ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आने के 10 कारण

Rate this post

अगर आप एक Blogger है और Blogging करते है तो आपको कुछ बाते जरुर पता होना चाहिए ! इस लेख में हम आपको बताएँगे 10 ऐसे Point जो आप अपने Blog के साथ करेंगे तो आपका Blog Traffic Badhne की वजह कम होने लगेगा ! इसलिए इन बातो को फॉलो करते हुए ब्लॉग्गिंग करे !

अगर आप Blog ki traffic kaise badhaye इस बारे में जानकारी लेना चाहते है तो अन्य लेख पढ़े ! अन्य लेख पढ़ के आप पता कर सकते है की Website par views kaise badhaye, लेकिन इस पोस्ट में आप जानेंगे की 10 Mistakes के बारे में जिसे ब्लॉग में नहीं करना चाहिए !

why-no-traffic-on-blog
why-no-traffic-on-blog

कई नए ब्लॉगर है जो ब्लॉग्गिंग करने की जोश में बहुत सारे लेख लिखते है और बहुत सारे मेहनत भी कर रहे है अपने ब्लॉग पर, लेकिन इन सब के बीच में कुछ ऐसे galati कर देते है जिससे उनका ब्लॉग्गिंग के ट्रैफिक का रिपोर्ट देख के उनका दिल टूट जाता है और ब्लॉग्गिंग से उनका मन हट जाता है ! अंत में ब्लॉग्गिंग छोड़ भी देते है !

पर अगर आप शुरुवात से ही इन् सब बातो पर गोर करते है, तो आप अपने ब्लॉग्गिंग में जल्दी सफलता पा सकते है ! ब्लॉग में ट्रैफिक क्यों नहीं आ रहा ये शायद आपके कुछ Mistake के वजह से तो नहीं हो रहा है आइये जानते है !

एक ब्लॉग अगर Success हो गया है या ब्लॉग में अच्छी Traffic आ रहा है और उसी वक़्त आप कुच्छ गलती कर देते है तो आपका सारा गुड़ मिट्टी होने लगता है ! ब्लॉग की Traffic कैसे बढ़ाये इस खोज में आप लग जायेंगे इसलिए इन गलतियों से बचे और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक और जय्दा कैसे बढ़ाये ये कोशिश करे !

चलिए कुछ पॉइंट्स के बारे में जानते है की कैसे या किन गलतियों के कारण आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को खो सकते है ! ऐसे 10 Reason जो ब्लॉग के ट्रैफिक को कम कर देती है !

10 Mistake जिससे होगी Blog Traffic Lose

वैसे गलतिय कोई जानबूझ के नहीं करते है ! पर अगर आपको पहले से ही पता चल जाए की इन् चीजों से ब्लॉग की ट्रैफिक कम होती है तो आप उसे कभी नहीं करेंगे ! अगर आप इन गलतियो को करते आ रहे है तो इसे भविष्य में कभी न दोहराएं वरना नुकशान ही है !

1. Link Change or Modify करना 

जब आप ब्लॉग पोस्ट या ब्लॉग पेज क्रिएट करते है तब आप उस पेज की एक permalink सेट करते है ! इस लिंक पर क्लिक करके कोई भी इस पोस्ट या पेज को पढ़ सकता है ! तो आप जब भी नए पोस्ट कर रहे है, तब ही आप final permalink रखे ताकि आपको इस लिंक को भविष्य में बदलना न पढ़े !

अगर आप ब्लॉग पोस्ट की लिंक के साथ कुछ बदलाव करते है या कुछ छेड़खानी करते है तो आपका इस ब्लॉग पोस्ट से जो traffic आ रहा था उसका नुकशान होगा ! क्युकी आपका ये लिंक Google ने पहले index कर लिए है !

इस लिंक पर अगर कोई visitor क्लिक करता है तो link 404 not found दिखेगा !

सिर्फ google से नहीं बल्कि जितने भी सोशल नेटवर्क पर आपका लिंक शेयर किया गया है वहां भी कोई क्लिक करता है तो 404 not found ही आयेगा ! इससे यही समझ सकते है की आपका जो भी ट्रैफिक इस पोस्ट से आ रहा है उसका आना बंद हो जाएगा !

ब्लॉग पोस्ट को Update करते वक़्त आप कुछ भी बदलाव कर सकते है लेकिन Permalink से छेड़खानी न करे.

2. Theme or Template बदलना :

ब्लॉग्गिंग में जो भी नए ब्लॉगर आते है उन सब से ये गलती ज्यादा होता है ! वे बार बार ब्लॉग की template को बदलते रहते है ! आज एक template इनस्टॉल किया तो एक हफ्ते बाद फिर से उसे बदल दिया ! इस तरह नजाने कितने template बदलते रहते है !

पर उन्हें पता नही है की ये करने से उनका ब्लॉग का ट्रैफिक पर असर पढ़ता ! जब आप एक template इनस्टॉल कर लेते है तो उसके बाद आप उस theme  में कई सारे code add करते है, alexa, google analytics, google verification, bing, yandex etc. आपका ब्लॉग को index करता है और साथ ही इनके code आपके template में रहते है !

जब आप template को change करते है तब ये सब बदल जाता है और अंत में आपका ब्लॉग का ट्रैफिक पर असर पढ़ता है ! आपके वेब साईट इन सब के साथ उस वक़्त फ्रेंडली होता है और आप उसी वक़्त template को बदल कर नए template इनस्टॉल करते है !

इसलिए आप ये गलती न करे बार बार वरना ब्लॉग की ट्रैफिक कम होगी ! इससे आप ये समझ सकते है की ब्लॉग की ट्रैफिक क्यों कम होता है !

अगर आपको टेम्पलेट पसंद नहीं है तो आप पहले ही एक अच्छा टेम्पलेट पसंद कर ले ब्लॉग के लिए फिर उसे इनस्टॉल कर ले ! लेकिन ये नहीं की हर १ महीने में या २ महीने में एक बार टेम्पलेट को बदलते रहे ! ऐसा न करे ब्लॉग की ट्रैफिक की loss होगी !

3. Blogger से WordPress में Shift होना 

आप में से कई सारे ऐसे ब्लॉगर है जो Free blogger.com में ब्लॉग्गिंग करते है ! पर आप जब नए होते है तब आप blogger में ही अपना ब्लॉग्गिंग की सफ़र की सुरुवात करते है ! ये अच्छी बात है की आप blogger में ब्लॉग्गिंग करते है जिसका कोई पैसा देना नहीं पढ़ता है !

पर कुछ समय के बाद आपका मन बदल जाता है दुसरो ब्लॉगर की बाते सुन कर या वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म के बारे में पढ़ कर ! वास्तव में blogger एक फ्री प्लेटफार्म है और वर्डप्रेस एक paid प्लेटफार्म है जिसमे आपको पैसा खर्च करना होता है और साथ ही कई सारे features भी मिलते है !

Finally, इन सब के बाद आप ये निर्णय लेते हो की आपको अब blogger से wordpress में ब्लॉग को transfer करना है ! इस ट्रान्सफर के चक्कर में आपका कई सारे traffic का नुकशान होता है !

अगर आप नए है और एक प्लेटफार्म को छोड़ कर किसी अन्य प्लेटफार्म पर जाना चाहते है तो आप पहले इस बारे में जितना हो सके ज्ञान अर्जन करे ! पूरी जानकारी प्राप्त करे की कैसे ब्लॉगर से वर्डप्रेस में ट्रान्सफर करते है ! क्या वर्डप्रेस में ट्रान्सफर आप खुद कर पायेंगे !

अगर आप खुद से करना चाहते है तो पूरी जानकारी ले, Youtube पर videos देखे की कैसे ब्लॉगर से वर्डप्रेस में ट्रान्सफर कर रहा है ! इसके साथ back up रखे, अन्य blog पोस्ट पढ़े इस टॉपिक से समबन्धित, फिर ये काम करे !

आपकी एक गलती के वजह से आपका पूरा ब्लॉग क्रेश हो जाएगा और ट्रैफिक का तो धज्जिया उड़ जाएगा !

4. Blog Sitemap Google Seach Console नहीं होना 

नए blogger अपने ब्लॉग पर लगभग 50 से ज्यदा article लिख देते है पर फिर भी no traffic. इसका वजह क्या है? आप sitemap को google, bing, yandex etc. search engine पर submit ही नहीं करते है जिससे आपका ब्लॉग पोस्ट search result में आये !

ये गलती मैंने भी किया था, लगबग ३ महीने के बाद भी मेरा ब्लॉग Google search में नहीं दिखा रहा है क्या करू कुछ समझ में नहीं आ रहा था ! पर बाद में पता चल की अरे मैंने ते ये sitemap को submit किया ही नहीं webmaster में !

दरअसल sitemap एक xml फाइल है जिसमे आपका सारे ब्लॉग पोस्ट, ब्लॉग पेज और मीडिया कि लिस्ट इकठ्ठा होता जिससे search इंजन read करता है और index करता है फिर search रिजल्ट में show करता है !

अगर आपने अभी तक sitemap को submit नहीं किया है तो आप big mistake कर रहे है जो आपको सीधा traffic का नुकशान होगा !

5. Blog or Website Speed नहीं होना 

नए blogger हो या पुराने सभी के लिए ब्लॉग की speed बहुत ही महत्वपूर्ण है ! ब्लॉग जितना slow खुलेगा आपका ट्रैफिक उतना ही कम होने लगेगा ! अपने ब्लॉग की speed कैसे बढ़ा सकते है इस बारे में जरुर पता करे और blog को fast बनाये !

मान लीजिये एक visitor google में किसी एक keywords को सर्च कर रहा है और इतने में सर्च रिजल्ट में आपका ब्लॉग आ गया है ! अब वह विजिटर आपका ब्लॉग link देख रहा और उस पर क्लिक कर दिया !

ब्लॉग speed नहीं है और बहुत ही slow है, loading ले रहा है, थोडा सा दिखा रहा है, अभी भी load ले रहा, अबी तक नहीं खुला, यार ये पेज खुलेगा की नहीं !

ये होगा और अंत में आपका ब्लॉग से exit होगा फिर अन्य ब्लॉग पर चला जाएगा !

अब वही विजिटर फिर से किसी अन्य keyword से सर्च कर रहा और फिर आपका ब्लॉग दिखा उसे और अब वह Flashback जाएगा और sochegaa की last time ये site तो load ही ले रहा था ! अब वह आपका ब्लॉग पर क्लिक ही नहीं करेगा तो हुआ न आपका ट्रैफिक लोस !

इसलिए जितना हो सके ब्लॉग की speed बढ़ने के लिए उनके images, javascript, widget, videos etc. को optimize करे और ब्लॉग को फ़ास्ट खुलने वाला website बनाये !

6. Keywords Target or SEO Page नहीं होना :

बिना Keywords के ब्लॉग पोस्ट लिखना time waste है ! अगर आप Keywords के बारे में नहीं जानते है की Keywords क्या है तो समझे यहाँ से, Keywords वह word या लाइन होती है जिससे लोग आपके ब्लॉग पोस्ट तक पहुंचता है search engine के द्वारा !

अब वह Keywords कौनसा है ये आपको पता करना है, आपका ब्लॉग पोस्ट जिस टॉपिक पर है उस टॉपिक से related Keywords यानी वह लाइन आपके ब्लॉग पोस्ट में होनी चाहिए ताकि अगर कोई इस टॉपिक पर गूगल में खोज करे तो आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट में आये !

विजिटर जो words या Keywords google search box लिख कर उस topic के बारे में जानना चाहते है उसे Keywords बोलते है ! Keywords किस टॉपिक पर कौन कौनसा देना है इसके लिए आप SEO से रिलेटेड आर्टिकल जरुर पढ़े !

ब्लॉग पोस्ट में Keywords का प्रोयोग न करना यानी big traffic का loss करना है !

7. Catchy Post Title नहीं होना 

ब्लॉग पोस्ट की Title में कुछ भी लिख देने से नहीं चलता है ! आपका व्लोग पोस्ट का Title अगर सही नहीं है तो फिर से आप big mistake कर रहे है जिसका परिणाम ट्रैफिक का नुकशान है ! ब्लॉग article का Title कैसा होना चाहिए कम शब्दों में समझे !

लोग ज्यदातर कया?, कैसे?, कब?, कहा?, नंबरों वाले जैसे – 5 टिप्स, 10 बाते, top 5, top 10, 2019 की इत्यादि पर लिखे हुए आर्टिकल Title पर क्लिक करते है और ऐसे Title वाले पोस्ट को पसंद भी करते है ! इसलिए ब्लॉग पोस्ट की Title पर सुधार लाये और इस तरह अपने ब्लॉग पोस्ट की टॉपिक पर पढने वाले लोगो को अपनी ब्लॉग पर आकर्षित करे !

8. Copyright Content होना 

अन्य ब्लॉग से copy करना बंद करे ! आप खुद की लिखी हुई लेख लिखे जिससे आपको google में अच्छा rank भी मिलेगा ! आज एक ही टॉपिक पर नजाने कितने आर्टिकल पढ़े है इन्टरनेट में, पर उसका कोई भी views नहीं आता है !

अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है और organic traffic पाना चाहते है तो अपने टैलेंट को बाहर निकाले और दुनिया के साथ शेयर करे ! इस तरह अन्य ब्लॉग की copy करके आप ट्रैफिक को नही ला सकते है ! आपका big mistake यही है की आप जो आर्टिकल लिखते है वह पहले से ही इन्टरनेट में है !

कुछ नया करे !

9. Blog Regular Update नहीं करना 

अपनी ब्लॉग्गिंग में यही सबसे असल बात है की आप कितना active है ब्लॉग्गिंग में ! यानि आज एक पोस्ट पब्लिश किया फिर 3 महीने के बाद, तो इससे आपका ट्रैफिक नहीं बनेगा और आपके पाठक से एक अच्छा रिश्ता भी नहीं बनेगा !

ब्लॉग पर आप जितना update रहेंगे उतना अच्छा रिश्ता बनेगा आपके पाठक से और वे फिर से आपके नए पोस्ट पढ़ने के लिए आयेंगे ! पर आप खुद 3 महीने में एक बार active होते है तो google analyze करेगा के ये तो कुछ अपडेट करता ही नहीं है !

हर रोज आर्टिकल पब्लिश करे ताकि google भी आपको अपना दोस्त बना ले, अगर आप regular पोस्ट करते है तो आपका regular पाठक भी बनेगा और गूगल आपके ब्लॉग पोस्ट को तुरंत index भी करेगा ! regular का मतलब यही है की आप ब्लॉग पर अपडेट करते रहे !

नए पोस्ट पब्लिश करे, पुराने पोस्ट को कुछ बद्लाव करके update करे, comment का reply दे, SEO करे कुछ न कुछ ऑप्टिमाइज़ करते रहे ! ये सब अगर नहीं करते है तो आपका ट्रैफिक कम हिने लगता है !

10. Back up नहीं रखते है 

ब्लॉग का back up रखते है क्या? अगर आप अपने ब्लॉग का back up नहीं रखते है तो इससे ट्रैफिक का नुकशान तो है ही इसके साथ साथ आपका ब्लॉग का ही खो जाने का नुकशान है ! इसलिए back up रखे ताकि अगर आपके ब्लॉग में कुछ गड़बड़ी या damage हो तो उसे फिर से आप live कर सके !

क्या होता है की आप कई बार ब्लॉग में कुछ ऑप्टिमाइज़ करते है या गलती से डिलीट कर दिया तो आपका ब्लॉग loss हो जायेगा ! इसलिए back up में आपका सारे content store होता है, और आप उसे फिर से import कर सकते है !

निष्कर्ष

यहाँ आपको 10 ऐसे big mistake के बारे में बतया गया है जिसे आप ये समझ सकते है की अगर आप ये गलती करते है तो आपका ब्लॉग का ट्रैफिक का कितना नुकशान है ! आपका ब्लॉग  के लिए कितना loss है ! इन सबको आप optimize कर सकते है !

इन सारे पॉइंट्स को आप सुधार सकते है और इस तरह के नुकशान से आप बच भी सकते है ! अगर आप जानना चाहते है की कैसे आप अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ा सकते है तो इस टॉपिक पर एक लेख जरुर लिखंगे जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट की views को बढ़ा सकते है !

अगर आपको यह लेख मददगार लगता है तो इसे अपने सोशल नेटवर्क्स में शेयर जरुर करे ताकि ये गलती आपके दोस्त न करे ! इस तरह जरुरी जानकारी पाने के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे.