Beautiful Place Silchar Waterfall to Spend Some Time

Rate this post

Silchar Waterfall: क्या आप जानते है Beautiful Place Silchar Waterfall के बारे में जो एक बहुत ही प्रसिद्ध Picnic Spot भी कहलाता है. यदि नहीं जानते है तो निश्चिंत हो जाए. क्योंकि आज हम आपको Silchar Waterfall के बारे में बताने वाले है.

जिससे आपको Silchar Waterfall के बारे में पुरी जानकारी मिल जाएगी और आप भी इस Silchar Waterfall में जा कर कुछ मजेदार पल बिता सकते है. तो आइए देर न करते हुए जानते है Beautiful Place Silchar Waterfall के बारे में.

Beautiful Place Silchar Waterfall

आपके जानकारी के लिए बात दे की Silchar एक बहुत ही बड़ा शहर है. इस लिए इस शहर के अंदर तो कोई Waterfall नहीं है. लेकिन आप यदि Silchar City के आसपास देखते है तो आपको दो Waterfall मिल जाते है.

Beautiful Place Silchar Waterfall to Spend Some Time
Beautiful Place Silchar Waterfall to Spend Some Time

जिसे कई लोग Silchar Waterfall या अन्य कई नामों से जानते है. यह दोनों ही Waterfall Silchar Town के आसपास के इलाके में ही स्थित है. जो सिलचर से ज्यादा दूर नहीं है और यहाँ आप Car, Bike आदि से जा सकते है. तो आइए उन दोनों ही Silchar Waterfall के बारे में जानते है.

Also Read: 15 Best Picnic Spot in Silchar

1# Srikona Waterfall (Silchar Waterfall)

सिलचर के पास ही एक जगह जिसका नाम Srikona है और इसी इलाके में एक बहुत ही खूबसूरत waterfall है. जिसे देखने के लिए पुरे बराक घाटी (Barak Valley) से लोग आते रहते है.

आज यह Srikona Waterfall या Silchar Waterfall को लगभग सभी जानते है. क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छा Picnic Spot भी बन चूका है. यहाँ पर लोग अपने दोस्तों के साथ Picnic मनाने के लिए भी जाते है.

यह waterfall आपको बड़े बड़े पत्थरों के बीच देखने को मिल जाएगा. जो एक अद्भुत नजारा होता है. यदि आप चाहे तो इस Waterfall में नहा भी सकते है. इसके साथ ही आप Photos भी इस Silchar Waterfall में ले सकते है. जो आपके इस मजेदार पल को सहेज के रखने में बहुत मदद करेगी.

यदि आप इस Srikona Waterfall में जाना चाहते है तो यहाँ का पूरा पता RP77+G5R, Indragarh Block, Assam 788026 है. आप इस पते के द्वारा इस Waterfall तक बड़े ही आसानी से पहुँच सकते है. आपके जानकारी के लिए बता दे की यदि आप इस जगह में खाने का प्रबंध करके जाते है तो आपको काफी मजा आने वाला है.

इसके साथ ही आपके पास खाना होने के कारण आप कुछ समय जैसे 2 से 3 घंटे बड़े ही आराम से इस ठंडी जगह का मजा ले पाएंगे. जी हाँ, इस जगह में लगातार जल बहने के कारण यह पूरा जगह ठंडी होती है. जो की आपके इस अनुभव को और भी बेहतरीन बनाता है.

Also Read: Best Places For Couples in Silchar

2# Laallangpar Waterfalls (Silchar Waterfall)

Laallangpar Waterfalls सिलचर शहर से करीब 40 किलोमीटर के दूरी पर स्थित एक Waterfall है और यह Waterfall Pailapool के पास में ही है. इसी लिए इस Waterfall को Pailapool Waterfall भी कहा जाता है.

यह Laallangpar Waterfalls या Pailapool Waterfall पुरे सिलचर के आसपास के Waterfall से काफी बड़ा Waterfall है. जिसे देखने के लिए आज लोग कई इलाके से आते है. इसके अलावा आप इस खूबसूरत जगह में Picnic करने के लिए आए लोग भी देख पाएंगे.

यह Waterfall भी बड़े बड़े पत्थरों के बीच में स्थित है. जब बड़े पत्थरों से होता हुआ पानी झरने से नीचे गिरता है तो देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है. अभी के समय में तो यहाँ पर कई लोग New Year Picnic या Weekend picnic के लिए काफी दूर दूर से आते है.

यदि आप इस जगह में घुमने के बारे में सोच रहे है तो Laallangpar Waterfalls (Silchar Waterfall) का पूरा पता R3F3+4C7, Pailapool – Rajabazar- Harinagar – Kumachara Rd, Tritya Dikchamukh, Assam 788102 है. आप इस पते के सहारे बिना कोई परेशानी के घुमने यहाँ जा सकते है.

उम्मीद करता हु की आपको हमारी Silchar Waterfall पोस्ट पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो हमारे इस Silchar Waterfall को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter में साझा जरूर करें. ताकि वे भी अपने जीवन के कुछ पल को एक यादगार पल बना पाए.

Silchar Most Visiting Places: