Mini Vlog Meaning in Hindi, Mini Vlog क्या है और कहा Upload करे

Rate this post

Mini Vlog Meaning in Hindi – मान लीजिये की मैं कहीं बाहर घुमने के लिए गया और वहाँ पर मैं जहां जहां घुमा और जो भी देखने लायक चीजे है उन सभी का एक Vlog Video बना लिया और उसे ऑनलाइन किसी विडियो प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब या फेसबुक पर पोस्ट कर दिया है, इस तरह की Videos बनाने को ही Vlog कहते है.

यदि आप Mini Vlog Meaning in Hindi के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े. इसके अलेवा आप हमारी पिछले लेख पढ़ सकते है जिसमे Vlog Meaning, My First Vlog Meaning के बारे में पूरी जानकारी दी है.

आइये Mini Vlog Kya Hai इस बारे में जानते है.

Mini Vlog Meaning in Hindi

YouTube से पैसे कमाए या Facebook से पैसे कमाए पर ऐसे बहुत सारे वीडियोस देखने को मिलेगा जिसमे Creator अपनी Daily Life में होने वाले सभी चीजे Video पर दिखाते है. आपको जानकारी के लिए बता दे की इस तरह की Video को ही Vlog, Vlogging Mini Vlog कहते है.

आज कल सिर्फ सेलेब्रिटी अपनी Daily Life को नहीं दिखा रहे है. बल्कि हर कोई यूट्यूब और फेसबुक पर एक नई चैनल या पेज बनाकर डेली लाइफ को ऑनलाइन शेयर कर रहे है. हालाकिं इस तरह के Vlogs को मोनेटाइज करके पैसे कमाई किया जा सकता है. लेकिन अब यह Vlogs किसी सेलिब्रिटीज तक ही सीमित नहीं रह गया है.

Mini Vlog Meaning in Hindi का मतलब है की एक ऐसी Vlog Video जो Short Time में दिखाया जाए. आज कल ऐसे कई सारे विडियो प्लेटफार्म है जहां पर आप शोर्ट विडियो अपलोड कर सकते है. जैसे YouTube Shorts, Facebook & Instagram Reels, TikTok आदि.

इस तरह के Short Video Platform में जो Short Vlog Video होता है उसे Mini Vlog Video कहा जाता है. Mini Vlog की ख़ास बात यह है की आप Short Time या सिर्फ 1 Minute में अपनी Daily Life दिखा सकते है. Short Videos अपलोड करके आप Mini Vlog कर सकते है.

Also Read: Vlogs meaning in Hindi with Example – 5 ऐसे Vlogging उदाहरण

Mini Vlog Kya Hai in Hindi

Mini Vlog उन वीडियोस को कहा जाता है जिसे आमतौर पर Short Video के नाम से सभी जानते है. शोर्ट विडियो एक प्रकार की विडियो या vlog है जो 1 मिनट के अन्दर होता है. वोही यह vlog या शोर्ट विडियो वर्टीकल मोड में रिकॉर्ड या क्रिएट किया जाता है.

Mini Vlog Meaning in Hindi
Mini Vlog Meaning in Hindi

Mini Vlog क्या है, यह समझना बहुत आसान है. इसके लिए आप यूट्यूब शॉर्ट्स या टिक टोक विडियो और इन्स्टाग्राम रील्स को देख सकते है. Short Video ही Mini Vlog, Mini Videos, Mini Vlogging Video है.

Mini Vlog in 1 Minute in Hindi

जैसे की इन्टरनेट में ऐसे हाजारो प्लेटफार्म मिल जाएगा जिसमे आप Short Videos अपलोड कर सकते है. ऐसी Short Video अपलोड करके आप पैसे भी कमाई कर सकते है. आपको जानकारी के लिए बता दे की इन Short Video या Mini Vlog में विडियो के लिए 1 Minute का समय दिया जाता है. 1 मिनट के अन्दर ही विडियो कंटेंट बनाना पड़ता है.

वही कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर 1 मिनट से ज्यादा का समय का विडियो को अपलोड करने की विकल्प देता है. लेकिन इन Mini Vlog के लिए आपको विडियो या vlog को 1 मिनट के अन्दर ही दिखाना होता है. वही Mini Vlog को आप Instagram Reels पर भी अपलोड कर सकते है.

Also Read: My first Vlog Meaning in Hindi, My first Vlog Kya Hai और कैसे बनाए

Mini Vlog कहाँ Upload करे

यदि आप Mini Vlogging करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी Short Video Platform में sign up करना होगा. इसके बाद आपको एक Business Page या चैनल बनाना है. जब आपका अकाउंट खुल जाएगा तो आप उस Video Platform App में अपनी Mini Vlog को Post कर सकते है.

Mini Vlog Platforms:

  • YouTube Shorts
  • Facebook Shorts
  • Instagram Reels
  • TikTok Videos
  • Moz App
  • Sharechat
  • Tiki

इसके अलेवा अन्य कई शोर्ट विडियो प्लेटफार्म app उपलब्ध है जिसे गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते है. एक जरुरी बात बता दे की यदि आपका Vlog लम्बे समय की है तो आप ऐसे Vlogs को YouTube Channel में Post कर सकते है.

Also Read: YouTube Course in Hindi: यूट्यूब में सफल होने की 20 युक्तियाँ, व्यूज और सब्सक्राइबर तेज़ी से बड़ेगा

यदि आप YouTube, Facebook, Instagram आदि से पैसे कमाई करने के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो निचे दिए आर्टिकल पढ़े. यदि यह Mini Vlog Meaning in Hindi की यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े: