3 Things to Buy in Silchar – क्या आपने कभी ये चीजें ख़रीदे है

Rate this post

Things to buy in Silchar: Silchar City असम राज्य की दुसरा सबसे बड़ा शहरोँ में से एक है. यदि Silchar में Shopping करने की बात करे तो यहाँ पर एक से एक Local Bazar है जहां से आप कई यूनिक प्रोडक्ट खरीद सकते है. वही यदि Assam State की बात करे तो असम राज्य में Handloom Products और Handcraft Products को खूब पसंद किया जाता है. असम में या सिलचर की लोकप्रिय किसी प्रोडक्ट की बात करे तो यह एक मात्र असम की चाय है.

Assam Tea सिर्फ सिलचर की ही नहीं बल्कि पुरे भारत देश के लिए एक पहचान भी है. जब भी कोई व्यक्ति Assam की किसी District या Places में Travel करता है तो वह Assam Tea Garden को एक बार जरुर Explore करता है. हालाकिं असम राज्य के अलेवा अन्य राज्य में भी चाय की बगान है. लेकिन असम चाय की कुछ अलग ही बात है.

इस लेख में आप जानेंगे की Silchar City में ऐसी कौन सी Products या Things है जो खरीदनें लायक है. वही सिलचर में ऐसी कौन सी यूनिक या लोकप्रिय सामान है जिसे आपको खरीदनी चाहिए. यदि आप इस बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

Best Things to Buy in Silchar, Cachar – सिलचर में कौन सी सामान ख़रीदे.

Silchar City में ऐसी बहुत सारे Shop, Mall in Silchar, Stores है जहां से आप अपने मन पसंद की सामान या चीजें Buy कर सकते है. सिलचर में आप किसी भी ब्रांड की प्रोडक्ट को भी खरीद सकते है. क्युकी सिलचर में लगभग हर एक Brand की Store मिल जाएगा जैसे Bata, Lenovo, Xiaomi, Samsung आदि. जैसे की आपको पता होगा की सिलचर एक बहुत बड़ा शहर है वही यह पुरे बराक वैली में सबसे बड़ा शहरोँ में से एक है. यदि आप नहीं जानते है तो आपको बता दे की सिलचर असम राज्य की कछार जिले में स्थित है.

Things to Buy in Silchar
Things to Buy in Silchar

Silchar24 एक वेबसाइट या ब्लॉग है जिसमे सिलचर की हर एक टॉपिक के बारे में जानकारी प्रदान करता है. जैसे की Silchar असम का ही एक शहर है इसलिए यहाँ पर असम राज्य की जो लोकप्रिय चीजें है वह भी बहुत ही तेज़ी से बिक्री किया जाता है. वही Silchar में आपको Bamboo से बने प्रोडक्ट को बहुत ही आसानी से मिल जायेगा जो आपको काफी पसंद भी आएगा.

आइये जानते है की Best Things to Buy in Silchar में कौन कौन सी है. वही इन सभी Products को आप कैसे खरीद सकते है इस बारे में भी यहाँ पर चर्चा करते है. आपको बता दे की यदि यह आर्टिकल उपयोगी लगे तो कृपया से अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प या फेसबुक में शेयर जरुर करे.

1. Assamese Gamocha in Silchar

जब भी कोई व्यक्ति बाहर की किसी राज्य या शहर से असम राज्य में पहली बार घुमने के लिए या किसी ख़ास काम से आता है तो वह अपने लिए या किसी अपनों के लिए Assamese Gamocha खरीदना नहीं भूलता है. क्युकी Assamese Gamocha सिर्फ सिलचर की ही नहीं बल्कि पुरे Assam State की सबसे Best Product और एक Hand Craft Product है.

Assamese Gamocha एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जिसे भारत देश के अलेवा अन्य कई देशों में भी पसंद किया जाता है. हमारे देश में जितने भी राज्यों है उन सभी की एक अलग कल्चर और पहचान है. वही इनके जो प्रोडक्ट या सामान है वह पुरे देश में अलग पहचान बना लेता है. जैसे कोलकाता की रसगुल्ला आदि.

जब भी असम के बाहर किसी के कंधे में ये Assamese Gamocha दिखता है तो कोई ना कोई टोक ही देता है की भाई असम कब गए थे.. या ये Assamese Gamocha कब ख़रीदा. क्युकी Assamese Gamocha जो है ये कुछ अलग ही डिजाईन और रुई से बनाया जाता है. वही असम की Assamese Gamocha को हर एक आदमी पसदं भी करता है.

आपको बता दे की Assamese Gamocha जो है यह सफ़ेद रंग का होता है. जिसमे दोनों तरफ से फुल या डिजाईन किया जाता है. वही Assamese Gamocha को सफेद और लाल रंग की रुई से डिजाईन किया जाता है. Assamese Gamocha की सबसे ख़ास बात यह है की यह एक Hand Made प्रोडक्ट है जिसके कारण यह हर एक व्यक्ति की मन को अपने बस में कर लेता है.

यदि Assamese Gamocha खरीदना चाहते है तो आप Assam की कोई भी Market में चले जाइए और वहा से यह असमिया गमोछा ख़रीदे. इसके अलेवा आप Online से भी खरीद सकते है जैसे Amazon, Meesho आदि. वही यदि आप सिलचर में रहने वाले व्यक्ति में से एक है तो आप Silchar में किसी कपडें के दूकान में जाइए और बोले की मुझे असमिया गमोछा खरीदना है. इसके अलेवा आप Silchar Fatak Bazar में भी देख सकते है.

Also Read: 100+ Facts About Assam, Intresting GK in Assam State

2. Bamboo Products in Silchar

Silchar या Assam में आपको ऐसे हजारो Handcraft Items मिल जाएगा जो Bamboo मतलब बॉस से बनाया गया है. जी हां आप सिलचर के अलेवा असम के किसी भी बाज़ार में चले जाइए, वहाँ पर Bamboo से बना कुछ ना कुछ Unique Item मिल ही जाएगा. सबसे ख़ास बात तो यह है की ये Bamboo Products ऑनलाइन पर भी नहीं मिलेगा क्युकी यह Unique तो है इसके साथ ही Exclusive भी है.

Bamboo से बना ये सब आइटम्स मिल सकता है जैसे Hand fen, handbags, mats, murrah, lampshade, makeup mirror आदि. इसके अलेवा कई ऐसे Bamboo items है जो Silchar Market में मिल जाता है. बॉस से बना टोकरी, जुडी, झाड़ू, पंखे, कुर्शी, पिंजड़ा, टेबल आदि.

यहाँ पर कौन सी Bamboo Item का Price कितना है यह बताना संभव नहीं है लेकिन ये Bamboo Item in Silchar आपको जरुर पसंद आएगा. यदि आप सिलचर में पहली बार आये हुए है तो आप सिलचर से बॉस से बना हुआ कोई सामान खरीद सकते है और अपने प्रियोजनों को उपहार में दे सकते है. यदि आप Bamboo Items को Buy करना चाहते है तो Silchar Market में देख सकते है.

Also Read: Best Hill Station is Assam

3. Assam Tea in Silchar

Assam Tea और इसके स्वाद पुरे विश्व में फेमस है. यदि आप Silchar से लौट रहे है तो लौटते वक़्त Assam Tea की एक पैकेट लेते जाइए क्युकी यहाँ की चाय सिर्फ असम राज्य में नहीं बल्कि पुरे वर्ल्ड में फेमस है. असम चाय की सुगंध पुरे विश्व में महकता है. वही असम चाय की स्वाद हर एक व्यक्ति चखना पसंद करता है. इसके अलेवा हरी चाय पत्ती की चखना भी काफी स्वादिष्ट होता है.

इसके अलेवा आप यहाँ के चाय बगानों में भी घूम फिर सकते है. जी हां यदि आप किसी बाहर के राज्य से असम में आये हुए है या असम के रहने वाले है तो आपको असम चाय की स्वाद के साथ साथ असम चाय बगान का भी स्वाद लेनी चाहिए. असम चाय बगान में आप फोटोज, यूट्यूब विडियो, रील्स लेना या शांति से कुछ पल भी बिता सकते है.

यहाँ की जो सोन्दर्य है यह किसी शहरों में नहीं मिलेगा. ये हरियाली चाय, ठंडी हवा इसके साथ ही शांतिपूर्ण जगह आपको अपनी और खीच लेता है. जब आप चाय की बगान में घूमते है तो आपका दिल, दिमाग, सब कुछ शांत हो जाता है. यहाँ पर बिताये गए हर एक पल सभी के लिए यादगार बन जाता है.

Also Read: Top 10 Assam Job Alert Websites List – असम में जॉब यहां से अप्लाई करें

यदि आपको यह Things to Buy in Silchar की जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे. इसके अलेवा यदि यह वेबसाइट आपको पसंद है तो इसे फेसबुक या ट्विटर में फॉलो अवश्य करे.

ये भी पढ़े: