सुजुकी की आने वाली नई मॉडल सुजुकी Sv650 की भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, ऑन-रोड प्राइस

Rate this post

Suzuki Sv650 Price in India: इस बाइक में बहुत ही जबरदस्त डिजाइन किया गया है, क्योंकि हर कोई का आज के समय में एक अनोखी बाइक खरीदने का सपना होता है, इसलिए आज हम लेकर आए हैं Suzuki की एक बहुत ही शानदार बाइक जिसका नाम हैं Suzuki Sv650 ।  

हमारा दावा है कि Suzuki Sv650 बाइक को देखते ही आप इस बाइक के दीवाने हो जाएंगे, क्योंकि यह बाइक देखने में बहुत ही शानदार है, इसके साथ ही बता दे आप जल्द ही इस बाइक को अपने शहर के नजदीकी सुजुकी शोरूम से खरीद सकते हैं।

Suzuki Sv650 Price in India
Suzuki Sv650 Price in India

इसके साथ ही हम आपको Suzuki Sv650 बाइक की लॉन्च डेट के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं, क्योंकि इस बाइक के फैन्स लॉन्च डेट जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो बता दे की यह बाइक 13 फरवरी, 2023 को लॉन्च होने वाली हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, अगर आप Suzuki Sv650 बाइक के बारे में जानने के बाद इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें, Suzuki इस बाइक को दिवाली ऑफर्स के साथ लॉन्च करने वाली हैं, बाइक खरीदने का आपके पास यह एक शानदार मोका है, यदि आप चाहे तो खरीद सकते हैं। तो आइए बिना देर किए Suzuki Sv650 बाइक की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Suzuki Sv650 Features

सबसे पहले बात करते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में क्योंकि Suzuki Sv650 बाइक ज्यदातर अपने जबरदस्त फीचर्स के लिए ही अपने फैन्स के दिलों में राज कर रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कई लोगों को इस बाइक के फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह लोग इस बाइक की फीचर्स के बारे में जानने के लिए बहुत ही बेताब हो रहे हैं, तो बात दे आज हम आपको इस बाइक की फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

तो बता दें कि Suzuki Sv650 बाइक को स्टार्ट करने के लिए इस बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट दिया गया है, जिससे इस बाइक को स्टार्ट करना काफी आसान हो गया है और इस बाइक में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है, इसके साथ हम आपको बताते हैं कि यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

अब अगर बात करें इस बाइक की स्पीड की तो यह बाइक 0-80 की स्पीड महज 3 से 4 सेकंड में पकड़ सकती है यानी इस बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है और इस बाइक में फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों डिस्क का दिया गया हैं और इस बाइक में 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया हैं, साथ ही इस बाइक की कुल वजन 198 किलो ग्राम हैं।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस बाइक में सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए हैं, जिसके चलते इस बाइक को चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है क्योंकि कई लोग अपनी लापरवाही से अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं, इसलिए हेलमेट का प्रयोग करना न भूलें।

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Suzuki Sv650 Specifications

Suzuki Sv650 बाइक के इंजन प्रकार की बात करें तो यह बाइक 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC V-Twin इंजन द्वारा संचालित है और इस बाइक की अधिकतम शक्ति 76 PS @ 8500 rpm है और अधिकतम टॉर्क एनएम @ 8100 आरपीएम का दिया गया है।

अब अगर इस बाइक के बॉडी टाइप की बात करें तो यह एक नेकेड और स्पोर्ट्स बाइक है, इस बाइक का Displacement बहुत जबरदस्त है, जो कि 645 cc का है, यह भी बता दें कि No. of Cylinders 2 दिया गया है और एमिशन टाइप Bs6 देखने को मिलता हैं।

Specification 
Engine Type4-stroke, liquid-cooled, DOHC V-Twin
Max Power76 PS @ 8500 rpm
Max TorqueNm @ 8100 rpm
Fuel Typepetrol
Displacement645 cc
No. of Cylinders2
Body TypeNaked Bikes, Sports Bikes
Emission TypeBs6
SpeedometerDigital                    

Suzuki Sv650 On Road Price in India

Suzuki Sv650 बाइक की ऑन-रोड कीमत भारत में 6 लाख रुपये है, जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस बाइक के आरटीओ टैक्स और बीमा के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया गया हैं, जिसके चलते हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, इसके साथ ही हम आपको यकीन दिलाना चाहते हैं कि जैसे ही इस बाइक की कीमत की पूरी जानकारी मिलेगी आपको अपडेट कर दिया जाएगा।

Suzuki Sv650 Price in India

  • Ex Showroom Price: UPCOMING
  • Rto Tax:  UPCOMING
  • Insurance:  UPCOMING
  • On Road Price: 6 Lakh

FAQs

Q. Suzuki Sv650 बाइक की ओन रोड कीमत गुवाहाटी में कितनी हैं?

Ans: Suzuki Sv650 बाइक की ओन रोड कीमत गुवाहाटी में 6 लाख रुपये हैं।

Q. Suzuki Sv650 बाइक कब लौंच होने वाली हैं?

Ans: 13 फरवरी, 2023 को Suzuki Sv650 बाइक लॉन्च करने जा रही है।

Q. Suzuki Sv650 बाइक की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Ans: Suzuki Sv650 बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति लीटर हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Suzuki Sv650 Price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –