एक लड़की है तो आप साड़ी, कुर्त्ति, या फिर लडकियो की ब्यूटी प्रोडक्ट को बड़े ही आसानी से बेच सकते है. उसमे भी एक बात या है की एक category को चुने यदि आपको साड़ी के बारे अच्छी जानकारी है तो आप साड़ी बेच सकते है. 

ओर यदि आपको beauty पसंद है या उसके बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप beauty प्रोडक्ट को बेच सकते है. मीशो में बहुत सारे केटेगरी है आप बस किसी एक केटेगरी को चुने और उसी में काम करे उससे आपको ज्यादा सेल भी आइएगी और ज्यादा पसेशानी ही नहीं होगी. 

Meesho Me Account Kaise Banaye और Meesho Se Paise Kaise Kamaye

आइये अभी बात करते है की आप मीशो में एकाउंट कैसे बना सकते है. मीशो एप्प में एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, यदि आपका पहले से ही मीशो एप्प में एकाउंट है तब तो ठीक है, लेकिन यदि आपका एकाउंट मीशो एप्प में नहीं है तो निचे दिये गए स्टेप को फॉलो करे ओर मात्र 5 मिनिट के अन्दर अपना एकाउंट बना ले मैशो में. 

स्टेप 1. मीशो एप्प को अपन करे: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में मीशो को open करना है. यदि आप के मोबाइल में मीशो एप्प नहीं है तो आप बड़े ही आसानी से मीशो एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है. और यदि आप लैपटॉप में काम करना चाहते है तो आपको गूगल में मीशो के ऑफिसियल वेबसाइट को open कर लेना है. 

स्टेप 2. मीशो में रजिस्टर करे: जब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में मीशो को open करते है. तब आपके सामने दो आप्शन रहते है लॉग इन और सिंग उप. यदि आपका एकाउंट मीशो में पहले से ही बना है तो आप लॉग इन पर क्लिक करे. और यदि आप नए है तो आप सिंग उप बटन पर क्लिक करे और अपना रजिस्टर करे. आपको बता दे की मीशो में रजिस्टर या सिंग उप करना बिलकुल फ्री है. 

स्टेप 3. नंबर वेरीफाई करे: रजिस्टर करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है. वेरीफाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर देना है. और सेंड कोड में क्लिक करना है. कोड आपको आपके मोबाइल नंबर में message के जरिये भेज दी जाती है. आपको उस कोड को मीशो में OTP वाले सेक्सन में दर्ज करके वेरीफाई वाले आप्शन पर क्लिक करना है. और कंटिन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है. 

स्टेप 4. विडियो को पूरा देखे: कंटिन्यू करने के बाद आपके सामने एक विडियो प्ले करने का आप्शन आइयेगा. विडियो में आपको पूरा बताया गया है की आप कैसे इससे बिज़नस शुरू कर सकते है. इस विडियो को आप कोई भी भाषा में देख सकते है. और यदि आपको विडियो देखना पसंद नहीं है तो आप उस विडियो को स्किप कर सकते है. 

स्टेप 4. प्रोफाइल अपडेट करे: अभी आपको अपनी प्रोफाइल को अपडेट करना है जिसमे आपको अपने बारे में बताना होता है. जैसे आप कहा रहते है, क्या करते है, आप पुरुष है या महिला, आपका पिन कोड अदि जानकारी अपलोड करनी होती है.

स्टेप 6. अनुमति प्रदान करे: अभी आपको मीशो को कुछ कुछ अनुमति प्रदान करनी है. जिससे मीशो को आपके साथ काम करने में या मीशो को यूज़ करने में आपको सहायता मिलेगी. जैसे Phone, Camera, Gallery आदि की अनुमति देनी होती है. अनुमति देने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करे. 

इन सभी स्टेप को करने के बाद आपका एकाउंट मीशो में बन जायेगा. और उसके बाद आप मीशो से बिज़नस शुरू कर सकते है और ढेर सारा पैसा कामा सकते है.  

Meesho Se Order ya online shopping Kaise Kare? 

मीशो से ऑनलाइन शौपिंग या आर्डर कैसे करे आइये इसके बारे में जानते है. मीशो से ऑनलाइन शौपिंग या आर्डर करना बहुत ही ज्यादा आसान है. आप मात्र 5 मिनिट के अन्दर कोई भी सामान आर्डर या शौपिंग कर सकते है. उसके लिए आपको निचे दिये गए स्टेप को फॉलो करना होगा. जिसमे हमने आपको स्टेप by स्टेप बताया है. की आप कैसे मीशो से आर्डर या ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है. 

स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपके सामान को खीजना है और उसके बाद उनसभी सामान को Add To Cart करते चले जाना है. 

स्टेप 2. उसके बाद आपने जितने भी सामान को Add To Cart किया है उन सभी सामान को एक बार Check out  करना है. उसके लिए आपको Add To Cart या Check Out वाले आप्शन में जाना होगा. और आपने जितने भी सामान को Add to Cart किया है उन सभी को एक बार चेक कर लेना है. 

स्टेप 3. चेक करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म open हो जायेगा. जिसमे आपको अपने बारे में बताना होग मतलब अपनी जानकारी देनी होगी. जैसे एड्रेस, मोबाइल नंबर, पिन कोड, हाउस नंबर, आदि. 

स्टेप 4. फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद आपको Save Address And continue वाले आप्शन पर क्लिक करके एड्रेस को सवसे कर लेना है. और उसके बाद Deliver this address पर क्लिक करना है. 

स्टेप 5. अभी आपके सामने पेमेंट करने के तिन आप्शन open हो जायेंगे. जिसमे cash on delivery(COD), online payment और paytm के आप्शन खुल करके आ जायेंगे. आप किसी से भी आपने सामान की पेमेंट कर सकते है. 

स्टेप 6. अभी आपको इन तीनो पेमेंट आप्शन में से किसी एक को चुनना है ओर कंटिन्यू आप्शन पर क्लिक करना है. और उसके बाद place order में क्लिक के अपने सामान की आर्डर कर लेनी है. 

बस आपको इन सभी स्टेप को फॉलो करना है और आपकी आर्डर confirm हो जायेगा. 

Business के जरिए Meesho Se Paise Kaise Kamaye

Meesho Se Paise Kaise Kamaye: मीशो से साथ बिज़नेस करना बहुत ही ज्यादा आसान और बहुत ज्यादा फायदे मंद साबित होगा. क्युकी मीशो आज भारत में एक बहुत बड़ा ऑनलाइन शौपिंग साईट बन चुका है. जहाँ एक दिन में लाखों लोग आते है, ऐसे में यदि मैशो आपको उसके साथ मिल कर के बिज़नेस शुरू करने का मौका दे रहा है तो उस मौके को अपने हात से गँवाना नहीं चाहिए. 

मैशो से बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. सबसे पहला आपके पास कुछ साम होना बहुत ज़रुरी है जिसे आप मीशो के सहायता से बेचना चाहते है. उसके बाद आप के पास एक कंप्यूटर और इंटरनेट होनी चाहिए. और आपको कंप्यूटर चलाना आना बहुत ज्यादा ज़रुरी है. आपको इंटरनेट के बारे में अच्छी ख़ासी जानकारी रखनी होगी. 

अब यदि आपके पास यह सब नही है तो आप इस को ख़रीद सकते है. और यदि आपको इस सबके बारे में उतना जानकारी नही है तो आप किसी ऐसे व्यक्ति को काम पर रख रकते है जिसे इनसब के बारे में अच्छी ख़ासी जानकारी हो. उसके बाद आपको अपने सामान की एक अच्छी और हाई क्वालिटी की फोटो कैच लेनी है ओर उस फोटो को मीशो में लिस्ट कर देनी है. एक बात का ध्यान रखे की आपको उसी की फोटो मीशो में लिस्ट करनी है जिसे आप मीशो के जरिये बेचना चाहते है. 

उसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति आपके सामान को आर्डर करता है. उसके बाद आपको मीशो का लेबल लगा करके उस सामान को पेक कर देनी है. पेक करने में जितना भी सामान लगता है वहो सारा सामान आपको मीशो दे देता है. और जब मीशो के delivery बॉय आता है आपको उस Delivery बॉय को वहो समान दे देना है. Delivery बॉय उस सामान को उस इंसान तक पहुंचा देगा जिसने उस सामान को आर्डर किया है. और जैसे ही delivery हो जाती है आपके हिस्से का पैसा आपके मीशो एकाउंट में ऐड हो जाता है. 

 Meesho se paise kamane ke tarike 

आइये अभी हम मैशो से पैसे कमाने के कुछ और तरीको के बारे में जानते है. जिससे आप अपने घर बैठे महीने के अच्छी खासी पैसे कमा सके. और जिसके लिए आपको अपने पॉकेट से एक रूपया भी लगाने की जरुरत नहीं होगी. तो बिना पैस लगाये मीशो से पैसे कमाने के तिन तरीके है जिससे आप बहुत सारा पैसा कामा सकते है. 

  1. Reselling कर के Meesho Se Paise Kaise Kamaye

सबसा पहला तरीका है की आप मीशो में एक रेसलर बन करके पैसा कामा सकते है. इसके लिए आपको बस प्रोडक्ट को लोगो तक शेयर करना होता है. लेकिन इस में एक बात का ध्यान रखना है की जो प्रोडक्ट आप शेयर कर रहे हो, आपको उस प्रोडक्ट की सही कीमत किसी को नहीं बतानी है. बरना आपकी कमाई नहीं होगी. 

मतलब यदि वहो सामान जिसे आप लोगो को बेच रहे हो उसकी कीमत मैशो में 200 रुपय है तो आपको बतानी है 250-300 रुपय तभी आपकी कमाई होगी. कैसे होगी आइये जानते है, मान लीजिये की कोई प्रोडक्ट है जिसे आप अपने दोस्त को बेच रहे है. और जिसकी कीमत है मीशो में 200 रुपय अभी आपको अपने दोस्त वो प्रोडक्ट 250 की बतानी है. यदि आपका दोस्त उस सामान को खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट से 50 रुपय की प्रॉफिट होती है. 

अभी बात आती है की हम आखिर ऐसा क्यों करे तो बात यह है की मीशो में कोई कोमिसों सिस्टर नहीं है. यहाँ आपको पैसे कमाने के लिए meesho के दिये गए प्राइस से आपको ज्यादा कीमत में बेचना होता है. चाहे आप उसके प्राइस से 100 रुपय ज्यादा बेचो या 200 रुपय मीशो अपना प्राइस काट करके बाकी का हिस्सा आपको आपके कमाई के रूप में दे देगा.

  1. Supplier बन कर के Meesho Se Paise Kaise Kamaye

अब बात आती है की आप मीशो में एक सुप्पलिएर बन कर के पैसे कैसे कामा सकते है. तो इसके लिए आपके पास बहुत सारी प्रोडक्ट होनी चाहिए या आप एक Wholesaler है तभी आप मीशो से सुप्पलिएर बन करके पैसे कामा सकते. बस आपको अपनी सामान की एक फोटो मीशो के ऑफिसियल वेबसाइट में लगाना होता है. जिससे आपको बहुत सारे आर्डर आने शुरू हो जाते है. जिससे आपकी इनकम और भी ज्यादा बाद जाती है. 

  1. Refer करके Meesho Se Paise Kaise Kamaye

अब बात आती की आप मीशो एप्प को लोगो के साथ शेयर करके कैसे पैसे कामा सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले मीशो एप्प के अंदर जाना होगा, और उसके बाद आपको प्रोफाइल वाले आप्शन पर क्लिक कर होगा. जहाँ आपको Refer & Earn वाला आप्शन दिखाई देगा. आपको बस मैशो आप्प को लोगो को शेयर करना होगा और जब आपके लिंक से कोई व्यक्ति इस एप्प को डाउनलोड करता है. 

आपके लिंक से डाउनलोड करने के बाद जैसे ही वहो व्यक्ति कोई सामान खरीदता है तब आपको कुछ कमीशन मिल जाती है. और इस सिस्टम की सबसे अच्छी बात यह की वहो व्यक्ति जितने बार कोई सामान खरीदेगा आपको उतनी बार कुछ कुछ कमीशन मिलती रहेगी. 

Meesho Se Bank Account Kaise Jude?

आइये अभी जानते है की आप अपना बैंक एकाउंट मीशो में कैसे जुड़े. मीशो में बैंक एकाउंट जोड़ना बहुत ही ज्यादा आसान काम है. बैंक एकाउंट जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्रोफाइल में जाना होगा. उसके बाद आपको वहा My Bank Details में क्लिक करना होगा ओर अपना बैंक एकाउंट ऐड कर लेना होगा. 

जहाँ आपको आपके बैंक का सारा details भरना होगा. सब कुछ भरने के बाद आपको सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर देना होगा. इतना सब करने बाद आपकी बैंक एकाउंट मीशो के साथ ऐड हो जाएगी. जिसमे आप अपना कमाई का सारा पैसा ट्रांसफर कर सकते है.

तो यह Meesho Se Paise Kaise Kamaye के बारे में कुछ जरुरी जानकारी. हम आसा करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. और यदि आपको अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

और यदि आपको ऑनलाइन एअर्निंग से जुड़ी जानकारी रखने में रूचि है तो आप Silchar24 को subscribe कर सकते है. और Silchar24 को social media में follow भी कर सकते है.

FAQ.

मीशो में मार्जिन क्या है?

आप उत्पाद को व्हाट्सएप और फेसबुक पर जहां चाहें साझा कर सकते हैं। Meesho App 50 लाख+ पुनर्विक्रेताओं द्वारा भारत का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला ऐप है। यह उचित मूल्य और गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करता है। इसकी मदद से आप 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं।

Meesho के संस्थापक कौन है?

मीशो एक भारतीय मूल का सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसकी स्थापना दिसंबर 2015 में IIT दिल्ली के स्नातक विदित अत्रे और संजीव बरनवाल ने की थी।

मैसों का मालिक कौन है?

दरअसल मीशो का मालिक कोई और नहीं बल्कि विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल हैं।

मीशो क्या है?

यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आप प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Meesho Se Paise Kaise Kamaye

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको अलग-अलग प्लेटफॉर्म में शेयर करके उसमें सामान बेचना होता है. अगर आप ग्राहकों का अच्छा नेटवर्क बनाते हैं तो आप आसानी से 1 लाख/महीना कमा सकते हैं। ऑर्डर बुक होने के बाद डिलीवरी और वापसी का काम मीशो खुद देखते हैं।

और पड़े –