Privacy Policy for Website क्या है और क्यों जरूरी है

Rate this post

Privacy Policy for Website: अगर आप Blogging में अपना Career शुरूवात किया है तो आप को अच्छे से पता होगा इसके बारे में की Privacy Policy Page Kya Hai.

और हाँ, हो सकता है कि आप को इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिल ही गयी होगी और फिर भी अगर आप के मन में किसी तरह की कोई भी Doubt है तो आप इस Post को जरूर Read करें। क्यों की यह Post उनके लिए है जो प्राइवेसी पालिसी क्या है इसे समझना चाहते है.

why-privacy-policy-page-on-website
why-privacy-policy-page-on-website

Privacy Policy Hindi Meaning

सबसे पहले आप को Privacy Policy का हिंदी मतलब बता देता हूँ। Privacy Policy का हिंदी मतलब “गोपनियता नीति” है। मतलब किसी वेबसाइट में आपका दिया गया जानकारी को किस तरह से उपयोग किया जाएगा और कितना सुरक्षित रखा गया है.

प्राइवेसी पालिसी या गोपनीयता नीति (Privacy Policy for Website) हर एक वेबसाइट और ब्लॉग में देखने को मिल जायेगा. जिसमे आपका लिया गया जानकारी को कितना सुरक्षित और कैसे उपयोग करेगा इन सब के बारे में बताया हुआ है. तो चलिए जान लेते हैं की आखिर क्यों जरूरी होती है Privacy Policy Page और इसका क्या महत्व है

Privacy Policy की परिभाषा क्या है

कोई भी Company (जैसे- Youtube, Google, या फिर किसी का भी Website/Blog) सब का अपना-अपना Privacy Policy होता है, और Privacy Policy एक ऐसा Document होता है जो किसी “व्यक्ति या ग्राहक” को क़ानूनी तौर पर यह यकीन दिलाती है कि उस Company की Services, Products या शब्दाबली को Use करने के लिए हम “व्यक्ति या ग्राहक” द्वारा दी गयी व्यक्तिगत जानकारी को हम कैसे और किस तरीके से Use कर सकते हैं।

अगर आप के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों इसकी जरुरत पड़ती है। आप इन्ही सवालों के जवाब ढूंढते हुए आये हो तो बहुत अच्छी बात है, क्यों की आप को यहाँ सभी सवालों का जवाब मिल जायेगा।

Website/Blog में Privacy Policy क्यों बनाते हैं?

आसान सी बात है कि हम पैसे कमाने के लिए ही Website बनाते हैं। आजकल कोई भी Business Start करता है तो उसे अपने Business को Website या Online ही अपने Business को फैलाता है क्यों की सभी को पता है कि Online Business को फैलाने में आसानी होती है।

जब कोई Visitor हमारे Blog/Website पर New पाठक के रूप में या फिर हमारे Subscriber जो हमारे Blog/Website को Visit करते हैं, तब उनको यह बताना होता है इस Privacy Policy के बारे में और उन्हें यह बिस्वास दिलाना पड़ता है। ये सभी हम इस Privacy Policy Page के द्वारा ही करते हैं।

इस Privacy Policy Page के द्वारा हम हमारे प्रिय पाठक को यह बिस्वास दिलाते हैं कि हम आप के द्वारा दी गयी जानकारी Safe, Secure और पूरी तरह Privacy (सुरक्षित) रखेंगे। इसके साथ-साथ हम ये भी बताते हैं कि हम आप के द्वारा दी गयी Informations को किस हद तक इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो हर Website की अपने-अपने Privacy Policy होती है।

इसके अलावा हम चाहते है की हमारे Blog या Website के जरिये हम ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचे या फिर पहुचते है और अपने Blog/Website के जरिये उन्हें तरह-तरह की जानकारिया देते हैं और हम अपने Blog से जुड़े Visitors को हमारे Blog की नीतियों और Privacy Policy के बारे में बताना होता है, जिसके लिए हमें Privacy Policy Page की जरुरत होती है।

But मैं आप को समझाने के लिए कुछ Example दे देता हूँ ताकि आप अच्छे से समझ सको।

Privacy Policy Page में यह बताया जाता है की हम आप से कोन-कोन सी Data लेना चाहते हैं। (जैसे:- Email Id, IP Address, Location, Device name, etc.)

Privacy Policy Page क्यों जरूरी है और इसकी महत्व किया है।

  1. यह बहुत Important है किसी भी Website के लिए की उसे Google Adsence का Aproval मिल सके।
  2. यह मुमकिन तभी है जब Google के द्वारा दी गयी intructions आप के website या Blog में मौजूद हो। इसमें से Privacy Policy Page एक है।
  3. जब हम पूरी तरह अपने Website को बना लेते है, तब जाके हम Google Adsence के लिए Apply करते है। तब Google हमारे Website या Blog को अच्छे से Check करता है।
  4. अगर Google आप के Website या Blog में एक भी Pages की कमी देखती है तो
    Google Adsence Approval नहीं देती बल्कि उसे Disapprove कर देती है। इन में से एक Privacy Policy page का भी होना बहुत important है।
  5. अगर आप Google द्वारा दी गयी Intructions को Follow नहीं करते है तो आप की website या Blog अच्छे से Ranking नहीं करेगा और अगर अच्छे से Follow करते है तो आप की Website/Blog Ranking करेगी। जिसमे Pages का होना भी काफी Important है।
  6. आप को अच्छे से पता होगा की आप जिस भी Website या Blog पे जाते हैं आप को Privacy Policy Page देखने को मिल ही जाती है।
  7. इसके साथ-साथ आप कोई भी Software Install करते है तो आप को Privacy Policy Read करने के लिए दिया जाता है। But ऐसे बहुत कम लोग है जो इसे Read करते हैं।
  8. Privacy Policy Page के जरिये ही हम अपने Website/Blog में आने वाले Visitors को बिस्वास दिलाना होता है कि हम Visitors की Privacy को किस हद तक Use, Safe और Secure रखेंगे। वही यह एक Website/Blog के लिए बहुत ही जरुरी पेज है।
  9.  Privacy Policy के जरिये हम Visitors को यह भी बताते है कि उन्हें किन किन नियोमो का पालन करना है, और इसके अलावा उन्हें यह भी बताते है कि क्या-क्या करना है और क्या-क्या नहीं करना।

Privacy Policy Page कैसे बनाये

यदि आप अपनी Website या Blog के लिए Privacy Policy Page बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको Blogमें एक New Page बनाना पड़ेगा. यदि आपका WordPress Blog है तो हमारी पिछला पोस्ट अवश्य पढ़े जिसमे हमने बताया हुआ की WordPress में New Page कैसे बना सकते है.

आपका Blog में एक New Page बनाकर आप अपना Privacy Policy की सभी जानकारी लिखकर Publish कर सकते है. वही यदि आपको कुछ आईडिया नहीं है की प्राइवेसी पालिसी पेज क्या लिखना है और कैसे लिखना होता है. तो इसके लिए आप Privacy Policy Page Template का उपयोग कर सकते है.

Online ऐसे बहुत सारे Website है जो प्राइवेसी पालिसी पेज बनाने के लिए Free Privacy Policy Page Template प्रदान करती है. आपको ऐसे कंटेंट को बस कॉपी करना है और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के अनुसार बदलाव कर लेना है. इस तरह से आप अपनी Blog या Website के लिए Privacy Policy पेज बना सकते है.

वही Privacy Policy Website या Privacy Policy Generator सबसे सही होता है वेबसाइट प्राइवेसी पालिसी बनाने के लिए. क्युकी इसमें सब कुछ बना बनाया हुआ मिलता है.

Privacy Policy Generator क्या और इसका उपयोग

Online ऐसे बहुत सारे Privacy Policy Generator उपलब्ध है जिसके मदद से आप privacy policy for website बना सकते है. Privacy Policy Generator के मदद से आप दो मिनट में किसी भी टाइप के बिज़नस या वेबसाइट के लिए Privacy Policy in English बनाया जा सकता है.

आपको बता दू की यदि आप Privacy Policy Generator का उपयोग कर रहे है तो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के अनुसार उसे कस्टमाइज जरुर करे. क्युकी Privacy Policy Sample में जो Privacy Generator होता है उसका Website Address भी लिखा होता है जिसे डिलीट करना है.

Privacy Policy Generator Website कौन कौन सी है

इन्टरनेट में ऐसी कई सारे Privacy Policy Generator Website है जो आपको Free और Paid तरीके से Privacy Policy Document बनाने की सुबिधा उपलब्ध करवाती है. ये रहे निचे कुछ बढ़िया Online Privacy Policy Generator Website की List जिससे आप प्राइवेसी पालिसी पेज बना सकते है.

  1. Shopify’s Privacy Policy Generator
  2. Termly
  3. GetTerms.io
  4. TermsFeed
  5. iubenda
  6. Privacy Policy Generator
  7. PrivacyPolicies.com
  8. WordPress AutoTerms
  9. 3dcart
  10. Firebase App

Free Privacy Policy Generator कौन सी है

कुछ ऐसे Privacy Policy Generator Website है जो प्राइवेसी पालिसी पेज के लिए आपसे पैसे चार्ज करता है. यदि आप Free Privacy Policy Generator उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आप FreePrivacyPolicy की वेबसाइट विजिट कर सकते है.

हालाकि वर्डप्रेस ब्लॉग यूजर के लिए ऊपर बताया गया WordPress AutoTerms Plugin उपलब्ध है. लेकिन Free Privacy Policy Page Generator सबसे बेहतर होता है. जिसमे कुछ ही स्टेप्स को पूरा करने के बाद आसानी से privacy policy example या Privacy Policy Sample pdf Download करने के लिए मिल जाता है.

Online में कई ऐसे Privacy Policy Generator for Blogger के लिए है जो सिर्फ Blogger को Target करते हुए ऐसे Simple Privacy Policy Page प्रदान करती है. आइये जानते है की आप Free Website Privacy Policy Generator के मदद से कैसे Privacy Policy Online Download कर सकते है.

Privacy Policy Generator कैसे यूज़ करे

Step1: सबसे पहले आपको Google में Free Privacy Policy Generator Website सर्च करना है. इसके बाद किसी एक वेबसाइट पर क्लिक कर लेना है.

Step2: इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपका वेबसाइट या ब्लॉग से सम्बंधित कुछ डिटेल्स भरना है. इस फॉर्म में आपको Email ID भी डालना पड़ेगा जिसमें Privacy Policy Online Download Link भेजा जायेगा.

Step3: अब आपको Submit बटन या Generate Privacy Policy बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद एक sucess message मिल जाएगा की आपका Privacy Policy Generate हो गया है.

Step4: आपने जो Email ID दिया है उसमे एक मेल आएगा. Mail Inbox खोले और आपका Privacy Policy pdf को download कर ले.

ध्यान रहे की कुछ ऐसे प्राइवेसी पालिसी जनरेटर है जो वेबसाइट में ही Privacy Policy Sample को कॉपी करने की सुबिधा देती है.

निष्कर्ष

आज अपने जाना की Privacy Policy किया है (What is Privacy policy in hindi) आसा करता हूँ की आप को अच्छे से पता चल गया होगा और समझ भी गए होंगे की Privacy Policy Kya Hota Hai और यह भी समझ गए होंगे की आखिर क्यों जरूरी होती है Privacy Policy page.

आसा करता हूँ आप को यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आप को यह post अच्छी लगी है और Helpful भी लगी तो आप इस लेख को दूसरे Blogger या हमारे दिए गए Social प्लेटफार्म Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter में अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें। ताकि इस Post के जरिये उन्हें भी कुछ सीखने को मिले।

ऐसे ही महत्बपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें Social Media जैसे: Facebook, Twitter,Whatsapp, Instagram पर जरूर Follow करें। ताकि आप को आने वाली हमारी Latest Helpful Post मिलती रहे।

अन्य पोस्ट पढ़े: