अपकमिंग – सुजुकी वी-स्ट्रॉम 1050 की भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, ऑन-रोड प्राइस

Rate this post

Suzuki V-Strom 1050 Price in India: आज हम आपको एक बेहतरीन बाइक से मिलवाने जा रहे हैं, क्योंकि आने वाले समय में यह बाइक भारत की सबसे बेहतरीन बाइक साबित होने वाली है, इसके साथ ही हम आपको बताने जा रहे हैं कि Suzuki V-Strom 1050 बाइक कब लॉन्च होगी।

क्योंकि Suzuki V-Strom 1050 बाइक के फैन्स इस बाइक की लॉन्च डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, आज हम इस बाइक के चाहने वालों के दिलों में खुशी की एक किरण लेकर आने वाले हैं, हम बताने जा रहे हैं इस बाइक की लॉन्च डेट के बारे में, Suzuki कंपनी का कहना है कि ये शानदार बाइक 16, फरवरी 2023 को लॉन्च होने जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दे Suzuki V-Strom 1050 बाइक देखने में जितनी जबरदस्त हैं, उससे कई गुना ज्यदा इस बाइक को चलाने में मजा आने वाला हैं, और एक महत्वपूर्ण बात यह हैं की इस बाइक की कीमत आम लोगो के लिए बहुत ही ज्यदा हैं, फिरभी इस बाइक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

Suzuki V-Strom 1050
Suzuki V-Strom 1050

इसके साथ ही एक मजेदार बात यह है कि Suzuki V-Strom 1050 बाइक को दिवाली ऑफर के साथ लॉन्च किया जाएगा, अगर आप इस बाइक के बारे में जानने के बाद खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, आप चाहें तो बुक कर सकते हैं।

सुरक्षा के लिए बता दें कि जब भी आप किसी भी बाइक की सवारी करने जाएं तो हेलमेट का उपयोग करना न भूलें क्योंकि आपकी एक गलती आपकी जान ले सकती है, इसलिए कृपया बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें। तो आइए बिना देर किए Suzuki V-Strom 1050 बाइक की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

ब्रांड सुजुकी  
मॉडल नाम V-Strom 1050

Suzuki V-Strom 1050 Features

सबसे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी हैं की Suzuki V-Strom 1050 बाइक में क्या-क्या फीचर्स दिया जाता हैं, क्योंकि कई लोगो को बाइक की फीचर्स के बारे में सही जानकारी नहीं होती हैं, इससे उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। यदि आप बिना किसी परेशानी के Suzuki V-Strom 1050 बाइक को खरीदना हैं तो हमारे बताये गए जानकारी को ध्यान से पढ़े।

तो Suzuki V-Strom 1050 बाइक को स्टार्ट करने के लिए इस बाइक में शिर्फ़ सेल्फ स्टार्ट दिया गया हैं, इसके मदद से इस बाइक को स्टार्ट करना बहुत आसान हो गया हैं, इसके साथ ही बता दे इस बाइक में 20 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया हैं, जिससे इस बाइक को लम्बे समय तक बिना किसी परेशानी के चलाया जा सकता हैं।

अब अगर हम Suzuki V-Strom 1050 बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो यह बाइक 0-100 की स्पीड सिर्फ 2 से 3 सेकेंड में पकड़ सकती है, यानी इस बाइक की टॉप स्पीड 209 किलोमीटर प्रति घंटा है और इस यह बाइक 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं।

Suzuki V-Strom 1050 बाइक में ब्रेक्स बहुत ही जबरदस्त दिया गया हैं जो रियर और फ्रंट दोनों डिस्क का देखने को मिलता हैं और safety के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस लगाया गया हैं, जिससे आपको इस बाइक से कोई खतरा नहीं होती हैं।

जानकारी के लिए बता दे इस बाइक की कुल वजन 247 किलो ग्राम का हैं और Suzuki V-Strom 1050 बाइक में 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया हैं, साथ ही टायर टाइप इस बाइक में दोनों टूबलेस दिया गया हैं।

Suzuki V-Strom 1050 Specification

Suzuki V-Strom 1050 बाइक की इंजन टाइप 4-stroke, liquid-cooled, DOHC, 90? V-Twin दिया गया हैं और इस बाइक में Displacement 1037 cc का जबरदस्त इंजन लगाया गया हैं, इसके साथ ही बता दे अधिकतम पॉवर 107.4 PS @ 8500 rpm मिलता हैं और अधिकतम टार्क 100 Nm @ 6000 rpm दिया गया हैं।

अब यदि बात किया जाए Suzuki V-Strom 1050 बाइक की बॉडी टाइप की तो यह एक टोउरेर बाइक हैं और Emission Type Bs6 हैं, जानकारी के लिए बता दे No. of Cylinders शिर्फ़ 2 दिया गया हैं। Specification के बारे में बेहतर ढंग से समझने के लिए इसकी जानकारी नीचे दी गई है, आप चाहें तो देख सकते हैं।

Specification 
Engine Type4-stroke, liquid-cooled, DOHC, 90? V-Twin
Max Power107.4 PS @ 8500 rpm
Max Torque100 Nm @ 6000 rpm
Fuel TypePetrol
Displacement1037 cc
No. of Cylinders2
Body TypeTourer Bikes
Emission TypeBs6
SpeedometerDigital                    

Suzuki V-Strom 1050 On Road Price in India

जानकारी के लिए बता दे की Suzuki V-Strom 1050 कीमत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दिया गया हैं जिसके कारण हम आपको इस बाइक के Rto Tax और Insurance के बारे में जानकारी देने में अशमार्थ हैं।

इसके साथ ही आपको येकिन दिलाना चाहते हैं की इस बाइक की कीमत के बारे में जानकारी मिलते ही आपको अपडेट कर दिया जाएगा. लेकिन इस बाइक की ओन रोड कीमत हमें पता है जो हमने यहाँ पर बताया है.

भारत के कही भी शोरूम में Suzuki V-Strom 1050 बाइक की ओन रोड कीमत लगभग 14.40 से 15 लाख हैं।

Suzuki V-Strom 1050 On Road Price in India

  • Ex Showroom Price: UPCOMING
  • Rto Tax:  UPCOMING
  • Insurance:  UPCOMING
  • On Road Price: 14.40 – 15 Lakh

FAQs

Q. Suzuki V-Strom 1050 बाइक की ओन रोड कीमत भारत में कितनी हैं?

Ans: Suzuki V-Strom 1050 बाइक की ओन रोड कीमत भारत में 14.40 से 15 लाख रुपये हैं।

Q. Suzuki V-Strom 1050 बाइक कब लौंच होने वाली हैं?

Ans: 16, फरवरी 2023 को Suzuki V-Strom 1050 बाइक लॉन्च होने जा रहा है।

Q. Suzuki V-Strom 1050 बाइक की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Ans: Suzuki V-Strom 1050 बाइक की टॉप स्पीड 209 किलोमीटर प्रति लीटर हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Suzuki V-Strom 1050 Price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –