अपकमिंग – टीवीएस ज़ेपेलिन आर ऑन-रोड प्राइस भारत में, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन,

Rate this post

Upcoming TVS Zeppelin R Bike: भारत में लॉन्च होने जा रही है एक बेहद ही अनोखी और कमाल की बाइक इस बाइक को TVS ने बेहद आधुनिक डिजाइन में तैयार किया है, इसके साथ ही बता दें कि पहले TVS Bikes इतनी अच्छी नहीं थीं लेकिन समय के साथ TVS ने अपनी पहचान बना ली है।

तो बता दें कि TVS ने इस खूबसूरत बाइक का नाम TVS Zeppelin R रखा है, इस बाइक की खासियत इस नाम से ही पता लगाई जा सकती है, जानकारी के लिए बता दे यह बाइक लोगो की इतना पसंदीदा हो गया हैं की लोग इस बाइक को देखते ही तारीफ करना शुरू कर देते हैं।

tvs-zeppelin-r-bike

अब अगर इस बाइक की लॉन्च डेट की बात करें तो कई लोग इस बाइक की लॉन्च डेट जानने के लिए बेताब हो रहे हैं तो आप सभी को बता दें कि TVS इस बाइक को 15 मार्च 2023 को लॉन्च करने जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें आपको कि इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, अगर आपने अभी तक इस बाइक की बुकिंग नहीं की है तो जल्द ही बुक कर लें, क्योंकि इस बाइक की अभी दिवाली ऑफर चल रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको कभी नहीं मिलेगा, इसलिए इस मौके को अपने हाथ से जाने न दें क्योंकि यह ऑफर्स सिमित समय तक उपलब्ध हैं।

सुरक्षा के लिए बता दें कि जब भी आप इस बाइक की सवारी करें तो हेलमेट का इस्तेमाल करना न भूलें, क्योंकि आपकी एक गलती से आपकी जान को खतरा हो सकता है, इसलिए शतर्क  रहे और बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें। तो आइए बिना देर किए TVS Zeppelin R Bike की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

टीवीएस ज़ेपेलिन आर बाइक की फीचर्स (Upcoming TVS Zeppelin R Bike)

तो आपको बता दें कि TVS Zeppelin R बाइक के फीचर्स जबरदस्त दिए गए हैं, क्योंकि TVS खश्तोर से अपने शानदार फीचर्स के लिए मशहूर है। तो इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए सिर्फ सेल्फ स्टार्ट दिया गया है और यह बाइक 44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

इसके साथ ही बता दें कि इस बाइक में 20 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है और इस बाइक की सीट टाइप काफी मजेदार मिलती है जो कि स्प्लिट का है, जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि स्प्लिट यानी इस बाइक की सीट दो भागों में विभाजित किया गया है, जिससे इस बाइक में पीछे बैठने वालो को सामने की नज़ारा ही खुबसूरत देखाई देता हैं।

अब यदि बात किया जाए इस बाइक की ब्रेक्स की तो इस बाइक में फ्रंट और रियर ब्रेक दोनों डिस्क का दिया गया हैं और सेफ्टी के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस लगाया गया हैं और टायर टाइप दोनों ट्यूबलेस मिलता हैं। इसके साथ ही बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।

अन्य पोस्ट पढ़े:

टीवीएस ज़ेपेलिन आर बाइक की स्पेसिफिकेशन (Upcoming TVS Zeppelin R Bike Specification)

TVS Zeppelin R बाइक की इंजन टाइप Single Cylinder दिया गया हैं और Displacement 220 cc का जबरदस्त इंजन मिलता हैं, इसके साथ ही बता दे Motor Power इस बाइक की (w)1200 W हैं और बॉडी टाइप इस बाइक की Cruiser Bikes हैं, जानकारी के लिए बता दे की  इस बाइक की Speedometer और Tachometer दोनों डिजिटल दिया गया हैं।

Specification 
Motor Power(w)1200 W
Displacement220 cc
Engine TypeSingle Cylinder
Body TypeCruiser Bikes
SpeedometerDigital
TachometerDigital                    

टीवीएस ज़ेपेलिन आर बाइक की ओन रोड कीमत भारत में (Upcoming TVS Zeppelin R Bike On Road Price)

TVS Zeppelin R बाइक की भारत में ऑन-रोड कीमत 1.50 लाख रुपये है, जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस बाइक की कीमत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई है, जिसके चलते हम आपको पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। इसके साथ ही बता दे जैसे ही हमें इस बाइक की कीमत के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी हम आपको अपडेट कर देंगे।

  • Ex Showroom Price: UPCOMING
  • Rto Tax:  UPCOMING
  • Insurance:  UPCOMING
  • On Road Price: 1.50 Lakh

FAQs

Q. TVS Zeppelin R बाइक की ओन रोड कीमत गुवाहाटी में कितनी हैं?

Ans: TVS Zeppelin R बाइक की ओन रोड कीमत गुवाहाटी में 1.50 लाख रुपये हैं।

Q. TVS Zeppelin R बाइक कब लौंच होने वाली हैं?

Ans: 15 मार्च 2023 को TVS Zeppelin R बाइक लॉन्च करने जा रही है।

Q. TVS Zeppelin R बाइक की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Ans: TVS Zeppelin R बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति लीटर हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट टीवीएस ज़ेपेलिन आर (Upcoming TVS Zeppelin R Bike Specification)की भारत में कीमत के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

अन्य पोस्ट पढ़े: