अपकमिंग – टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, ऑन रोड प्राइस

Rate this post

TVS iQube Electric Price in India: TVS एक अनोखी स्कूटी लॉन्च करने जा रही है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पर चलती है, यानी अब आपको पेट्रोल खत्म होने का डर नहीं होगा और अप इस स्कूटी को ले कर कही भी जा सकते हैं बिना किसी परेशानी के, इसके साथ ही बता दे इस स्कूटी में कोई आवाज नहीं हैं ताकि आप बिना शोर किए इस स्कूटी को चला सकें।

TVS iQube Electric Price in India
TVS iQube Electric Price in India

अगर आप स्कूटी खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कि टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटी आपके लिए काफी जबरदस्त साबित होने वाली है, क्योंकि हमारा दावा हैं की यदि आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ते हैं तो आप इस स्कूटी को खरीदने से खुदको रोक नहीं पाएंगे। तो आइए बिना देर किए TVS iQube Electric की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटी की लौन्चिंग डेट  (Upcoming – TVS iQube Electric Launch Date)

अब बात करते हैं TVS iQube Electric स्कूटी की लॉन्च डेट की तो जल्द ही यह स्कूटी आपके शहर के नजदीकी टीवीएस शोरूम में उपलब्ध होगी, इसके साथ ही हम आपको इस स्कूटी की लॉन्च डेट की भी जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आप जल्द ही इस स्कूटी को आपने घर ले जा सके।

जानकारी के लिए बता दे की TVS iQube Electric स्कूटी को टीवीएस 2023 में लौंच करने जा रही हैं, इसके साथ ही बता दे की इस स्कूटी की बुकिंग भी सुरु हो चुकी हैं, यदि आपने अभी तक इस स्कूटी की बुकिंग नहीं की हैं जल्द ही कर ले, क्योंकि इस स्कूटी को खरीदने में अभी दिवाली का ऑफर चल रहा हैं, यह आपके पास इस स्कूटी को खरीदने का एक सुनहरा मौका है।

ब्रांड टीवीएस
मॉडल नाम आईक्यूब इलेक्ट्रिक
लौन्चिंग डेट2023

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटी की फीचर्स (Upcoming TVS iQube Electric Features)

TVS iQube Electric स्कूटी में कई मजेदार फीचर्स दिए गए हैं, जिसके चलते लोग इस स्कूटी को खूब पसंद कर रहे हैं, तो बता दे इस स्कूटी को स्टार्ट करने के लिए एक पुश बटन दिया गया है, ताकि इस स्कूटी को सिर्फ एक बटन से स्टार्ट या बंद किया जा सके।

TVS iQube Electric स्कूटी को आप दो मोड चला सकते हैं पहला हैं ईको मोड इससे आप इस स्कूटी को 145 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ी से चला सकते हैं और दूसरा हैं स्पोर्ट मोड इससे आप 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चला सकते हैं।

अब अगर बात करें इस स्कूटी की स्पीड की तो ये 0-100 की स्पीड महज 4 सेकेंड में पकड़ सकती है यानी इस स्कूटी की स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें की इस स्कूटी में चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है जिससे आप अपने फोन या अन्य चोजो को चार्ज कर सकते हैं, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटी के और भी मजेदार फीचर हैं जो मोबाइल कनेक्टिविटी हैं। तो आप इस स्कूटी को अपने स्मार्टफोन के Bluetooth के दुवारा कनेक्ट कर सकते हैं और इस स्कूटी की सारी जानकारी आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन में देख सकते हैं। अब जाननेंगे इस स्कूटी की स्पेसिफिकेशन के बारे में…

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटी की स्पेसिफिकेशन (Upcoming TVS iQube Electric Specificatinos)

TVS iQube Electric Scooty में मोटर पावर (w) 4400 दिया गया है और इस स्कूटी का मोटर टाइप BLDC है जो एक बहुत ही पावरफुल मोटर है, यह भी बता दें कि इस स्कूटी का चार्जर आउटपुट 1500 W, 950 W देखने को मिलता है। अब यदि बात किया जाए इस स्कूटी की बॉडी टाइप की तो यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी हैं, साथ ही Speedometer और Tachometer डिजिटल दिया गया हैं।

Specification 
Motor Power(w)4400
Motor TypeBLDC
Charger Output1500 W, 950 W
Body TypeElectric Scooter
SpeedometerDigital
TachometerDigital                    

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटी भारत में ऑन-रोड कीमत (Upcoming TVS iQube Electric On Road Price in India)

TVS iQube Electric स्कूटी की भारत में ऑन-रोड कीमत 1,82,677 लाख रुपये है और यह स्कूटी TVS के तीन वेरिएंट में लॉन्च होने वाली है, यह भी बता दें कि हर वेरिएंट की अलग-अलग कीमत होगी, बाकी दो वेरिएंट की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिसके कारण हम आपको पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, हम जल्द ही इस स्कूटी की कीमत के बारे में पूरी जानकारी अपडेट करेंगे।

TVS iQube Electric On Road Price in India

  • Ex Showroom Price: UPCOMING
  • Rto Tax:  UPCOMING
  • Insurance:  UPCOMING
  • On Road Price: 1,82,677 Lakh

FAQs

Q. TVS iQube Electric स्कूटी की ओन रोड कीमत भारत में कितनी हैं?

Ans: TVS iQube Electric स्कूटी की ओन रोड कीमत भारत में 1,82,677 लाख रुपये हैं।

Q. TVS iQube Electric स्कूटी कब लौंच होने वाली हैं?

Ans: 2023 में TVS iQube Electric स्कूटी को लॉन्च करने जा रही है।

Q. TVS iQube Electric स्कूटी की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Ans: TVS iQube Electric स्कूटी की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट TVS iQube Electric Price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –