Valley Hospital Silchar Doctors List देखे, अब सस्ते में होगा ईलाज

Rate this post

यदि आप Valley Hospital Silchar Doctors List या Valley Hospital, Silchar के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है. वेसे तो सिलचर में कई ऐसे हॉस्पिटल है जहां आप अपने ईलाज करवा सकते है जिसके बारे में Silchar24.in पर चर्चा की गई है.

Silchar Valley Hospital
Silchar Valley Hospital

Valley Hospital एक प्राइवेट कंपनी है जिसका पूरा नाम Valley Hospital And Research Centre Pvt Ltd है जो सिलचर शहर में स्थित है. लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है यह बाते तो आज के इस लेख हम आपके साथ Silchar Valley Hospital के बारे में ऐसे बहुत से चीजो के बारे में बात करेंगे.

जैसे की Silchar Valley Hospital Doctor List, Valley Hospital Silchar ENT Doctors के बारे में, Valley Hospital कहाँ पर स्थित है और Valley Hospital Silchar के मालिक कौन है.

इसके अलेवा हम जानेंगे की वैली हॉस्पिटल की स्थापना कब हुई थी. यहाँ पर कौन कौन से डॉक्टर्स उपलब्ध है, क्या क्या चिकिस्ता करते है, क्या क्या डिपार्टमेंट है, यहाँ के चिकित्सा सिस्टम कैसा है, ऐसे बहुत सारे जानकारी है जो शायद ही आपको पता है.

तो आइये अब जानते है Silchar Valley Hospital के कुछ खास बाते। यदि आपको Silchar24.in पसंद है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे.

Valley Hospital Details:

नाम वैली हॉस्पिटल
पूरा नाम वैली हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर प्राइवेट लिमिटेड
स्थान मेहेरपुर, सिलचर
स्थापना 17 दिसम्बर 2004
अधिकृत शेयर पूंजी ₹ 27,500,000
चुकता पूंजी ₹ 18,651,200
मालिक (Owner)कल्याण चंद्र डे, निखिल दास, रजत गुप्ता, सोनाली यादव और जयदीप गोला

Silchar Valley Hospital के बारे में ख़ास बाते

सिलचर के Valley Hospital एक बहुत ही प्रशीद्ध प्राइवेट हॉस्पिटल है जो 17 दिसम्बर 2004 को स्थापित किया गया. यह हॉस्पिटल मानव स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए है. इस हॉस्पिटल का अधिकृत शेयर पूंजी ₹ 27,500,000 है और इसकी चुकता पूंजी ₹ 18,651,200 है.

यह लोगो की सेवा करने और उन्हें सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के लिए सिलचर में बहुत ही प्रशीद्ध हॉस्पिटल बनचूका है। सिलचर वैली अस्पताल में अपने रोगीयो के सुबिधा के लिए एक संगठित चिकित्सा कर्मचारी, नर्स, तकनीशियन, आहार विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट जैसे अन्य स्वास्थ्य प्रदाताओं के पेशेवर कर्मचारी और बुनियादी नैदानिक ​​उपकरण मौजूद है।

रोगी देखभाल से संबंधित इन सभी आवश्यक सेवाओं के साथ, वैली अस्पताल में एक फार्मेसी, एक प्रयोगशाला, परिष्कृत नैदानिक ​​सेवाएं (जैसे रेडियोलॉजी और एंजियोग्राफी), भौतिक चिकित्सा विभाग, एक प्रसूति इकाई (एक नर्सरी और एक प्रसव कक्ष), संचालन कक्ष भी है। रिकवरी रूम, एक आउट पेशेंट विभाग और एक आपातकालीन विभाग अपने हॉस्पिटल में आने वाले रोगियों के लिए बनाया गया है।

इसके बाद भी Silchar Valley Hospital नहीं रुका है उन्होंने अपने रोगियोके कस्टो को देखते हुए और भी अतिरिक्त सुविधाएं सामिल की जैसे दंत चिकित्सा सेवाएं, समय से पहले शिशुओं के लिए एक नर्सरी, प्रत्यारोपण में उपयोग के लिए एक अंग बैंक, गुर्दे की डायलिसिस का एक विभाग (अर्धपारगम्य झिल्ली के माध्यम से रक्त से अपशिष्ट को निकालना, कृत्रिम गुर्दे के रूप में), के लिए उपकरण इनहेलेशन थेरेपी, एक गहन देखभाल इकाई, एक स्वयंसेवी-सेवा विभाग, और एक होम-केयर प्रोग्राम या होम-केयर प्लेसमेंट सेवाओं तक पहुंच।

इस हस्पताल में एक संगठन है जो इस हॉस्पिटल का पूरा जिमेदारी अपने ऊपर रखती है और इसे अच्छे तरह से निभाती भी है. इस हॉस्पिटल में हर बिभाग का एक प्रमुख है जिन्होंने अपने अपने बिभाग को अच्छे से चलाने का भार अपने ऊपर ले रखा है.

यदि अस्पताल का सबसे बड़ा विभाग कौनसे है इसके बारे में बात करे तो यहाँ का सबसे बड़ा बिभाग नर्सिंग है, उसके बाद आहार विभाग और हाउसकीपिंग है।

कई अन्य विभाग भी मौजूद हैं जो अस्पताल के कामकाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, जैसे कपड़े धोने, इंजीनियरिंग, स्टोर, खरीद, एकाउंटिंग, फार्मेसी, भौतिक और व्यावसायिक चिकित्सा, सामाजिक सेवा, पैथोलॉजी, एक्स-रे और मेडिकल रिकॉर्ड।

इन्हें भी पढ़े

Silchar Valley Hospital का मालिक कौन है

जैसे की हमने पहले ही बताया की यह हॉस्पिटल एक प्राइवेट कंपनी है तो इसकी मालिक एक नहीं है. इस हॉस्पिटल के 5 भागीदार है जिन्हें हम डायरेक्टर भी कहते है.

तो आइये जानते है उनके नाम क्या है. वैली हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उन 5 डायरेक्टर के नाम है कल्याण चंद्र डे, निखिल दास, रजत गुप्ता, सोनाली यादव, जयदीप गोला.

क्या Silchar Valley Hospital में Covid-19 का इलाज होता है ?

सिलचर वेली हॉस्पिटल एक बहुत ही प्रशीद्ध हॉस्पिटल बन चूका है और यहाँ बहुत से रोगों की चिकिस्ता होती है उनमे से यहाँ कोरोना वायरस का भी इलाज होता है.

जैसे की पुरी दुनिया अभी कोरोना से परीशान है इस स्तीथी में हमारे वेली हॉस्पिटल भी कोरोना को ख़तम करने और इसके इलाज के लिए बाकि हॉस्पिटल की तरह आगे आई है. और यह हॉस्पिटल ने कोरोना से ग्रसित लोगो को अच्छी से अच्छी चिकित्सा देने के लिए अतिरिक्त सुबिधाये बनाई है.

सबसे बड़ी बात यह हॉस्पिटल पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं के साथ आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है, ताकि इस आपात स्थिति में कोई भी रोगी की इलाज में देरी की कोई गुंजाइश न रहे।

पोरिक्षण में जिनको positive पाया गया हो उसके चिकित्सा के लिए बहुत से चिकित्सा सुबिधाये उपलब्द करते है. और यदि जरुरत के वक्त इनके पास आइसोलेशन वार्ड कम पड़ जाये तो ये और भी नए आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए तैयार खढ़े है.

इन्होने अपने हॉस्पिटल में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा निर्धारित निर्देशों का बहुत ही सख्ती से पालन करते है. और इन्होने पर्याप्त संख्या में N95 मास्क और अन्य आवश्यक उपकरण जो इस कोरोना की बीमारी से लड़ने के लिए जरुरी है वे सब खरीदे हैं।

इसने कड़े कदम भी उठाए हैं ताकि डॉक्टर और नर्स के अलावा कोई भी आइसोलेशन वार्ड में प्रवेश न कर सके।

Valley Hospital Silchar doctor list

अब चलिए बात करते है किसी भी हॉस्पिटल जिसके बिना अधुरा रहता है उनके बारे में यदी ये लोग हॉस्पिटल में जाना बंद कर दे तो हॉस्पिटल, हॉस्पिटल नहीं रहता. इसी लिए इनका एक हॉस्पिटल में बहुत महत्व है.

तो आइये अब देर न करते हुए जानते है Valley Hospital Silchar doctor list के बारे में. नीचे हमने इस हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर की जानकारी दे दी है.

1# Dr. Nikil Das

हमारे इस लिस्ट में सबसे ऊपर है Dr. Nikil Das जो एक MBBS और जनरल सर्जरी डॉक्टर में एमडी है. वे बहुत ही अनुभवी डॉक्टर है. इनके यदि अनुभव के बारे में बोले तो इनके पास 10 साल का अनुभव है. जो इनको बहुत ही अच्छा डॉक्टर बनाती है.

यह 10 साल की अनुभव से इन्होने बहुत से सफल operation किये है. ये एक बहुत ही विनम्र इंसान हैं जिनको अपने इस प्रोफ़ेसन से कोई भी घमंड नहीं है.

यादी आप इनसे चिकित्सा करवाना चाहते है तो आप इनसे Valley Hospital Silchar में जा के करवा सकते है. ये सोमवार से शुक्रवार तक दुपहर 12 बजे से 4 बजे तक हॉस्पिटल में रहते है.

2# Dr. Smrity Dutta

हमारे इस लिस्ट में दुसरे नंबर पे है Dr. Smrity Dutta जो एक MBBS है और ईएनटी डॉक्टर में एमडी है. वह एक ओटोलरीन्गोलॉजिस्ट हैं जो ईएनटी डॉक्टरों का दूसरा नाम है।

सबसे बड़ी बात इनके पास 5 साल का बहुत ही अच्छा अनुभव है. ये एक Valley Hospital Silchar ENT Doctors है जिसके पास कान, नाक और गले के रोगों के उपचार में विशेष प्रशिक्षण है।

डॉ. एस दत्ता, नाक के रास्ते के कामकाज, वायुमार्ग प्रतिरोध और गंध की अन्य सामान्य भावना की जाँच करते हैं। इसके अलावा वह सूजन, साइनसाइटिस और अन्य चीजों के साथ सेप्टम की स्थिति जैसी स्थितियों की जांच करती है।

आप यदि इनसे चिकित्सा करवाना चाहते है तो आप Valley Hospital Silchar में से करवा सकते है. ये इस हॉस्पिटल में सोमवार से शनिवार तक हर रोज दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक चिकित्सा करते है. और आपको इनको बताये गए उन दिनों में ही सुबह 7:00 बजे तक बुक कर सकते है.

3# Dr. Siddhartha Sankar Bhattacharjee

इनके बारे में बात करे तो ये भी एक MBBS और जनरल सर्जरी डॉक्टर में एमडी है. इनकी अनुभव भी 10 शाल की है लेकिन ये एक बहुत ही Respective डॉक्टर है पुरे सिलचर में. ये अपने काम को बहुत ही परफेक्ट तरीको के साथ करते है.

यदि आप एक अच्छे सर्जरी डॉक्टर से इलाज करवाना चाहते है तो ये डॉक्टर आपके लिए सही हो सकता है. इनसे आप Silchar Valley Hospital में मिल सकते है सोमवार से शनिवार तक दोपहर 2 से 3 बजे तक.

4# Dr. Faruk A Choudhury

डॉ फारुक ए चौधरी एक एमबीबीएस हैं और वे आर्थोपेडिक सर्जन में एमडी हैं। उनको अपने इस बिभाग में बहुत ही अच्छा अनुभव है. इसके अलावा, उन्हें रीढ़ की हड्डी के विकारों, गठिया, खेल की चोटों, आघात और फ्रैक्चर के निदान और उपचार के लिए जाना जाता है। इसके साथ साथ वे रीढ़ की सर्जरी में भी माहिर हैं।

आप इनसे मिलने के लिए Silchar Valley Hospital में जा सकते है और वे शोमवार से शनिवार तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रहते है.

5# Dr. Arijit Dhar

डॉ. अरिजीत धर एक एमबीबीएस और वे आर्थोपेडिक सर्जन में एमडी हैं। वे एक ऐसे डॉक्टर है जो सिलचर में अपने काम के लिए बहुत प्रशीद्ध है. उन्हीने बहुत सारे सक्सेस सर्जरी की है.

इसके अलावा, वे मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं का इलाज करते है और रोकते है, और सर्जरी करते है। आप इनको भी Silchar Valley Hospital में मिल सकते है.

6# Dr. Bandana Das

डॉ. बंदना दास स्त्री रोग डॉक्टर में एमबीबीएस है (Female Specelist) और इसमें वे एमडी हैं। वे एक चिकित्सक है जो महिलाओं की चिकित्सा देखभाल और महिला प्रजनन प्रणाली के स्वास्थ्य में स्पसिअलिस्ट है।

वह पैप स्मीयर, योनि और गर्भाशय मूल के संक्रमण, प्रजनन समस्याओं, गर्भनिरोधक, ट्यूबल लिगेशन और हिस्टेरेक्टॉमी का भी इलाज करती है। स्त्री रोग संबंधी समस्याएं इस पीढ़ी की सबसे आम समस्याओं में से एक बन चुकी है। इसके लिए उचित उपचार लेना बहुत जरूरी है। नहीं तो बहुत ही कस्ट से गुजरना पढ़ सकता है.

यदि आप उन कस्ट से बचाना चाहते है तो जल्द से जल्द इनसे अपनी चिकत्सा करावइए. ये आपको Silchar Valley Hospital में मिल जायेंगे जो शोमवार से शनिवार इस होपितल में रहते है.

7# Dr. Prosenjit Ghosh

डॉ. प्रोसेनजीत घोष एक एमबीबीएस है और एमडी सलाहकार मनोचिकित्सक हैं, वे एक शांत व्यक्ति हैं. डॉ. घोष अपने रोगियों की पूरी गंभीरता से देखभाल करते हैं और उनकी समस्याओं को बहुत ही अच्छी तरह से सुनते भी हैं।

उनके बारे में और बात करे तो वे एक सबसे अच्छा व्यवहार करने वाले डॉक्टर है और शहर के सबसे अच्छे मनोचिकित्सकों में से एक है। उनके अनुभव के बारे में सिलचर के बहुत से लोगो को पता है क्युकी वे सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मनोचिकित्सा के सहायक प्रोफेसर के रूप में भी काम कर रहे हैं।

इनसे भी चिकित्सा करवाने के लिए आप Silchar Valley Hospital में जा सकते है.

8# Dr. Nandita Nath

डॉ. नंदिता नाथ भी एक एमबीबीएस, ईएनटी डॉक्टर में एमडी हैं। वह ओटोलरींगोलॉजी में विशिष्ट है जिसका मतलब है वे कान, नाक और गले के डॉक्टर है। डॉक्टरों के इस वर्ग को दवा और सर्जरी दोनों में प्रशिक्षित किया जाता है.

उनकी अनुभव इस काम में 10 साल का है और वे एक बहुत ही अच्छे valley hospital silchar ent doctors है. उनको भी आप Silchar Valley Hospital में जा के मिल सकते है वे शोमवार से शनिवार तक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रहते है.

9# Dr. Partha Sarathi Saha

डॉ पार्थ सारथी साहा एक एमबीबीएस है और एमडी, डीएम, न्यूरोलॉजी डॉक्टर हैं। वह सिलचर के सबसे प्रसिद्ध डॉक्टरों में से एक हैं। वे valley के एकमात्र न्यूरोलॉजिस्ट हैं। 10 वर्षों के अपने अनुभव के साथ, उन्होंने सिलचर में बहुत ही अच्छी नाम कमाई है।

न्यूरोलॉजी एक जटिल विषय है जिसमे उन्होंने इसके अभ्यास में महारत हासिल की है. इस कारण से आप इनके पास अच्छी से अच्छी चिकत्सा की उम्मीद रख सकते है. इनको भी आप Silchar Valley Hospital में मिल सकते है.

10# Dr. Ankur Bhattacharjee

डॉ अंकुर भट्टाचार्जी एक एमबीबीएस हैं और वे एक हड्डी रोग चिकित्सक में एमडी हैं। वह जोड़ों, स्नायुबंधन और मांसपेशियों से संबंधित कंकाल प्रणाली के विकारों, चोटों, रोकथाम, उपचार करने में एक स्पसिअलिस्ट है।

यदि आपके हड्डी की कोई भी परिशानी हो तो आप इनसे Silchar Valley Hospital में मिल के इलाज करावा सकते है. वे यहाँ सोमवार से शुक्रवार तक रहते है.

Valley Hospital Silchar Address

यह हॉस्पिटल में यदि आप जाना चाहते है तो जा के अपना अच्छे से इलाज करवा सकते है. ये हॉस्पिटल सिलचर के बहुत ही प्रशीद्ध हॉस्पिटल में से एक है. जहाँ पे जा के आप निरास नहीं होंगे.

तो चलिए अब बात करते है इस हॉस्पिटल के पते के बारे में, तो यहाँ का पता है मेहरपुर रोड, मेहरपुर, सिलचर, असम 788015.

उम्मीद करता हु की आपको ऊपर के जानकारी Valley Hospital Silchar Doctors List और Valley Hospital Details अच्छी लगी होगी. यदि Valley Hospital, Silchar आपको पसंद है और यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

यह भी जरुर पढ़े –