Silchar Greenfield Airport, Dolu में बन रहा है सिलचर का नया Airport

Rate this post

Silchar Greenfield Airport: क्या आपको पता है सिलचर में नई airport बनाई जा रही है. जो सिलचर शहर के पास डोलू नाम के चाय बागान में बन रही है. आज हम इस पोस्ट में उसी के बारे में बात करने वाले है.

सिलचर शहर के 25 किलोमीटर दूर एक पहले से ही airport है जिसका नाम silchar kumbhirgram airport है. लेकिन अभी हम नई बन रही silchar greenfield airport के बारे में बात करेंगे. जैसे silchar greenfield airport से जुड़े बिवाद, dolu airport का मालिक कौन है. greenfield airport होता क्या है, silchar dolu airport कितने एकड़ का है? आदि बाते करेंगे.

Silchar Greenfield Airport
Silchar Greenfield Airport

तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े और जाने Silchar Greenfield Airport के बारे में सारी बाते. तो चलिए शुरू करते है silchar dolu airport.

Greenfield Airport होता क्या है?

Silchar Greenfield Airport के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना बहुत जरुरी है की Greenfield Airport होता क्या है? तो आपके जानकारी के लिए बता दे Greenfield Airport एक विमानन सुविधा है जिसमें ग्रीनफील्ड परियोजना विशेषताएँ होती हैं.

Greenfield Airport नाम उसके गुणों के कारण है. यह airport ऐसे जगह पर बनाया जाता है जहाँ पर पहले अविकसित या खाली ग्रीनफील्ड भूमि हो. जबकि प्रकृति में एक हरे रंग के क्षेत्र को प्राकृतिक भूमि (घास का मैदान, प्रैरी, घास का मैदान) के विस्तृत विस्तार के रूप में परिभाषित किया गया है, यहां ग्रीनफील्ड दर्शाता है कि एक परियोजना में पूर्व कार्य या मौजूदा बुनियादी ढांचे द्वारा लगाए गए किसी भी बाधा का अभाव है।

Silchar Greenfield Airport Highlights

नाम Silchar Greenfield Airport
कुल इलाका 870 एकड़
पता डोलू रोड, सिलचर, असम 788002

Silchar Greenfield Airport के इतिहास

Silchar Greenfield Airport को बनाने के बारे में बात सन 2019 से ही शुरू हो गया था. उस वक्त airport बनाने के लिए सिर्फ सिलचर को ही नहीं इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश के होलंगी को चुना गया था.

पर्लियाम्नेट में मंजूरी मिलने के बाद में Airports Authority of India ने असम सरकार से airport बनाने की जगह के बारे में भूमि वीवरण को माँगा, ताकि AAI Silchar Greenfield Airport की पुरी अध्यन कर सके.

तब Airports Authority of India के शीर्ष अधिकारीयों ने सिलचर का दौरा किया. और ऐसे तिन जगह को उपयुक्त माना गया जहाँ Silchar Greenfield Airport बनाया जा सके. वे जगह में से पहला डोलू के खारेल चा बगान, दूसरा डोलू चा बगान और तीसरा सिलिकुरी चा बगान था.

इन जगह में से किसी एक को फाइनल किया जाना था. तब फिर उन तीनो जगह को 2020 में AAI के 5 अधिकारी सर्वे करने के लिए आये. और सर्वे के बाद डोलू चा बगान को चुना गया.

Silchar Greenfield Airport

अभी 2022 में डोलू चा बगान में Silchar New Airport के लिए काम शुरू हो चला है. Dolu Tea Estate की जगह को airport के मुताबिक करने के लिए हाल ही में 100 JCB लगाये गए है. और काम जोरो सोरो से चल रहा है.

यह Silchar Greenfield Airport Dolu Tea Estate के पुरे 870 एकड़ की जगह में बनाया जायेगा. और यह जब बन जायेगा तो बहुत ही बड़ा और सुन्दर देखने में लगेगा. लेकिन इस Airport के पीछे अभी बहुत विवाद चल रहा है. तो चलिए अब जानते है उसके बारे में.

वेसे तो सिलचर सहर से 25 किलोमीटर दूर Kumbhirgram में ही एक Silchar Airport है यदी आप उसके बारे में जानना चाहते है तो यह पड़ सकते है.

Dolu Tea Estate Airport के विवाद

Dolu Tea Estate Airport जबसे बनाने के बारे में बात शुरू हुई है तब से Dolu Tea Estate के लोग इसका बिरोध कर रहे है. यहाँ के लोगो का बिरोध अंत में इतना बड़ा हो गया की पुलिस से भी नहीं संभाला जा रहा था.

डोलू चा बगान के नागरीक कह रहे थे की यहाँ airport नहीं बनाना चाहिए, यदी airport बनता है तो उनका इनकम करने का जो जरिया है वह नहीं रहेगा. और सारी चा बगान के चाय के पौदो को काट दिया जायेगा तो उनका घर कैसे चलेगा. जिस वजह से सारी की सारी बगान के नागरीक निकलकर रास्ते में आ गई है. और आन्दोलन करने लगे है.

लेकिन उनको यह आश्वासन दिया गया है की चाय बागान के मजदूरों के हितों की रक्षा की जाएगी, और नया हवाई अड्डा बनने के दौरान उनका किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा.

Dolu Tea Estate Airport Address

Dolu Tea Estate Airport Address की बात करे तो यह airport डोलू चा बगान में बन रहा है. जिसका पता डोलू रोड, सिलचर, असम 788002 है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी Dolu Airport जानकारी पसंद आई होगी यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

इन्हें भी जरुर पड़े –