मेरी दुकान के आगे लोग कचरा डालते हैं, लोगों को मना करने पर भी नहीं मानते, मैं क्या करूं?

Rate this post

यदि आपके दूकान के आगे लोग कचरा डालता है और आपके लाख मना करने के वाउजुद वे नहीं मानते है तो ये कुछ तरीके है जिसके मदद से आप इस समाश्या से निकल सकते है.

जो भी लोग है, ये अच्छी बात नहीं है क्युकी किसी के दूकान के आगे या घर के रस्ते पर इस तरह से कचरा डालना से एक दुसरे के बिच में अनबन सृष्टी होगी. दुकानदार और कचरा डालने वाला के बिच में झगड़ा हो सकता है.

garbage-near-my-shop-hindi

सफाई अभियान चलाई जाती है जिससे हर गावं, शहर और गली साफ़ रहे. लेकिन ये व्यक्ति तो हर तरफ साफ़ सफाई रखने की वजह कचरा करता है. ऐसे कचरा को कूड़ादान में डालनी चाहिए ना की किसी की दूकान के आगे.

ये रहे कुछ युक्तियाँ, जिससे कोई व्याक्ति आपके घर के सामने या दूकान के आगे कचरा डालता है तो उसे मना किया जा सकता है.

1. एक बोर्ड लगा दे

जिस जगह पर लोग कचरा कर रहा है या कूड़ा डाल रहा है उस जगह पर एक बोर्ड लगाइए. जब कोई कचरा डालने के लिए आएगा तो उस बोर्ड को पढ़ने के बाद वे कचरा डालना बंद कर देंगे.

बोर्ड में ये लिख सकते है की कृपया कचरा ना डाले.

2. कूड़ेदान रखवा दीजिये

कचरा को वहाँ पर नहीं डाले इसलिए अपनी दूकान या घर के नजदीक में एक कूड़ादान रखवा दीजिये. ध्यान रहे की कूड़ादान के पास एक बोर्ड या नोटिस लिखे की कृपया कूड़ा कूड़ेदान में डाले, खुद का और सबकी सेहत का ख्याल रखें.

3. सोशल मीडिया में शेयर करे

यदि एक ही व्यक्ति इस तरह के काम बार बार कर रहा है और मना करने पर भी नहीं सुनता है तो उनका 5-10 फोटो लीजिये और सोशल मीडिया पर जैसे ट्विटर, फेसबुक आदि इन सब पर शेयर करिए.

आपके नजदीक जो भी अच्छे लोग है या जो लोग उनके ऊपर एक्शन ले सकता है और अन्य विभाग को टैग करिये. कचरा डालते हुए जो भी फोटो है उसे सबको भेजिए, इससे शायद कुछ मदद मिल सकता है.

4. विनम्रता पूर्वक मना करें

आप सबसे पहले उन्हें विनम्रता पूर्वक मना करें, ऐसा दो तीन बार करें और यदि वो न मानें तो सबूत तैयार करके उनकी शिकायत कीजिए।

जैसे फोटो लीजिये, विडियो रिकॉर्ड कर लीजिये इसके बाद कानूनी तरीके से शिकायत कीजिये.

5. भगवान् की फोटो लगाये

कई लोग है जो मना करने पर भी कूड़ा डालते है या पिसाब कर देते है ऐसे लोगो को सही जगह पर लाने के लिए उस जगह पर किसी भगवान् की फोटो रख दीजिये इसके बाद कोई भी उस जगह पर इस तरह के काम नहीं करेगा.

जैसे मैंने देखा है कई बिल्डिंग की जो सीडी होती है उसकी कार्नर में लोग पान खाने के बाद थूकने लगता है. जिसके कारण वहा पर भगवान् शिव की एक फोटो चिपका दिया इसके बाद से लोग वहा पर थूकना बंद कर दिया.

इन युक्तियाँ के मदद से आपके दूकान, घर, ऑफिस, बिल्डिंग आदि के आस पास यदि कोई कूड़ा डालता है तो उसे मना कर सकते है. ऐसी समाश्या को समाधान करने के लिए यह तरीके सबसे बढ़िया है.

यदि यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

अन्य पोस्ट पढ़े