Silchar Bajaj Finance से Personal Loan कम ब्याज़ दर में ऑनलाइन अप्लाई करें..

Rate this post

क्या आप अपना कोई घर या कार या अपना कोई छोटा सा बिजनेस शुरू करने के लिए एक personal loan की तलाश कर रहे है. यदि आप तलाश में है तो में आपको बता दू की आप बिलकुल सही जगह में आए हो.

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Silchar Bajaj finance personal loan के बारे में. जिसमे हम आपको बताएँगे की आप कैसे Silchar Bajaj finance personal loan से loan ले सकते है, वो भी बेहद कम ब्याज़ दर पर.

personal loan
personal loan

और सबसे अच्छी बात तो यह है की आप ऑनलाइन अपने घर बैठे बैठे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. तो आइये समय को नस्ट न करते हुए जानते ही की आप कैसे Silchar Bajaj finance personal loan से लोन ले सकते है. 

Bajaj Finserv Silchar बारे में कुछ जरुरी जानकारी 

आइये अभी सबसे पहले जानते है सिलचर शहर के Bajaj Finserv के बारे में. Bajaj Finserv सिलचर शहर के कनकपुर, बिलपार 788001 में स्तिथ है. Bajaj Finserv silchar में आपको प्रसोनल लोन के अलावा और कोई प्रकार के लोन देती है. जैसे बिज़नस लोन, होम लोन, कार लोन, इनसब के अलावा आप Bajaj Finserv silchar मोबाइल EMI पर भी खरीद सकते है. 

और पड़े –

Bajaj Finserv Silchar address 

बजाज फिनसर्व सिलचर का पता है आरक्यू9एक्स+जीएचजे, बिलपर, कनकपुर, सिलचर, असम 788001. और bajaj finserv silchar हर दिन 9 बजे खुलती है और शाम के 6 बजे बंद हो जाती है. यदि आप शाम के व्यक्त bajaj finserv silchar में लोन लेने के जाते है तो आप शाम के 6 बजे के पहले जाइएगा नहीं तो आपका जाना बेकार हो सकता है. 

Bajaj Finance Personal Loan.

बजाज फाइनेंस पर्सोनल लोन लेने से आपको और कुछ बातो को जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है. जैसे पर्सोनल लोन क्या है और कितने प्रकार के होते है? उसके बाद ब्याज़ दर (Rate of interest) क्या है अदि.

इनसब बातों को जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है. यदि आपको पता ही नहीं होगा की प्रसोनल लोन क्या है और कैसे कोई भी लोन का ब्याज दर निकाला जाता है. तो फिर आप अपने लिए हुए लोन का हिसाब कैसे लगा सकते है. इस बजह से इनसब बातो को जानना बेहद जरुरी है. तो आइये जानते है इनसब बातो को. 

और पड़े –

Personal Loan क्या है और कितने प्रकार के होते है?

प्रसोनल लोन उस लोन को कहते है जो हम अपने निजी काम के लिए लेते है. जैसे आपके घर में कोई शादी है या फिर आप अपने क्रेडिट कार्ड की बिल को भरने के लिए लेते है, उस तरह के लोन को प्रसोनल लोन कहते है.

अब यदि बात करे प्रेसोनल लोन के प्रकार के बारे तो प्रसोनल लोन कई प्रकार के होते है. जोसे वैवाहिक लोन्स (matrimonial loans), घर का नवीनीकरण (home renovation) के लिए गए लोन, हॉलीडे लोन, NRI – प्रसोनल लोन आदि.

Bajaj Finance Loan Rate of Interes

आइये अभी हम जानते है बजाज फाइनेंस प्रसोनल लोन के Rate of interes यानि ब्याज दर के बारे में. यदि बात करे बजाज फाइनेंस प्रसोनल लोन की तो इसमें आपको एक साल के लिए 13% की ब्याज दर देखने को मिलता है.

जिस प्रकार होम लोन लेने से पहले हमे होम लोन के ब्याज दर के बारे में जानना जरुरी है, ठीक उसी प्रकार प्रसोनल लोन लेने से पहले हमे प्रसोनल लोन ब्याज दर के बारे जानना बेहद जरुरी होता है. नहीतो लोन की भुगतान करते समय काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

निचे हमने आपको पुरे बिस्तार से बताया है की कैसे आप अपने प्रसोनल लोन के ब्याज दर की हिसाब लगा सकते है. बजाज फाइनेंस प्रसोनल लोन के तहत ब्याज दर के मुख्या दो प्रकार होते है.

Fixed Interest Rate : यानि निश्चित ब्याज दर यह ब्याज दर का मतलब है की आप जो भी लोन लेते है निश्चित ब्याज दर के ऊपर उसकी ब्याज दर एक समान रहती है. जिसमे शुरू से ले करके ख़तम होने तक EMI की किस्ते एक समान ही रहती है.

और पड़े –

फ्लोटिंग ब्याज दर (Floating Interest Rate) : इस ब्याज दर फिक्स्ड ब्याज दर के उल्टा है, जहा फिक्स्ड ब्याज दर सुरु से ले करके लास्ट तक एक समान रहता है. वही फ्लोटिंग ब्याज दर कभी फिक्स्ड ब्याज दर से कम रहता है, तो कभी फिक्स्ड ब्याज दर बहुत ज्यादा हो जाता है.

यदि बात करे फिक्स्ड ब्याज दर और फ्लोटिंग ब्याज दर के बीच के अंतर की तो वो है कीमत. यदि फिक्स्ड ब्याज दर की कीमत की बात करे तो यह हर व्यक्त एक समान रहती है और फ्लोटिंग ब्याज दर से महंगा होता है. और यदि बात करे फ्लोटिंग ब्याद दर की तो यह ब्याज दर फिक्स्ड ब्याज दर से काफी सस्ता रहता है. 

Bajaj Personal Loan लेने के फायदे 

ऐसे तो बजाज पर्सनल लोन लेने के बहुत सारे फायदे होते है. लेकिन आज हम सिर्फ कुछ सबसे बढ़िया फायदे के बारे में बात करने वाले है. तो आइये अभी बात करते है बजाज प्रसोनल लोन लेने के क्या फायदे मिलते है. 

  • आप बजाज फाइनेंस से 25 लाख तक की प्रसोनल लोन प्राप्त कर सकते है. 
  • बजाज फाइनेंस प्रसोनल लोन लेने की सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए आपको कोई सिक्यूरिटी नहीं देनी होती है. 
  • बजाज फाइनेंस प्रसोनल लोन की सबसे अच्छी और एक बात यह की यदि आप इसके सभी शर्तो को तुरंत पूरा करते है तो आपको 24 धंटे के अन्दर आपनी लोन राशी आपके खाते में मिल जाती है. 
  • यदि आप बजाज फाइनेंस से लोन लेते है तो आपको इस लोन राशी को चुकाने के लिए बहुत समय दिया जाता जो 12 से 60 महीने का होता है. 
  • यह लोन पूरी तरह से आपने CIBIL Score के उरप निर्भर करता है यदि आपका CIBIL Score अच्छा है तो आपको लोन की अप्रूवल बहुत जल्दी मिल जाएगी.

Bajaj Finance Personal Loan लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

अब हम जानेंगे की बजाज फाइनेंस में पर्सोनल लोन लेने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए. 

  • जो व्यक्ति लोन की अप्लाई कर रहा है वे व्यक्ति भारत देश का रहने वाले होनी चाहिए.
  • जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है उस व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 और ज्यादा से ज्याद 50 होनी चाहिए .
  • आप कुछ भी करे लेकिन आपका एक रेगुलर इनकम होनी चाहिए.
  • आपकी CIBIL Score 750 से ऊपर होनी चाहिए. 
  • प्रसोनल लोन लेने के लिए आपकी महीने की इनकम 25 से ऊपर की होनी चाहिए. 
  • यदि आप नोकरी कर रहे है तो आपकी उम्र 25 से 55 के बिच में होनी चाहिए. 
  • यदि आप कोई बिज़नस कर रहे है तो आपका बिज़नस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए. 
  • उसके बाद यदि आप एक बिज़नसमेन है तो आपके पिछले सालकी pay की गयी टैक्स रसीद होना चाहिए. 

तो यह थे कुछ योग्यता जो आपके पास होने चाहिए बजाज फाइनेंस में प्रसोनल लोन के अप्लाई करने के लिए.

Bajaj Finance Personal Loan प्राप्त करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए

जरुरी डॉक्यूमेंट 

  • KYC के लिए आपके पास (pan card/ Aadhar card/voter id) होने चाहिए. 
  • कर्मचारी id कार्ड.
  • पिछले दो महीने की सेलेरी स्लिप. 
  • आपके सेलेरी एकाउंट की पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट. 

यह रहे वो कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट जो आपको अपने साथ ले जाने होंगे.

Bajaj Personal Loan Apply कैसे करते है?

बजाज फाइनेंस में आप दो तरह से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है. पहला आप बजाज फाइनेंस के ऑफिस में जा कर के ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है. और दूसरा आप ऑनलाइन में कर सकते है. हम आपको ऑनलाइन में करने का तरीका बताने वाले है क्युकी ऑफिस में आप को ऑफिस के कर्मचारी सारी जानकारी दे देंगे. तो आइये जानते है.

और पड़े –

सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा. उसके बाद आप प्रसोनल लोन पर क्लिक करे और वहा मांगी गयी सभी जानकारी को भरे. सभी जानकारी भरने के बाद बजाज फाइनेंस आपके CIBIL Score को चेक करंगे और रिजल्ट जो भी होगा आपको 5 मिनट के अन्दर बता दिया जायेगा. यदि आपका लोन अप्रोवल हो जाता है तो लोन आपके खाते में 24 धंटे के अन्दर आ जाती है. 

FAQ.

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय क्या किसी सिक्योरिटी या गारंटर की जरूरत पड़ती है?

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन लेने के लिए किसी सिक्योरिटी, कोलैटरल या गारंटर की आवश्यकता नहीं है।

क्या मैं बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन को फोरक्लोज़ या प्रीपे कर सकती हूँ?

हां, आप अपने बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन अकाउंट की प्री-पेमेंट या उसे फोरक्लोज़ कर सकती हैं। ऐसा करने पर बकाया लोन राशि पर 4% का फोरक्लोज़र फीस लागू होती है। आप अपनी पहली ईएमआई के पूर्ण भुगतान के बाद बकाया लोन राशि के 2% के अधीन अपने पर्सनल लोन का पार्ट-प्रीपेमेंट भी कर सकती हैं

पर्सनल लोन क्या है?

पर्सनल लोन एक अनसेक्योर्ड लोन होता है, जिसका मतलब है कि आपको फंड प्राप्त करने के लिए कोई कोलैटरल गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दर कितने से शुरू होती है

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की ब्याज़ दर 11.49% प्रति वर्ष से शुरू होती है।

पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस क्या है?

बजाज फिनसर्व पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 4% तक हो सकती है

तो यह थे बजाज फाइनेंस प्रसोनल लोन से जुड़े कुछ जरुरी जानकारिया. हम आसा करते है हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है और यदि अच्छी लगी है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

यदि आपको सिलचर शहर से जुड़ी ऐसे जरुरी जानकारी रखने में रूचि है तो आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है. हम हमेशा सोशल मीडिया पेज पर सिलचर शहर से जुड़ी ऐसे जानकारी अपडेट करते रहते है.

और पड़े –