Silchar Market – ये है सिलचर बाज़ार, यहाँ पर सब टूट पड़ते है खरीदारी करने के लिए

Rate this post

Silchar Market: सिलचर एक बहुत बड़ा शहर है जो सिर्फ Cachar District की Capital नहीं बल्कि पुरे Barak Valley में यह Biggest City in Silchar है. सबसे ख़ास बात तो यह है की Silchar की Market में सब कुछ मिलेगा जिसे आप खरीद सकते है. वही यदि आप Silchar Market या Bazar में कुछ Sell करना चाहते है तो यहाँ पर बहुत ही कम समय में और अच्छे कीमत में Sell कर सकते है.

Silchar City की एक खासियत है की यहाँ पर आपको हर एक गली या सड़क में Shop या Bazar देखने को मिल जाएगा. हां यदि आप Silchar में कुछ खरीदारी करना चाहते है तो Silchar Town से आप जो सामान चाहते है वह सब कुछ बहुत ही कम दाम में खरीद सकते है. Silchar Market की यदि बात करे तो यहाँ पर लग-भग सभी सामान मिल जाता है. जैसे सब्जी, कपड़ा, मोबाइल, गाडी, राशन, खिलोना, किताबे आदि.

Silchar एक ऐसी शहर है जहां पर बड़े मॉल से लेकर छोटे पान की दुकान तक मिल जाएगा. वही यहाँ पर लग-भग हर एक Brand का Store उपलब्ध है. जैसे की ब्रांड्स ऑनलाइन पर है लेकिन यदि कोई व्यक्ति चाहता है की उसे Branded Product खरीदना है तो वह Silchar से ब्रांडेड सामान Purchase कर सकता है. वही इन ब्रांड स्टोर से खरीदारी करने पर आपको Discount भी मिल जाता है.

आइये Silchar Market के बारे में और अच्छी तरह जानते है. वही Silchar City में या Cachar में कौन कौन सी Bazar है जहां से आप जो चाहे वह खरीदारी कर सकते है उसके बारे में भी बात करते है. Silchar की Bazar सबसे बड़ा बाज़ार है जो पड़ोसी Market से तुलना करने पर भी Silchar Market एक बड़ा बाज़ार है. ख़ास बात तो यह है की Cachar की पड़ोसी जिला Karimganj और Hailakandi के लोग भी Silchar Market में Shopping करते है.

Also Read: Silchar Car Bazar के बारे में सब कुछ जाने यहाँ से

Silchar Shopping Market

Silchar एक बहुत बड़ा Shopping Market है जहां से आप घर के लिए सामान, रसोई के लिए सामान, किसी फेस्टिवल के लिए शौपिंग, दिवाली फेस्टिवल, दुर्गापूजा शौपिंग आदि कर सकते है. यह एक ऐसी मार्किट है जहां पर बिना किसी फेस्टिवल के भी भीड़-भाड़ देखने को मिलता है. वही यदि कोई फेस्टिवल आ गया तो लग-भग महीने दिन पहले से ही Silchar Shopping Market में खरीदारी करना शुरू कर देते है.

Silchar Market
Silchar Market

Shopping Market में जब एंट्री करते है तो काफी भीड़ लगा हुआ देखने को मिलता है. आपको जानकारी के लिए बता दे की यहाँ पर कई ऐसे पॉकेटमार भी घूमते रहते है इसलिए ऐसे भीड़-भाड़ मारकेट में शौपिंग करते वक़्त आपको सावधानी से खरीदारी करना है. हालाकिं इतना भी डरने की बात नहीं है क्युकी सिलचर में इतना चोरीयां नहीं होती है, लेकिन बाज़ार की कोई गारंटी नहीं दिया जा सकता है.

Silchar Market में कई ऐसे Super Market भी है जहां से आप कई तरह के सामान अच्छे दामो में खरीद सकते है. कई बार क्या होता है की जो चीजें खुले बाज़ार में नहीं मिलता है वह सामान सुपर मारकेट में मिल जाता है. इसलिए यदि आपको कुछ ऐसी सामान नहीं मिल रहा है तो आप सिलचर सुपर मारकेट भी देख सकते है. वही आप Silchar Bazar में किसी से पूछकर भी सामान को ढूंड कर खरीद सकते है.

Silchar में ऐसे बहुत सारे छोटे छोटे गालियां है जिसमे दूकान और स्टोर रूम है. कई ऐसे लोग है जो सोचते है की इस गली में कुछ नहीं होगा या कोई दूकान नहीं होगा. लेकिन अन्दर जाने के बाद या स्टोर रूम के अन्दर जाने के बाद पता चलता है की सिलचर बाज़ार कितना बड़ा है. सिलचर की छोटे छोटे गली-सड़कों पर भी बहुत बड़े बड़े shop है जहाँ से आप सामान खरीद सकते है.

Also Read: 3 Things to Buy in Silchar – क्या आपने कभी ये चीजें ख़रीदे है

Silchar Wholesale Market

Silchar में एक ऐसी Market भी है जहाँ से आप Wholesale Price में सामान खरीद सकते है. जी हां यदि आप Silchar Wholesale Market से कुछ भी खरीदारी करते है तो वहाँ से आपको सस्ते में सामान मिल जाता है. यदि आप नहीं जानते है तो आपको बता दे की Wholesale Price वह Rate होता है जिस Price में अन्य दुकानदार अपने दूकान में बेचने के लिए सामान खरीद कर ले आता है.

दुकानदार जब कोई सामान खरीदता है तो उसमे लग-भग 5% से 50% तक का Profit कमाई करता है. इस तरह के सामान को वह दुकानदार Wholesale Market से अपने दूकान में लाता है. यदि आप Wholesale Market से सामान खरीदते है तो आप बहुत ज्यादा Money Savings कर सकते है. लेकिन एक जरुरी बात बता दे की Wholesale Market से Shopping करने पर आपको अधिक Quantity में खरीदना पड़ेगा.

जैसे यदि चावल, आटा, आलू, पियाज, तेल आदि खरीदना चाहते है तो आपको कम से कम 50kg लेना पड़ेगा. वही यदि आप साबुन, सर्फ, तेल, बिस्कुट, पापड़, टूथ ब्रश, कोलगेट, दूध या अन्य कोई सामान खरीदना चाहते है तो इसमें भी आपको अधिक क्वांटिटी में खरीदना पड़ेगा. यदि आप सामान ज्यादा मात्रा में खरीदते है तो आपको Wholesale Price में मिल जाएगा.

इसके अलेवा यदि आप 5 – 6 पैकेट या 15kg – 20kg के मात्रा में खरीदारी करते है, तब भी Silchar Wholesale Market में आपको Wholesale Rate दिया जा सकता है. एक जरुरी बात बता दे की आपको Wholesale Rate पहले से पता होनी चाहिए वरना ये दुकानदार आपको ठग लेगा. यदि किसी सामान का Wholesale Rate पता करना हो तो आप 2 – 4 दूकान में मौल भाव करके पता लगा सकते है.

Also Read: Gold Price Today in Silchar – यहाँ से मिलेगा Gold में Discount

Silchar Fatak Bazar

Silchar Fatak Bazar एक ऐसी बाज़ार है जहां आपको दुकाने देखने को मिलेगा लेकिन बहुत छोटा छोटा दूकान मिलेगा. ख़ास बात तो यह बात है की ये Fatak Bazar की Shop छोटा तो है लेकिन यह अन्दर से बहुत बड़ा होता है. वही Silchar Fatak Bazar में Wholesale Rate में सामान मिल जाता है. Fatak Bazar in Silchar में जो भी खरीदारी करना चाहते है वह Wholesale Rate और Retail Rate में मिल जाएगा.

Silchar की Fatak Bazar में आपको हर प्रकार की सामान मिल जाएगा. जैसे यदि आप कोई पूजा, फेस्टिवल, घर की रसोई, सब्जी आदि खरीदना चाहते है तो सिलचर फाटक बाज़ार में ले सकते है. यह एक बहुत बड़ा बाजार है जहां पर बहुत बड़े मात्रा में भीड़ भी होता है. वही फाटक बाज़ार में दूर दूर से लोग आते है खरीदारी करने के लिए. इतना ही नहीं सिलचर के अलेवा अन्य कई पड़ोसी जिला के दुकानदार भी यहाँ से खरीदारी करते है.

Fatak Bazar in Silchar एक ऐसी Bazar है जहां एक सुई से लेकर बड़े बड़े सामान तक मिल जाता है. इसके अलेवा फाटक बाज़ार में वह सभी जरुरी सामान मिल जाता है जो हमे चाहिए. यदि आपने कभी भी फाटक बाज़ार से खरीदारी नहीं की है तो आपको एक बार जाना चाहिए. Silchar में यह एक Most Popular Market है जहां से आप सस्ते दाम में अपने या दूकान के लिए सामान खरीद सकते है.

Also Read: Best Sweet Shop in Silchar, मिलेगा Special Test

Silchar Street Market

यदि आप Silchar के रहने वाले में से एक है तो आपको पता होगा Silchar Street Market के बारे में. Silchar Street Market वह मारकेट है जो Silchar Town में Road Side में लगाया जाता है. जी हां Silchar Foothpath Market के बारे में बात कर रहे है.

इस मारकेट में आपको कपड़े की दूकान, जूस ठेला वाला, पुलोऊ होटल, जूता सिलाई, बेल्ट दुकान, टोपी, मास्क दुकान, फुचका ठेला, चप्पल दुकान, जूते की शॉप, फोटो दुकान, फल की दुकान, न्यूज़ पेपर वाला, नारियल पानी वाला, सब्जी वाला, मिठाई वाला आदि दुकाने देखने को मिल जाएगा.

Silchar Street Market में पान दुकान, भिखारी, मोमो होटेल, पुराने पैसे एक्सचेंज, फूल-पौधे की चारा आदि ऐसे बहुत सारे Foothpath Shop मिल जाता है. इस Street Market की यह लाभ है की आपको नजदीक में ही सामान मिल जाता है. वरना सामान लेने के लिए Silchar Market में जाना पड़ेगा.

Also Read: सिलचर में शॉपिंग करते वक़्त पैसे कैसे बचाएं – 5 युक्तियां

Silchar Super Market

Silchar Super Market वह मारकेट है जिसमे लगभग हर प्रकार के सामान मिल जाता है. वही यह मारकेट वह मारकेट है जिसमे Fixed Price का सामान मिलता है. यदि सुपर मारकेट की बात करे तो इसमें आप सब्जी, रसोई, कॉस्मेटिक, राशन, कपड़ा आदि सामान खरीद सकते है. सिलचर में ऐसे कई Super Market है जहाँ से आप खरीदारी कर सकते है.

सबसे ख़ास बात तो यह है की Silchar में अभी नए नए मारकेट ओपन हो रहा है. जिसमे हर प्रकार की प्रोडक्ट और नई नई प्रोडक्ट को लाया जा रहा है जो आसानी से खुले बाज़ार में नहीं बिकता है. Super Market की एक खासियत है की यहाँ पर यदि आप बड़े मात्रा में सामान या पैक में खरीदते है तो अच्छी डिस्काउंट भी मिलता है. वही सुपर मारकेट में सामान को अच्छे से देख कर लेने की छुट मिल जाता है. क्योंकी खुले बाज़ार में या शॉप से खरीदनें पर इतना अच्छा अनुभव नहीं मिलता है.

सुपर मार्किट में शौपिंग करना मतलब एक लक्ज़री शौपिंग का अनुभव करना है. वही सुपर मार्किट में ज्यादार रईस लोग और पैसे वाले लोग खरीदारी करना पसंद करते है. सुपर मार्किट की जो Product Price है वह खुले बाज़ार से थोड़ा महंगा होता है. लेकिन समय समय पर या कोई फेस्टिवल नजदीक आने पर यहाँ पर बढ़िया ऑफर और डिस्काउंट भी मिल जाता है जिससे शौपिंग करने पर बचत होने लगता है. इसके अलेवा यहाँ पर कई पेमेंट मेथड भी मिल जाता है जैसे UPI, Debit Card, Credit Card आदि.

Also Read: Gold Price Today in Silchar – यहाँ से मिलेगा Gold में Discount

Silchar Mall Shopping Market

Silchar में ऐसे कई बड़े बड़े Mall है जहाँ से आप कई सारे शौपिंग कर सकते है. Silchar एक बहुत बड़ा शहर है और खूब भीड़ भाड़ भी हो रही है. यहाँ पर हर दिन लाखोँ लोगो की भीड़ होने लगता है. वही इस शहर में कई ऑफिस, दुकान, स्कूल, कॉलेज, बिल्डिंग, होटेल, रेस्टोरेंट आदि चीजे होने के वजह से और ज्यादा भीड़ भाड़ होता है. वही सिलचर रेलवे स्टेशन, एअरपोर्ट, बस स्टैंड आदि उपलब्ध तो है ही.

जाहिर सी बात है की लोगो की भीड़ होने से बाज़ार होना आम बात है. आज सिलचर में पहले से कई मॉल है जहाँ से शौपिंग किया जा सकता है. लेकिन इसके वॉजुद सिलचर में नई नई मॉल खुल रहा है और खरीदारी करने की कई विकल्प भी बन रहा है. मॉल ज्यादा होने की वजह से कस्टमर को अच्छी डिस्काउंट और ऑफर भी मिलने लगा है. आपको बता दे की यदि आप किसी मॉल की खोज करे रहे तो Silchar Mall को आप देख सकते है जिसके बारे में हमने पहले ही बात की है.

Silchar Mall में सामान की कीमत महंगा होता है लेकिन सामान अच्छी quality की होती है जिसके कारण पैसे Waste नहीं होता है. कई लोगो की कहना है की मॉल में खरीदारी करना बेवकूफी है लेकिन यह हर एक इंसान की अलग अलग सोच है और अपना अपना बजट का भी ख्याल रखना होता है. हालाकिं मॉल में सामान का कीमत ज्यादा है लेकिन कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट होता है जिसका कीमत खुले बाज़ार से भी कम दाम में बिकता है.

मुझे उम्मीद है की Silchar Market की यह लेख आपके लिए उपयोगी होगी. यदि आपको यह Market in Silchar लेख अच्छी लगे तो कृपया इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे. इसके अलेवा आप Silchar24 को फसेबूक और ट्विटर में फॉलो कर सकते है. यदि आपको पढ़ना अच्छा लगता है तो आप हमारी अन्य आर्टिकल जरुर पढ़े.

इन्हें भी पढ़े: