MRI Scan Price Full Body कितना है? जानिए पुरे डिटेल में

Rate this post

वेसे तो डॉक्टर बहुत ही कम Full Body MRI Scan के लिए कहता है. लेकिन यदी आपको डॉक्टर ने Full Body MRI Scan के लिए कहा है और आप जानना चाहते है MRI Scan Price Full Body के बारे में, तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पड़े.

MRI Scan Price Full Body

MRI Scan एक काफी महंगा टेस्ट है. जिसमे आपको शरीर के किसी एक हिस्से की MRI Scan करने में लगभग 5 हजार रुपये लग जाते है. ऐसे में कई बार देखा गया है की डॉक्टर पुरे शरीर के MRI Scan के बारे में कहते है.

MRI Scan Price Full Body
MRI Scan Price Full Body

यदी आप किसी government hospital से Full Body MRI Scan करवाते है तो काफी कम कर्च में आपका यह पूरा टेस्ट हो जाता है. लेकिन यदी आप यह टेस्ट कही प्राइवेट में करवाते है तो आपको काफी खर्चा उठाना पड़ सकता है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की MRI Scan वह टेस्ट होता है जिसमे MRI Scan शरीर के प्रभावित अंग की स्पष्ट तस्वीर प्राप्त करने के लिए रेडियो तरंगों और चुंबकीय क्षेत्रों का उपयोग करता है.

यह शरीर के अंग जैसे मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी, सिर, पेट, हड्डी, जोड़ (घुटने, कंधे, कलाई, आदि), हृदय, रक्त वाहिकाएं (कार्डियोलॉजी), यकृत, गुर्दे, स्तन और गर्भ आदि का MRI Scan करता है.

हमने निचे MRI Scan Price Full Body के बारे में जानकारी दी है. जिसमे हमने शरीर के हर एक अंग की अलग से MRI Scan Price दी है. तो आइए जानते है.

Organ Plain(Price Range)With Contrast(Price Range)
Brain6500-1200010000
Abdomen 650010000
Abdomen and pelvis1000013500
Knee6500-13000NA
Neck7000NA
Spine Dorsa/Lumber6500-9500NA
Cervical spine6500-10000NA
Pelvis700010000
Chest/ Thorax650010000
Whole Spine16000NA

टेबल को देख के आप अंदाजा लगा सकते है की यदी आप अपने पुरे शरीर के MRI करवाते है तो कितना खर्चा हो सकता है. यह खर्च लगभग 25 हजार से ज्यादा का है. इसके साथ ही यह MRI Scan Price Full Body भारत के अलग अलग हिस्से में जरा सा कम ज्यादा हो सकता है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट MRI Scan Price Full Body के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी.यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –