शारवरी वाघ की जीवनी – Sharvari Wagh Biography In Hindi

Rate this post

आज के इस लेख Sharvari Wagh Biography In Hindi में हम शारवरी वाघ के प्रारम्बिक जीवन, परिवार, Bio Data, शिक्षा, करियर, कुल सम्पति, पसंद-नापसंद, तथ्य और सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में बात करंगे. तो चलिए इस लेख को शुरू करते है. 

शारवरी वाघ की जीवनी – Sharvari Wagh Biography In Hindi

शारवरी वाघ इस दौर की एक उभरती हुई अभिनेत्री और मॉडल है. जिनके परिवार से कोई भी वक्ती फिल्मो में काम नहीं करता था लेकिन काफी संगर्ष के इन्होने इस मुकाम को हासिल किया.

Sharvari Wagh Biography In Hindi
Sharvari Wagh Biography In Hindi

शारवरी वाघ का जन्म 14 जून 1996 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम  शैलेश वाघ है और माँ का नाम नम्रता वाघ है. 

शारवरी वाघ की परिवार Sharvari Wagh Family In Hindi

पिताशैलेश वाघ
मातानम्रता वाग
भाईअर्नव वाघ
बहनकस्तूरी वाघ

उनके पिता शैलेश वाघ एक बिल्डर हैं. उनकी माँ नम्रता वाघ है जो एक वास्तुकार है और उनकी बहन, कस्तूरी वाघ भी एक वास्तुकार हैं.

Sharvari wagh BioData In Hindi

नामशारवरी वाघ
जन्म14 जून 1996
जन्म स्थानमुंबई, भारत
पतामुंबई
जातीमराठी
धर्महिन्दू
 पेसाअभिनेत्री, मॉडल
उम्र25 साल(2021)
कुल सम्पति लग-भग 7 करोड़
टेलीविज़न डेब्यूThe forgotten army-आजादी के लिए (2020)(Television series)
फिल्म डेब्यूबंटी और बबली 2
स्कूलThe Dadar Parsee Youths Assembly High School, Mumbai
कॉलेजRuparel College, Mumbai
शैक्षणिक योग्यताBsc
अवार्डक्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ब्यूटी पीजेंट (2013)
वैवाहिक स्तिथिअवैवाहिक

Sharvari wagh Physical stats  In Hindi

आँखों का रंगहेज़ल ब्राउन
बालो का रंगगहरे भूरे रंग के
हाइट5.6 फीट
वजन54kg

शारवरी वाघ शिक्षा जीवन – Sharvari Wagh Education Life In Hindi

यदि शारवरी वाघ के शिक्षा के बारे में बात की जाए तो शारवरी वाघ ने अपनी स्कूली शिक्षा The Dadar Parsee Youths Assembly High School, Mumbai से प्राप्त की और अपनी आगे की शिक्षा के लिए उन्होंने Ruparel College, मुंबई में दाखिला लिया वहा से अपनी Bsc तक की पढ़ाई पूरी की.

बचपन से उन्हें डांस, मॉडलिंग और एक्टिंग बहुत पसंद था इस लिए वे डांस शो भी देखती थी और बचपन से ही डांस शिखना शुरू कर दिया. 13 साल तक उन्होंने डांस का अभियास किया.

शारवरी वाघ की करियर – Sharvari Wagh Career In Hindi

13 साल तक डांस का अभियास करने के बाद साल 2013 में उन्होंने अपना सोच बदल लिया और मोडलिंग करना शुरू कर दिया. मोडलिंग के बाद उन्होंने कुछ विज्ञापनों में काम भी करना शुरू कर दिया.

2013 में ही उन्होंने  मुंबई में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ब्यूटी पीजेंट जीता. इस इवेंट में उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से हुई. उस समय वे शरीफ 16 साल की थी और कॉलेज में पढ़ रही थी.

इसके बाद उन्होंने अपनी अभिनय की कला को निखारने के लिए जेफ़ गोल्डबर्ग के स्टूडियो से सप्ताहांत थिएटर वर्कशॉप के साथ नौ महीने का एक्टिंग कोर्स किया.

उन्होंने फिल्मों में महत्वपूर्ण स्थान पाने के लिए लगभग 5 वर्षों तक ऑडिशन दिया. उन्होंने तीन बॉलीवुड फिल्मों, प्यार का पंचनामा 2  जो 2015 में आई उसके बाद 2015 में ही आई  बाजीराव मस्तानी  और सोनू के टीटू की स्वीटी 2018  में आई फिल्म में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया.

साल  2020 में, उन्होंने सनी कौशल के साथ अमेज़न प्राइम वेब-सीरीज़, ‘द फॉरगॉटन मिलिट्री- आज़ादी के लिएसे डेब्यू किया.

उन्हें रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बॉलीवुड फिल्म, बंटी और बबली 2 के लिए  2020 में चुना गया था.

शारवरी वाघ की कुल सम्पति – Sharvari Wagh Net Worth

यदि शारवरी वाघ की कुल सम्पति और सैलरी की बात की जाए तो शारवरी वाघ ने अभी तक अपने कुल सम्पति और सैलरी का खुलासा  नहीं किया है.

आशा करता हूँ की इन सब का खुलासा वे बहुत जल्द ही कर देगी.  

शारवरी वाघ के कुछ रोचक तथ्य – Sharvari Wagh Facts In Hindi

  • उनका जन्म मुंबई में हुआ था.
  • शारवरी वाघ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की पोती है.
  • 16 साल की उम्र  में उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया.
  •  2013 में उन्होंने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस ब्यूटी कांटेस्ट में एक प्रतियोगी की रूप में भाग लिया था.
  • उन्होंने “Jeff Berg’s Studio” में एक्टिंग का कोर्स किया.
  • अपनीअभिनय कौशल में सुधार के लिए उन्होंने थिएटर वर्कशॉप में भी भाग लिया.
  • साल 2015 में उन्हें बॉलीवुड फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के लिए एक सहायक निर्देशक के रूप में काम करने का मौका मिला था.
  • एक मॉडल के रूप में काम करने से पहले शारवरी ने प्रिंट शूट में काम किया था.
  • साल 2015 में आई फिल्म “बाजीराव मसतानी” में शारवरी एक सहायक निर्देशक थी.
  • वे कई बड़े ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर भी  है.
  • 2018 में उन्हें फिल्म “सोनू की टीटू की स्वीटी” सहायक निर्देशक बनने का मौका मिला.

शारवरी वाघ  की पसंद और नापसंद – Sharvari Wagh Likes And Dislikes Things In Hindi

पसंदीदा अभिनेतारणबीर कपूर
पसंदीदा अभिनेत्रीअलिया भट्ट
पसंदीदा खानाघर का खाना
पसंदीदा रंगकला
पसंदीदा जगहलन्दन

शारवरी वाघ का सोशल मीडिया अकाउंट – Sharvari Wagh Social Media Account In Hindi

शारवरी वाघ सोशल मीडिया एकाउंट नीचे दी गयी है. आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट उनके अकाउंट या ID में जा सकते है.

  • Sharvari Wagh Facebook Link Here
  • Sharvari Wagh Twitter Link Here
  • Sharvari Wagh Instagram Link Here

FAQs:

Q: शारवरी वाघ का पति कौन है ?

Ans: शारवरी वाघ ने अभी तक शादी नहीं की है.

Q: शारवरी वाघ की उम्र कितनी है ?

Ans: शारवरी वाघ की उम्र 25 साल (2021) में है.

Q: शैलेश वाघ कौन है ?

Ans: शैलेश वाघ शारवरी वाघ के पिता है.

Q: शारवरी वाघ की माता कौन है ?

Ans: शारवरी वाघ की माता नम्रता वाग है.

Q: शारवरी वाघ की आने वाली फिल्म कौन है ?

Ans: शारवरी वाघ की आने वाली फिल्म बंटी और बबली 2 है.

Q: शारवरी वाघ की वेब सीरीज ?

Ans: The Forgotten Army – आजादी के लिए.

निष्कर्ष

ऊपर हमने Sharvari Wagh Biography In Hindi के बारे में जानकारी साझा की है. उम्मीद करता हु आपको हमारा शारवरी वाघ की जीवनी लेख पसंद आई होगी. यदी आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक में जरुर शेयर करे.

यह भी पढ़े –