Telegram से पैसे कैसे कमाए | Telegram क्या है?

Rate this post

क्या आप Telegram से पैसे कमाना चाहते है यदि चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. क्युकी आज के इस पोस्ट में हम आपको Telegram के बारे में बताने वाले है. 

जिसमे आप जानेंगे “Telegram से पैसे कैसे कमाए” इसके बारे में. लेकिन इससे पहले क्या आप जानते है की Telegram क्या है और कैसे काम करता है. 

Telegram से पैसे कैसे कमाए
Telegram से पैसे कैसे कमाए

यदि आपको नहीं पता तो सबसे पहले हम जानेंगे की Telegram क्या है और कैसे काम करता है. उसके बाद हम जानेंगे Telegram से पैसे कैसे कमाए. Telegram से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके है.

आइये अभी आपकी कीमती समय को नस्ट ना करते हुए जानते है सबसे पहले Telegram क्या है इसके बारे में.

Telegram क्या है? 

Telegram फेसबुक messenger और whatsapp की तरह ही एक application है. जिस तरह आप फेसबुक messenger और whatsapp से अपने दोस्तों या अन्य लोगो से बात करते है. 

ठीक उसी तरह आप इससे भी अपने दोस्तों से बात कर सकते है. 

इसमें आपको कई अलग-अलग फीचर देखने को मिलेंगे जिनमें Groups, Channels, Bots, Stickers आदि. 

इसमें आप Group बनाके एक साथ में लाखो लोगो से बात चित कर सकते है. इसमें आप अपना youtube की तरह एक चैनल भी बना सकते है. 

अब यदि बात करे की Telegram काम कैसे करता है तो, यह एक ऑनलाइन पोस्ट Men की तरह काम करता है. यानि इसका काम बस इतना होता है आपके दिये गए कोई messages को दुसरे लोगो तक भेजना. 

इसमें आप कोई Product को भी किसी दुसरे इंसान के पास भेज सकते हो. लेकिन यदि वो प्रोडक्ट डिजिटल प्रोडक्ट है तभी भेज सकते हो. जैसे E-book, software, audio book आदि तरह के समान को बड़े ही आसानी से 5 सेकंड के अन्दर भेज सकते है. 

इतना कुछ पढने के बाद उम्मीद है की आपको मालूम हो गया होगा की Telegram क्या है और कैसे काम करता है. अभी Telegram से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बात करते है. 

Telegram से पैसे कैसे कमाए? 

आइये जानते है की आप Telegram से कैसे इनकम कर सकते है. Telegram से पैसे इनकम करने के ढेरो सारे तरीके मोजूद है. जिसकी मदद से आप महीने लाखो लाखो रुपय इनकम कर सकते है. 

जैसे जैसे आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ते जायेंगे वैसे वैसे आप को, Telegram से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानकारी मिलती रहेगी.

हम आज आपको जितने भी तरीका बताने वाले है Telegram से पैसे कमाने के बारे में. उन सभी की सबसे अच्छी बात यह है की उन सभी तरीको में आपको एक भी रुपिया लगनी नहीं पड़ेगी. 

तो आइये अभी जानते है उन सभी तरीको के बारे में. जिसके मदद से आप Telegram से पैसे कम सकते है. 

Telegram channel se paise kaise kamaye? 

आइये अभी जानते है आप कैसे Telegram channel se paise कमा सकते है. Telegram चैनल से पैसे कमाने के लिए आपको से पहले एक Telegram चैनल बनाना होगा. 

उसके बाद आपको उस चानेल को ज्यादा ग्रो करना होगा यानि आपको ज्यादा से ज्यादा subscriber लाना होगा. एक बार यदि आपका चानेल ग्रो हो गया यानि आपके Telegram चैनल में कम से कम 15 से 20 हज़ार subscriber हो जाए, तब आप आपके Telegram से अच्छे खासे पैसे इनकम कर सकते है. 

आइये इस बात को अच्छे से समझते है. 

मान लीजिये की आपकी एक Telegram चैनल है जिसमे आपके 20 हाजार सब्सक्राइबर है. 20 हाजार सब्सक्राइबर का मतलब आपके पास 20 हाजार लोग है. 

अब यदि आप कोई भी एफिलिएट लिंक अपने Telegram चैनल में डालते है तो एक साथ 20 हाजार लोग पोस्ट या लिंक देखते है. अभी उनमे से ज्यादा नहीं सिर्फ 5 हाजार लोगो ने आपके एफिलिएट लिंक से कोई समान ख़रीदा है. 

अभी यदि आपको उस समान से 1 रुपिया भी कमीशन मिलता है तो आपकी एक बार में ही 5 हाजार रुपय की इनकम हो जाएगी. वैसे तो कोई भी एफिलिएट लिंक में 1 रुपय कमीशन होता नहीं. 

अगर कमीशन की बात करे तो कोई भी एफिलिएट प्रोडक्ट में तो 10 रुपय से ज्यादा ही होता है. अभी आप calculate कर के देखे की यदि आपको एक व्यक्ति से 10 रुपय मिल रहा है, तो 5 हाजार लोगो से 10 रुपय करके मिलने से आपको कितना पैसे होता है.  

आइये calculate करते है एक व्यक्ति से 10 मिल रहा है, यदि 5 हजार लोगो से 10 रुपया करके ले तो 50 x 10 = 50,00. आप एक पोस्ट से उस समय आप 50,000 रुपया इनकम कर सकते है. 

लोग आज Telegram चैनल से महीने के 4 से 5 लाख या उससे ज्यादा की इनकम कर रहे है. अभी आपको पता चल गया होता की Telegram चैनल से पैसे कैसे कमाए जाते है. 

Affiliate Marketing के जरिये Telegram से पैसे कैसे कैसे कमाए?

Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमाने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है की Affiliate Marketing क्या है. यदि आपको Affiliate Marketing के बारे में जानकारी है तो अच्छी बात है. 

लेकिन यदि आपको यह नहीं पता की Affiliate Marketing क्या होता है, तो अभी जान ले. Affiliate Marketing का मतलब है, किसी और के सामान को सेल करके उससे कुछ पैसे कमीशन के तोर पर इनकम करना. 

जैसे मान ली जिये आपका कोई दोस्त एक नया मोबाइल खरीदना चाहता है. अभी आपके amazon या flipkart से उस मोबाइल का एफिलिएट लिंक ले करके अपने उस दोस्त को दिया, जो मोबाइल खरीदना चाहता है. 

आपके उस दोस्त ने आपके दिये गए एफिलिएट लिंक से उस मोबाइल को ख़रीद लेता है. अभी आपके दिये गए लिंक से उस मोबाइल को खरीदने के वजह से आपको कुछ कमीशन मिल जाते है. यह पैसा आपको अपने दोस्त से नहीं मिलता है. 

और पड़े –

बल्कि आपने जहाँ से उन मोबाइल का एफिलिएट लिंक लिया था वहा से आपको मिलता है. उम्मीद है की आपको अभी यह जानकारी प्राप्त हो गया होगा की, Affiliate Marketing क्या है और कैसे काम करता है. जानते है भी Affiliate Marketing के जरिये Telegram से पैसे कैसे कमाए. 

Affiliate Marketing के जरिये Telegram से पैसे कमाने का तरीका सबसे आसान और अच्छा माना जाता है. क्युकी इसमें आपको कोई कोर्स बेचना नहीं होता है. ना ही आपको इसमें कोई एप्प डाउनलोड नहीं करवाना होता है. 

बस आपको कोई एक बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है. यहाँ आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. पहला बात आपको उसी एफिलिएट प्रोग्राम को जोइन करना है, जिसके बारे में आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो. 

दूसरी बात बहुत ही ज्यादा ज़रुरी है. आपको कोई एक niche के ऊपर काम करना है इससे आपको जल्दी success मिलेगी. Niche चुनने के बाद आपको उसी niche के ऊपर Telegram में एक नया चैनल बनानी है.

आपको अपने चैनल को ज्यादा से ज्यादा ग्रो करना है. जीतना ज्यादा लोग आपके उस चैनल के साथ जुड़ेंगे आपके लिए उतना ज्यादा अच्छा होगा. एक बार जब आपका चैनल grow हो जाए तब आप उसमे एफिलिएट के जरिये अच्छा खासा इनकम कर सकते है. 

यदि आपको यह जानकारी नहीं है कोन सा एफिलिएट प्रोद्रम सबसे अच्छा है. तो हमने आपके लिए पहले से ही कुछ सबसे अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम खोज के रखे है. जिसकी लिस्ट आपको निचे मिल जाएगी आपको इनमें से जो भी अच्छा लगे आप उसको ज्वाइन कर सकते है. 

  • HubSpot
  • Elementor
  • AWeber
  • Sendinblue
  • ConvertKit
  • GetResponse
  • Fiverr
  • Pabbly
  • Unbounce
  • Systeme.io
  • Typeform
  • Outgrow
  • Amazon
  • Flipkart
  • Meesho 

रहे दुनिया के कुछ बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम जिसमे आप ज्वाइन कर के पैसा कमा सकते हो. 

Link shortener का इस्तमाल करके Telegram से पैसे कैसे कमाए?

Link shortener का इस्तेमाल करके Telegram से पैसे कमाने से पहले आपके कुछ ओर बातों को जानना बेहद ही ज़रुरी है. जैसे Link shortener क्या है और Link shortener काम कैसे करता है. 

आपके जानकारी के लिए बता दे की Link shortener एक बड़े लिंक या किसी url को छोटा करने का काम करता है. आप इसमें बड़े से बड़े लिंक को छोटा बना सकते है. 

अब यदि इसके काम के बारे में बात करे तो जब आप कोई बड़े लिंक को Link shortener में देते है छोटा करने के लिए तब वो Link shortener उस बड़े से लिंक को छोटा करके उसमे एक 5 सेकंड का ads लगा देता है. 

उसके बाद जैसे कोई उस लिंक के ऊपर कोई क्लिक करता है उसे सबसे पहले एक 5 सेकंड का ads दिखाया जाता है. उस ads को देखने के बाद ही कोई उस साइट में जा सकता है, जिस लिंक को Link shortener से मदद से छोटा किया गया है. 

यह तो हो गयी Link shortener की बात की यह क्या है और कैसे काम करता है. अभी आप जानेंगे की आप Link shortener का इस्तेमाल करके Telegram से पैसे कैसे कमा सकते है.

इसके लिए आपको सबसे पहले सबसे एक अच्छे Link shortener को ज्वाइन करना है. ज्वाइन करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल id की जरुरत पड़ेगी. 

ज्वाइन करने के बाद आपको जो भी लिंक अपने दोस्तों या अन्य लोगो से शेयर करना चाहते है. उसको सबसे पहले Link shortener के मदद से शॉट्स करलें उसके बाद उसे शेयर करे. आप चाहे तो उस लिंक अपने Telegram चैनल या group में भी शेयर कर सकते है. 

जैसे ही कोई आपके उस लिंक पर क्लिक करेगा उसको सबसे पहले एक ads दिखाया जायेगा. जितना ज्यादा लोग आपके उस लिंक पर क्लिक करेगा आपको उतना ज्यादा इनकम होगा. 

यदि आपको यह जानकारी नहीं है की कोन सा Link shortener बेस्ट है तो, हमने आपके लिए  कुछ बेस्ट Link shortener को ढूंढा है जो आपको नीचे लिस्ट में मिल जाएगी. आपको इसमें से जो भी अच्छा लगे आप उसको ज्वाइन कर सकते हो.  

  • linkvertise
  • shrinkearn
  • shrinkme
  • clk.sh
  • shrinkpe
  • smoner
  • uii.io
  • shrtfly
  • cutwin
  • shorte.st
  • ouo.io
  • linkshrink
  • al.ly
  • bc.vc
  • afly

तो यह रहे कुछ बेस्ट Link shortener जिसकी मदद से आप पैसा कमा सकते है बिना एक रुपया लगाये. 

Refer करके Telegram से पैसे कैसे कमाए ? 

आप Telegram से Refer & Earn के जरिये भी अच्छी ख़ासी इनकम कर सकते है. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से कोई ऐसे एप्प को डाउनलोड करना होगा. जो सबसे ज्यादा Refer & Earn कमीशन देता हो. 

यदि आपको नहीं पता की कौन सा एप्प सबसे अच्छा है और जो सबसे ज्यादा पैसा देता है. तो हमने आपको नीचे कुछ बेस्ट Refer & Earn कमीशन देने वाला एप्प के लिस्ट दिये है. आपको इनमें से जो अच्छा लगे आप उसको डाउनलोड करके पैसे कम सकते है. 

यह है कुछ सबसे ज्यादा Refer & Earn कमीशन देने वाला एप्प. आप इन सभी एप्प को यही से डाउनलोड सकते है. उसके लिए आपको बस इस एप्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आप सीधे गूगल प्ले स्टोर में चले जायेंगे. उसके बाद आप प्ले स्टोर इसे डाउनलोड कर सकते है. 

डाउनलोड करने के बाद आपको इन सभी में sign उप करना होगा. Sign up करने के लिए आपको एक Pan Card, Aadhar card और एक Bank Account चाहिए. 

एक बात आपको पहले ही बता दूँ यह सारे डॉक्यूमेंट आपको पहले के दो एप्प Upstox, Angel One के लिए ही चाहिए. बाकी के एप्प में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल id से sign up कर सकते है. 

जैसे आप इन सभी एप्प में एकाउंट बना लेते है, उसके बाद आप इन सभी एप्प का लिंक अपने Telegram चैनल में पोस्ट कर दे. जैसे ही कोई आपके लिंक से इस एप्प को डाउनलोड करता है आपको उसके बदले पैसे मिल जाते है. तो इस तरीके से आप Refer & Earn के जरिये Telegram से इनकम कर सकते है. 

यदि आपके Telegram चैनल में बहुत ज्यादा subscriber है तो, आप उस ट्रैफिक को अपने वेबसाइट या YouTube चैनल में भेज के, Google ads के जरिये Telegram से पैसे पैसे कमा सकते है.

उसके लिए आपके पास एक वेबसाइट या YouTube चैनल होना चाहिए.  यदि आपके पास वेबसाइट या YouTube चैनल नहीं है तो आप मात्र 5 मिनट में बिलकुल फ्री में एकाउंट बना सकते है. 

यदि आपको नहीं पता की गूगल में वेबसाइट या youtube चैनल कैसे बनाते है. तो आप इस विडियो को देख सकते है इस विडियो में आपको पुरे डिटेल में बताया गया है आप कैसे फ्री वेबसाइट या youtube चैनल बना सकते है. (विडियो का लिंक आपको इस पोस्ट के नीचे मिल जायेगा)

और पड़े –

Course Sell करके Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

आप अपना खुद का कोर्स सेल करके Telegram  से पैसे कम सकते है. जैसे यदि आपका कोई Telegram चैनल है जहाँ आप ब्लॉग्गिंग से जुड़ी जानकारी देते है. तो उस Telegram चैनल में ब्लॉग्गिंग से जुड़े कोर्स सेल करके पैसे कमा सकते है. 

यदि आप अपना कोर्स Telegram में कम कीमत में भी सेल करते है तो इसमें आपका कोई लोस नहीं है. क्युकी उससे आपके Telegram  चैनल में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ेंगे जो आपके लिए फायदे मंद साबित होगा. 

आज आपको ऐसे बहुत से बड़े बड़े लोग मिल जायेंगे जो Telegram में अपना कोई कोर्स सेल करके लाखों रुपया इनकम कर रहे है. Telegram चैनल में कोर्स सेल करके पैसे कमाने का तरीका सबसे अच्छा होता है. इसमें आपको किसी प्रकार की कोई चार्ज नहीं देनी होती है. 

फ्री में वेबसाइट या youtube चैनल कैसे बनाये (विडियो देखे)

तो यह रहे Telegram से पैसे कैसे कमाए से जुड़ी कुछ जानकारियाँ जो आपको Telegram से पैसे कमाने में मदद करेगा. हम उम्मीद करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो, इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करे. 

अगर आपको Online Earning से जुड़ी जानकारी रखने में रूचि है तो आप Silchar24 को subscribe कर सकते है. साथ ही में आप Silchar24 को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram और Telegram में फलो भी कर सकते है. जिससे आपको रोज़ Online Earning से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी. 

FAQ. 

Telegram app कहा से ओर कैसे इनस्टॉल करे? .

सबसे पहले अपने phone में play store open करें. अब play store पर Telegram Search करें. इसके बाद Telegram app पर click करें।
और अब Install के button पर click करें।

Telegram को pc में कैसे यूज़ करे ? 

ब्राउज़र खोलें: सबसे पहले आपको कंप्यूटर में ब्राउजर खोलना है और वहां जाकर telegram.org सर्च करना है। Telegram.org पर क्लिक करें: ब्राउज़र में telegram.org सर्च करने के बाद पहले रिजल्ट को चुने और उसे खोलें।

टेलीग्राम कौन से देश की कंपनी है?

जर्मनी देश का टेलीग्राम हैं. टेलीग्राम को लेकर एक ऐसा समय था, इसे भारतीय ऐप्प समझ रहे थे. लेकिन यह एक अफ़वाह थी और वाट्सऐप को बर्बाद करने का प्लान था.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –