Silchar City: The Second Largest City of Assam

5/5 - (5 votes)

Silchar City in Cachar: सिलचर शहर असम के दूसरा सबसे बढ़ा शहर है. यह शहर कछार (Cachar) जिले का केंद्र स्थल है. सिलचर बराक नदी के बाएँ किनारे पर स्थित है. और इस शहर में भारत के बहुत से हिस्से से व्यापारी आकर बसते है.

Silchar City: The Second Largest City of Assam

Silchar में लोग मुख्य रूप से दो भाषा बोलते है एक तो बंगाली और दूसरा है सिलहटी. सिलचर चाय, धान तथा कई जंगली उत्पादों का यह व्यवसायकेंद्र बनचूका है. यह शहर मिजोराम और मणिपुर का अर्थनैतिक रास्ता है.

हालाकिं यह शहर पूर्वोत्तर के शेष क्षेत्रों में होने के कारण बहुत शांत है, इसीलिए भारत के प्रधानमंत्री रहचुके श्रीमती इंदिरा गाँधी ने इस शहर को “शांति का द्वीप” नाम दिया था।

Silchar Meaning in Hindi – सिलचर की अर्थ

Silchar Meaning in Hindi – Silchar शब्द बंगाली के दो शब्दों से बना है. जिसमे से पहला है शील जिसका मतलब पत्थर और दूसरा चर जिसका मतलब है नदी का किनारा. यह दोनों शब्दों को मिलाके बनाया गया था सिलचर.

Silchar एक शहर या City है. जो Assam राज्य की Cachar जिले की केंद्र है. यह पुरे बराक वेल्ली में सबसे बड़ा शहर जिसमे लाखोँ लोग आते जाते रहते है.

History of Silchar City – सिलचर की इतिहास

सिलचर शहर की स्थापना कैप्टन थॉमस फिश ने 1832 में की थी. जब अंग्रेज शासन चल रहा था. तब अंग्रेज बराक नदी के किनारे अपने जहाज रखते थे. और इसीकारण नदी के किनारे में बाजार बस गया था. और यह शहर अर्थनोतिक गतिबिधियो का मुख्या स्थल हो गया.

यह नदी के किनारा पत्थरो से भरा था. और नदी के किनारे पत्थरो के होने के कारन इसे जगह को पत्थरो का किनारा भी कहा जाने लगा. और बंगाली में पत्थर को शिल कहते है और नदी के किनारे को चर इस कारण इस जगह को ज्यादातर लोग शिलेर चर कहते थे.

बाद में अंग्रेज सरकार ने इस जगह को कागजी दस्तावेज में इस इलाके को सिलचर कहने लगे. और अंत में इस इलाके का नाम सिलचर हो गया.

Silchar Area and Map – सिलचर एरिया और मैप

सिलचर की एरिया 26.88 km² में स्थित है. जो गुवाहाटी से 343 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है. सिलचर सहर की मेप निचे दिया गया है. इसके अलेवा गूगल मैप में सिलचर के कई ऐसे बड़े बड़े होटल, shop, मॉल, ऑफिस आदि को गूगल मैप में लिस्टिंग किया गया है जिसके मदद से आप सिलचर में किसी भी जगह को बड़े ही आसानी से खोज सकते है.

यदि सिलचर की अन्य जगह, ऑफिस, कॉलेज, शॉप आदि के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप बिलकुल सिलचर24 में देख सकते है. क्युकी हमारी इस वेबसाइट में ज्यादातर सिलचर के बारे में ही लिखा गया है. निचे Cachar Distric Map दिया गया है जिसमे से आप सिलचर को और अच्छी तरह से जान सकते है.

Silchar Area and Map

Silchar Capital Point – सिलचर कैपिटल पॉइंट

Silchar Capital एक Capital Tours Pvt Ltd. है. जो क्लब रोड, सिलचर एचओ, सिलचर – 788001 में स्थित है. Capital Tours Pvt Ltd एक Travel Agency है जो यात्रा से सम्बंधित सर्विसेज उपलब्ध करवाती है.

वहीँ पर एक तिमुखा भी है जिसे Silchar Capital Point के नाम से जाना जाता है. सिलचर की कैपिटल पॉइंट ही वो रास्ता है जो इम्फल, मणिपुर जाता है. सिलचर कैपिटल पॉइंट से कुछ ही दूर मे मेट्रो बाजार, कोर्ट, फेशोन सिटी शोपिंग मोल, एलआईसी कार्यालय आदि स्थित है.

सिलचर कैपिटल पॉइंट से ही आप रेल स्टेसन, एअरपोर्ट (हवाई अड्डा), मणिपुर, एल.आई.सी ऑफिस, बिग बाजार, पोस्ट ऑफिस, बराक नदी, सिलचर मेडिकल, सिलचर एन.आई.टी., असम यूनिवेर्सिटी, कछार कॉलेज, गुरुचरण कॉलेज, सदरघाट थाना, इसके अलवा और ऐसे कई कार्यालय, बाजार और जगह है जहाँ आप जा सकते है.

सिलचर कैपिटल पॉइंट ही वह जगह है जहाँ से सिलचर शहर की शुरुवात होती है.

Silchar City Population 2011 – सिलचर शहर की जनसंख्या

सिलचर शहर की जनसंख्या (Population) 2011 के सेन्सास के अनुसार 1,72,830 है. जिसमे से लड़का 86,884 और लड़की 85,946 है. हमारे पास 2011 के बाद की डाटा नहीं है जिसके वजह से अभी Current Year के डाटा नहीं बता सकते है. लेकिन आप इतना अंदाजा लगा सकते है की Silchar City Population 2011 में कितना था और अभी Silchar Population कितना होगा.

Silchar Population 2011:

Silchar citySilchar Population 2011
Male86,884
Female85,946
Total1,72,830

Silchar Educational Institutes – सिलचर शिक्षा संस्थान

नीचे Silchar Educational Institutes की लिस्ट दी गयी है. सिलचर पुरे बराक वेल्ली की एक केंद्र है जिसके वजह से पुरे बराक वेल्ली में यह सबसे बड़ा शिक्षा संस्थानों में से एक है. हालाकिं सिलचर के पड़ोसी शहर में कई ऐसे शिक्षा संस्थान है लेकिन सिलचर में सबसे ज्यादा और बेस्ट ऐसे Educational Institutes उपलब्ध है.

इस लेख में आगे आपको पढ़ने को मिलेगा की ऐसे कौन कौन सी शिक्षा – Educational Institutes है. वही यदि आप इन Educational Institutes के बारे में और अच्छी तरह से जानकारी लेना चाहते है तो आप इसके लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है.

Silchar Technical Institutions – सिलचर तकनीकी संस्थान

Silchar में यदि Technical Institutions की बात करे तो यहाँ पर ऐसे 4 Technical Institutions उपलब्ध है जहां पर इस तरह की शिक्षा के लिए एडमिशन लिया जा सकता है. वही यह Technical Institutions किसी पड़ोसो शहर में आपको देखने को नहीं मिलेगा. निचे लिस्ट दिया गया है इसे पढ़े.

  1. National Institute of Technology, Silchar (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सिलचर)
  2. Triguna Sen School of Technology, Assam University, Silchar (त्रिगुण सेन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी, असम विश्वविद्यालय, सिलचर)
  3. Silchar Polytechnic (सिलचर पॉलिटेक्निक)
  4. National Institute For Automotive Inspection Maintenance & Training (NIAIMT) (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ऑटोमोटिव इंस्पेक्शन मेंटेनेंस एंड ट्रेनिंग)

Silchar Best Colleges – सिलचर बेस्ट कॉलेज

  • Gurucharan College
  • Cachar College
  • Women’s College, Silchar
  • Radhamadhab College
  • Ramanuj Gupta Junior and Degree College
  • Lalit Jain Commerce College
  • East Silchar College

Silchar Medical College – सिलचर मेडिकल कॉलेज

  • Silchar Medical College and Hospital, established in 1968, serves the southern region of Assam. There is an Institute of Pharmacy attached to it.
  • Government Dental College, Silchar

Silchar Law Colleges – सिलचर लॉ कॉलेज

  • A. K. Chanda Law College at Tarapur.

Silchar Pin Code – सिलचर पिन कोड

Silchar Court Pin Code 788001
Silchar Pin Code 788001
Silchar Medical College Pin Code 788014
Silchar REC Pin Code 788010
Tarapur Part VII Pin Code788003
Meherpur Pin Code 788015
Rangirkhari Pin Code788005
Silchar Sonai Road Pin Code788005

Silchar Major Transport Services – सिलचर प्रमुख परिवहन सेवाएं

  • Silchar Railway Station
  • Silchar Airport
  • Inter-State Bus Terminus, Silchar

Silchar City Distance – सिलचर शहर की दूरी

  • Silchar to Guwahati distance : सिलचर से गुवाहाटी के दूरी 303.4 km है और silchar to guwahati distance by road भी 303.4 km ही है. by road जाने में 8 hr 41 min का समय लगता है. यदि अब हम silchar to guwahati distance by train की बात करे तो यह 380 km है. इसके बाद guwahati to silchar distance via haflong 412 km की दूरी है.
  • Silchar to Haflong distance : सिलचर से हाफलोंग की दूरी 103.8 km है और इस दुरी को silchar to haflong distance by road करते है तो 4 hr 29 min लगता है.
  • Silchar to Harangajao distance : सिलचर से हरानगाजाव की दूरी 68.0 km है और by road जाने में 2 hr 47 min का वक्त लगता है.
  • Silchar to Maibong distance : सिलचर से माईबोंग की दूरी 139.3 km है और माईबोंग तक यदि by road जाये तो 5 hr 43 min का समय लगता है.
  • Silchar to Jatinga distance : सिलचर से जटिंगा दूरी 98.6 km है और जटिंगा by road जाये तो 4 hr 18 min का समय लगता है.
Distance Between KilometerTime
Silchar to Guwahati distance 303.4 km8 hr 41 min
Silchar to Harangajao distance 103.8 km 4 hr 29 min
Silchar to Harangajao distance 68.0 km2 hr 47 min
Silchar to Maibong distance 139.3 km2 hr 47 min
Silchar to Jatinga distance 98.6 km4 hr 18 min

Also Read: