Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana क्या है? और Apply कैसे करे

Rate this post

Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana: आज के दौर में पढ़ाई का सबसे ज्यादा महत्व है ये तो सभी जानते है, लेकिन हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से छात्र है जो आज भी पड़ नहीं पाते है. जिसका सबसे बड़ा कारण होता है पैसे की कमी होना.

इसी समस्या को देखते हुए भारत के प्रधान मंत्री जी ने Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana को शुरू किया है. अब भारत के किसी भी कोने के गरीब बच्चे आसानी से इस योजना के जरिए अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकता है. और अपने सपने को हासिल कर सकता है.

लेकिन आपके सपने को पूरा करने के लिए सबसे पहले स्टेप में आपको Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana के बारे में जानना होगा की Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana क्या है? इसके फायदे क्या है?

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य, PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana में ज़रूरी दस्तावेज़, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना में कैसे करें आवेदन ? आदि चीजें. इस लिए इन सभी चीजों को जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़े.

तो आइए देर न करते हुए और आपके कीमती समय को नष्ट ना करते हुए जानते है Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से, ताकी आप भी इस अपने पढ़ाई के सपने को पूरा कर सके.

Contents hide

पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना क्या है? – Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana भारत के सभी छात्र के लिए बनाया गया है. यदि आप एक छात्र है और सोच रहे है की आपकी पढ़ाई, पैसे के बिना कैसे पुरी होगी तो यह योजना ही आपकी समस्या का हल है.

केंद्र सरकार ने सभी ख़राब आर्थिक स्थिति वाले छात्र के लिए यह एक पोर्टल खोला है जिसका नाम है पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना पोर्टल (PM Vidya Lakshmi Education Loan Scheme Portal) है.

Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana
Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana

इस पोर्टल में आपको पुरी योजना से संबंधित सारी जानकारी मिलती है, इसके साथ ही पी एम विद्यालक्ष्मी योजना के माध्यम से अब विद्यार्थी एजुकेशन लोन तथा संबंधित विभिन्न Scheme के बारे में पता कर सकते हैं।

इस योजना के कारण से आपको अनेक बैंकों के ठोकर नहीं खाने होंगे. आप ऑनलाइन अपने घर में बैठे ही लोन Apply कर पाएंगे.

इस योजना पोर्टल के तहत आप 127 प्रकार की लोन की Scheme पाते है और यह सारी योजना भारत के 38 बैंकों के द्वारा शुरू की गयी है.

सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही आप Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana Portal में सारी Scholarship के बारे में भी जान सकते है. ऐसे तो छात्र को Scholarship की जानकारी के लिए बहुत सी भाग दौड़ करनी पड़ती है.

लेकिन अब आप आसानी से एक ही जगह से सारी जानकारी पा सकते है और अपने मन छाए Yojana को चुन सकते है. यदि आपकी कुछ शिकायत है, तो आप PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Portal के जरिए वो भी शिकायत दर्ज करवा सकते है.

इन्हें भी ज़रुर पढ़े:

Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana Details

यहां पर हमने Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana के जितने भी Details है, उन सभी को एक जगह टेबल के माध्यम से बताया है. ताकी आपको इस योजना के बारे में समझने में ज़रा सी भी तकलीफ़ ना हो. तो आइए देखते है इस टेबल में दिए गए जानकारी को.

नामविद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना (Pradhan Mantri Vidyalakshmi Scheme)
संबंधित विभागवित्तीय सेवाएं विभाग (वित्त मंत्रालय), उच्च शिक्षा विभाग (मानव संसाधन विकास मंत्रालय),भारतीय बैंक संघ (आईबीए)
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए लोन उपलब्ध कराना
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी।           
इंटरेस्ट8.40%
निर्माता“एन एस डी एल (ई गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड
वेबसाइटwww.vidyalakshmi.co.in

Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana Portal Benefits in Hindi

Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana Portal सिर्फ विद्यार्थी को लोन देने के लिए बनाया गया है और भारत में यह पहला पोर्टल है जो केंद्र सरकार द्वारा विद्यार्थीयों के लिए ही बनाया गया है. ताकी भारत के जितने भी छात्र है और जो अपने जीवन में उच्च शिक्षा लेना चाहते है, उन सभी को अपने पढ़ाई को पूरा करने के लिए इस पोर्टल के द्वारा लोन दिया जा सके.

इस पोर्टल में आपको बहुत सारे विशेषताएं मिलेंगे जिसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं। अब आइए जानते है की आपको PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Portal Benefits क्या क्या मिलते है.

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Portal Benefits

  • Education Loan में पंजीकरण करने के लिए आप पोर्टल की मदद से इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
  • Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana Portal में आपको एक Dashboard दी जाती है जिसके मदद से आप Application की Status को आसानी से जान सकते हैं।
  • विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन से संबंधित यदि कोई भी सवाल और शिकायत है तो उनके लिए संबंधित Banks को ईमेल की सुविधा उपलब्ध है।
  • केंद्र सरकार की इसी पोर्टल में आपको लोन तथा Scholarship से जुड़े सभी जानकारी एक ही जगह में मिल जाएगी.
  • बहुत से जानकारी के लिए छात्र को अलग अलग बेंको के चक्कर काटने पड़ते है, लेकिन अब PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Portal के जरिए सारे बैंक और उनसे जुड़ी Yojana की जानकारी पा सकते है.
  • अब जितने भी बैंकों के Scheme के द्वारा लोन या सरकारी Scholarship के लिए Apply करना हो वो सब इसी एक प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना पोर्टल से हो जाएगा।
  • ये पोर्टल एक तरह से विद्यार्थियों और लोन देने वाले विभिन्न बैंकों के बीच एक लिंक का काम करेगा।
  • सरकारी स्कालरशिप के लिए अप्लाई करने हेतु “National Scholarship Portal” को इस पोर्टल से लिंक किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़े:

विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ क्या है?

  • विद्या लक्ष्मी योजना की मदद से छात्र अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे.
  • योजना के तहत छात्र पोर्टल के माध्यम से 38 बैंकों की 127 तरह के लोन का लाभ उठा सकेंगे.
  • छात्र अपनी सुविधा/जरूरत के हिसाब से Vidya Laxmi Yojana के मदद से लोन ले सकेंगे.

Vidya Lakshmi Education Loan Yoajan से संबंधित कुछ खास बातें

Vidya Lakshmi Education Loan Scheme सरकार ने पुरे भारत के आर्थिक तौर पर कमजोर Students के लिए शुरू किया है. इस योजना के तहत Students को लोन तो मिलेगा ही लेकिन इसके साथ साथ उनको छात्र वृत्ति भी दी जाती है.

इसके कारण से Students को अपनी शिक्षा जीवन के वक्त कोई भी पैसे के लिए परेशानी नहीं होती है. वे अपनी पढ़ाई को अच्छी तरह से पूरा कर सकते है. आइए अब बात करते है छात्र को लोन लेने से पहले की कुछ ज़रुरी जानकारी के बारे में. जो जानना बहुत ही ज़रुरी है. नीचे हमने उन सभी बातों पर चर्चा की है.

  • विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए छात्र को इस योजना के तहत पंजीकरण कराना होगा और उनको एक फॉर्म भरना होगा जिसका नाम सी ई एल ए एफ (Common Education Loan Application Form). यह फॉर्म उनको पोर्टल के अंदर ही मिल जाएगा.
  • इस पोर्टल को “Department of Financial Services” “Indian Banks Associations” तथा “Department of Higher Education” के मार्गदर्शन में बनाया गया है. इसका निर्माण और देखभाल “NSDL (e-Governance Infrastructure Limited)” द्वारा ही किया जाता है.
  • अभी तक इस पोर्टल में 38 बेंको को जोड़ा गया है और इन 38 बेंको के द्वारा 127 Scheme जारी की गयी है. छात्र अपने हिसाब से मन चाहे बैंक का चयन कर सकते है. इसके बारे में अधिक जानकारी वे Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana Portal से पा सकते है.
  • भविष्य में Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Scheme के तहत छात्रों की सुविधा के लिए और भी Portals को जोड़ा जाएगा ताकि उनसे संबंधित बाकी जानकारियां भी सब एक ही जगह पर मिल सकें.
  • बैंक से लोन लेने पर आपको पढ़ाई पूरी होने के बाद 5 से 7 वर्षों का वक्त मिलता है. जिस अंतराल के भीतर आपको अपने लोन की किस्तें चुकानी होती है. इसलिए लोन लेते वक्त सारे चीज़ो पर विचार कर लोन की कीमत का फैसला करें.
  • सबसे अच्छी बात यह है की विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना (Vidya Lakshmi Education Loan Scheme) के तहत लोन लेने के लिए आवेदन करने हेतु एक ही फॉर्म भरना होगा जो कि सभी बैंकों में मान्य होगा।

Also Read: INDMoney App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, इन 5 तरीके से 1000 रुपये कमाना हुआ आसान

Vidya Lakshmi Education Loan लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें

आज कल लोग लोन तो ले लेते है लेकिन उससे जुड़े शर्त को अच्छी तरह से नहीं जानते है इस लिए उन्हें बाद में पछताना पड़ता है. इस लिए Vidya Lakshmi Education Loan लेने के लिए कुछ नियम व शर्त को अच्छी तरह से ध्यान से पड़े.

  • सबसे पहला शर्त है की यदि आप 4 लाख तक का Education Loan लेते हैं तो वो आपको बिना गारंटी के मिल जाएगा। इसके लिए आपको किसी भी सिक्योरिटी को जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती है। ये Vidya Lakshmi Education Loan आपको आपके माता पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा।
  • दूसरा, यदि आप 4 से 6.5 लाख के बीच लोन लेते हैं तो आपको किसी तीसरे व्यक्ति को अपने गारंटर के रूप में लाना होगा।
  • अगर आपका लोन 6.5 लाख से ऊपर है तो आपको गारंटर भी लाना होगा और किसी संपत्ति को बैंक के पास बंधक रखना होगा। इसी लिए अपने आवश्यकता के अनुसार ही लोन की राशी चुने.

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Eligibility क्या है?

सभी Education Loan के तरह ही इस PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के भी कुछ Eligibility या योग्यताएं है. जिसे लोन लेने वाले को या लोन के लिए Apply करने वाले को पूरा करना बहुत ही ज़रुरी होता है.

यदि आपकी PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के लिए योग्यता पुरी नहीं होगी तो आप लोन नहीं ले पाएंगे जिसके लिए आपको इसकी Eligibility को जानना होगा. तो आइए जानते है.

  • सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी होगी तभी आप यह लोन ले सकते है.
  • दूसरा यदि आप 4 लाख से अधिक लोन लेना चाहते है तो गारंटर और सिक्योरिटी की भी जरूरत हो सकती है.
  • आपको 12वी की परीक्षा पास होनी होगी तभी आप PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के लिए Apply कर सकते है.
  • इस लोन के लिए आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाख़िला प्राप्त होना होगा.

Also Read: Education Loan Kya Hai? बैंक से Student Loan लेने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana में लगने वाले ज़रूरी Documents

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana में कुछ जरुरी Documents की आवश्यकता पड़ती है, जिसके बारे में आपको जानना बहुत ही ज़रुरी है. यदि आपके पास यह सब दस्तावेज़ है तो आप आसानी से लोन ले सकते है. तो आइए देर न करते हुए इसके बारे में जानते है.

  • इस Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana के लिए आपके पास ID Proof जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि होना आवश्यक है.
  • आपके हाल ही के Clear पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी. जिसे आपको Upload करनी होती है.
  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट फोटोकॉपी की जरुरत होगी.
  • Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana के लिए आपके माता या पिता की आय प्रमाण पत्र लगेंगे.
  • Address Proof के लिए वोटर आईडी, आधार कार्ड, बिजली का बिल आदि की जरुरत होगी.
  • जिस कॉलेज यूनिवर्सिटी से पढ़ना है वहां का एडमिशन लेटर और खर्च का पूरा विवरण आपको देना होगा.

Vidya Lakshmi Education Loan Interest Rate कितनी है?

Vidya Lakshmi Education Loan Interest Rate की यदि बात की जाए तो आपको पता ही होगा की Education Loan Interest Rate बहुत ही कम होती है.

यहाँ पर विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन यदि आप 4 लाख तक लेते है तो आपको यह Interest लगभग 8.40% होगा जो की बहुत ही कम है. यदि आप यह लोन लेते है तो Vidya Lakshmi Education Loan 15 साल तक के लिए बिना किसी गारंटर और सिक्योरिटी के उपलब्ध है।

इसके अलावा यदि आप 4 लाख से ज्यादा लोन लेते है तो वह Interest थोड़ा बढ़ सकता है. आपको बता दे हर बैंक की Interest Rate कम या ज्यादा हो सकती है. क्योंकि यह समय के साथ साथ परिवर्तन होती रहती है.

इन्हें भी पढ़े:

Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Apply कैसे करें?

Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Yojana में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना से जुड़ी योग्यता और जरुरी Documents होना आवश्यक है. इसके बिना आप Apply नहीं कर सकते है.

यदि आपके पास इस योजना से जुड़ी सभी योग्यता और Documents है, तो आप बड़े ही आसानी से हमारे बताए गए तरीके से PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Apply कर सकते है.

लेकिन इससे पहले आपको Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Portal में पंजीकरण करना होता है जिसके लिए आप नीचे दी गयी सारी Steps को Follow कर सकते है.

Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Portal Registration कैसे करे?

Steps – 1 : सबसे पहले आपको PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana के वेबसाइट में जाना होगा जिसके लिए आप इस लिकं को कॉपी कर सकते है www.vidyalakshmi.co.in. इस लिंक में जाने के बाद होम पेज खुलके आएगा.

Steps – 2 : उसके बाद ऊपर दाहिनी साइड में Register के बटन पर Click करे.

Steps – 3 : अब आपके Registration के लिए आपसे कुछ जानकारियां पूछी गयी है। इसमें आपका नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और सहमति पूछी जाएगी। आपको सब भरना है और सहमती देनी है.

Steps – 4 : अब Submit पर Click कर दे. उसके बाद आपके Email ID में एक ईमेल आएगी जो 24 घंटे के लिए मान्य रहेगा. आपको उस पर क्लिक करना होगा और आपका Account Activate हो जाएगा.

आपका रजिस्टर हो गया है. अब आप आगे की प्रकिया में जा सकते है. जिसके लिए हमारे नीचे दिए गए Steps को Follow करे.

Also Read: WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – FREE में

PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Portal Login कैसे करें ?

अब आपको लॉग इन करके लोन के लिए Apply करना होगा. तो हमने आपके सुविधा के लिए यहां पर पुरी विस्तार से Login कैसे करते है यह बताया है. तो आइए उसके बारे में जानते है.

Steps – 1 : अब आपको Website के Home Page में जाना है और Login के बटन पर Click करके Student Login पर Click करना है.

Steps – 2 : अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा जहाँ पर आपको अपनी Email ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने के बाद “Login” पर Click करना है।

Steps – 3 : अब आपका PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Portal में Login हो जाएगा. इसके आगे आप इस योजना के मदद से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे.

Also Read: Telegram से पैसे कैसे कमाए | Telegram क्या है?

How to Apply Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Yojana?

Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Education Loan Yojana में आवेदन करने के लिए कुछ steps जो है उनको ध्यान से Follow करें.

Steps – 1 : Login करने के बाद आपके सामने एक Dashboard खुलके आएगा जहाँ पर आपको “Loan Application Form” का Option दिखेगा, आपको उस पर Click करना है.

Steps – 2 : क्लिक करने के बाद आप के सामने फॉर्म भरने से संबंधित Instructions खुल जाएंगे। इन्हे पढ़ने के बाद आप “Next“ पर Click कर दें।

Steps – 3 : अब आप इस पेज पर पूछी हुई सारी जानकारी भर लें और “Save” पर Click कर दें। फिर Next पर क्लिक करें।

Steps – 4 : इस पेज पर आपकी Personal Details भरनी होगी। जहाँ आपका नाम, माता पिता या पति का नाम, उनके Details, घर का पता, आपका पैन कार्ड नंबर आदि भी भरना होगा। फिर “Save” के बाद “Next” Button पर Click करें.

Steps – 5 : अब आपको “Present Bankers Detail” भरनी होगी। वहां पर आप सभी जानकारी भरकर Submit कर दें। Next पर Click करने के बाद अगला पेज खुलेगा।

Steps – 6 : यहाँ आपको अपने कोर्स, इंस्टिट्यूट आदि के बारे में जानकारी देनी होगी। फिर Save और Next पर क्लिक कर दें।

Steps – 7 : अब आपको इस पेज पर आपके कोर्स में लगने वाली Fees के बारे में जानकारी देनी है। इसके बाद आपको “Repayment” की जानकारी देनी होगी जिसका मतलब आप कितनी किश्तों में लोन को वापस करेंगे। इसके बाद Submit और Next पर क्लिक कर दें।

Steps – 8 : इस पेज पर आपको अपने Documents Upload करने होंगे. ध्यान रहे Documents फाइल के Size 2MB से कम होनी चाहिए । इसके बाद आप सभी शर्तों को सहमति देंगे और उसके बाद Next पर क्लिक कर दें.

Steps – 9 : अब आप के सामने एक Dialog Box आ जाएगा जिसमे आपसे पूछा जाएगा की क्या आप लोन Scheme को सर्च और Apply करना चाहते हैं। अगर हाँ तो Yes पर क्लिक कर दें। इसके बाद Dashboard पर सर्च एंड Apply for Loan Scheme पर क्लिक करना होगा।

Steps – 10 : अब इस पेज में अपना कोर्स का नाम, Location आदि के बाद आप को कितना लोन चाहिए, ये सारी जानकारी भरने के बाद सर्च पर क्लिक करना होगा.

Steps – 11 : आपकी जानकारी और जरुरत के हिसाब से आप को जो भी बैंक लोन दे सकते हैं उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। आप अपने पसंद से चुन सकते हैं। इसे लिए आप उस बैंक के नाम के आगे Apply पर क्लिक कर दें और बाकि की पूछी गयी जानकारी भर दें।

PM Vidyalakshmi Yojana Loan Apply अब पुरी हो चुकी है और आप अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकते है बिना किसी भी आर्थिक परेशानी के.

Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana Apply Kaise Kare Video

हमने आपके लिए यहाँ पर Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana को Apply करने का एक विडियो दे रखा है. जिसे आप देख कर बड़े ही आसानी से Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana के लिए Apply कर सकते है.

FAQs:

Q: पी एम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना क्या है ?

Ans: पी एम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया भारत के छात्रों के कमजोर आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया गया है. यह योजना भारत के अनेको बेंको के से छात्रों को लोन प्राप्त करवाता है.

Q: प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत कितना लोन ले सकते हैं ?

Ans: प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत आप 4 लाख से अदिक लोन ले सकते है.

Q: प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में लोन की रकम कब वापस करनी होती है?

Ans: पढ़ाई पुरी होने के 5 से 7 साल के बाद प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में लोन की रकम वापस करनी होती है.

Q: एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans: आईडी प्रूफ (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड ), पासपोर्ट साइज फोटो, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट फोटोकॉपी, माता पिता की आय प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ़ (वोटर आईडी, आधार कार्ड, बिजली का बिल ), जिस कॉलेज यूनिवर्सिटी से पढ़ना है वहां का एडमिशन लेटर और खर्च का पूरा विवरण।

उम्मीद करते है की आपको हमारी Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana की जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें. ताकि वे भी अपने पढ़ाई को हमारे इस जानकारी के जरिए पूरा कर पाए.

इन्हें भी पढ़े –