Oh Yes Biryani Silchar Review: मिलेगा स्वादिष्ट डिशेस

Rate this post

Oh Yes Biryani Silchar Review: Oh Yes Biryani (ओह यस बिरयानी) भारतीय राज्य Assam के एक शहर Silchar में स्थित एक Popular Restaurant है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह Restaurant Biryani परोसने में माहिर या Famous है, Biryani पारंपरिक भारतीय चावल का व्यंजन है जिसे मांस या सब्जियों के साथ पकाया जाता है और सुगंधित मसालों के साथ बनाया जाता है।

आरामदायक बैठने की व्यवस्था और स्वादपूर्ण सजावट के साथ Restaurant में आरामदायक और आमंत्रित माहौल है। माहौल गर्म और मैत्रीपूर्ण है, जो इसे परिवार और दोस्तों के साथ भोजन का आनंद लेने के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है। Oh Yes Biryani के कर्मचारी polite, विनम्र हैं और हमेशा Customers को उनके Orders के साथ सहायता करने के लिए तैयार रहते हैं।

OYB Restaurant in Silchar का Menu व्यापक है और इसमें से चुनने के लिए विभिन्न प्रकार के Biryani Dishes उपलब्ध हैं। बिरयानी को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के साथ बनाया जाता है और पूर्णता के लिए पकाया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप एक स्वादिष्ट और सुगंधित व्यंजन बनता है। Biryani के साथ, Oh Yes Biryani Restaurant में Kabab, Curry और Momo जैसे अन्य Dishes भी Offer करते है।

Oh Yes Biryani Silchar की असाधारण विशेषताओं में से एक इसकी affordability है। क्युकी कीमतें उचित हैं और आपकी जेब में छेद नहीं करेगी इसकी भी कोई संभावना नहीं है.। OYB Restaurant में Home Delivery और On Shop Pickup सेवाएं भी प्रदान करता है, जो उन Customers के लिए सुविधाजनक बनाता है जो अपने घरों में आराम से अपनी पसंदीदा बिरयानी का आनंद लेना चाहते हैं।

यदि आप Silchar में स्वादिष्ट और प्रामाणिक Biryani की तलाश में हैं तो Oh Yes Biryani आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है. Silchar में Biryani के लिए Oh Yes Biryani Silchar एक शानदार Biryani Places है। अपने बढ़िया भोजन और सस्ती कीमतों के साथ, यह निश्चित रूप से Visit करने लायक एक Best Biryani Places in Silchar है।

About Oh Yes Biryani Restaurant in Silchar

Oh Yes Biryani एक Restaurant है Silchar की जिसका Head Office या Restaurant Premtola Silchar में है. अभी Oh Yes Biryani की Total 2 Outlets खुल चुके है जहां से आप Biryani के लिए Order कर सकते है.

Oh Yes Biryani Silchar
Oh Yes Biryani Silchar

Oh Yes Biryani Silchar को 17 March, 2022 को लांच किया गया था. तब से आज तक Oh Yes Biryani Silchar ने 35 हाजार से भी ज्यादा Customers को सर्वे कर चुका है. OYB का मूल उद्देश्यों है की Silchar Local People और Tourist को Biryani का अलग स्वाद और Best Quality का Dishes प्रदान करना है.

RestaurantOh Yes! Biryani
Started17 March, 2022
SpecilityBiryani
LocationPremtola Point, Silchar
Outlets2
Customers Served35,000
Price Starts From Rs. 10/-
Home DeliveryAvailable
Order ReceivedOnline Website
Address Premtala Point, Silchar, 788001
Phone Number6001-994929
Email IDsales.oyb@gmail.com
Store Addresshttps://ohyesbiryani.com/

Oh Yes Biryani Silchar के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप इनके वेबसाइट विजिट कर सकते. Oh Yes Biryani के बारे आगे पढ़े.

Oh Yes Biryani Silchar Review

Oh Yes Biryani Silchar Review: सिलचर में एक बढ़िया बिरयानी प्लेसेस मिलना मुस्किल था लेकिन अब सिलचर में कई ऐसे बेस्ट बिरयानी प्लेसेस उपलब्ध है जहाँ से आप बिरयानी का लुफ्त उठा सकते है. सिलचर की यह Oh Yes Biryani Silchar Review एक जबरदस्त रेस्टोरेंट है जिसमे बिरयानी के साथ साथ कई अन्य स्वादिष्ट Dishes भी Sell करते है.

यदि Oh Yes Biryani Silchar Review की बात करे तो Oh Yes Biryani रेस्टोरेंट यह दावा करते है की OYB अभी तक 35,000+ Customers को Serve कर चुके है जहां से Oh Yes Biryani को Positive Reviews मिल चुका है. हालाकिं सिलचर में Biryani की Online Order लेने के लिए और Home Delivery करने के लिए अन्य कई Biryani Places या Brands उपलब्ध है.

यदि आप Silchar24 की Oh Yes Biryani Silchar Review के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू की, Silchar24 Team ने अभी तक Oh Yes Biryani की कोई भी Dishes को नहीं चखा है जिसके वजह से OYB के Review के बारे में कुछ नहीं बता सकते है.

हालाकिं हमारी रिसर्च और सुचना के अनुसार यह Silchar की Popular Biryani Places in Silchar है. यदि आप Biryani Lover है और सिलचर के Local People या Tourist है तो आप यहाँ का Biryani का स्वाद ले सकते है.

Oh Yes Biryani Menu

Oh Yes Biryani की Menu में आपको कई ऐसे Dishes देखने को मिलेगा. क्युकी OhYesBiryani एक Restaurant है जिसमे Biryani के साथ साथ कई Tasty Dishes भी Order करने के लिए मिल जाता है.

यहाँ पर हमने Oh Yes Biryani Menu के बारे में Detail में लिखा है. इसके साथ ही Oh Yes Biryani Menu में जो भी Price है Dishes की उसके बारे में भी बताया गया है. इस पोस्ट को अंत तक पढ़े पूरी जानकारी मिलेगा.

Image Source: www.ohyesbiryani.com

नोट: इस वेबसाइट में जो भी Oh Yes Biryani Menu के बारे में जानकारी दिया गया है उसका Product और Prices में थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल सकता है. वहीँ यह Menu Details OYB के Menu से लिया गया है.

Starters Menu:

Oh Yes Biryani की Menu में कई ऐसे Column है जिसमे Oh Yes Biryani की अलग अलग Dishes को Categorize किया गया है. जिसमे सबसे पहले “STARTERS” है. Oh Yes Biryani की Menu की Starters में ऐसे 3 Products देखने को मिल जाएगा जिसके बारे में निचे टेबल में बताया गया है.

StartersPrice
Bhetki Fish FryRs. 130/210/-
OYB Fried ChickenRs. 245/-
Fish Fingers (6Pcs)Rs. 245/-

Biryani Menu:

Oh Yes Biryani Menu में आप का पसंदीदा और Oh Yes Biryani का Most Popular Product बिरयानी भी मिल जाएगा जिसका Price देखकर Online Order किया जा सकता है. अभी Oh Yes Biryani Restaurant में 5 तरह के Biryani उपलब्ध है जिसका लुफ्त उठाया जा सकता है. Oh Yes Biryani Menu में Biryani Price के लिए निचे दिए गए Menu Table को Explore करे.

BiryaniPrice
Kolkata Dum BiryaniRs. 220/-
Spl. Murgh Dum BiryaniRs. 250/-
Mutton Dum BiryaniRs. 299/-
Paneer Dum BiryaniRs. 195/-
Double Egg Dum BiryaniRs. 170/-

Momo Menu:

Oh Yes Biryani Menu में Momo भी मिल जाएगा. यदि आप MoMo Lover है तो आपके लिए एक खुस खबर है की अब Oh Yes Biryani Online Restaurant में MoMo भी उपलब्ध है. OYB Restaurant in Silchar में मोमो का कीमत और किस टाइप के मोमो मिलता है इसके बारे में जानने के लिए निचे टेबल देखे.

MomoPrice
Veg Steam MomoRs. 60/-
Chicken Steam MomoRs. 70/-
Chicken Fried MomoRs. 90/-
Veg Fried MomoRs. 80/-

Curry Menu:

Oh Yes Biryani Resaurant में 3 तरह के Curry Abailable है. यदि आप OYB Curry का Test लेना चाहते है तो निचे दिए गए Menu से आप Curry Order कर सकते है.

CurryPrice
Chicken KoshaRs. 200/-
Chicken ChaapRs. 185/-
Mutton ChaapRs. 285/-

Sweets Menu:

जिन लोगो को Sweets पसंद है उनके लिए यह Menu उपलब्ध है. अभी Oh Yes Biryani (OYB) में 3 ऐसे Sweet Dishes Live है जिसे Purchase करके आप स्वाद ले सकते है. Sweets का मेनू निचे टेबल में देखे.

SweetsPrice
PhirniRs. 75/-
OYB Spl Misti Doi (400gm)Rs. 120/-
OYB Spl Misti Doi (100gm)Rs. 35/-

Beverages Menu:

यदि आप Oh Yes Biryani से कुछ Drink के लिए लेना चाहते है तो यहाँ पर टेबल में बताये गए Drinks या Beverages का Order कर सकते है.

Beverages Price
Coca ColaRs. 20/-
Mineral WaterRs. 10/-

Combo Pack:

Oh Yes Biryani Menu की यह सबसे ख़ास मेनू है जिसमे आप कई Dishes को एक साथ Combo या Group में Buy कर सकते है. इसमें आपका लाभ क्या है की इस तरह से OYB Combo Order करने से आपका कुछ प्रतिशत पैसे की बचत हो जाती है.

Combo में क्या क्या मिलेगा और Price कितना है इसे निचे टेबल में देखे.

Combo NameDishesPrice
Chicken Kosha ComboBiryani + Chicken Kosha Half + Misti DoiRs. 380/-
Non-veg ComboBiryani + Chicken Chaap + PhirniRs. 480/-
Veg ComboBiryani + Soya Chaap + PhirniRs. 435/-

Oh Yes Biryani Silchar Location

Oh Yes Biryani Silchar Location: यदि आप इस रेस्टोरेंट की लोकेशन या एड्रेस के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू की, Oh Yes Biryani Silchar की ही एक Popular Biryani Place है जहां Biryani की टॉप quality Taste चखने को मिलता है.

Oh Yes Biryani Silchar Location
Oh Yes Biryani Silchar Location

Oh Yes Biryani Silchar Location के लिए आप निचे दिए गए Address को फॉलो कर सकते है. Oh Yes Biryani Silchar Address:-

  • Address: Premtala Point, Silchar, 788001
  • Outlet Timing : 12:00 PM – 10:00 PM
  • Online Delivery Timing : 11:30 AM – 10:30 PM

Oh Yes Biryani Silchar Contact Number

Oh Yes Biryani Silchar Contact Number भी उपलब्ध है. यदि आपका Orders से सम्बंधित कुछ सवाल, मदद या कोई अन्य सवाल है तो इनके Contact Number में कॉल करेक बात कर सकते है. इसके अलेवा Oh Yes Biryani Email ID में आप Mail कर सकते है.

Oh Yes Biryani Silchar Phone Number:

  • OYB Contact Number: 6001-994929
  • Email: sales.oyb@gmail.com

वहीँ Oh Yes Biryani की Restaurant में आप Visit कर सकते है. OYB की एड्रेस ऊपर इस पोस्ट में दिया गया है उसे फॉलो करे.

निष्कर्ष

Oh Yes Biryani Silchar Review की आर्टिकल में आपने जाना की Oh Yes Biryani क्या है और यह Restaurant में कौन कौन सी Dishes मिलेगा. इसके साथ ही Oh Yes Biryani Silchar के बारे में हमने लगभग कई जरुरी विषयों पर चर्चा की है.

उम्मीद है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी. यदि आप इस Oh Yes Biryani Silchar को जानते है या आपने कभी भी Oh Yes Biryani Restaurant से कुछ भी Order की है तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

अन्य पोस्ट पढ़े: