New District of Assam की कुछ खास बाते

Rate this post

New District of Assam: असम राज्य में अब फिर से एक नया जिला बनाया गया है. जिसका नाम Tamulpur है. यह जिला असम के बहुत ही खुबसूरत जिलो में से एक है.

इसके साथ ही बता दे Tamulpur District को Bodoland प्रादेशिक क्षेत्र असम का एक प्रशासनिक जिला बनाया गया है, जो भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में से एक है.

तो आइए देर ना करते हुए अब जानते है New District of Assam Tamulpur के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से.

New District of Assam Tamulpur की पुरी जानकारी

New District of Assam यानि तमुलपुर को असम सरकार द्वारा असम राज्य में एक नया जिला बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. उसके बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की Presiding में असम मंत्रिमंडल ने तामूलपुर को एक पूर्ण जिला बनाने के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है.

राज्य में सुशासन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सरकार द्वारा यह बड़ी पहल की गई है. तमुलपुर वर्तमान में बीटीसी के तहत बक्सा जिले का एक उपखंड है यानि Tamulpur District Baksa जिला से बना है. जिसे 23 जनवरी 2022 को एक पूर्ण जिला बना दिया गया.

New District of Assam
New District of Assam

जानकारी के लिए बता दे Tamulpur भारत के असम राज्य का 35वां जिला है. बीटीसी के तहत मौजूदा चार जिले कोकराझार, चिरांग, उदलगुरी और बक्सा के साथ यह पाँचोवा जिला बन गया है.

जानकारी के हिसाब से तामुलपुर जिले को अलग बनाने की फेसले की चर्चे खाफी समय से चल रही थी. अंत में असम सरकार द्वरा Tamulpur District को असम के एक पूर्ण जिला के रूप दे दिया गया और असम सरकार इस जिले में हर एक शुविधा उपलब्ध कराएगी. ताकि वहा रहने वाले किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार का परेशानी ना हो.

इसके साथ ही तामुलपुर जिले में बीटीसी के दरंगाजुली, गोइबारी, नागरीजुली और सुकलाई सेरफांग निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल होंगे. जानकारी के लिए बता दे बीटीसी मे वर्तमान में पांच जिले शामिल है.

असम सरकार हिमंत बिस्वा सरमा ने और एक योजना बनाइ है की तामुलपुर मे और बदलाव लाया जाएगा, इसके साथ ही जिले में एक मडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी और पगलाडिया पर एक नया पुल बनाया जाएगा.

इसके अलवा तमुलपुर मे विज्ञान, कला और वाणिज्य धाराओं के साथ एक सरकारी कॉलेज और एक स्टेडियम भी बनेगा.

Tamulpur District Population कितना है?

तमुलपुर एक बहुत ही छोटा जिला होने के कारण वहा का जनसंख्या बहुत ही कम है. लेकिन तमुलपुर एक बहुत ही खुबसूरत जिला है.

क्युकी इस जिले के लोग बहुत ही मिल जुल के रहते है. तमुलपुर मे करीब 163 गाव है. अब यदि बात करे तमुलपुर जिले की कुल जनसंख्या की तो यहाँ पर कुल 3.89 लाख (389,150) लोग रहते है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

तमुलपुर जिले से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य

  • तमुलपुर असम का 35वा जिला है.
  • यह तमुलपुर जिला Baksa जिला से अलग करके बनाया गया है.
  • तामुलपुर जिले को अलग बनाने की फेसले की चर्चे खाफी समय से चल रही थे.
  • तमुलपुर जिले मे करीब 163 गाव है.
  • तमुलपुर जिले की कुल जनसंख्या 389,150 है.

FAQs

Q. तामुलपुर की कुल आवादी कितनी है?

Ans: तमुलपुर की कुल आवादी 3.89 लाख (389,150) है.

Q. तामुलपुर मे कुल कितने गावँ है?

Ans: तामुलपुर मे करीब 163 गावँ है.

Q. तमुलपुर जिला कब बनाया गया ?

Ans: तमुलपुर जिला 23 जनवरी 2022 को बनाया गया.

हमें उम्मीद है की आपको हमारी New District of Assam पोस्ट पसंद आई होगी। यदी आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. जिससे उन्हें भी इस जानकारी से कुछ मदद मिले।

अन्य पोस्ट पढ़े –