घर बैठे Online Se Paise Kaise Kamaye 2022 में…

Rate this post

हर इन्सान आज घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते है. और क्यों न चाहे आज दुनिया भर में बहुत सारे ऐसे लोग है जो घर बैठे बैठे बहुत सारा पैसे कमा रहे है. और इसी लिए आज लोग हररोज गूगल में यह सर्च करते रहते हैं कि, Online Se Paise Kaise Kamaye, Internet se Paise Kaise Kamaye,  mobile se online paise kaise kamaye, mobile se paise kaise kamaye, internet se paise kamane ka tarika, online app se paise kaise kamaye, Online Se Paise Kaise Kamaye आदि.

Online Se Paise Kaise Kamaye
Online Se Paise Kaise Kamaye

लोगो के जीवन में उम्र के साथ साथ जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ती जाती है. ऐसे में यदि कमाई नहीं बढ़ी तो बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और इसी परिशानियो को देखते हुए आज हम आप के लिए 10 सबसे अच्छे तरीके लाये है, जिससे आप अपने घर बैठे दिन के 3-4 घंटे कम करके महीने के अच्छे खासे पैसे इनकम कर सकते है. 

लोग कई तरह से पैसा कमाते हैं. जैसे कोई नौकरी करके, कोई अपना खुद का व्यवसाय शुरू करके, या ऑनलाइन से. बहुत लोग आज भी यह सोच रहे होंगे की Online Se Paise Kaise Kamaye. क्या यह संभव है, या फिर कोई मजाक है. 

और पड़े –

आपके जानकारी के बता दे की यह बात सच है की ऑनलाइन से पैसे कमाए जा सकते है. और आज बहुत सारे लोग कमा रहे है. न तो उनको अपने घर से बहार निकलना होता है. और न ही उसको किसी व्यक्ति के निचे कम करना पड़ता है. यह कम इतना आसान है की कोई भी इन्सान कर सकता है. 

Online Se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके निचे दिए गए है.

  1. Online Survey करके पैसे कमाए 
  2. Fiverr.com पर ऑनलाइन पैसे कमाए
  3. Virtual Assistant बनकर ऑनलाइन से पैसे कमाए
  4. Article लिख कर Online पैसे कमाए
  5. YouTube से विडियो बना कर ऑनलाइन पैसे कमाए 
  6. Websites और Apps Review से पैसे कमाए
  7. Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाए
  8. Refer and earn से Online पैसे कमाए 
  9. URL Shortener से पैसे कमाये
  10. OLX या  Quikr से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आइये अभी इनसब तरीको के बारे में अच्छे तरह से जानते है. 

Online Survey करके पैसे कैसे कमाए 

दुनिया भर में बहुत सारे कंपनी है जो लोगो से इनकी राय लेते है और उसके बदले उनको पैसे देते है. जिसमे वे लोग आपको आपके लोकप्रिय products and services के बारे में आप से पूछते है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है आपको बॉस इतना बताना है की वो जिस प्रोडक्ट के बारे पूछ रहे है वो अच्छा है या बुरा.

यदि बुरा है, तो क्यों है? ओर यदि अच्छा है तो, क्यों है? बॉस आपको यही सारी बाते बतानी है और उसके बदले आपको पैसे मिल जाते है. ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जहा आप Online Survey कर के अच्छी खासी पैसे कमाई कर सकते है.  जैसे –

Online Survey Websites:

  • Swagbucks 
  • Prizerebel 
  • LifePoints
  • InboxDollars
  • Survey Junkie
  • Opinion Outpost
  • MyPoints

Fiverr.com पर ऑनलाइन पैसे कमाए 

Fiverr एक फ्रीलैंसिंग प्लेटफार्म है जहां आप अपनी सर्विसेज को ऑनलाइन सेल कर सकते है.

जैसे – ग्राफ़िक डिजाईन, विडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, वेब डेवलपमेंट, एप्प डेवलपमेंट, ऑडियो एडिटिंग, यूट्यूब थंबनेल क्रिएटर, वेबसाइट मैनेजमेंट, कंटेंट राइटर, स्क्रिप्ट राइटिंग, वर्डप्रेस सर्विसेस, वेब प्रोब्लेम्स, कोडिंग आदि.

Fiver एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप जो भी काम कर सकते हैं उसे बेचकर आप पैसा कमा सकते हैं। मतलब, मान लीजिए आप हिंदी को अच्छे से लिखना जानते हैं तो आप हिंदी आर्टिकल लिखकर पैसे कमाई कर सकते है.

तो आप Fiverr में हिंदी लेख का काम पकड़ कर पैसे कमा सकते है. Fiverr में एक काम की कीमत 5 डॉलर से सुरु होती है. मतलब आप अपने एक काम के लिए 5 डॉलर से निचे नहीं ले सकते है. हां 5 डॉलर से ज्यादा ले सकते है जितना चाहे उतना. 

Virtual Assistant बनकर ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाए

वर्चुअल असिस्टेंट बनकर आप दो तरह से पैसा कमा सकते हैं, पहला तरीका आप Fiverr, Upwork आदि फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर जाकर वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब सर्च कर सकते हैं. जबकि दूसरे तरीके से आप वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर अपनी खुद की एजेंसी खोल सकते हैं और क्लाइंट्स को हैंडल कर सकते हैं.

इस काम से आप दिन के 300-3500 तक इनकम कर सकते है. आपको बस Research करना है, ईमेल का जवाब देना है, Content या ads कॉपी  लिखना है और Comments को moderate करने आदि जैसे काम करना है. 

इस तरह की काम को आप अपनी घर से कर सकते है.

Article लिख कर Online पैसे कैसे कमाए

आर्टिकल लिख कर आप ऑनलाइन से बहुत अच्छी खासी इनकम कर सकते है. आर्टिकल राइटिंग से आप दो तरीको से पैसे कमा सकते है. पहला आप अपना खुदका कोई ब्लॉग या वेबसाइट बना कर के उसके रोज आर्टिकल लिख सकते है और महीने के 40,000 से 50,000 आराम से कमा सकते है. 

और दूसरा यह है की ऑनलाइन से कंटेंट राइटिंग का काम कर के रोज के 1000-1500 बड़े ही आसानी से पैसे कामा सकते है. निचे हमने कुछ ऐसे वेबसाइट का नाम दिया है जहाँ आप कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते है और दिन का एक अच्छी खासी इनकम कर सकते है. 

Content Writing Platfarm:

  • Outsourcely 
  • Problogger Job-board 
  • Freelance 
  • Constant-Content 
  • Upwork Craigslist

और पड़े- Himachal Pradesh Tourist Places In Hindi

YouTube में विडियो बना कर ऑनलाइन पैसे कमाए

YouTube में आप अपना Video Record करके उसे YouTube में अपलोड कर के पैसे कमा सकते है. YouTube आज एक बहुत ही बड़ी और आसन तरीका बन चूका पैसे कामाने का. दुनिया भर में लाखो लोग आज Youtube  से अनगिनत पैसा कमा रहा है. YouTube  से आपको तिन तरीको से इनकम होता है पहला Google Ads, दूसरा Affiliate Marketing और तीसरा Sponsorship से आप पैसे कामा सकते है. 

यूट्यूब से पैसे इनकम करने के लिए सबसे पहले आपको एक चैनल बनना पडेगा. एक यूट्यूब चैनल बनना बहुत आसान है. इसके बाद जिस केटेगरी में विडियो बनना चाहते है उस केटेगरी को सेलेक्ट करे.

अब आगे की स्टेप्स को फॉलो करे.

  1. यूट्यूब चैनल बनाइये और अपनी चैनल से सम्बंधित जानकारी भरे.
  2. अब आपका स्मार्ट फ़ोन से रिकॉर्ड करके विडियो बनाइये और विडियो को एडिट करे.
  3. यूट्यूब में विडियो अपलोड करे और विडियो की टाइटल, डिस्क्रिप्शन लिखे.
  4. विडियो की थंबनेल बनाइये कैनवा डॉट कोम से और अपलोड करे.
  5. यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटा वाचटाइम कम्पलीट करे.
  6. अब चैनल को मोनेटाइज करे और ढेर सारे पैसे कमाइए.

इस तरह आप यूट्यूब चैनल बना के लाखो रुपये घर बैठे ऑनलाइन से कमा सकते है.

Websites और Apps Review से पैसे कमाए

आइये अभी जानते है की आप वेबसाइट या अप्प रिव्यु कर के कैसे पैसे कामा सकते है. वेबसाइट या अप्प्स रिव्यु कर के आप बहुत अच्छी इनकम कर सकते है. आपको बस उस अप्प के बारे में बताना होता है की यह एप्प कैसा है. एप्प की फीचर, बेनेफिट्स और अन्य जानकारी के बारे में.

वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में, तो आप वेबसाइट से उसी तरह से इनकम कर सकते है जीस तरह से youtube से कमाई होता है. वेबसाइट या ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए google ads, Affiliate Marketing और Sponsorship इन सब से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है.

Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing  एक बहुत अच्छी तरीका है अपने घर से ऑनलाइन पैसे कमाने का. यहाँ आपको बस कोई सामान, कोई सेवा को Promote करके एक अच्छी खासी इनकम कर सकते है.  

यदि बात करे Affiliate Marketing के इनकम के बारे में तो आप यहाँ जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते है. और Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात यह है की आप यहाँ जिस दिन चाहे उस दिन आपके पैसे को निकाल सकते है.

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी दुसरे की प्रोडक्ट को ऑनलाइन या अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये प्रोमोट करके सेल करते है तो उस प्रोडक्ट की कुछ परसेंटेज की कमीशन मिलता है. ऑनलाइन मार्केटिंग से प्रोडक्ट की बिक्री करके कमीशन कमा सकते है.

इस तरीके से आप जितना ज्यादा सेल करते है उतना ज्यादा कमीशन मिलता है. आज ऐसे बहुत सारे लोग है जो एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो रुपये कमाई कर रहा है.

और पड़े – Best Tourist Places, Haryana – ऐसे जगह पर ही घूमना चाहिए

Refer and earn से Online पैसे कैसे कमाए 

Refer and earn एक बहुत बढ़िया तरीका है पैसे कमाने का. कैसे कमाएंगे Refer and earn से आइये जानते है. ऐसे बहुत सारे अप्प्स है जो रिफार के बदले आपको पैसे या कुछ पॉइंट देते है जिसे आप पैसे में बदल कर सीधे अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है.

कुछ कुछ अप्प को आपको एक रिफार के बदले 600-700 तक देती है. और अभी तक की सबसे ज्यादा पैसे देने वाली अप्प में UPSTOX सबसे आगे है. मार्किट में ऐसे और बहुत सारे अप्प है जो आपको Refer करने का पैसे भर भर के देते है. हमने कुछ अप्प का नाम निचे दे दिया है. 

  • Upstox
  • Paytm
  • Google Pay 
  • Phone Pay 
  • Grow app 
  • Binomo 
  • 5 paisa 

URL Shortener से पैसे कैसे कमाये

URL शॉर्टनर का मतलब किसी भी URL को छोटा या छोटा करना है. अब आप सोच रहे होंगे कि URL को छोटा करने की क्या जरूरत है और इससे पैसे कैसे कमाए. वैसे आपकी सोच भी जायज है. 

तो आपके जानकारी के लिए बता दे की लम्बे और बड़े बड़े URL लिंक किसी को पसंद नहीं. और इस बजह URL शॉर्टनर का इस्तमाल किया जाता है. अब बात करते है URL शॉर्टनर से इनकम कैसे हो इस बारे में.

इसके लिए आपको बस बड़े लिंक को Shortener Websites के मदद से short करना होता है. और जब आप उस लिंक को किसी को share करते हैं. तब यदि वहो व्यक्ति इस link को open करता है तब उसे पहले एक ad दिखाई पड़ता है और इसके बाद ही वो main website के अन्दर जा सकता है. उस Ads को आप के जरिये दिखने के कारण आपको पैसे मिलते हैं.

और पड़े – Best Tourist Places, Kerala – क्या आपको पता है करेला में कहां घूम सकते है

OLX या  Quikr से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

OLX और Quikr एक बहुर बड़ा वेबसाइट है जहाँ पुराने सामान बेचीं और खरीदी जाती है. यदि आपके घर में कोई ऐसा सामान है जो आपके कोई काम का नहीं है वह सामान 3-4 महीनो से ऐसे ही पड़ी हुई है. आप चाहो तो उस पुराने सामान को Quikr और OLX में बेच कर के पैसे कमा सकते है.

आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस उस सामान को अलग अलग एंगल से अच्छी अच्छी फोटो खीच लेनी है. और OLX और Quikr में लिस्ट कर देनी है. जिस किसी को भी सामान पसंद आइयेगा वहो आपको कांटेक्ट करके आपसे खरीद लेंगे और आपकी थोड़ी सी इनकम हो जाएगी. 

FAQs

YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

वैसे तो YouTube पर 1000 व्यूज पर ही आपको 1$ मिल जाता है

1K सब्सक्राइबर कितने होते हैं?

जब भी Facebook, Twitter, Instagram, YouTube पर 1 हज़ार Like, Views, Subscribers, या comment हो जाते है तो उन्हें 1000 लिखने की वजाय 1K लिखा जाता है और इसका मतलब भी 1 हज़ार होता है.

ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?

ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीक़े है जैसे की Online Survey से, Youtube से, वेबसाइट बना कर, Article लिख कर, Affiliate मार्केटिंग से, Blogging से, Virtual Assistant बन कर इत्यादि.

ऑनलाइन से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके?

ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, ऑनलाइन ट्यूशन, ऑनलाइन सामान बेचकर, ऑनलाइन सर्वे, कंटेंट राइटिंग, वेब डेवलपमेंट, ग्राफ़िक डिजाईन, डाटा एंट्री और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है.

1 दिन में ₹ 500 कैसे कमाए?

मोबाइल से रोज ₹500 कमाने के लिए आपको अपने दो दोस्तों को उनका डिमैट अकाउंट खुलवाना है और आप रोज ₹500 कमा सकते हो आपको सबसे पहले अपना Upstox एप में डिमैट अकाउंट खोलना है और उसके रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमाने हैं

तो यह रहे आपके सवाल Online Se Paise Kaise Kamaye का जवाब. हम उम्मीद करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है, और यदि अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

यदि आपको ऑनलाइन एअर्निंग से जुड़ी जानकारी रखने में रूचि है तो आप हमे हमारे सोशल मीडिया पेज पर फॉलो जरुर करे. क्युकी हम हमेशा हमारे सोशल मीडिया पेज में Online Se Paise Kaise Kamaye इस बारे जानकारी अपडेट करते रहते है.

और पड़े-