Taj Mahal Ticket Price 2022 और Taj Mahal Timing

Rate this post

Taj Mahal Ticket Price: क्या आप Taj Mahal घूमना चाहते है और जानना चाहते है की Taj Mahal Ticket Price 2022 कितना है. इसके साथ ही Taj Mahal Opining Time और Taj Mahal Closing Time के बारे में.

तो आप बिलकुल सही जगह पे है, क्युकी आज के इस पोस्ट में हम इन्ही चीजो के बारे में बात करेंगे. जिससे आपको ताजमहल में घुमने जाने में जरा सी भी परेशानी नहीं होगी.

Taj Mahal Ticket Price
Taj Mahal Ticket Price

आइए अब देर न करते हुए जानते है Taj Mahal Ticket Price 2022 और Taj Mahal Timing के बारे में विस्तार से.

Taj Mahal Facts

ताजमहल को दुनिया के सबसे शानदार स्मारक के रूप में जाना जाता है। ताजमहल का परिसर 42 एकड़ भूमि में फैला हुआ है।

इसके साथ ही ताजमहल और उसकी चार मीनारें सफेद संगमरमर से बनी हैं। यह तीन तरफ दीवारों से ढका हुआ है और ताज के पिछले हिस्से में यमुना नदी बह रही है। ताजमहल में तीन प्रवेश द्वार हैं और इसके परिसर में हरे भरे लॉन और पानी के फव्वारे हैं।

नीचे हमने ताजमहल के कुछ रोचक तथ्य के बारे में चर्चा की है जिसे आपको जरुर पढ़नी चाहिए.

  • ताज महल का निर्माण 1631 में शुरू हुआ था.
  • यह महल बन कर 1653 में पूरा हुआ.
  • इसके निर्माण में 22 वर्ष लग गए थे.
  • ताजमहल को मुगल शासक शाहजहाँ द्वारा बनाया गया था.
  • शाहजहाँ ने इस ताजमहल को उनके पत्नी मुमताज की याद में बनाया था.
  • यह ताजमहल Agra, India में स्थित है.
  • इसकी आर्किटेक्चर (Architecture) मुगलों ने किया था.
  • इसके साथ ही ताजमहल की मुख्य वास्तुकार (Chief Architect) उस्ताद अहमद लाहौरी थे.
  • ताजमहल को निर्माण करने में उस समय 32 करोड़ की खर्च हुई थी.
  • इसकी निर्माण कार्य में 20 हजार मजदुर लगे थे.
  • ताजमहल की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि यह यूनेस्को की विरासत स्थल के साथ-साथ दुनिया के सात अजूबों में से एक है।
  • यह बिल्डिंग एक इस्लामी मकबरा है.

Taj Mahal Ticket Price 2022 में कितना है?

आपके जानकारी के लिए बता दे की Taj Mahal Ticket Price दो तरीके की है. पहला है भारत में रहने वाले लोगो के लिए और दूसरा है भारत के बाहर रहने वाले लोगो के लिए.

तो आइए सबसे पहले बात करते है भारत के अंदर रहने वाले लोगो के लिए (घरेलू/भारतीय/ओसीआई कार्डधारक) Taj Mahal Ticket Price कितना है? यदी आप भारत के अंदर रहते है तो आपको ताजमहल के अंदर घुमने के लिए सिर्फ 50 रुपये की टिकट लेनी होगी.

इसके साथ ही यदी आप भारत देश के बाहर के रहने वाले है (विदेशी पर्यटक है) तो ताजमहल के अंदर घुमने के लिए लगभग 1100 रुपये की टिकट लेनी होती है और यदी आप सार्क और बिम्सटेक देशों के नागरिक है तो आपको 540 रुपये की टेकट लेनी होगी.

15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क होता है. यदि कोई मुख्य मकबरे के दर्शन करना चाहता है तो 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है. इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग के लिए 5 रुपये भारतीय और 50 रुपये विदेशी की अतिरिक्त छूट होगी।

Taj Mahal Timing

अब चलिए बात करते है Taj Mahal Opining Time और Taj Mahal Closing Time क्या है? तो में आपको बता दू की ताज महल शुक्रवार को छोड़ के हफ्ते के 6 दिन खुला रहता है. इसके साथ ही Taj Mahal Opining Time सूर्योदय से 30 मिनट पहले और Taj Mahal Closing Time सूर्यास्त से 30 मिनट पहले का है.

यानि ताजमहल सुबह सूर्योदय के 30 मिनिट पहले खुलता है और शाम को सूर्यास्त से 30 मिनट पहले बंद हो जाता है. आप इस बीज कभी भी Taj Mahal घुमने जा सकते है.

FAQs

Q. ताजमहल कब खुलता है?

Ans: ताजमहल सुबह सूर्योदय के 30 मिनिट पहले खुलता है.

Q. ताजमहल घुमने का टिकट कितना है?

Ans: ताजमहल घुमने का टिकट सिर्फ 50 रूपया है.

हमें उम्मीद है की आपको हमारी Taj Mahal Ticket Price पोस्ट पसंद आई होगी। यदी आपको यह पोस्ट पसंद आई है, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. जिससे उन्हें भी इस जानकारी से कुछ मदद मिले।

अन्य पोस्ट पढ़े –