मोबाइल नंबर से “लोकेशन” को पता करें यहाँ से सिर्फ 1 मिनट में | Mobile Number Se Location Kaise Jane

Rate this post

Mobile Number Se Location Kaise Jane: क्या आप सिर्फ मोबाइल नंबर के मदद से अपनी मोबाइल का लोकेशन ट्रैक करना चाहते है. यदी हाँ तो आप सही जगह पे है. क्युकी आज के इस पोस्ट में हम आपको phone number se kaise pata kare location बताने वाले है.

एसा बहुत बार होता है की मोबाइल चोरी या घूम हो जाता है और हमें mobile number ki location kaise nikale पता नहीं होने के कारण हम मोबाइल को ढूंड नहीं पाते है. लेकिन आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी बड़े ही आसानी से mobile number se location kaise check karen जान सकते है.

Mobile Number Se Location Kaise Jane
Mobile Number Se Location Kaise Jane

इस लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े. तो आइए अब समय को नस्ट ना करते हुए जानते है मोबाइल की live location kaise pata kare.

Mobile Number Ki Location Kaise Nikale और इसके क्या फायदे है?

Mobile Number ki location maloom karna बहुत ही आसान है. यह आप घर बैठे ही बड़े ही आसानी से कर सकते है. लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न यह है की आपको mobile number ki location क्यों पता करनी चाहिए? इसके क्या फायदे है.

ऐसे बहुत बार हमारे साथ हो जाता है की कोई हमें कॉल करके परेशान कर रहा हो. लेकिन हम कुछ भी नहीं कर पाते है और ना ही उसके बारे में कुछ जानकारी ले पाते है. लेकिन यदी आपको पता होगा की mobile no location kaise pata kare तो आपको number se naam pata करने में और उसके बारे में जानकारी लेने में वक्त नहीं लगेगा.

ये अक्सर लड़कियों के से साथ ज्यादा देखा गया है की उनको कोई कॉल करके बार बार परेशान कर रहा हो. यदी आप एक लड़की है तो आज का यह पोस्ट आपके बहुत काम आ सकता है. निचे हमने mobile number ki location निकालने की कुछ फायदे दिए है. जैसे –

  • यदी आपका मोबाइल घूम हो जाए या चोरी हो जाए तो आप number ki location maloom करके मोबाइल को खोज पाएँगे.
  • यदी कोई आपको परेशान कर रहा है तो आप उसकी लोकेशन ट्रैक कर सकते है.
  • आपके घर के किसी सदस्य का लोकेशन ट्रैक कर सकते है.
  • पुलिस किसी अपराधीक घटना को सुलझाने के लिए mobile number ki location ट्रैक कर सकता है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

फ़ोन नंबर से कैसे पता करे लोकेशन (Phone Number Se Kaise Pata Kare Location?)

मोबाइल नंबर से mobile number ki location पता करने के लिए बहुत से तरीके है. आप वेबसाइट के द्वारा भी मोबाइल को ट्रैक कर सकते है. या तो आप एप्प के द्वारा भी mobile number ki location पता कर सकते है. इसके साथ ही आप online websites और कुछ Location tracker app की मदद से Name, Address और Location जैसी details को निकाल पाएँगे.

यदी आप Android Mobile का लोकेशन चेक करना चाहते है तो वह आप आसानी से कर सकते है. लेकिन यदी आप कीपैड वाले फ़ोन की लोकेशन चेक करना चाहते है तो वह जरा मुस्किल हो सकता है. क्युकी कीपैड वाले मोबाइल में इतने ज्यादा features नहीं होते Android Mobile के मुकाबले.

तो मोबाइल के लोकेशन पता करने के लिए हमारे बताए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करे तभी आप जान पाएंगे की mobile no location kaise pata kare?

वेबसाइट के मदद से मोबाइल नंबर ट्रैक करे

वेबसाइट के मदद से किसी भी मोबाइल के लोकेशन को पता करने के लिए हमने निचे step by step जानकारी दी है. तो आइए जानते है.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या Pc के Chrome Browser में जाना होगा. उसके बाद उसके सर्च बॉक्स में android device manager लिख के सर्च कर देनी है.
  • अब आपके सामने जो सबसे ऊपर सर्च रिजल्ट है उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने गूगल के खुद का वेबसाइट खुल के आ जाएगा.
  • इसमें आपको घूम हुए या चोरी हुए मोबाइल का ईमेल ID को भरना होगा.
  • उसके बाद आपको उस मोबाइल की Location दीखने लगेगी.

नोट : ध्यान रहे आप तभी घूम हुए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक कर पाएंगे जब उस मोबाइल का Internet on हो और साथ ही उस मोबाइल की location भी on हो.

आप इस वेबसाइट के मदद से और भी कई सारी चीजे कर पाएँगे जैसे –

  • Play Sound : आप वेबसाइट के इस आप्शन के साथ अपने घूम हुए मोबाइल को Ring करवा सकते है. यानी उस मोबाइल में Sound Play कर सकते है.
  • Lock : इस आप्शन से आप घूम हुए मोबाइल को Lock कर सकते है.
  • Erase : वेबसाइट के इस आप्शन पर क्लिक करने से आपके घूम हुए मोबाइल के जितने भी डाटा है सबको डिलीट कर सकते है.

मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक करने के लिए वेबसाइट

ऐसे और भी वेबसाइट है जिसके मदद से आप घर बैठे ही बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते है. तो हमने उस सभी वेबसाइट की सूचि नीचे दी है. यदी आप चाहे तो इन वेबसाइट को भी इस्तेमाल करके देख सकते है.

  • Bhartiya Mobile
  • Find and Trace
  • Bmobile
  • Mobile Number Tracker
  • GadgetCouncil
  • Best Caller
  • India Trace
  • Trace Phone Number

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Truecaller Se Kisi Bhi Phone Number Ki Location, Name, Address Kaise Pata Kare

Truecaller Se Kisi Bhi Phone Number Ki Location या बाकी details चेक करने के लिए बस आपको हमारे बताए गए कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना है. जिसमे हमने अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल की लोकेशन चेक करने तक का पुरी जानकारी दी है. तो आइए जानते है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की Truecaller की वेबसाइट और एप्प दोनों उपलब्द है. आप चाहे तो वेबसाइट या एप्प का use कर सकते है. हमने यहाँ पर एप्प के द्वारा location track करने के बारे में बताया है.

Truecaller App Account Opening

  • सबसे पहले आपको Truecaller App को अपने फ़ोन में Install कर लेनी है.
  • उसके बाद आप Truecaller App को Open करे तो आपको Get Started का बटन देखने को मिलेगा. बस आपको Get Started पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने फ़ोन नंबर दर्ज करनी होगी और उसके बाद Continue बटन पर क्लीक करे.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा, जिसमे आपको First Name, Last Name और Email Address Enter करने के लिए कहा जाएगा. आपको सभी चीजे भर देनी है और फिर से Continue पर क्लिक करे.
  • अब आपको कुछ दिशा-निर्देश दिए जाएँगे उसको आपको Next करते जाना है और अंत में Got it पर क्लीक करना है.

अब आपका Truecaller का अकाउंट बन गया है. इस एप्प को आप आसानी से use कर पाएंगे.

Truecaller App से किसी भी नंबर का डिटेल कैसे निकले?

आइए अब जानते है आप कैसे किसी भी नंबर की details निकाल सकते है.

  • सबसे पहले आपको truecaller app को Open कर लेनी है.
  • उसके बाद आपको truecaller के search bar में जिस नंबर के बारे में details निकालनी है, उस नंबर को टाइप करे.
  • अब सर्च कर दे. सर्च करते ही आपको वह नंबर किसके नाम पे है, कौनसी कम्पनी की है इसके साथ ही उसकी स्टेट लोकेशन भी आप देख पाएंगे.

हमने आपको यह एप्प इस लिए बताया है, क्युकी आज के समय में यह एक secure number tracker app है. इसके साथ ही भारत के बहुत से लोग इस एप्प का इस्तेमाल कर रहे है. यदी आप इस एप्प को इनस्टॉल करके कुछ परमिशन allow कर देते है तो, ये एप्प आपके हर incoming call की सारी details दे देती है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

बिना Truecaller के कैसे पता लगाएं मोबाइल नंबर की लोकेशन

आप यदी Truecaller की app को नहीं इस्तेमाल करना चाहते है तब भी आप बहुत ही आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगा सकते है. हमने निचे इस विषय को विस्तार से बताया है, आइए जानते है.

  • सबसे पहले आपको trace.bharatiyamobile.com के वेबसाइट में जाना होगा.
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में आप जो भी नंबर की लोकेशन या details देखना चाहते है उसे टाइप करे.
  • नंबर सर्च करते ही, उस नंबर से जुड़ी सारी जानकारी आपको दिखने लगेगी.

मोबाइल नंबर की details के अंदर आपको टेलिकॉम ऑपरेटर की भी जानकारी देखने को मिल जाएगी. इसके साथ ही आप यह भी जान पाएँगे की नंबर GSM है या CDMA है. इन सभी जानकारी के निचे आपको मोबाइल नंबर से जुड़ी बाकी जानकारी मिल जाएगी.

Mobile Number Tracker App से Mobile Number की Location कैसे चेक करे?

अब यदी आप अन्य किसी एप्प से मोबाइल नंबर की लोकेशन पता करना चाहते है तो आपके लिए Play Store की Mobile Number Tracker App अच्छी साबित हो सकती है. आप इस एप्प के द्वारा भी किसी भी मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर सकते है.

Mobile Number Ki Location Kaise Nikale

  • मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक करने के लिए आपको इस Mobile Number Tracker नाम के App को Play Store से install करना होगा. जिसका लिंक हमने यहाँ पर दिया है. यदी आप चाहे तो Download के ऊपर क्लीक करके इस App को install कर सकते है. Mobile Number Tracker App Download
  • Install करने के बाद आप जब इस एप्प को Open करेंगे तो आपके सामने दो option दिखेगा, जिसमे से आपको Start बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको मोबाइल नंबर भरने के लिए कहा जाएगा. आपको इसमें जिस भी मोबाइल नंबर को ट्रैक करना है उसकी नंबर भर देनी है और सबमिट पर क्लीक करनी है.
  • सबमिट करते ही आपको इस एप्प के स्क्रीन में उस मोबाइल नंबर की लोकेशन देखने को मिल जाएगी.

तो इस तरीके से भी आप आसानी से किसी भी मोबाइल का location जान सकते है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Mobile Number Se Location पता करने के लिए Apps

हमने यहाँ पर और भी मोबाइल नंबर से लोकेशन और अन्य जानकारी पता करने के लिए app के बारे में बताया है. जिसके मदद से आप आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन जान सकते है.

इसके साथ ही App के नाम पर क्लीक करके आप उस app को दडाउनलोड भी कर सकते है.

  1. Find My Device
  2. Glympse – Share GPS location
  3. Find My Friends
  4. Family Locator & GPS Tracker
  5. India Trackers
  6. Caller ID & Location Tracker
  7. GPS Phone Tracker
  8. Truecaller

Google Map से मोबाइल नंबर कैसे ट्रैक करें?

यदी आप Google Map के मदद से किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन पता करना चाहते है तो, हमने निचे इसके बारे में step by step जानकारी दी है जिसके मदद से आप मोबाइल नंबर ट्रैक कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या PC से https://www.google.com/android/find वेबसाइट में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको अपने Google Account से login करना होगा.
  • अब आपको अपने मोबाइल की ब्रांड और मॉडल को सेलेक्ट करना होगा.
  • अंत में Android Device Manager आपकी मोबाइल को Google Map में ट्रैक करना शुरू कर देगा.

इस तरीके से आप Google Map के द्वारा अपने मोबाइल की Location track कर सकते है. लेकिन ध्यान रहे आप जिस मोबाइल को ट्रैक करना चाहते है उस मोबाइल में जो Gmail account login है उसी Gmail account से आपको इस वेबसाइट में login करना होगा. तभी आप मोबाइल को ट्रैक कर पाएँगे.

NOTE: Internet पर ऐसा कोई भी application और website नहीं है जो की किसी भी मोबाइल नंबर की exact location बता सके. लेकिन फिर भी आप इन apps और website से किसी भी मोबाइल नंबर की काफी detail पता कर सकते हो.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

IMEI Se Mobile Kaise Track Kare

आपके जानकारी के लिए बता दे की IMEI Number हर के मोबाइल की अलग-अलग होती है. जिसके कारण यदी कभी आप अपने मोबाइल की चोरी होने के बारे में पुलिस को बताते है तो, पुलिस आपसे आपके मोबाइल का IMEI Number पूछता है.

वह IMEI Number तब काम आता है जब आपके चोरी या घूम हो गई मोबाइल में कोई सिम कार्ड लगा हो. ऐसे बहुत बार देखा गया की यदी मोबाइल चोरी हो गया है तो चोर आपके सिम को मोबाइल से निकाल देता है और उस मोबाइल में एक नया सिम कार्ड डाल देता है. इस स्थिति में IMEI Number से ही आपके मोबाइल को खोजा जा सकता है.

जब आप पुलिस को अपने मोबाइल की IMEI Number बताते है तो पुलिस उस नंबर को सर्विस कंपनियों को दे देता है. उसके बाद जब कभी भी आपके चोरी हुए मोबाइल में सिम लगेगा तो सिम कंपनी पुलिस को उसके बारे में सारी जानकारी दे देगी.

इस तारीके से आप अपने घूम हुए या चोरी हुए मोबाइल का पता लगा सकते है. यदी पुलिस के पास कोई भी पहले से ऐसे complaints पेंडिंग नहीं होगी तो पुलिस आपको जल्द से जल्द मोबाइल खोज के दे सकती है.

मोबाइल के Switch off होने पर Location का पता कैसे लगाए?

यदी आपका मोबाइल घूम हो गया है या चोरी हो गया है, उसके बाद मोबाइल Switch off हो चूका है. इस स्थिति में मोबाइल का Exact Location पता करना नामुमकिन साबित होता है. इसमें पुलिस आपकी मदद कर सकता है.

पुलिस आपके मोबाइल के आखरी लोकेशन को ट्रैक करके कुछ हद तक मदद कर पाएँगे. लेकिन यदी मोबाइल दोबारा on नहीं होता है तो पता लगाना मुस्किल होगा. लेकिन पुलिस की मदद आपको जरुर लेनी चाहिए क्युकी पुलिस के पास मोबाइल खोजने के अन्य बहुत सारे रास्ते होते है, जिससे वे आपकी मदद करेंगे.

Airplane Mode पर मोबाइल का Location कैसे पता करे?

यदी आपका फोने Airplane Mode पर है और आप उसका लोकेशन पता करना चाहते है. तो में आपके जानकारी के लिए बता दू की मोबाइल में यदी सिम नहीं होगा और मोबाइल On नहीं होगा तो मोबाइल का लोकेशन नहीं पता किया जा सकता है. ऐसे में आपको पुलिस की मदद लेनी चाहिए. पुलिस आपके मोबाइल को खोजने में पुरी मदद करेगी.

किसी भी मोबाइल का लाइव लोकेशन कैसे पता करे? (Live Location Kaise Pata Kare)

यदी आप किसी भी मोबाइल की Live Location पता करना चाहते है तो उसके लिए निचे बताए गए तरीके कारगर हो सकती है.

  • मोबाइल खो गया है या चोरी हो गया है तो आप पुलिस के पास जा सकते है. उसके बाद आपको एक FIR दर्ज करवानी होगी. क्युकी तभी आप पुलिस के मदद से टेलीकॉम कंपनी से बात कर पाएंगे और मोबाइल की Live Location के बारे में जानकारी ले पाएंगे.
  • दूसरा तरीका, आपको उस चोरी या घूम हुए मोबाइल का Gmail id और Password पता होनी चाहिए. तभी आप Google के Find My Device नाम के वेबसाइट से उस मोबाइल का Location पता कर सकते है.
  • आपको उस मोबाइल का IMEI Number पता होनी चाहिए. तभी आप पुलिस के मदद से लोकेशन की जानकारी ले सकते है.
  • यदी आपके पास मोबाइल के IP Address है तो भी आप मोबाइल का Live Location, IP Address tracker tools के मदद से निकाल पाएंगे.
  • अंत में यदी आपका मोबाइल का GPS ON है तो आप अपने मोबाइल का Location पता कर सकते है.

उम्मीद करते है की आपको हमारी यह Mobile Number Se Location Kaise Jane जानकारी पसंद आई होगी. यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इस जानकारी से लाभ उठा पाए.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –