SEBA Online Website, इतिहास, HSLC Result Check के बारे में पुरी जानकारी

Rate this post

SEBA: क्या आपको पता है SEBA के बारे में ऐसे कुछ खाश बाते. शायद नहीं पता, तो चलिए आज हम आपको हमारे इस पोस्ट के जरिये बताते है SEBA के कुछ खास बातो के बारे में.

जैसे SEBA का क्या मतलब है? SEBA क्या है? sebaonline क्या है? seba को कब बनाया गया? इसके साथ ही seba का इतिहास, उद्देश्य, आप कैसे seba class 10 का रिजल्ट देख सकते है आदि बाते आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है.

SEBA Online Website
SEBA Online Website

तो आइये देर न करते हुए जानते है seba के बारे में पुरी जानकारी.

SEBA क्या है और SEBA का क्या मतलब है?

SEBA एक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड है. जो भारत के असम राज्य के माध्यमिक शिक्षा को विनियमित, पर्यवेक्षण और विकसित करने के लिए साथ्पित किया गया राज्य स्तरीय प्राधिकरण है. यदी SEBA का Full Form की बात करे तो इसका फुल फॉर्म है Board of Secondary Education, Assam.

जिसे हम शोर्ट में SEBA कहते है. यह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) को उनके अधिकार के माध्यम से उन छात्रों को दिया जाने वाला पुरस्कार है, जिन्होंने HSLC परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।

Board of Secondary Education Assam Highlights

बोर्ड का नाम Board of Secondary Education Assam [SEBA]
स्थापन 29 जनवरी, 1962
क्षेत्र असम
चेयरमैन श्री आर. सी. जैन, आईएएस
वेबसाइट www.sebaonline.org

SEBA या Board of Secondary Education Assam का इतिहास

असम माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1961 (असम अधिनियम, 1961 का XXV) असम राज्य में माध्यमिक शिक्षा को विनियमित, पर्यवेक्षण और विकसित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) की स्थापना के लिए किया गया था।

यह अधिनियम 29 जनवरी, 1962 से असम सरकार, शिक्षा विभाग की अधिसूचना संख्या 159/61/37 दिनांक 29/1/1962 के प्रकाशन के साथ लागू हुआ। इस प्रकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (जिसे SEBA के नाम से जाना जाता है) 14 मार्च, 1962 को अस्तित्व में आया।

SEBA BOARD ने 1962 की 11 वर्षीय HSSLC परीक्षा के आयोजन के साथ काम करना शुरू कर दिया। श्री एस सी राजखोवा, डीपीआई, असम अध्यक्ष और एमडी एन इस्लाम, स्कूल निरीक्षक (मध्य असम सर्कल) सचिव के रूप में अधिनियम के प्रावधानों के तहत असम सरकार ने बोर्ड का गठन किया।

SEBA board को सबसे पहले शिलांग में डी.पी.आई., असम के कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में समायोजित किया गया था. बाद में इस रहबारी (गुवाहाटी) में एक किराए के घर में स्थानांतरित कर दिया गया. seba board ने यहाँ 1/6/1962 से 26/2/1963 तक अपना काम किया.

लेकिन उसके बाद गुवाहाटी विश्वविद्यालय, पानबाजार (तत्कालीन कॉटन कॉलेज का नया छात्रावास परिसर) के पुराने विश्वविद्यालय परिसर में स्थानांतरित किया और यहाँ भी सिर्फ 27/2/1963 से 15/01/1976 तक काम चल सका. इसके बाद बोर्ड कार्यालय को 16 जनवरी, 1976 को गुवाहाटी-21 के बामुनिमैदान में अपने परिसर में निर्मित असम प्रकार के भवन में स्थानांतरित कर दिया गया था।

असम सरकार द्वारा 1965 में बोर्ड को 6 बीघे की वर्तमान भूमि आवंटित की गई थी. तत्कालीन शिक्षा मंत्री, श्री डी.के. बरुआ ने ये 6 बीघा बोर्ड को 99 साल की लीज पर आवंटित किया था। पूरी अवधि के लिए अग्रिम किराए के रूप में 1 (एक) लाख रुपये का भुगतान करके बोर्ड द्वारा पट्टा निष्पादित किया गया था। असम प्रकार की इमारत के किनारे निर्मित वर्तमान बहुमंजिला इमारत (कुर्सी क्षेत्रफल 1575 वर्ग मीटर) 1989 में बनकर तैयार हुई थी।

SEBA या Board of Secondary Education Assam का क्षेत्राधिकार

SEBA या Board of Secondary Education Assam का क्षेत्राधिकार पहले पुरे उत्तर पूर्व में था. लेकिन वक्त के साथ साथ असम से प्रांतों/राज्यों मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश के निर्माण के साथ और स्कूल शिक्षा के अपने अलग अलग बोर्ड के साथ अलग हो गए. इस लिए आज सिर्फ असम का पूरा क्षेत्र ही Seba के अधिकारक्षेत्र में आता है.

SEBA Online Website

सेबा बोर्ड का वेबसाइट भी मौजूद है. जहाँ पर वे Online Class 10 result प्रदान करते है. आप आराम से उनके वेबसाइट में जा के Online Class 10 result चेक कर सकते है.

उनका आधिकारिक वेबसाइट है http://www.sebaonline.info. जहाँ पर आपको बहुत कुछ मिलता है. जैसे उनके वेबसाइट से आप रिजल्ट देख सकते है. इसके साथ ही आप Board of Secondary Education Assam के बारे में बहुत से जानकारी ले सकते है. यदी आप उनको कांटेक्ट करना चाहते है तो आप डायरेक्ट उनके वेबसाइट से कांटेक्ट भी कर पाएंगे.

आप उनके वेबसाइट में ऑनलाइन ही Class 9 और 10 का पढ़ाई कर सकते है. बस आपको उनके वेबसाइट में जाने के बाद eLearning पर क्लिक करना है. अब आप यहाँ से ऑनलाइन में ही पड़ सकते है.

SEBA Online HSLC Result Check

अब चलिए जानते है आप hslc का result कैसे चेक कर सकते है. इसके लिए हमारे बताये गए बातो को ध्यान से पड़े और उनको फॉलो करते रहे.

  • सबसे पहले आपको सेबा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है.
  • अब आपको Get your Result here: में HSLC/AHM RESULTS देखने को मिलेगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलके आएगा. आपको उसमे अपने स्कूल का code डालना है इसके साथ ही अपने Admit Crad का Roll और No. डालना है. और केप्चा को भरके सबमिट कर देना है.
  • अब आपके सामने आपका रिजल्ट दिखने लगेगा. आप उसको प्रिंट भी कर सकते है.

Board of Secondary Education Assam को Contact कैसे करे

यदी आप Board of Secondary Education Assam को Contact करना चाहते है तो आप उनके पते में जा सकते है उनका पता है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA), बामुनिमैदम, गुवाहाटी – 21, असम, भारत.

इसके साथ ही आप उनको कॉल या ईमेल के जरिये भी संपर्क कर सकते है. उनका फ़ोन नंबर है 0361-2550371 और इमेल ID है boardassam@gmail.com.

FAQs :

SEBA का फुल फॉर्म क्या है?

SEBA का फुल फॉर्म Board of Secondary Education, Assam है.

SEBA hslc परिणाम 2022 कब घोषित किया जाएगा?

SEBA hslc परिणाम 2022 को मई महीने में घोषित किया जा सकता है.

SEBA के प्रमुख कौन हैं?

SEBA के प्रमुख दयाराम राजबंशी हैं.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी. यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

इन्हें भी पड़े –