Silchar में Online Doctor Booking कैसे करे?

4.5/5 - (2 votes)

Online Doctor Booking, Silchar: यदि आप घर बैठे Silchar Doctors को Online से Appointment Book करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है. इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे घर बैठे ऑनलाइन से सिलचर डॉक्टर्स की अपॉइंटमेंट ले सकते है. चलिए जानते है Silchar Doctor Booking के बारे में.

कुछ साल पहले Silchar Doctor Booking के लिए सुबह जल्दी घर से निकलना होता था. जितना जल्दी सिलचर हॉस्पिटल पहुंचेगे उतना जल्दी डॉक्टर अपॉइंटमेंट की टिकेट खरीद लेंगे. यदि जल्दी Silchar Doctor अपॉइंटमेंट की टिकेट ना ले तो लिस्ट में नाम पीछे चला जाएगा और बहुत ज्यादा परेशानी भी होगी.

पर अब यह समाश्या नहीं है. जिस तरह टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है और इन्टरनेट जैसे सुबिधा उपलब्ध है वैसे में अब सभी काम लगभग इन्टरनेट मतलब ऑनलाइन से किया जा रहा है.

आज इन्टरनेट ने ही हमे टिकेट बुकिंग से छुतकारा दिलाया है. अब हम जब चाहे घर से ही, अपने मोबाइल से सिलचर डॉक्टर की अपॉइंटमेंट को बुक कर सकते है.

चलिए अब यह जानते है की, ऑनलाइन सिलचर डॉक्टर बुकिंग कैसे करते है.

Silchar Doctor Booking कैसे करे?

घर बैठे डॉक्टर बुकिंग करना बहुत आसान है. अब आपका कोई भी बीमारी हो, सभी बीमारियों की डॉक्टर ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध है. ना कोई दलाल, ना कोई रिश्तेदारी और ना कोई पहचान वाले चाहिए.

अपना खुद का फ़ोन उठाइये और इन्टरनेट डाटा ओन करके मोबाइल ब्राउज़र/गूगल में सर्च करे Quickobook Silchar और सबसे पहले जो गूगल पेज में है उस पर क्लिक करे.

यदि परेशानी हो तो आप सीधे Quickobook Silchar Doctor Booking ऑफिसियल साईट पर जाए और ऑनलाइन डॉक्टर बुकिंग करे.

Quickobook.Com: यदि आप Quickobook के बारे में नहीं जानते है तो मैं झट से बता दू की यह एक ऑनलाइन डॉक्टर बूकिं वेबसाइट है जो ऑनलाइन से डॉक्टर अपॉइंटमेंट बुकिंग की सुबिधाये उपलब्ध करवाती है.

अभी वर्तमान में Quickobook कुछ ही जगह और लगभग सभी डिपार्टमेंट की डॉक्टर्स को बुक करने की सुबिधा प्रदान करती है. Quickobook की मदद से Silchar, Karimganj, Hailakandi, Badarpur, Guwahati और Agartala की डॉक्टर्स को बुक कर सकते है.

Link: https://www.quickobook.com/

Step 1: ऑनलाइन से घर बैठे और मोबाइल से सिलचर डॉक्टर बुकिंग के लिए quickobook.com पर जाए. वेबसाइट खुलते ही आपके सामने सर्च बॉक्स दिखेगा.

Step 2: आपको पहले Silchar Location ड्राप डाउन मिलेगा जिसमे से लोकेशन सेलेक्ट करना है. उसके बाद डॉक्टर सर्च बॉक्स में डॉक्टर का नाम यदि पता है तो या विशेषग्य या फिर किसी क्लिनिक (Clinic) की नाम टाइप करे और सर्च बटन पर क्लिक करे.

Step 3: अब सर्च रिजल्ट में आपको बहुत सारे Silchar Doctor List मिलेगा. जिस डॉक्टर की अपॉइंटमेंट लेना है उस पर क्लिक करे और अन्य जानकारियाँ प्राप्त करे उस डॉक्टर से सम्बंधित.

Step 4: अब आपको देखने को मिलेगा की Doctor Chember या Clinic के बारे में. जैसे – क्लिनिक नाम, पता और गूगल मैप लोकेशन. इस जानकारी से आप जान सकते है की डॉक्टर सिलचर में कहाँ और कौन सी हॉस्पिटल, क्लिनिक या नर्सिंग होम में रोगी को देख रहा है.

इसके साथ ही डॉक्टर फी और बुकिंग चार्ज के बारे में पता चल जाएगा. ध्यान रहे की हर डॉक्टर की फीस और बुकिंग चार्जर्स अलग अलग होती है. कई डॉक्टर की फीस क्लिनिक में भुगतान करनी होती है. और कई डॉक्टर की फीस ऑनलाइन से पेमेंट करनी होती है.

Step 5: कौन कौन सी दिन डॉक्टर उपलब्ध है यह यहाँ से देख सकते है. अब सिलचर डॉक्टर बुकिंग की Date देखे और टाइम दोनों की चयन करने के बाद Book An Appointment की बटन पर क्लिक करे.

Step 6: अब अगला पेज खुलेगा Log in के लिए. यदि आपका पहले से एकाउंट है तो मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लोग इन करे. यदि आप Quickobook में पहली बार विजिट कर रहे तो Don’t have an account? Sign up पर क्लिक करके एक एकाउंट बनाये.

Step 7: अब मोबाइल नंबर दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे.

Step 8: Quickobook में एकाउंट बनाने के बाद-

  1. आप पेशेंट की नाम, ईमेल आई.डी., उम्र, लिंग, इन्सुरांस है की नहीं और मोबाइल नंबर लिखे. वोही पर राईट साइड में बुकिंग सुम्मेरी में आपको दिखेगा की कितना ऑनलाइन पेमेंट करनी है. जैसे डॉक्टर फीस और बुकिंग चार्ज के बारे में.
  2. में आपको ऑनलाइन पेमेंट को सेलेक्ट करनी है.
  3. में पेशेंट की पता (Address) लिखना है.
  4. Cancellation policy को एक्सेप्ट करे टिक मार्क करे.
  5. अब अंत में Confirm and pay पर क्लिक करके बुकिंग करे. इस स्टेप में आपको ऑनलाइन पेमेंट करनी है तभी बुकिंग कन्फर्म होगा.

Step 9: अब आपका मोबाइल में एक एस.एम.एस.आयेगा और एक ईमेल भी आएगा. जिसमे आपको बुकिंग से सम्बंधित अन्य जानकारी मिल जाएगा. यदि आप Booking Confirmation Page को Print करना चाहते है तो कर सकते है.

जब आप हॉस्पिटल या क्लिनिक में अपॉइंटमेंट के लिए जायेगे तो मोबाइल एस.एम.एस. (SMS) और प्रिंट किया हुआ पेपर (Printed Receipt) को लेते जाइए.

तो इस तरह आप घर बैठे सिलचर डॉक्टर को बुकिंग कर सकते है. यदि कुछ भी दिक्कत हो रहा है तो आप Quickobook की मोबाइल नंबर में फ़ोन करके बात कर सकते है. इसके अलेवा आप सिल्चर24 को फॉलो कर सकते है.

यदि यह जानकारी (Online Doctor Booking Silchar कैसे करे?) अच्छी लगे तो अपने सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की अपडेट के लिए हमे फेसबुक पर फॉलो अवश्य करे. धन्यवाद.

अन्य डॉक्टर के बारे में जाने;