Santosh Mohan Dev कोन है? – उनके Political Career, Net Worth के बारे मे पूरी जानकारी

Rate this post

Santosh Mohan Dev एक भारतीय राजनीतिक नेता थे और Santosh Mohan Dev एक बहुत ही अच्छे और नेक दिल इंसान भी थे. Tripura के लोगो के मन मे उनके लिए बहुत ही आदर और सम्मान आज भी है.

क्या आपको Santosh Mohan Dev के सम्पूर्ण Biography के बारे मे पता है. अगर नहीं है तो आप सही जगह मे है. क्युकी आज हम हमारे इस पोस्ट के द्वारा Santosh Mohan Dev के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है.

तो आइए देर ना करते हुए जानते है Santosh Mohan Dev की पूरी Biography के बारे मे जानकारी.

Santosh Mohan Dev कोन है?

Santosh Mohan Dev के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रमुख सदस्य थे. इसके साथ ही वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे है. संसद सदस्य, लोकसभा के रूप में उनके सात कार्यकालों में उन्होंने पांच बार सिलचर निर्वाचन क्षेत्र, असम का प्रतिनिधित्व किया है और वे दो बार त्रिपुरा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे.

Santosh Mohan Dev
Santosh Mohan Dev

Santosh Mohan Dev एक ऐसे नेता थे जिनको दो अलग-अलग राज्यों से निर्वाचित होने का दुर्लभ गौरव प्राप्त था. आइए जानते है उनके जीवानी के बारे में.

Santosh Mohan Dev के जीवनी

Santosh Mohan Dev का जन्म 1 अप्रैल 1934 मे सिलचर शहर मे हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय सतीन्द्र मोहन देव है और माता का नाम हिरोन प्रोवा देवी है.

अब यदी बात की जाए संतोष मोहन देव की पत्नी की तो उनकी पत्नी का नाम बिथिका देव है. जो 2011 के मई महीने तक अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र सिलचर से असम राज्य विधानसभा की सदस्य थीं. Santosh Mohan Dev के चार बेटीयां है. जिनमें से एक बेटी का नाम सुष्मिता देवी है.

देव एक प्रमाणित और पेशेवर रूप से योग्य फुटबॉल रेफरी भी थे और अपने बीते हुए दिनों में वे एक बहुत हो बढ़े Tennis Champion भी थे. जानकारी के लिए बता दे वे एक ऑल असम लॉन Tennis Championship के विजेता भी रहे है और Santosh Mohan Dev एक उत्साही पाठक भी थे.

उनकी वैयक्तिक रूप से बंकिम चंद्र चटर्जी और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे प्रसिद्ध बंगाली लेखकों से प्रेरित हैं. सितंबर 2009 में उनकी बेटी सुष्मिता देव सिलचर नगर पालिका की अध्यक्ष चुनी गईं थी. जिससे वह सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने वाली देव परिवार की चौथी पीढ़ी बन गईं.

इससे पहले Santosh Mohan Dev तीसरी पीढ़ी के कांग्रेसी नेता थे. उनके पिता स्वतंत्र भारत के पहले विधायकों में से एक थे. इसके साथ ही उनके दादा काली मोहन देव भी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सक्रिय सदस्य थे और 1913 में पहली बार सिलचर नगर परिषद के सदस्य थे.

Santosh Mohan Dev ने अपने जीवन काल में बहुत से उपलब्धियां हासिल की. जिसमे से उन्होंने सिलचर, असम में एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इसके साथ ही उन्होंने भारत में 1990 के दशक की शुरुआत में फ्रेट इक्वलाइजेशन स्कीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने राज्यों के बीच असमान रेल फ्रेट चार्ज को हटा दिया, जिससे वे अधिक प्रतिस्पर्धी बन गए.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Santosh Mohan Dev Bio Data

नामसंतोष मोहन देवी (Santosh Mohan Dev)
पितासतीन्द्र मोहन देवी (Satindra Mohan Dev)
माताहिरोन प्रोवा देवी (Hiron Prova Dev)
बेटीसुष्मिता देवी (Sushmita Dev)
जन्म1 अप्रैल 1934
उम्र83 बर्ष
मृत्यु2 अगस्त 2017
शीक्षनीक योगताMBA
कॉलेज Cardiff UK के Welch college
पेशाPolitics
पदIndian National Congress

Santosh Mohan Dev Education Life

Santosh Mohan Dev की शिक्षा जीवन में वे एक बहुत ही मेधावी छात्र थे. उनको पढ़ना बहुत ही अच्छा लगता था. उन्होंने असम के सिलचर Guru charan College से पढ़ाई की थी और इसके बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए Cardiff UK के Welch college से MBA की डिग्री हासिल की.

Santosh Mohan Dev की Political Career

Santosh Mohan Dev एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में अपने राजनीतिक जीवन के दौरान महत्वपूर्ण कैबिनेट और गैर कैबिनेट पदों पर कार्य किया था.

इसके साथ ही संतोष मोहन देव ने 1982 में चीन में आयोजित जनसंख्या सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और 1984 में आइल ऑफ मैन में राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी थे.

जानकारी के लिए बता दे संतोष मोहन देव 1986 से 1988 के दौरान पर्यटन और संचार राज्य मंत्री थे और 1980 में पहली बार असम के सिलचर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे.

इसके बाद, वह 1984 में सिलचर निर्वाचन क्षेत्र से और 1989 और 1991 में त्रिपुरा पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए फिर से चुने गए. उसके बाद वे 2004 मे सिलचर निर्वाचन क्षेत्र से फिर से लोकसभा के लिए चुने गए. लेकिन 2009 में 15वीं लोकसभा के चुनाव में संतोष मोहन देव भाजपा के कबिंद्र पुरकायस्थ से हार गए थे.

अब यदी उनकी सदस्यता की बात करे तो Santosh Mohan Dev 1990 से 1991 के दौरान लोक लेखा समिति के अध्यक्ष थे और सामान्य प्रयोजन समिति की संसदीय समिति के सदस्य भी थे.

इससे पहले वे 1981-83 के दौरान टी बोर्ड के सदस्य भी रहा चुके थे. 1999 से 2004 के बीच देव ने ऊर्जा समिति के अध्यक्ष, हाउस कमेटी के सदस्य और सामान्य प्रयोजन समिति के सदस्य सहित विभिन्न संसदीय जिम्मेदारियां निभाईं थी.

Santosh Mohan Dev Net Worth

Santosh Mohan Dev अपने 83 साल के पुरे जीवन में भारत के अमीर राजनेताओं मे से एक थे. उनकी कुल संपती की बात करे तो उनकी कुल संपती लगभग 1 मिलियन से 5 मिलियन थी. यानि उनकी Net Worth लगभग 10 लाख रुपये से 50 लाख रुपये थी.

Santosh Mohan Dev Death

Santosh Mohan Dev एक बहुत ही अच्छे और नेक दिल इंसान थे. उनकी मौत 2 अगस्त 2017 में हो गई थी. जब उनकी मृत्य हुई तब वे पुरे 83 साल के थे. मृत्य की खबर पुरे सिलचर और त्रिपुरा के उनके चाहने वालो के लिए बहुत ही दुखत था. वे आज भी उनके चाहने वालो के मन में अमर है.

Santosh Mohan Dev Address

Santosh Mohan Dev के पता की बात करे तो उनका घर असम राज्य के कछार जिले के अंदर असम के दुरसे सबसे बड़े शहर सिलचर में है. यदी आप इनके घर जाना चाहते है तो सिलचर शहर के इनेके घर में जा सकते है.

FAQs

Q. Santosh Mohan Dev की बेटी का नाम क्या है?

Ans : Santosh Mohan Dev के बेटी का नाम सुष्मिता देव है.

Q. Santosh Mohan Dev कोन से पार्टी से थे?

Ans : Santosh Mohan Dev Indian National Congress पार्टी से थे.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Santosh Mohan Dev के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –