MRI Scan Cost in Silchar Medical College, Safety के बारे में जानिए यहाँ से

1/5 - (1 vote)

MRI Scan Cost in Silchar Medical College: वेसे तो सिलचर शहर में ऐसे बहुत से जगह है जहाँ पर आप MRI Test करवा सकते है. लेकिन यदी आप Silchar Medical College से MRI Scan करवाते है तो आपको बहुत से फायदा हो सकते है. तो चलिए देर न करते हुए जानते है इस विषय को विस्तार से.

MRI Scan क्या है?

MRI Scan या MRI Test करवाने से पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है की, यह MRI होता क्या है? तो में आपको बता दू यह MRI का पूरा नाम Magnetic resonance imaging है. MRI मशीन, प्रभावित अंग की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए रेडियो तरंगों और चुंबकीय क्षेत्रों का उपयोग करता है.

MRI Scan Cost in Silchar Medical College
MRI Scan Cost in Silchar Medical College

सिर की चोटों, स्ट्रोक, ट्यूमर, स्तन कैंसर, जोड़ों के विकार, मल्टीपल स्केलेरोसिस, रीढ़ की हड्डी में चोट, मानसिक आघात आदि के समय में Doctor MRI Test की सिफारिश करते है और इस प्रक्रिया को सबसे सुरक्षित चिकित्सा प्रक्रिया माना जाता है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

MRI के माध्यम से किन अंगों को Scan किया जाता है?

MRI के माध्यम से लगभग शरीर के सारे अंगो का Scan किया जा सकता है. जिसमे से शरीर के अंग जैसे मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, सिर, पेट, हड्डी, जोड़ (घुटने, कंधे, कलाई, आदि), हृदय, रक्त वाहिकाएं (कार्डियोलॉजी), यकृत, गुर्दे, स्तन और गर्भ आदि हैं.

डॉक्टर आपको आपकी बीमारी के लक्षणों के अनुसार MRI करवाने के लिए शरीर के किसी खास हिस्से या यहां तक कि पूरे शरीर को स्कैन करने के लिए कह सकते हैं.

MRI Scan Cost in Silchar Medical College
MRI Scan Cost in Silchar Medical College

यदी आप चाहे तो कोई भी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों (Multi-Specialty Hospitals) या डायग्नोस्टिक सेंटरों (Diagnostic Center) में जा के अपनी MRI Test करवा सकते है.

MRI Scan Cost in Silchar Medical College

अब आइए हम बात करते है MRI Scan Cost in Silchar Medical College के बारे में, यदी आपको doctor ने MRI Test के लिए कहा है तो आप सिलचर के सबसे बड़े हॉस्पिटल Silchar Medical College में बहुत ही कम कीमत में MRI Scan करवा सकते है.

जैसे की हमने बताया है MRI Test आप शरीर के एक खास हिस्से का करवा सकते है. इसके साथ ही आप अपने पुरे शरीर का भी MRI Scan करवा सकते है. इस लिए MRI Test के Cost या Price अलग अलग होता है.

यदी आप Silchar Medical College से MRI Scan करवाते है तो लगभग 2 हजार से 3 हजार रुपये लगेंगे जो की काफी कम है. लेकिन येही test यदी आप बाहर किसी Diagnostic Center से करवाते है तो आपको इसके लिए लगभग 6 हजार से 10 हजार रुपये देने होते है.

इस MRI Scan Cost के बारे में अधिक जानने के लिए आप सीधे Silchar Medical College से संपर्क कर सकते है. इसके अलावा आप चाहे तो सिलचर मेडिकल कॉलेज में जा की भी इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते है.

MRI Scan के लिए Safety Measures क्या हैं?

यदी आप MRI Scan के लिए जा रहे है तो, आपके जानकारी के लिए बता दे आपको कुछ जरुरी सावधानी बरतनी बहुत जरुरी है. नहीं तो बाद में आपको परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है. तो आइए जानते उन MRI Scan Safety Measures के बारे में.

  • जिन रोगियों के शरीर में किसी भी प्रकार के प्रत्यारोपण (implant) हैं, उन्हें Test के लिए जाने से पहले अनुकूलता के लिए जाँच करनी जरुरी होगी.
  • जो व्यक्ति MRI Scan से गुजर रहे हैं, उन्हें अपने शरीर से सभी धातु की वस्तुओं जैसे गहने, धातु के गहने, सौंदर्य प्रसाधन जिसमें धातु हो, घड़ियां, बालों के गहने, बेल्ट बकल, सेफ्टी पिन, चुंबकीय पट्टी सामग्री जैसे फोन, पर्स आदि को हटाने की जरूरत है.
  • चिंता या क्लौस्ट्रफ़ोबिया (claustrophobia) को कम करने के लिए मरीजों को शामक दवा (Sedative Medication) दी जाएगी.

FAQs

Q. सिलचर मेडिकल कॉलेज में एमआरआई स्कैन की कीमत कितनी है?

Ans: सिलचर मेडिकल कॉलेज में MRI Scan की कीमत लगभग 2 हजार से 3 हजार रुपये है.

Q. सिलचर मेडिकल कॉलेज में क्या फुल बॉडी MRI Test किया जा सकता है?

Ans: जी हाँ, सिलचर मेडिकल कॉलेज में फुल बॉडी MRI Test किया जा सकता है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट MRI Scan Cost in Silchar Medical College, Safety के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –