My first Vlog Meaning in Hindi, My first Vlog Kya Hai और कैसे बनाए

2.1/5 - (8 votes)

My first Vlog Meaning in Hindi – यदि आप My First Vlog का हिंदी मतलब जानना चाहते है तो यह पोस्ट अंत तक पढ़े. आज कल Online से पैसे कमाई करने के कई तरीके उपलब्ध है जिसके मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन से Vlog Video बनाकर पैसा कमाई कर सकते है.

हालाकिं YouTube पर विडियो Upload करके आप पैसा कमाई कर सकते है. लेकिन Video Create करने से पहले यहं जानना पडेगा की कौन सी Niche या Category में Video बनाना है. इसके बाद ही आप YouTube या social media से पैसे कमाई कर पायेंगे.

इस लेख में My first Vlog Meaning in Hindi के बारे में जानेंगे. क्युकी यह Word ज्यादातर YouTube में देखने को मिलता है. वोही ऐसे कई YouTube Channel है जिसमे Vlogging करते है. Vlogging करना एक प्रकार की Online Job है जिसके मदद से आप पैसा कमाई कर पायेंगे.

वही YouTube पर My First Vlog Video भी देखने को मिलता है. यदि आप इसके बारे में नहीं जानते है तो YouTube की Search Box में सर्च करे My First Vlog जिसे देखने के बाद आपको एक Idea मिल जाएगा की आखिर ये My first Vlog Kya Hai.

My first Vlog Meaning in Hindi

My first Vlog का हिंदी Meaning है “मेरा पहला व्लोग”. जब कोई व्यक्ति youtube Video Platfarm पर अपनी Daily Life या निजी जीवन को विडियो के माध्यम से यूट्यूब पर दिखाता है या पहला विडियो अपलोड करता है तो उस विडियो को My first Vlog कहा जाता है.

My first Vlog Meaning in Hindi
My first Vlog Meaning in Hindi

My first Vlog वह विडियो होता है, जब Creator अपने Vlog YouTube Channel या Social Media पर पहली बार निजी जीवन को Online शेयर करता है. First Vlog Video में Creator उस विडियो का Title को “My first Vlog Video” रख देता है.

My first Vlog Kya Hai

Creator या जिसका यूट्यूब चैनल है वह व्यक्ति अपनी निजी जीवन में होने वाले सभी घटनाएं को Video Record करता है और उसे YouTube पर अपलोड कर देता है. इसमें Creator की जीवन में घटने वाले हर एक पल को Video Record करके Online Upload कर दिया जाता है.

जैसे कहीं घूमना, फिरना, टहलना, शौपिंग करना, खेलना, दौड़ना, खाना-पीना, नहाना, यात्रा करते समय, बाजार जाना, कुछ खरीदारी करना, अपने कम्युनिटी से बाते करना आदि विडियो बनाकार यूट्यूब पर डालना. इस तरह की विडियो अपलोड करना ही Vlogging है.

वही इन सभी Videos में से जो सबसे पहले Upload किया जाता है उसे My first Vlog Video कहा जाता है. जो YouTube पर कई बार Viral भी हो जाता है.

My first Vlog Thumbnail

जब कोई क्रिएटर सोशल मीडिया या यूट्यूब पर पहली बार अपनी My first Vlog को अपलोड करता है तो उसमे एक Thumbnail भी Add करना होता है. जिससे विडियो देखने वाले को एक अंदाजा लग जाता है की यह My first Vlog Video कितना Intresting होगा.

Thumbnail उस Image को कहा जाता है जो Video देखने से पहले एक Preview देता है. वही Thumbnail एक प्रकार की Video Cover है. जिस तरह किसी प्रोडक्ट को अच्छी Look देने के लिए अच्छी Packaging की जरुरत है. ठीक वैसे ही My first Vlog Video के लिए Thumbnail जरुरी है.

जितना अच्छा My first Vlog Thumbnail होगा उतना ज्यादा विडियो में व्यूज मिलेगा. यदि आप जानना चाहते है की थंबनेल कहाँ से बनाना है तो आप Canva को देख सकते है.

Also Read: YouTube Thumbnail से पैसे कमाने की 5 तरीकें

My first Vlog से पैसे कैसे कमाए

यदि आप My first Vlog से पैसे कमाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक YouTube Channel बनाना पडेगा. इसके बाद Facebook में एक Page बना लेना है. अब आपके निजी जीवन में होने वाले घटना या पल को Video Record करे और YouTube, Facebook etc में Upload करे.

YouTube Channel या Facebook Page मोनेटाइज होने के बाद पैसा कमाई होना शुरू हो जायेगा. जैसे ही यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होगा वैसे ही आपका विडियो में विज्ञापन चलने वाले के पैसे मिलना शरू हो जाएगा. इस तरह से आप My first Vlog से पैसे कमाई कर पायेंगे.

इसके अलेवा आप Brand Promotion, Affiliate, Sponsored आदि से भी पैसा कमाई कर सकते है. यदि YouTube से पैसा कैसे कमाए इस बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे पिछले पोस्ट को पढ़ सकते है. YouTube Course पढ़े और जल्दी से सफलता प्राप्त करे.

My first Vlog Video कैसे बनाये

My first Vlog Video बनाना बहुत आशान है. इसके लिए पहले आप अपनी स्मार्ट फ़ोन की फ्रंट कैमरा ओन करे और अपनी चेहरा को कमेरा में दिखाए. अब Video Record की बटन पर क्लिक करके My first Vlog विडियो रिकॉर्ड करना शुरू करे.

आपका My first Vlog विडियो को रिकॉर्ड करते हुए अपनी अनुभव को विडियो में बताये. अपनी परिचय दे, आप कहाँ रहते है, क्या काम करते है, यूट्यूब विडियो बनाना कैसा लगता है आदि बाते विडियो में बताये और जब बाते करना ख़तम हो जाए तो विडियो रिकॉर्डिंग स्टॉप करे.

अब विडियो को किसी विडियो एडिटिंग एप्प के मदद से एडिट करे और विडियो एक्सपोर्ट करके यूट्यूब चैनल में अपलोड करे. इस तरह से आप बड़े ही आसानी से My first Vlog विडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया में अपलोड कर पायेंगे.

यदि आप YouTube, Facebook, Instagram आदि से पैसे कमाई करने के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो निचे दिए आर्टिकल पढ़े. यदि यह My first Vlog Meaning in Hindi की यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े: