4 Ways to Transfer Money From Credit Card to Bank Account

Rate this post

Best Ways to Transfer Money From Credit Card to Bank Account: यदि आप Credit Card से Money Transfer करना चाहते है अपने Bank Savings or Current Account में तो इस Article को ध्यान से पढ़े क्युकी इसमें ऐसे 5 तरीके बताया गया है जिससे आप Credit Card to Bank Account में मनी ट्रान्सफर कर पाएंगे.

ways to transfer money from credit card to bank savings account
ways to transfer money from credit card to bank savings account

वैसे Credit Card से Direct Payment करने की सुबिधा उपलब्ध है. लेकिन कुछ ऐसे समय या आर्थिक स्थिती ऐसी हो जाता है जिसके वजह से Credit Card से Cash निकालने की जरुरत आ पड़ता है. हालाकिं Bank के द्वारा ऐसी कोई भी रास्ता या फीचर नहीं होता है की आप Credit Card से Cash Money विथ्द्रव करे. लेकिन ऐसी स्थिति में आपको नगद पैसे की जरुरत पड़ता है इसलिए लोग गूगल करते है की How to Transfer Money from Credit Card to Bank Account जिसके बारे में पूरी जानकारी यहाँ पर दिया गया है.

Credit Card एक ऐसी प्लास्टिक कार्ड है जिसमे बैंक के द्वारा पहले से एप्रूव्ड किया गया लोन अमाउंट होता है जिसे आप जब चाहे कही पर भी खर्च कर सकते है. सबसे ख़ास बात तो यह है की Credit Card से खर्च किये गए पैसो को व्याज नहीं लेता है 40 से 45 दिन तक. इसके बाद जैसे ही Credit Card का बिल बनाया जाता है और बिल पेमेंट नहीं होता है तो आपसे बैंक वाले चार्जेज, लेट फी और व्याज लेना शुरू कर देता है. वही यदि Credit Card से Cash Withdraw की बात करे तो इसमें ऐसी कोई सुबिधा उपलब्ध नहीं है की आप ATM से नगद पैसे ले सको.

वही Credit Card में ऑनलाइन पेमेंट की सुबिधा उपलब्ध है. लेकिन कुछ ऐसी स्थिति होने लगता है जिसमे आपको नगद पैसो की जरुत आ पड़ता है. यदि आप Credit Card से कैश या नगद पैसा निकालना चाहते है तो निचे बताये गए तरीके का उपयोग करके पैसा निकाल सकते है. आइये जानते है की Credit Card से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रान्सफर कर सकते है. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

Transferring money from credit card to bank account online

Money Credit Card से Bank Account Transfer करने पर आपको कुछ परसेंटेज की Charges पेमेंट करना पड़ सकता है. क्युकी यह एक सर्विस है जिसमे किसी Third Party App के मदद से ट्रान्सफर करना होता है. वही यदि Transfer करने की चार्जेज की बात करे तो यह बिलकुल उसके ऊपर निर्भर है जिस एप्प या वेबसाइट के मदद से कर रहे है. हालाकिं यह सर्विस बैंक के द्वारा नहीं दिया जाता है लेकिन फिर भी ऐसी कई तरीके है जिसके मदद से आप जितना चाहे पैसे Credit Card से Bank Savings Account में Transfer कर सकते है.

आइये डिटेल में जानते है की Credit Card से बैंक खाता में पैसे कैसे ट्रान्सफर किया जा सकता है. वही जो भी पैसा Credit Card से बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जाएगा उसे आप ATM या Debit Card से Cash भी निकाल सकते है. लेकिन यदि समय पर Credit Card का Bill को पेमेंट नहीं किया तो आपको कई प्रकार की चार्जेज और व्याज को भुगतान करना पड़ जाएगा.

Also Read: Credit Card से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीकें

How to Transfer Money From Credit Card to Bank Account with PayTM App

सबसे Best और Popular तरिका है की आप Credit Card से पैसे को बैंक खाता में ट्रान्सफर करने के लिए PayTM App के मदद ले सकते है. क्युकी PayTM App के मदद से Credit Card का Money को Bank Account या Savings Account में Transfer करना बहुत आसान है. क्युकी PayTM खुद अपनी Official Blog में इस तरीके के बारे लिख रखा है जिसके बारे में यहाँ पर डिटेल में बताने वाले है. Credit Card से पैसे बैंक खाता में ट्रान्सफर करने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Online Credit Card to Bank & PayTM

  • सबसे पहले PayTM App Install करे इसके बाद PayTM App में रजिस्टर/लॉग इन करें.
  • अपने Credit Card से अपने PayTM Wallet में Fund Transfer करें.
  • अब, ‘PayTM Passbook’ पर क्लिक करें.
  • ‘Send money to bank’ का विकल्प चुनें
  • ‘Transfer’ पर क्लिक करें
  • अब, उस Bank Account का Details Enter करें जिसमें आप Money Transfer करना चाहते हैं
  • अपना Bank Details Verify करें और ‘Send’ पर क्लिक करें
  • अब Money सीधे आपके Bank Account में Transfer कर दी जाएगी.

इस तरीके से बड़े ही आसानी से Credit Card के पैसे को PayTM App के मदद से Bank Account में Transfer किया जा सकता है. यदि यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

Also Read: Amazon से पैसे कैसे कमाएं – 10 नया तरीकें

How to Transfer Money From Credit Card to Bank Account Through Phonepe

दुसरा तरिका है की आप PhonePe App के मदद से Credit Card का पैसा को Bank account में ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स की इस Bill Payment App में भी करना है. PhonePe App Wallet में क्रेडिट कार्ड से फण्ड ट्रान्सफर करे और उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दीजिये है. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.

Transfer Money Credit Card to PhonePe Wallet

  • Google Play Store App खोले और PhonePe App को Install करे और Register या Log in करे.
  • इसके बाद PhonePe में आपका KYC या PAN Card अपडेट करे. अब App में आपका प्रोफाइल आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करे.
  • अब फोनेपे वॉलेट में Top Up बटन पर क्लिक करे और आप जितना Amount Transfer करना चाहते है उसे Enter करे.
  • अब आप Payment Method में क्रेडिट कार्ड चुने और पेमेंट कर दीजिये. इस तरह से आप Credit Card का अमाउंट PhonePe Wallet में ट्रान्सफर हो जाएगा.
  • PhonePe Wallet की पैसे को Bank Account में ट्रान्सफर करने के लिए इस एप्प की Wallet में जाइये और सारे Fund को अपना बैंक खाता में ट्रान्सफर करे.

इस तरीके से आप PhonePe App के मदद से क्रेडिट कार्ड की सभी अमाउंट को अपने सेविंग्स अकाउंट में ट्रान्सफर कर पायेंगे. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

Also Read: Ludo Khel Kar Paise Kamaye: अब लूडो में चैलेंज करे और कमाइए

Transfer Money from Credit Card to Bank Through Net Banking

Credit Card से आप Direct पेमेंट कर सकते है. लेकिन यदि आपको Cash की जरुरत है तो आप अपने Credit Card Net Banking में Log In करके पैसे को अपने Bank Account में Transfer कर सकते है. लेकिन इस बात का ध्यान रखना है की इस तरह की Service आपको सभी बैंक द्वारा नहीं दिया जाता है. वही यदि इस तरह के सर्विस यदि आपके Credit Card Bank में उपलब्ध है तो इसके अलग से Charges में लिया जाएगा. Credit Card to Bank Transfer Charges यह Bank to Bank के ऊपर निर्भर है.

Transfer Money Credit Card to Bank with NetBanking;

  • सबसे पहले तो आपके पास आपका Credit Card Net Banking का Username और Password होनी चाहिए. तो पहले Bank की Official नेट बैंकिंग साईट पर विजिट करे.
  • आपका Credit Card Net Banking में Log in करे और Credit Card Account खोले.
  • इसके बाद Transfer पर क्लिक करे और कितना Money Transfer करना हो उस Amount को Enter करे.
  • अब इस स्टेप्स में दिए गए फॉर्म को सही से Fill करे और आगे की स्टेप्स को फॉलो करे.
  • Credit Card से बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए Process को Complete करे.

क्रेडिट कार्ड अकाउंट में Log in करके आप पैसे को अपने बैंक खाता में ट्रान्सफर कर सकते है. यह तरिका सभी के लिए उपलब्ध नहीं है वही इसमें आपको चार्जेज भी भुगतान करना पड़ सकता है.

Also Read: Meesho App Se Paise Kaise Kamaye – अब घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर करके पैसे कमाइए

Transfer Money Through Phone Call, Credit Card to Bank Account

यदि आपको Urgent पैसे की जरुरत है और Internet की Access भी नहीं या फिर क्रेडिट कार्ड के पैसो को अपने बैंक खाता से ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपके लिए एक और तरीका है की आप बैंक की कस्टमर केयर नंबर में फ़ोन कॉल के माध्यम से पैसो को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है. जैसे पैसा आपका बैंक खाता में क्रेडिट हो जाएगा वैसे ही आप बैंक से पैसे नगद निकाल सकते है.

आइये जानते है की Phone Call के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड के पैसे को बैंक खाता में कैसे ट्रान्सफर कर सकते है. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Transfer Money Through Phone Call

  • सबसे पहले अपने Credit Card की Back Side में देखे की Credit Card का Customer Care नंबर दिया गया है उस नंबर में अपने Registered Number से कॉल करे.
  • इसके बाद आप Customer Care में बताये की आप अपने बैंक अकाउंट में Fund Transfer करना चाहते है.
  • क्रेडिट कार्ड से कितना अमाउंट ट्रान्सफर करना है यह कन्फर्म करे और बाकि की जो भी प्रोसेस है उसे कम्पलीट करवाए.
  • ध्यान रहे की इसमें आपसे One Time Password लिया जाएगा जिससे Credit Card Fund को Transfer किया जा सके.
  • वही इस तरीके में काफी धोखाधड़ी भी हो सकता है. इसलिए सावधान रहे और जो भी चार्जेज है उसे भी भुगतान करे.

Credit Card से Fund Transfer करने के लिए आप Bank Customer Care Number में Call करे और वहा से बताया गया जो प्रोसेस है उसे फॉलो करे.

मुझे उम्मीद है की Transfer Money Credit Card to Bank Account की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है. यदि यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे. यदि यह वेबसाइट आपको पसंद है तो इसे सोशल मीडिया जैसे Facebook या Twitter में Follow जरुर करे.

Recommended Articles: