Radhamadhab College Silchar का सबसे पुराना कॉलेज, जाने इसकी इतिहास…

Rate this post

Radhamadhab College Silchar: राधामाधव कॉलेज सिलचर शहर के सोनाई रोड में स्तिथ एक बहुत ही बड़ा कॉलेज है, जो Arst और Science इन दो स्ट्रीम के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्रदान करने का कम करती है. 

यदि आपको radhamadhab college silchar के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े. इस पोस्ट में हम आज आपको radhamadhab college silchar के बारे में कुछ बेहद जरुरी जानकारिया देने वाले है, 

Radhamadhab college silchar

जैसे की राधामाधव कॉलेज में छात्रों को क्या क्या सुबुधाए दी जाती है, राधामाधव कॉलेज में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीके से दाखिला कैसे ले सकते है, राधामाधव कॉलेज में क्या क्या कोर्स मिलती है पढ़ाई करने के लिए.

और साथ ही में हम आपको यह भी बताएँगे की राधामाधव कॉलेज की प्रधान अध्यापक का नाम क्या है, और यह कॉलेज कहाँ पर स्तिथ है.

तो आइये बिना समय को नस्ट करते हुए इस कॉलेज के बारे में जानते है. 

नाम Radhamadhab College
पता Radhamadhab College, Sonai Road, Silchar, Cachar, Assam – 788006
शहर Silchar, 
राज्य Assam 
ईमेल rmcollege71@gmail.com , rm_college@rediffmail.com  
कॉलेज वेबसाइट http://rmcollege.org
यूनिवर्सिटी Assam University 
प्रिसिपल Dr. Debashish Roy, M.A., Ph. D. Silchar, Cachar, Assam

History Of Radhamadhab College Silchar – राधामाधव कॉलेज सिलचर का इतिहाश

तो आइये अभी राधामाधब कॉलेज के इतिहाश के बारे में कुछ बाते जान लेते है. सिलचर शहर के दक्षिणी भाग में रहने वाले लोगों के लिए एक उच्च शिक्षा की संस्था की आवश्यकता को आम तौर पर महसूस किया जाने लगा था. तब इस महान कॉलेज का स्तापना 31 मई 1971 में की गयी थी.

इस कॉलेज की निर्माण की प्रस्ताव कुछ प्रतिष्ठित शिक्षाविदों द्वारा 1970 के प्रारंभ में रखा गया था. यह कॉलेज निर्माण करने के लिए जिस भूमि की जरुरत थी उस भूमी को स्वर्गीय रजनीकांत साहा और हृषिकेश साहा की पत्नी सेफलिकाना साहा ने प्रदान की थी लेकिन एक शर्त के साथ, शर्त यह थी की इस कॉलेज का नाम देवता राधामाधव के नाम पर रखा जाएगा. 

इसके साथ गौहाटी विश्वविद्यालय ने वर्ष 1971 में ही कॉलेज को कला स्नातक की डिग्री तक संबद्धता प्रदान की. और बाद में 1992 में यूजीसी ने अपनी मान्यता प्रदान की और तब से कॉलेज को विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए यूजीसी वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है. 

कॉलेज ने 1996 में अपना रजत जयंती वर्ष मनाया. अपनी स्थापना के बाद से, गौहाटी विश्वविद्यालय और असम विश्वविद्यालय इन दोनों  विश्वविद्यालय के टॉपर्स ने इसकी उपलब्धियों के लिए नए सिरे से प्रशंसा की है और अपने साथ कई पंख जोड़े हैं. 

Radhamadhab College Courses – राधामाधव कॉलेज के कोर्स

इस कॉलेज में आपको दो स्ट्रीम देखने को मिलेंगे Arts और Science. निचे हमने उस सभी कोर्स के नाम दिए है जो इस कॉलेज में पढ़ाई जाती है. 

कोर्से का नाम फीसस्ट्रीम
B.Com
B.A. Economics
B.A Education
B.A Education
Diploma Library & Information Science
B.A History
B.A. Bengali
B.A. English
B.A. Philosophy
B.A. Political Science

इसके अलावा आपको यहाँ उच्च माध्यमि (Higher Secondary), स्नातक की पढ़ाई (Graduation), शॉर्ट टर्म कोर्स (Short Term Courses), ओर प्रस्तावित पाठ्यक्रम (Proposed Courses) जैसे कोर्स भी पढ़ने को मिलेंगे.  

Facilities of Radhamadhab College – राधामाधव कॉलेज के सुबिधाऐ 

आइये अभी बात करते है की आपको राधामाधव कॉलेज में क्या क्या सुबिधाऐ मिलती है. आपको राधामाधव कॉलेज में बहुत सारि सुबिधाये देखने को मिल जायेगा.

यहाँ पर आपको NCC & Sport, Computer & internet, और Health Center जैसे सुबिधाये मिलेंगी. आइये अभी इन सारे सुबिधयो को अच्छे से जानते है. 

NCC & Sport – एनसीसी और खेल

इस कॉलेज में आप NCC भी जॉइन कर सकते है, यहाँ हर रोज सुबह 8 बजे से ले करके 10 बजे तक NCC की क्लास होती है. और आपको तो पता ही होगा की NCC की Certificate Defence में दाखिला लेते समय कितनी ज्यादा सहायता करता है. 

अब बात आतीं है Sport यानि खेल-कूद की तो खेल-कूद करने से हमारे मानशिक और शारीरिक दोनों अंग ठीक रहते है. जिसे हमे हमारे स्कूली और निजी जीवन न्दोनो में एक समानता बनी रहती है.

और Science (विज्ञान) का यह मान्ना है की जोबच्चे या आदमी ज्यादा खेल-कूद करते है वे हमेसा हर काम को बड़ी ही आसानी से कर लेते है. यह कॉलेज आपको इनती अच्छी सुबिधाये प्रदान करती है. 

Computer & Internet – कंप्यूटर और इंटरनेट  

इस कॉलेज में आपको कंप्यूटर और इंटरनेट दोंनो की सुबिधाये मिलती हैं, जाहा आपको यह बताया जाता है की आप कैसे कंप्यूटर और इंटरनेट की इस्तमाल से अपने जिवन को और भी ज्यादा अच्छा बना सकते है.

यहाँ आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का सही इस्तमाल कैसे करते है वो भी सिखाया जाता है. 

Health Center – स्वास्थ्य केंद्र

इस कॉलेज में एक बहुत ही बड़ा स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) भी है, जो  छात्रों को अच्छी स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए ढेर सारे उपाय देती है.

क्युकी यदि छात्रों की स्वास्थ्य ही ठीक न हो तो वे पढ़ेंगे कैसे, इस लिए यह कॉलेज अपने छात्रों के स्वास्थ्य को ले कर हमेसा चिंतित रहते है. 

Career Guidance – व्यवसायिक नीति

यह कॉलेज अपने छात्रों को पढ़ने के साथ साथ अपने छात्रों को यह भी सिखाते है वे आगे जा कर के अपने जीवन को कैसे अच्छा बना सकते है, मतलब यह कॉलेज अपने  छात्रों को व्यवसायिक नीति ( Career Guidance ) भी देती है. 

What are the documents required to take admission in Radha Madhav College? – राधामाधव कॉलेज में दाखिला लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है

आयुये अभी जानते है की राधामाधव कॉलेज में दाखिला लेने के लिए क्या क्या दस्ताबेज लगते है, और साथ ही हम लोग जानेंगे राधामाधव कॉलेज के कुछ नियम या अनुशासन, जिसे छात्रों को पालन करना बेहद जरुरी होता है.

और आपने इस कॉलेज के नियोमों को न मानने की कोशिस की है तो फिर आपको इसकी अच्छी खाशी भुगतान भी करना पड़ सकता है और या तो आपको इस कॉलेज से निकला जा सकता हो. 

Ramanuj Gupta Junior College Silchar का एक नंबर जूनियर कॉलेज, जाने इसके बारे में… 

  • यदि आप इस कॉलेज में दाखिला लेना चाहते है तो आपको इस कॉलेज की निर्धारित तिथि के भीतर प्रवेश फॉर्म भरना होगा. 
  • एक बार यदि आपने इस कॉलेज के दाखिला लेने की फीस दे दी फिर वे फीस आपको किसी भी कीमत में वापस नहीं लोटाया जायेगा.
  • यदि आवश्यक हो, राधामाधब कॉलेज अनंतिम मेरिट सूची में सुधार निर्धारित तिथि के भीतर किया जा सकता है.
  • राधामाधब कॉलेज में दाखिला लेते समय आपको आपकी सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां यानि ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स आपने साथ लानि होंगी. 
  • आपको आपने साथ दो कॉपी पासपोर्ट साइज़ फोटो लानी होगी 
  • पिछले बार की पास प्रमाणपत्र (certificate) अपने साथ लानी होगी 

तो यह रहे राधामाधव कॉलेज में दाखिला लेने के लिए कुछ जरुरी दस्ताबेज, यदि आपने इनमे से कोई एक भी डॉक्यूमेंट अपने साथ नहीं लाये तू आपको इस कॉलेज में दाखिला नहीं मिलेगा.   

How to get admission in Radha Madhav College – राधामाधव कॉलेज में दाखिला कैसे ले सकते है

आइये अभी बात करते है की आप इस कॉलेज में दाखिला कैसे ले सकते है, तो में आपको बता दू की आप इस कॉलेज में दो तरीकों से दाखिला ले सकते है. पहला ऑनलाइन और  दूसरा ऑफलाइन 

Online: यदि आप ऑनलाइन दाखिला लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले राधामाधव कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा. उसके बाद आपको उस वेबसाइट में अच्छे से रजिस्टर करना होगा और ऑनलाइन फॉर्म को अच्छे से ध्यान के साथ भरना होगा. 

फॉर्म भरने के बाद आप अपने सारे डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन फॉर्म में जमा करदे. और एक बात का अच्छे से ध्यान रखे की फॉर्म में जितने भी जरुरी डॉक्यूमेंट लग रहे हो उन सभी डॉक्यूमेंट को अच्छे से भरे. उसके बाद आप अपना पेमेंट करे, एक जरुरी बात पेमेंट करने के बाद आप उसका प्रिंट आउट लेना न भूले यह बेहद जरुरी है. 

सारा काम हो जाने के बाद आप बस मेरिट लिस्ट का वेट करे, मेरिट लिस्ट आपको कॉलेज के वेबसाइट और कॉलेज के नोटिस बोर्ड दोनों में दे दी जाएगी. आप वहा से देख सकते है की आपका नाम आईया है या नहीं. 

और एक बात आप जो पेमेंट जमा करते समय दे रहे है वे पेमेंट वेबसाइट के देख-रेख के लिए लिया जाता है, न की आपकी भरती के लिए, भरती फीस आपको मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद ही देना होता है. 

Offline: अब बात करते है की आप ऑफलाइन राधामाधव कॉलेज में दाखिला कैसे ले सकते है. ऑफलाइन दाखिला लेने के लिए आपको कॉलेज में जाना होगा, उसके बाद आपको प्रवेश परिषद (admission council) के पास से एक फॉर्म लेना होगा और उस फॉर्म को भरना होगा. 

फॉर्म भरते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, जैसे की ठिकाना, आप कौनसे कक्षा में दाखिला ले रहे है, यदि आप 1st year में दाखिला ले रहे है तो आपको ध्यान रखना होगा की आप कौन कौन से सब्जेक्ट ले रहे है, कौन से स्ट्रीम चुन रहे है, क्युकी यह सब चीज़े आप फिर वापस एक साल बाद ही ठीक कर सकते है, उससे पहले नहीं. 

उसके बाद आपको अपने साथ अपने सारे डॉक्यूमेंट लेना होगा और उसके ज़ेरॉक्स भी अपने साथ लेना होगा. क्युकी फॉर्म जमा देने वक्त आपको ज़ेरॉक्स ही फॉर्म के साथ जमा देना होगा.

और उसके बाद आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के बाद आपको कॉलेज के प्रवेश परिषद के और से एक रसीद दी जाईगी उस रसीद को आप अपने पास संभाल कर रखिये. 

फिर जब आपका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाये गा तब आपको वो रसीद ले करके कॉलेज में जाना होगा अगर आप बिना रसीद के कॉलेज में जाते है तो आप कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते है.

यदि आपने ऑनलाइन फॉर्म जमा दिया है तो आपको अपना पेमेंट किया हुआ रसीद प्रिंट आउट ले करके जाना होगा. और पूरा पेमेंट करने के बाद आपका दाखिला उस कॉलेज में हो जायेगा. 

FAQ 

Q. राधामाधव कॉलेज ड्रेस कोड क्या है?

Ans:  राधामाधव कॉलेज का ड्रेस कोड आपको कॉलेज के नोटिस बोर्ड में मिल जाएगी. 

Q. राधामाधव कॉलेज के प्रधान अध्यापक का नाम क्या है?

Ans: राधा माधव कॉलेज के प्रधान अध्यापक का नाम है Dr. Debasish Roy, M.A., Ph. D. Silchar

Q. राधामाधव कॉलेज कहाँ पर स्तिथ है? 

Ans: Radhamadhab College, Sonai Road, Silchar, Cachar, Assam – 788006

Q. राधामाधव कॉलेज का ऑफिसियल वेबसाइट कोन सा है? 

Ans: http://rmcollege.org

तो यह रहे राधामाधव कॉलेज की कुछ रारुरी जानकारिय, यदी आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करिएगा. ताकि वे भी इस कॉलेज के बारे में यह जरुरी जानकारिया प्राप्त कर सके.

और यदि आपको सिलचर शहर से जुड़ी ऐसीही नई नई जानकारिया रखने में रूचि रखते है, तो आप हमे हमारे सोशल मीडिया पेज में फॉलो कर सकते है.

इन्हें पढ़े –