Total District of Assam 2022: असम में कुल कितने जिले है?

Rate this post

क्या आप जानते है Total District of Assam कितना है? यानि असम राज्य में वर्तमान में कितने जिले है? यदी नहीं जानते है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पड़े. तो आइए देर न करते हुए जानते है Total Number of Districts in Assam के बारे में विस्तार से.

Total District of Assam 2022 | Total Number of Districts in Assam

भारत के उत्तर पूर्व में स्थित यह असम राज्य दुनिया का बहुत ही खुबसूरत जगह में से एक है. असम राज्य को इसके नदियों, पहाड़ियों, जंगलों आदि जैसी विशेषताओं के आधार पर अलग अलग जिले के रूप में बाटा गया है.

Total District of Assam
Total District of Assam

असम में 14 अगस्त 2015 तक 27 जिले थे. लेकिन 15 अगस्त 2015 को इन 27 जिलो के अलावा और पांच नए जिलों का गठन किया गया जो बिश्वनाथ, चराईदेव, होजाई, दक्षिण सलमारा-मनकाचर और पश्चिम कार्बी आंगलोंग हैं.

उस समय यानि 2015 में असम के इन नए पांच जिलो को लेकर असम में कुल 32 जिले (total district in assam) थे. लेकिन समय वीतने के साथ साथ असम राज्य में नए नए जिले बनते गए.

2015 के बाद 27 जून 2016 को माजुली को भी जिला घोषित किया गया था. जोरहाट के उत्तरी भागों से बना माजुली भारत का पहला नदी द्वीप जिला है। अब total number of districts in assam 2016 में 33 हो चुके थे.

इसके बाद कुछ समय और बीता और 10 अगस्त 2020 में पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में असम मंत्रिमंडल ने बजली को एक पूर्ण जिला बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. 12 जनवरी 2021 को बजली को औपचारिक रूप से एक जिला घोषित किया गया। यानि total district in assam 2021 में 34 थे.

इसके एक साल बाद 23 जनवरी 2022 को तामूलपुर को औपचारिक रूप से जिला बनाया गया. यह बक्सा जिले से बना हुआ भारतीय राज्य असम का 35वां जिला है. अंत में हम यह कह सकते है की total district of assam 2022 में 35 जिले है.

FAQs

Q. असम में जिलों की कुल संख्या कितना है?

Ans: असम राज्य में कुल 35 जिले है.

Q. असम का 35वा जिला कौनसा है?

Ans: असम का 35वा जिला तामूलपुर है.

उम्मीद करता हु आपको हमारी Total District of Assam 2022 की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी. यदि आपको यह लेख अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को साझा जरुर करे.

अन्य पोस्ट पढ़े –