Best 5 Second Hand Bikes Showroom in Silchar – बाइक खरीदनें से पहले करे जांच-पड़ताल

Rate this post

Second Hand Bikes Sale in Silchar: क्या आप सिलचर शहर से कोई Second Hand Bikes खरीदने की योजना बना रहे हैं. अगर आप बना रहे हैं तो इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें.

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिलचर शहर में उपलब्ध सबसे अच्छे और सस्ते Second Hand Bikes Showroom in Silchar के बारे में बताने जा रहे हैं.

इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि अगर आप Second Hand Bikes Buy कर रहे हैं, तो खरीदते समय आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना है, ताकि आपके साथ किसी भी तरह की धोखाधड़ी न हो.

Second-Hand-Bike-sale-Silchar
Second Hand Bikes

क्योंकि आज Second Hand Bikes Dealers के नाम पर काफी ठग हो रही है. अगर आप उन फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा. तो चलिए समय को बर्बाद न करते हुए जानते हैं उन सभी बातों को जो Second Hand Bikes Purchase करते समय आपको याद रखनी हैं.

Second Hand Bikes खरीदते समय यह बाते याद रखे

अब यदि आपको Second Hand Bikes खरीदने का अनुभव है तो फीर ठीक है, लेकिन यदि आपको Second Hand Bikes खरीदने का कोई अनुभव नहीं है. तो हो सकता है बाइक खरीदते वक्त ठगी का शिकार हो जाएं.

लोग पुरानी मोटरसाइकिल खरीदते वक्त सिर्फ लुक और कितनी किलोमीटर चली है इस बात पर ध्यान देते हैं. बाइक की सही से जांच-पड़ताल नहीं करना कई बार आपको परेशानी में डाल सकता है.

इन्हें भी पढ़े

कई बार सस्ते के चक्कर में आपकी सेकेंड हैंड बाइक चोरी की भी हो सकती है. जिससे आपको पुलिस के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. ऐसे में सेकेंड हैंड बाइक खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. जिसके बारे में हमने निचे चर्चा की है.

1. Second Bike खरीदने से पहले Research करे

सेकंड हैण्ड बाइक कही से भी ख़रीदे, चाहे आप किसी व्यक्ति से ख़रीदे या फिर आप कोई Second Hand Bikes Showroom से ही क्यों न ख़रीदे. आपको उस बाइक के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेनी चाहिए खास कर के जब आप बाइक शोरूम से न खरीद करके किसी अनजान व्यक्ति के पास से खरीद रहे है.

बाइक के मॉडल चेक कर लेना चाहिए क्युकी यदि वह बाइक का मॉडल बनना बंद हो गया है तो फिर उस बाइक को रिपेयरिंग करते समय आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उसके बाद आपको और एक बात ध्यान से चैक करले की बाइक कही मॉडिफाई तो नहीं की गई है. क्योंकि मॉडिफाई कराने पर कंपनी बाइक की वारंटी खत्म कर देती है.

2. बाइक को एक बार स्टार्ट करके देख ले

बाइक खारिदने से पहले बाइक को एकबार स्टार्ट कर के जरुर देख ले. यदि एक्सपर्ट्स की बात माने तो आपको बाइक सेल्फ से नहीं वल्कि किक से स्टार्ट करके चैक करनी चाहिए. यदि बाइक दो से तिन किक में ही स्टार्ट हो जाती है फिर तो बाइक का हालत ठीक-ठाक है.

इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की यदि मौसम सर्दी का है तो उस समय नई बाइक भी कई बार तीन-चार बार किक करने पर भी स्टार्ट नहीं होती है. क्युकी सर्दी के समय बाइक की इंजन ठंड हो जाता है.

जिसके बजह से कभी कभी बाइक स्ट्रार्ट लेने में कुछ समय लेता है. लेकिन अगर एक बार स्ट्रार्ट हो जाता है और कुछ समय तक चल जाती है, फिर बाइक को स्ट्रार्ट लेने में एक सेल्फ या एक किक ही काफी है.

इन्हें भी पढ़े

3. बाइक का चेसिस और इंजन चैक करे 

जब भी आप बाइक खरीदने के लिए जाए तब आपको बाइक इंजन और चेसिस इन दोनों नंबर को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ अच्छे से मिला लेना चाहिए. बाइक का नंबर को भी RC के साथ अच्छे से मिला कर के देख लेना है की कही कोई परेशानी तो नहीं है.

साथ ही में इंश्योरेंस कंपनी से जान लें कि बाइक एक्सीडेंटल तो नहीं है. यदि आपको बाइक के बारे में और ज्याद जानकारी लेनी है तो RTO यांनी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय या सड़क परिवहन कार्यालय (Regional Transport Office or Road Transport Office) से बाइक की पूरी डिटेल्स निकाल सकते है.

4. बाइक चलाये, Final test ले

आब आती है बारी लास्ट या फाइनल टेस्ट की. इस बार आपको बाइक डीलर से बाइक की मेंटेनेंस रिकॉर्ड मांगनी है. और देखनी है की इसमें बाइक की सर्विसिंग का रिकॉर्ड ठीक है या नहीं. उसके बाद आपको बाइक की एक बार टेस्ट ड्राइविंग करनी है, जिससे बाइक की गियर, क्लच एक्सेलरेटर, सस्पेंशन, इंडिकेटर, हेडलाइट, टेललाइट और हैंडल कैसा है यह आपको मालूम हो जायेगा.

अब यदि आपको बाइक की कंडीशन ठीक लगती है या आपको बाइक पसंद आ जाती है, तो आपको बाइक के कंडीशन के हिसाब से अच्छी तरह पैसों की बात-चित कर लेनी है. और जब पैसे की बात हो जाती है, तब पेमेंट करते समय मालिक से कागजों पर साइन करवाना न भूलें.

सिलचर शहर के 5 सबसे बड़े Second Hand Bikes शोरूम कौनसे है ?

आइये अब हम जानते है की आप सिलचर शहर में कहाँ से Second Hand Bikes की खरीद-दारी कर सकते है. वेसे तो सिलचर शहर में बहुत सारे Second Hand Bikes शोरूम है, लेकिन हम आपको सिलचर शहर के 5 सबसे अच्छे और सबसे बड़े Second Hand Bikes शोरूम के बारे में बताने वाले है. जहाँ से आप पुराने बाइक को खरीद सकते है. तो आइये इनके बारे में जानते है.

#1. Ayesha Car Bazar

आयेशा कार बाज़ार सिलचर शहर के माँलुग्राम में स्तिथ एक बहुत बड़ा और बहुत पुराना शोरूम है. जहाँ आपको हर तरह के पुराना सामान मिलता है. चाहे आप कार ख़रीदे या बाइक यहाँ आपको हर एक कंपनी की बाइक या कार मिल जायेगा. यहाँ मिलने वाली ब्रांड में बजाज, हौंडा, यामाहा, TVS से ले करके महंगे से महेंगे ब्रांड के पुराने बाइक मिलते है.

पता: रहमान बारी रोड, मालूग्राम, सिलचर – 788002, रहमान बारी रोड के पास

#2. Old Bright Motors.

दुसरे नंबर पर आता है सिलचर शहर के बेहद बड़े पुराने बाइक का शोरूम Old Bright Motors. जो सिलचर शहर के सोनाई रोड, उत्तर काशीपुर में स्थित है. यहाँ पुराने चीजो में आपको सिर्फ बाइक ही मिलेंगे. बाइक के अलावा आपको यहाँ कोई भी पुरानी चीज देखने को नहीं मिलेंगी.

पता: सोनाई रोड, उत्तर कृष्णापुर, सिलचर – 788006, होटल आराधना के पास.

#3. Secondhand Bike Showroom.

सेकेंड हैंड बाइक का शोरूम सिलचर शहर के तारापुर में स्थित है। और यह बाइक शोरूम तारापुर का सबसे बड़ा बाइक शोरूम है। यहां आपको सबसे महंगे ब्रांड की पुरानी बाइक्स देखने को मिल जाएंगी और वो भी बेहद कम कीमत में। आप चाहें तो यहां एक बार टेस्ट ड्राइविंग भी कर सकते हैं। यहां आपको सिर्फ टॉप मॉडल की बाइक्स जैसे पल्सर, बुलेट आदि ही मिलेंगी।

पता: तारापुर, सिलचर – 788003, भाग तीन के पास.

#4. Laskar Car Bazar.

लस्कर कार बाजार सिलचर शहर के सोनाई रोड में स्थित है और इसका स्वामित्व अबजोल लस्कर के पास है। Abjol Laskar अपने ग्राहकों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करता है। पुरानी बाइक्स के अलावा यहां आप कुछ अन्य वाहन जैसे पुराने ट्रैक्टर, पुरानी कार आदि भी देख सकते हैं।

पता: सुनई रोड (सिलचर) नगटिला, उत्तरकृष्णपुर 1, सनबीम गैस एजेंसी के पास, सिलचर, असम 788006

#5. Old Motor Bike Center.

ओल्ड मोटर बाइक सेंटर मेहरपुर, सिलचर में एक अद्भुत पुरानी बाइक शोरूम है. कमाल है क्योंकि इस बाइक शोरूम में हर कोई बाइक नहीं खरीद सकता है क्योंकि यहां आपको सिर्फ बजाज की बाइक ही देखने को मिलेगा.

यहाँ वही व्यक्ति बाइक खरीद सकते हैं जिसे Bajaj की बाइक पसंद है. यहां आपको बजाज के हर मॉडल की यूज्ड बाइक देखने को मिल जाएगी. अगर आप बजाज की बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जाकर बाइक खरीद सकते हैं.

पता: 2 नंबर लिंक रोड के पास, मेहरपुर, पॉइंट्स, सिलचर, असम 788015

इन्हें भी पढ़े

Second Hand Bike लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते है?

तो आइये अभी हम जानते है, जब आप कोई नया बाइक लेने या खरीदने के लिए जाते है तब आपको क्या क्या दस्तावेज अपने साथ ले करके जाना होता है. बाइक लेने के लिए आपके पास आपका कोई पहचान पत्र लाना जरुरी है. जैसे : पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि.

उसके बाद आपको अपने साथ अपना निवास प्रमाण पत्र भी लाना होता है. जैसे रेंटल एग्रीमेंट, टेलीफोन बिल, गैस कनेक्शन बिल, राशन कार्ड आदि. और यदि आप कोई जॉब या नोकरी करते है तो आपको अपने साथ अपनी 6 माह की सैलरी स्लिप भी ले जानी होती है.

और यदि आप कोई व्यापार कर रहे है तो फीर आपको अपने साथ अपनी बीते 1 वर्ष की बैंक स्टेटमेंट लाना होगा. और साथ ही आपको अपना पासपोर्ट size दो फोटो कॉपी भी लानी होगी.

FAQ.

Q. भारत की सबसे महँगी बाइक कोन सी है.

Ans: Kawasaki Ninja H2R भारत की सबसे महँगी बाइक है.

Q. भारत की सबसे सस्ती बाइक कोन सी है?

Ans: Bajaj CT100 है भारत की सबसे सस्ती बाइक है.

Q. यामाहा की सबसे महंगी बाइक कौन सी है?

Ans: यामाहा की सबसे महंगी बाइक है यामाहा YZF R15 V4 जिसकी कीमत 1,77,057 रुपये है.

Q. यामाहा की नई बाइक कौन सी आई है?

Ans: यामाहा की दो नई बाइक लौंच हुई है. पहला Yamaha FZ-S FI और इस बाइक का कीमत 115,900 रुपय है, और दूसरा Yamaha FZS-FI Dlx जिसकी कीमत 1,18,900 रुपये है.

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको यह पसंद आया है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा जरुर करें।

अन्य पोस्ट पढ़े