पलक तिवारी की जीवनी – Palak Tiwari Biography In Hindi

Rate this post

आज के इस लेख Palak Tiwari Biography In Hindi, पलक तिवारी के प्ररामबिक जीवन, परिवार, Bio data, शिक्षा, करियर, कुल सम्पति, पसंद-नापसंद और रचोक तथ्य के बारे में हम बात करंगे. तो आइए पलक तिवारी की जीवनी के बारे में जानते है.

पलक तिवारी की जीवनी – Palak Tiwari Biography In Hindi

पलक तिवारी आज की दौर की एक बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड में काम करने वाली अभिनेत्री और मॉडल है. पलक तिवारी अपनी माँ श्वेता तिवारी के लिए काफी प्रशिद्ध है क्युकी श्वेता तिवारी एक प्रशिद्ध छोटे पर्दे की अभिनेत्री है.

Palak Tiwari Biography In Hindi
Palak Tiwari Biography In Hindi

पलक तिवारी का जन्म 8 अक्टूबर 2000 को मुंबई के महाराष्ट्र, भारत में हुआ था. उनके पिता का नाम रजा चौधरी है जो एक अभिनेता, मॉडल, फ़िल्म निर्माता, पटकथा लेखक और टीवी कलाकार है.

पलक तिवारी की परिवार – Palak Tiwari Family In Hindi

पलक तिवारी की परिवार की बात की जाए तो उनके पिता का नाम राजा चौधरी है. उनके माता का नाम श्वेता तिवारी है. उनके माता और पिता की बात की जाए तो वे किसी घरेलु मामलो के कारण 2007 को अलग हो गए थे.

पलक बहुत छोटी थी जब उनके माता और पिता का डाइवोर्स हो गया था. उनके पिता से अलग होने के बाद उनके माता ने दुसरी शादी कर ली और उनके दुसरे पति का नाम  अभिनव कोहली है.

पलक तिवारी का एक शौताला भाई भी है  जिनका नाम रेयंश कोहली है जो अभी बहुत छोटे है और उनका उम्र 5 साल (2021) में है.­­­­­­

Palak Tiwari Bio Data In Hindi

नामपलक तिवारी
पिताराजा चौधरी
माताश्वेता तिवारी
शौतेला पिताअभिनव कोहली
भाईरेयंश कोहली
जन्म8 अक्टूबर 2000
उम्र21 साल (2021)
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
धर्महिन्दू
स्कूलसिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल
कॉलेजमिठीबाई कॉलेज, मुंबई
शिक्षा और योग्यतामनोविज्ञान में बी.ए.
पेशा  अभिनेत्री, फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
कुल सम्पति70-80 लाख
पहली फिल्मकुक्की (2017)

पलक तिवारी की शिक्षा जीवन – Palak Tiwari Education In Hindi

पलक तिवारी की शिक्षा जीवन के बारे में बात करे तो उन्होंने अपनी स्कूल की शिक्षा Singapore International School से की थी. और पलक तिवारी बचपन से ही बहुत मेधाबी student थी.

जिन्होंने 10 क्लास में 83% से उतीर्ण हुई थी. उन्हें डांस बहुत पसंद है इसलिए पलक अपने स्कूल के डांस प्रतियोगिता में भी भाग लेती थी.

इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए Mithibai College, Mumbai में दाखिला लिया और यहा से अपना कॉलेज की शिक्षा प्राप्त की.

उनकी Education & Qualification की बात करे तो पलक ने B.A. In Psychology किया है. वे बचपन से ही एक एक्टेरीस और मॉडल बनना चाहती थी. तो चलिए अब उनके एक्ट्रीस जीवन के बारे में बात करते है.

पलक तिवारी की करियर – Palak Tiwari Career In Hindi

पलक तिवारी जी ने अपना करियर बहुत ही कम उम्र में एक एक्ट्रीस के तोर पर शुरू कर दी है. उन्होंने फिल्मो में बहुत ही अच्छी अभीनय किया है. तो चलिए जानते है उनके फ़िल्मी करियर के बारे में.

पलक तिवारी का पहली फिल्म – First Movie Of Plaka Tiwari In Hindi

पलक जी ने अपनी फिल्नी करियर की शुरुवात उनकी पहली फिल्म Quckie से किया था. जो की रोमांटिक फिल्म था. यह फिल्म जुलाई 2017 को रिलीज़ हुई थी. और इस फिल्म में पलक को बहुत ही अच्छी अभिनय करते हुए देखा गया है.

पलक तिवारी का दुसरी फिल्म – Second Movie Of Plaka Tiwari In Hindi

पलक तिवारी का दूसरा फिल Rosie- The Saffron Chapter में विवेक ओब्रोई के साथ देखा जा सकता है. यह फिल्म एक  horror-thriller फिल्म है.

Rosie- The Saffron Chapter फिल्म 25 जून 2021 को रिलीज़ हुई है. जिसमे पलक को हम लीडिंग रोले करते हुए देख सकते है.

पलक तिवारी की कुल सम्पति – Palak Tiwari Net Worth In Hindi

पलक तिवारी की माँ एक छोटे परदे की अभिनेत्री है और उनके पिता का नाम राजा चौधरी है जो एक अभिनेता, मॉडल, फ़िल्म निर्माता, पटकथा लेखक और टीवी कलाकार है. इस कारण पलक तिवारी ने भी बहुत ही कम उम्र में अपनी करियर की शुरुआत एक अभिनेत्री, फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनके शुरुआत कर चुकी है.

पलक इस सारे कामो से अच्छी कामाय करती है और उनका कुल सम्पति लगभग 70-80 लाख रुपय है. यदि उनकी सैलरी की बात की जाए तो उनकी सैलरी 40 से 50 हज़ार है.

पलक तिवारी की कुल सम्पति की जानकारी हमारे रिसर्च के तथ्य से पता चला है किन्तु अभी तक खुद पलक तिवारी जी ने कुछ खुलासा नहीं किया है उनके कुल सम्पती के बारे में.

पलक तिवारी का पसंद और नापसंद – Plaka Tiwari Favourite & Beloved Things In Hindi

खानापिज़्ज़ा, चॉकलेट्स
एक्टरसलमान खान, शाहरुख खान
एक्ट्रीसश्वेता तिवारी, दीपिका पादुकोण
गायककोल्डप्ले, नेहा कक्कड़
रंगसफ़ेद
खेलबैडमिंटन, क्रिकेट
पसंदिता जगहगोवा, यूरोप

पलक तिवारी की कुछ रोचक तथ्य – Palak Tiwari Facts In Hindi

  • पलक तिवारी एक भारतीय अभिनेत्री है.
  • पलक तिवारी मुंबई के एक अच्छी परिवार में पली- बढ़ी है.
  • उनके माता-पिता के तलाक के बाद पलक की कस्टडी उनकी माता श्वेता तिवारी को मिली.
  • वह बचपन से ही डांस में अच्छी थी.
  • पलक बहुत ही कम उम्र से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी.
  • अपनी बचपन में पलक ऑनस्क्रीन डांस करने वाली अभिनेर्तियो पर मोहित हो गयी.
  • अपनी स्कूल के दिनों में पलक बहुत ही मेधावी छात्र थी और अपनी 10 वी कक्षा की परीक्षा में 83% अंक प्राप्त की थी.
  • उनको खाली समय में पढ़ना और नृत्य करना पसंद है.
  • वह खाने के बहुत शौक़ीन है और जंक फ़ूड खाना पसंद करती है .
  • पलक को कुत्तो से काफी लगाव है उनके पास एक पालतू कुत्ता भी है.
  • 2021 में पलक के Instagram एकाउंट डीएक्टिवेट करने से पहले उनकी काफी अच्छी फेन फोलोइंग थी.
  • 2020 में पलक को बॉलीवुड फिल्म “रोसी द सैफरन चैप्टर” के लिया चुना गया.
  • पलक को  मेकअप करना बहुत पसंद है और उन्होंने अपनी 16वी जन्मदिन पर 1 लाख 18 हज़ार अपने मेकअप के लिए खर्च किया था.

Palak Tiwari Husband/Boy Friend

पलक तिवारी जी नी अभी तक शादी नहीं की है. और उनकी कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है. मतलब अभी तक पता नहीं चल सका है की उनकी कोई भी बॉयफ्रेंड है या नहीं.

पलक तिवारी का सोशल मीडिया अकाउंट – Plaka Tiwari Social Media Account In Hindi

पलक तिवारी सोशल मीडिया एकाउंट नीचे दी गयी है. आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट उनके अकाउंट या ID में जा सकते है.

  • Palak Tiwari Facebook Link Here
  • Palak Tiwari Twitter Link Here
  • Palak Tiwari Instagram Link Here

FAQs

Q: Palak Tiwari age ?

Ans : 21 साल (2021)

Q: पलक तिवारी पिता?

Ans: Raja Chaudhary पलक के पिता है.

Q: पलक तिवारी मां कौन है?

Ans: Shweta Tiwari पलक की माँ है.

Q: पलक तिवारी भाई कौन है?

Ans: पलक की भाई रेयंश कोहली है.

Q: राजा चौधरी की उम्र क्या है?

Ans: 46 years (23 July 1975)

निष्कर्ष

ऊपर हमने Palak Tiwari Biography In Hindi के बारे में चर्चा की है. उम्मीद करता हु आपको हमारा पलक तिवारी की जीवनी लेख पसंद आई होगी. यदी आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक में जरुर शेयर करे.

यह भी पढ़े –