नारियल को कैसे फोड़ने पर उसे हम पूरा निकाल सकते हैं?

Rate this post

आपने कभी न कभी देखा जरुर होगा की नारियल को फोड़ने के बाद पूरा साबुत ही निकाला गया हो. लेकिन हम जब इसे करने का प्रयास करते है तो नारियल पूरा ही फुट जाता है और उसे हम साबुत ही बाहर नहीं निकाल पाते है.

किन्तु रुकिए, आज हम आपको नारियल को कैसे फोड़ने पर उसे पूरा निकाल सकते हैं? यह बहुत ही आसान तरीके से बताने वाले है. इस लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पड़े. तो आइए अब देर न करते हुए जानते है नारियल को कैसे फोड़ने पर उसे हम पूरा निकाल सकते हैं?

नारियल को कैसे फोड़ने पर उसे हम पूरा निकाल सकते हैं?

नारियल को फोड़ने के बाद साबुत ही निकालने के लिए हमने निचे स्टेप बाई स्टेप तरीके बताए है. बस आपको उसे अच्छे से फॉलो करना होगा और आप भी बड़ी ही आसानी से नारियल को फोड़ने पर पूरा निकाल सकेंगे.

How can we remove the whole coconut after cracking it
How can we remove the whole coconut after cracking it

1# पहला तरीका

  • सबसे पहले आपको एक अच्छा नारियल को ले लेना होगा.
  • उसके बाद नारियल के ऊपर के जटा या केसर को अच्छे से निकाल दे और उसे अच्छे से साफ कर ले.
  • जब आपका नारियल अच्छे से साफ़ हो जाए तो नारियल को फ्रीज़र में कमसे कम 3 से 4 घंटे के लिए रख दे.
  • जब 3 से 4 घंटे बीत जाए तो नारियल को फ्रीजर से निकाल ले और साथ में एक साफ़ पतीला जरुर ले.
  • उसके बाद नारियल को एक हथौड़ी से अच्छे से धीरे धीरे चारो तरफ से मारिए और निचे उस पतीले को जरुर रखे.
  • अब आप देख पाएंगे की नारियल कही कही से हल्का क्रैक होना चालू हो गया होगा.
  • बस अब आपको नारियल के कड़ी लकड़ी जैसी त्वचा को धीरे धीरे निकाल लेनी है.
  • उसके बाद आपका पूरा नारियल आराम से बाहर निकल आएगा.

इसके अलावा एक और तरीका है जिससे आप आसानी से नारियल को पूरा निकाल सकते है. तो आइए दुरसे तरीके को भी जानते है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

2# दूसरा तरीका

  • इसमें आपको सबसे पहले नारियल के ऊपर के जटा या केसर को अच्छे से निकाल देना है.
  • उसके बाद नारियल को चारो तरफ से गैस चूल्हे पर शेक ले या गरम करले. लेकिन ध्यान रहे ज्यादा गर्म नहीं करना है, नहीं तो नारियल अन्दर से जल जाएगा.
  • अब नारियल को हथौड़ी से चारो तरफ से हल्का हल्का मारिए.
  • उसके बाद आपको महशुस होगा की नारियल अपने कड़ी लकड़ी जैसी त्वचा को अन्दर से छोड़ के अलग हो चूका है.
  • बस अब नारियल के कड़ी लकड़ी जैसी त्वचा को धीरे से फोड़ के हटा दे.
  • उसके बाद आपकी नारियल साबुत बाहर आ जाएगा.

इस तरीके से आप आसानी से नारियल को फोड़ने पर पूरा निकाल पाएँगे. उम्मीद करता हु की हमारी पोस्ट नारियल को कैसे फोड़ने पर उसे हम पूरा निकाल सकते हैं? के बारे मे जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो, अपने दोस्तों के साथ इसे Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट के मदद से आपकी दोस्तों का भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –