Upstox Wikipedia in Hindi, History, Owners & Review

Rate this post

Upstox Wikipedia in Hindi: Upstox Kya Hai, Upstox Se Paise Kaise Kamaye, Upstox Wikipedia, Owner, Share Price, Networth, Company, Customer Care, Upstox Charges, Headquarter, Stocks, Mutual Fund, Investment, Upstox App, Account Openning, Fees आदि के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से पढ़े.

यदि आप Upstox Wikipedia या Upstox App के बारे में जानना चाहते है. Upstox से पैसे कैसे कमाए इस बारे में जानकार पैसे कमाई करना चाहते है तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए ही है. इस लेख में Upstox Related सभी जानकारी मिल जाएगा. Upstox क्या है और Upstox से क्या होता है, Upstox में Invest करके Profit कैसे कर सकते है. इन सब के बारे में आइये जानते है.

Upstox Kya Hai (What is Upstox)

Upstox Kya Hai: Upstox एक Online Leading Discount Stock Brokrage Investment Platform है. जिसमे Stock Market, Mutual Fund, SIP, IPOs और Gold में निवेश किया जा सकता है. Upstox भारत में एक प्रमुख Discount Brokrage Company है जो कुछ ही बर्षो में भारत के सबसे Best Investment Platform बन चूका है.

Upstox क्या है – Upstox एक ऐसी प्लेटफार्म है जिसके मदद से आप FREE Demat और Trading Account बना सकते है. Upstox के मदद से आप शेयर बाज़ार में निवेश करके लाखो कमाई कर सकते है. Upstox से आप Stocks, Mutual Funds, IPOs और Refer & Earn के मदद से पैसे भी कमाई कर सकते है.

Upstox in Hindi, अपस्टोक्स India की Best Trading App में से एक है जिसमे आप शेयर बाज़ार की किसी भी कंपनी की स्टॉक्स को Buy & Sell कर सकते है. Upstox अपने करोड़ों कस्टमर्स के साथ एक Best Stock Broker App है.

Upstox Kya Hota Hai, Upstox एक Secure, Trusted, Simple Interface और 1Cr+ App Downloads के साथ यह एक Easy Trading App है. Upstox Trading Platform के मदद से आप India के NSE और BSE Exchanges के किसी भी शेयर्स में निवेश कर सकते है.

What is Upstox, Upstox एक ऐसी Online Investment Platform है जिसके हेल्प से आप Intraday Trading, Long Term Investment, Delivery Trading, commodity trading, currency derivatives trading और International Trading करके पैसे निवेश कर सकते है. वही Upstox से आप US Stocks में भी निवेश कर सकते है.

Upstox India की Most Popular Trading Platform है जिसमे आप अपने पैसे Invest करके पैसे से पैसे बना सकते है. स्टॉक्स में निवेश करके आप कम समय में अमीर बन सकते है. हालाकिं स्टॉक्स में निवेश करना जोखिम निवेश है लेकिन सही ज्ञान और stratgy के साथ निवेश किया जाए तो पैसे को बढ़ा सकते है.

Upstox Wikipedia in Hindi

Upstox Wikipedia, बात उस वक़्त की है जब Upstox का जन्म नहीं हुआ था. उस वक़्त Upstox के Founders जो अभी Ravi Kumar, Kavitha Subramanian और Shrini Viswanath है. Upstox फाउंडर उस वक़्त United States में लोगो की Wealth और Property Build करने के काम कर रहा था. फाउंडर अपना ज्यादातर जीवन united states में ही व्यतीत किया है.

इस बिच में Upstox Wikipedia की एक फाउंडर को Annual Family Trip का Plan हुआ जिसमे हमारा देश India को चुना गया था. जब भारत में अपना पैर रखा और भारत को अपनी बिज़नस के नजर से परखा तो देखा की अभी भारत में सिर्फ 2% ही इक्विटी बाजार की हिस्सेदारी है. इसे देखते ही Upstox Founders के लिए जीवन बदल देने वाला एक क्षण मिल गया क्युकी उन्हें India की Equity Market में एक Opporunity दिखने लग गया था.

Upstox Wikipedia in Hindi
Upstox Wikipedia in Hindi

इसके बाद ही 2009 में Upstox का जन्म हुआ हुआ था. जब India में Upstox की शुरुवात हुआ था तब Upstox के इतने बड़े कस्टमर और इतनी लोकप्रियता नहीं थी. उस वक़्त Upstox को Delhi की एक छोटे से Apartment से श्रीगणेश किया गया था. Upstox उस वक़्त Local Customers को Consulting और हेल्प कर रहा था जिससे Public Market, Share Bazar में उन्हें Growth मिल सके.

इसके बाद Upstox Delhi को छोड़कर Mumbai शिफ्ट हो गया, इस बिच में Upstox बहुत तेज़ी से Thousands of Customers के साथ जुड़ गया था. Upstox में काफी बढ़ोतरी हुई और कस्टमर्स बढ़ता गया. कुछ साल इस तरह चलते ही Upstox में Kavitha Subramanian टीम के साथ जुड़ गया और इसके बाद इस बिज़नस में इतनी Boost मिला की इसे आगे बढ़ने में रोकना मुस्किल हो गया था.

जैसे ही Kavitha Subramanian मैडम Upstox के साथ जुडी वैसे ही Upstox का विकास, रणनीति, वित्त और संचालन को सुपरचार्ज कर दिया. Upstox उस वक़्त से Scale होना शुरू हो गया था. कविता मैडम के बाद से Upstox को एक नई उड़ान मिल गया था.

Upstox Wikipedia में Fintech के अत्याधुनिक रूप में नवाचार करते रहे और fixed price पर unlimited trading plans लॉन्च करने वाले industry में पहले थे. हालाकिं इससे पहले इनके लिए Fintech सिर्फ एक सामन था लेकिन जब से Industry में पहले इस तरह के Plan को Launch किया तब से Fintech को एक नई पहचान दे दिया.

2016 में Upstox को फिर से Boost मिला जब Goverment ने “financial superhighway” का जोर दिया और बताया की अब Adhar eKYC से पहचान और डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है. जब सरकार ने Digital Payment और Indentity को Push किया तो Upstox को और ज्यादा Growth मिलने लगा क्युकी अब सबकुछ ऑनलाइन होने लगा था.

Upstox जब अपने बिज़नस को Expand किया और New Proposal दिया की अब India से Bharat को टारगेट किया जाए इसके बाद Upstox की 70% से भी ज्यादा Users Tier 2 / 3 markets से आने लगा था. यह एक मात्र संभव हुआ जब barriers को कम किया और भारत के हर एक यूजर को Entry दिया है. इसके बाद Upstox हर barriers को तोड़ने लगा और अपने Compititors से आगे तेज़ी से दौड़ने लगा.

2021 में, Upstox ने एक Rocketship Campaign चालू किया था जिसमें Upstox ने Indian Premier League (IPL) के साथ पार्टनरशिप कर लिया. इसके बाद तो Upstox की यह Rocket Campaign ने Upstox को चाँद पर ले गया था. इस पार्टनरशिप से पहले 2020 में Upstox ने total 1 million customers बना लिया था लेकिन IPL के साथ पार्टनरशिप के बाद एक ही महीने में 1 मिलियन कस्टमर्स बना लिया था.

Upstox ने विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट लीग और Mass India की Campaign के मदद से और इनके Hard Working Team के एफर्ट के चलते आज bharat के घरेलु ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म बन गया है. आज Upstox एक ब्रांड है और अपनी लक्ष्य के ओर बड़ता जा रही है. इनका उदेश्य है की हर एक भारतीय की समृद्धि बने.

Upstox Owner Wikipedia in Hindi

Upstox Owner Wikipedia – Upstox Owner की यदि बात करे तो Upstox में 3 ऐसे Co-Founders है जो Upstox को इस Postition तक पहचानें के लिए अपनी Efforts और मेहनत का उपयोग कर रहे है. Upstox आज Best Stock Brokarage Company in India में है. वही Upstox में ऐसे कई Partner भी है जिसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले है.

Upstox Owners & Founders:

  • Ravi Kumar
  • Kavitha Subramanian
  • Shrini Viswanath

आइये Upstox Owner Wikipedia के बारे में जानते है. Upstox Owner के Biodata, Date of Birth, Education. Networth आदि के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से ले.

Ravi Kumar, Upstox Owner Wikipedia

Mr Ravi Kumar Upstox या RKSV Securities के एक Co-Founder है. जो अपनी पढ़ाई और जीवन की ज्यादातर समय के साथ साथ बिज़नस भी India के बाहर की है. Upstox Owner Ravi Kumar को बचपन से ही Stocks और Trading में रूचि था. Ravi जी 16 के उम्र से ही Trading करना शुरू कर दिया था.

रवि जी एक Short Story है जिसे उन्होंने अपने अबाउट पेज में शेयर किया है. जब Ravi Kumar हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहा था तब ब्रेक के समय उनके परिबार और परिबार के सदस्यों द्वारा उन्हें बुलाया जाता था की गाइड किया जाये ताकि शेयर बाजार की स्टॉक्स को ख़रीदा जा सके. Ravi जी को Stocks और Trading के साथ बहुत ज्यादा लगाव था.

Ravi Kumar, Founder of RKSV Securities

नाम रवि कुमार (Ravi Kumar)
जन्म ज्ञात नहीं
शिक्षा कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
कंपनी RKSV Securities (Upstox)
यूनिवर्सिटी California–Irvine
वेबसाइट www.rksv.in
लिंक्डइन प्रोफाइल https://www.linkedin.com/in/ravi-kumar-b7698171/

ट्रेडिंग के लिए उनका प्यार और जुनून उन्हें टीडी अमेरिट्रेड के प्रमुख थिंकरस्विम ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (TD Ameritrade’s flagship Thinkorswim trading platform) पर एक छोटे से कार्यकाल में ले गया. जिसके बाद उन्होंने अपने भाई – रघु के साथ शिकागो में एक स्वचालित मालिकाना व्यापार डेस्क शुरू किया, जहाँ उन्होंने तीन वर्षों में कुछ हज़ार डॉलर की पूंजी को सफलतापूर्वक कुछ मिलियन डॉलर में बदल दिया.

2008 की दुर्घटना के बीच में, रवि और उनके भाई भारत चले गए जहां उन्होंने देश में विकास की संभावनाओं के साथ जबरदस्त अवसर की कल्पना की। 2009 में, रवि ने अपने भाई Raghu Kumar और Shrini Viswanath के साथ तत्कालीन RKSV सिक्योरिटीज की सह-स्थापना की. उन्होंने अपस्टॉक्स को 2017 में अपने 47वें स्थान से भारत में दूसरा सबसे बड़ा ब्रोकरेज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Upstox के शीर्ष पर Ravi प्रमुख व्यावसायिक निर्णयों की देखरेख और कॉर्पोरेट रणनीति को चलाने के लिए जिम्मेदार हैं। Upstox Ravi Kumar ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया-इरविन से कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली है. इसके अलेवा कुछ लोग Ravi Kumar Upstox Net Worth के बारे में खोज कर रहे है तो आपको बता दे की अभी रवि की नेट वर्थ के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Kavitha Subramanian, Upstox Owner Wikipedia

Kavitha Subramanian Upstox में सह-संस्थापक (Co-Founder) हैं, जहां वह विकास, रणनीति, वित्त और ग्राहक अनुभव के लिए जिम्मेदार हैं. Upstox से पहले, Founder Kavitha Subramanian लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट्स (Leapfrog Investments) और एक्टिस इन्वेस्टमेंट्स (Actis Investments) में एक निजी इक्विटी निवेशक थीं.

वह McKinsey एंड कंपनी में एक प्रबंधन सलाहकार थीं और उन्होंने एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) में भी काम किया था. माइक्रोफाइनेंस के अपने अनुभव में, उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ पूंजी और वित्तीय विकास तक पहुंच में मदद करने के लिए काम किया.

Kavitha Subramanian, Founder of RKSV Securities

नाम कविता सुब्रमण्यन (Kavitha Subramanian)
जन्म ज्ञात नहीं
शिक्षा B.Tech, M.Tech, MBA
कंपनी RKSV Securities (Upstox)
यूनिवर्सिटी IIT, Bombay, Pennsylvania’s Wharton School, USA
वेबसाइट www.rksv.in
लिंक्डइन प्रोफाइल https://www.linkedin.com/in/kavitha-subramanian-6a761411/

यह देखते हुए कि कैसे धन ने सीधे तौर पर उनके जीवन को बदल दिया, उन्हें बड़े पैमाने पर वित्तीय समावेशन की शक्ति में विश्वास हो गया. प्रमुख वित्तीय फर्मों में प्रमुख जिम्मेदारियों के प्रबंधन में ग्राहक व्यवहार और अनुभव की उनकी गहरी समझ के साथ, उन्होंने अपस्टॉक्स को देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाली ब्रोकरेज फर्म बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कविता के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक और एम.टेक की डिग्री है, और पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल, यूएसए से एमबीए हैं.

Shrini Viswanath, Upstox Owner Wikipedia

Ravi और Kavita के बाद Shrini Viswanath जी Upstox के एक और Co-Founder है. Ravi Kumar की तरह, Shrini भी ट्रेडिंग के संबंध में समान आकांक्षाओं और महत्वाकांक्षाओं को साझा करता है. जब Shrini भारत वापस आए, तो उन्होंने व्यापार उद्योग में जबरदस्त विकास क्षमता को पहचाना.

और इससे प्रेरित होकर, उन्होंने तकनीकी नवाचारों का नेतृत्व किया और पहली बार निवेशकों और अनुभवी व्यापारियों दोनों के लिए अपस्टॉक्स का निर्माण किया. Shrini रणनीति, उत्पाद और संचालन और प्रौद्योगिकी विभागों के प्रमुख हैं.

Shrini Viswanath, Founder of RKSV Securities

नाम श्रीनि विश्वनाथ (Shrini Viswanath)
जन्म ज्ञात नहीं
शिक्षा कंप्यूटर साइंस (Computer Science)
कंपनी RKSV Securities (Upstox)
यूनिवर्सिटी Illinois in Urbana – Champaign, USA
वेबसाइट www.rksv.in
लिंक्डइन प्रोफाइल https://www.linkedin.com/in/sviswanath/

वह Upstox के लिए समग्र प्रौद्योगिकी रोडमैप का नेतृत्व कर रहे हैं, एक सुलभ ट्रेडिंग एप्लिकेशन बनाने के लिए परिष्कृत तकनीक के साथ सहज ज्ञान युक्त डिजाइन को एकीकृत करके ब्रांड को असाधारण रूप से बढ़ने में मदद कर रहे हैं.

Shrini ने सर्नर कॉर्पोरेशन में एक Software Engineer के रूप में अपना करियर शुरू किया और एक प्रौद्योगिकी विश्लेषक (Technology Analyst) के रूप में मॉर्गन स्टेनली में चले गए. अपस्टॉक्स की सह-स्थापना करने के लिए भारत आने से पहले उन्होंने शिकागो में Citibank के साथ काम किया. उन्होंने अर्बाना-चैंपेन, यूएसए में इलिनोइस विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री प्राप्त की है.

Upstox Owner Mr Ratan Tata

Upstox Investor: Upstox या RKSV Securities Pvt Limited के मालिक कौन कौन है इसे बारे में आपने अच्छी तरह पढ़ लिया होगा. यदि Upstox Owner Tata की बात करे तो Upstox में Ratan Tata ने 2016 में Funding किया है.. Jan 2020 के अनुसार Upstox में रतन टाटा की 1.33% stake है Upstox Company में.

वही यदि Upstox की अन्य Backed Funding की बात करे तो इसमें दो ऐसे marquee Investor है. सबसे पहले है रतन टाटा और दुसरा है टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट. इन दोनों ने Upstox में अपना पैसा लगाया हुआ है. इन सबसे पहले Upstox में Kalaari Capital ने फंडिंग किया था. यदि इस बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो निचे History of Upstox को ध्यान से पढ़े.

History of Upstox – अपस्टोक्स इतिहास

आइये Upstox की इतिहास जानते है. Upstox में कुछ ऐसे घटनाएं या पल है जिसे Upstox Team आज भी याद करते है. इस बिज़नस को भारत में नंबर 1 बनाने के लिए जो कुछ भी किया गया था उसे इन्होने अपने वेबसाइट में बहुत ही खूबसूरती से पेश किया है.

2009 में Upstox का जन्म delhi से हुआ था. इसके बाद Upstox को मुंबई लाया गया और वही से Upstox की पूरी यात्रा शुरू किया गया था. इसके बाद इस बिज़नस में जो कुछ भी मुख्य बिंदु है उस पर नजर देते हुए सभी को याद करते है.

2010 में Upstox को अपना लाइसेंस मिला की वह भारत में Trading business शुरू कर सके. इस साल RKSV Securities को लाइसेंस दे दिया गया था. यह एक खुसी का पल था Upstox टीम के लिए. इसके बाद 2012 में Upstox अपना Start-Up किया और पहली बार Unlimited ट्रेडिंग प्लान के साथ Retail Trading Space में एंटर किया था.

2014 में, इन दो सालो में Upstox ने 4000 करोड़ रुपये की Trading Turnover को हिट कर लिया था. इस साल में ही Upstox को एक अनुमान लग गया था की इनका कस्टमर कितना लॉयल है. यह achievement Upstox को और ज्यादा अन्दर से ताकतवर बना दिया था.

2016 में पहली बार Upstox में Kaalari Capital ने 4 Million Dollars फण्ड किया था. इसके बाद इसी साल Upstox को एक और उपलब्धि मिली, वह यह है की Most Trusted Mr. Rata Tata ने भी Funding किया. वही इस साल में RKSV Securities बन गया Upstox Brand और पुरे इंडस्ट्री में पहली बार Paperless Account Openning Process को लांच कर दिया.

2019 में फिर से RKSV Securities मतलब Upstox को Funding मिला, इस बार Upstox में Tiger Global Managment ने Funding किया. वही 2020 में CDSL के तरफ से Award भी दिया की पुरे ब्रोकर इंडस्ट्री में पहली बार Upstox ने एक Single Month में Highest Numbers में users को अपने साथ जोड़ लिया था.

2021 में Upstox Investor, फिर से Tiger Global ने Upstox में फंडिंग किया जो 3.5 Billion Dollars के Valuation के साथ भारत के Unicorn Startups के लिस्ट में शामिल हो गया था. इसी साल में Upstox ने सभी सीमाओं को पार कर दिया और IPL, TNPL, ICC के साथ पार्टनरशिप कर लिया. जो Upstox को और तेज़ी से ग्रौथ मिल गया था. वही Upstox ने अपने आपको UPgrade किया और बेहतरीन, फ़ास्ट और एडवांस्ड फीचर के साथ फिर से लांच हुआ.

2022 में, Upstox ने INR 60,000 Cr+ Trading Turnover को पार कर दिया है. अब Upstox अपने आप में बहुत बड़ा और Best Broker की जगह को हासिल कर लिया है. उम्मीद है की यह Upstox History आपको पसंद आया होगा. यदि यह जानकारी अच्छी ले तो शेयर अवश्य करे. आगे पढ़े…

Upstox Company Review in Hindi

जैसे की Upstox एक ब्रांड नाम है RKSV Securities कंपनी की जिसका पूरा नाम Ravi Kumar Shrini Viswanath Securities जिसे Upstox Founders के नाम से बनाया गया है. जब पहली बार Upstox को शुरू किया गया था तब सिर्फ दो फाउंडर थे जिसका नाम रवि और श्रीनि है. वही Upstox के शुरू होने के कुछ साल बाद ही कविता ने Upstox को ज्वाइन किया और को-फाउंडर बन गया.

हालाकिं जब कविता ने upstox के साथ जुड़ गया तब से Upstox बहुत तेज़ी से ग्रौथ हुआ. इसके बाद Upstox Company RKSV Securities में Customers के बरसात होने लगा. आज upstox भारत के best trading platform है. आइये Upstox Company Review में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ते है.

Upstox Company Details:

मुख्य बिंदुअपस्टोक्स कंपनी रिव्यु
ब्रांड Upstox
कंपनी RKSV Securities PVT Limited.
जन्म2009
संस्थापकरवि कुमार, कविता सुब्रमण्यन और श्रीनि विश्वनाथ
देश भारत
प्रकार इन्वेस्टमेंट
हेडक्वार्टर मुंबई
प्रोडक्ट वेबसाइट https://upstox.com
कंपनी वेबसाइट www.rksv.in
मोबाइल एप्प Upstox, एंड्राइड और आईओएस के लिए
सर्विसस्टॉक्स, म्यूच्यूअल फंड्स, आईपिओ, एसआईपि
केटेगरी डीमेट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट और स्टॉक्स
एम्प्लोयी 1001-5000
कंपनी स्टेटस एक्टिव
कस्टमर केयर नंबर +91-22-6130-9999 (टोल फ्री)
अपस्टोक्स खाता यहाँ से खाता खोले

समय के साथ साथ Upstox Company ने अपने प्रोडक्ट और सर्विस को और ज्यादा बेहतर बना लिया है. वही मार्किट में Upstox Company को Charges में टक्कर देने के लिए कई Trading Company ने कोशिश किया था लेकिन सभी असफल रहा. हालाकिं Upstox Company अपने आप को 47 postion देख रहा था लेकिन Upstox की लोकप्रियता के करण आज Upstox दुसरे नंबर में आ गया है.

Upstox App Review in Hindi

Upstox App एक ट्रेडिंग मोबाइल एप्प है जिसके मदद से स्टॉक्स में निवेश किया जा सकता है. वही Upstox App से आप किसी भी कंपनी की शेयर्स को Buy या Sell कर सकते है. Upstox App एक बेहतरीन ट्रेडिंग एप्प है जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है.

Upstox App in Hindi उन एप्प में से एक है जिसके मदद से म्यूच्यूअल फण्ड, आईपिओ, एसआईपि और इंट्राडे ट्रेडिंग किया जा सकता है. Upstox App एक User friendly और Non-techy trading app है जिसे समझना और स्टॉक्स में निवेश करने के लिए उपयोग करना बहुत आसान है. ट्रेडिंग मार्किट में Upstox App एक बेस्ट ट्रेडिंग एप्प है.

Upstox Mobile App Review:

UpstoxNew App Review
नाम Upstox- Stocks & Demat Account (Upstox Mobile App)
ब्रांड अपस्टोक्स (Upstox)
केटेगरीस्टॉक्स, म्यूच्यूअल फण्ड, डीमेट और ट्रेडिंग
एप्प प्लेटफार्म गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर
स्टार रेटिंग 4.1 स्टार
डाउनलोड 50 Lakhs +
रिव्यु 1.65 Lakhs +
अंतिम समीक्षा तिथि25 नवम्बर, 2022
कस्टमर केयर +91-22-6130-9999
रेफ्फेरल कमाई1000 से असीमित
स्टॉक निवेश असीमित
खाता खोलना मुफ्त (FREE)
खाता के प्रकार डीमेट और ट्रेडिंग
अंतिम अपडेट 26 दिसम्बर, 2022
डीमेट खाता खोले Sign up link

Upstox Old App Review in Hindi

Google Play Store में एक एप्प मिल जाएगा जिसका नाम Upstox Old app है. यह Upstox Old App Version है जिसे आप यूज़ कर सकते है. वही यदि आप Upstox की Latest App की अनुभव और फीचर का लाभ उठाना चाहते है तो आप Upstox की लेटेस्ट मोबाइल app को यूज़ कर सकते है. ये रहे Upstox Old App का Review –

Upstox Old Review:

Upstox OldReview in Hindi
एप्प का नाम Upstox Old – Stocks, MF & IPOs
ब्रांड Upstox
रेटिंग4.5 स्टार
रिव्यु5.8 lakhs
डाउनलोड्स1 Cr +
एप्प उपलब्ध गूगल प्ले स्टोर
केटेगरीस्टॉक्स, म्यूच्यूअल फण्ड
खाता शुल्क मुफ्त
वेबसाइट https://upstox.com
अपस्टोक्स खाता Open Upstox Account Link

यदि आप Upstox Old – Stocks, MF & IPOs एप्प का यूज़ कर रहे है तो अपने अकाउंट को Upstox की Latest App में Shift हो सकते है. इसके लिए Upstox new version app को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे और अपने Upstox अकाउंट में Log in करे. पुराने एप्प से नए एप्प में शिफ्ट होने के लिए एक-दो स्टेप्स को फॉलो करना है उसके बाद Upstox के नई app का उपयोग कर सकते है.

Upstox Headquarter कहाँ है

जैसे की Upstox का जन्म delhi में हुआ था. लेकिन अभी वर्तमान में Upstox की Headquarter Mumbai में है. जिसका Full Address ये रहे – Upstox, 30th Floor, Sunshine Tower, Senapati Bapat Marg, Dadar (W), Mumbai, Maharashtra 400013.

Upstox Share Price कितना है?

Upstox शेयर मार्किट में लिस्टेड नहीं है इसलिए आप Upstox की शेयर होल्डर नहीं बन सकते है. इसका मतलब यह हुआ की Upstox की कम्पनी में निवेश नहीं किया जा सकता है. लेकिन Upstox ट्रेडिंग प्लेटफार्म के मदद से आप भारत के अन्य कंपनी में पैसे निवेश कर सकते है.

Upstox Share Price कितना है यह कहना मुस्किल है. क्युकी हर एक कंपनी की share price अलग अलग होता है वही Share Price हर दिन ऊपर निचे होते रहता है. यदि आप स्टॉक्स खरीदना चाहते है तो आप Upstox App में My Lists की सेक्शन से देख सकते है की अभी किस कंपनी की शेयर को ख़रीदा जा सकता है. वही Upstox App से आप अन्य कंपनी की shares price को भी चेक कर सकते है.

यदि आप Upstox से Share खरीदना चाहते है या Fund add करने के बारे में जानना है तो इसके लिए आप Upstox Use Kaise Kare यह आर्टिकल पढ़ सकते है.

Upstox Refer and Earn प्रोग्राम क्या है

यदि आप घर बैठे Upstox se paise kaise kamaye इस बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे की Upstox Refer और Earn की सेक्शन है जिसके मदद से आप किसी को भी अपने रेफ्फेरल लिंक से Sign Up करवा के पैसे कमाई कर सकते है.

Upstox की रेफेर करने पर Upstox आपको 300 रुपये से 1200 रुपये तक रेफेरल इनकम देता है. वही Upstox रेफ्फेरल में ज्वाइन होने के बाद आप अपने दोस्तों को whatsaap में रेफ्फेरल लिंक भेज सकते है. जैसे ही कोई आपका लिंक से sign up करेगा वैसे ही आपको पैसे मिल जाएगा.

Upstox Openning Charges

Upstox Charges में बारे में जानते है की यदि कोई व्यक्ति Upstox में account open करता है तो इनका Openning Charges कितना रखा गया है.

नया खाता खोलनाशून्य
ट्रेडिंग + डीमैट खाता रखरखाव शुल्कशून्य
म्यूचुअल फंड और आईपीओ में निवेश करने परशून्य
ब्रोकरेज फी 20 रुपयें

यहाँ क्लिक करे और Upstox Demat Account Open करे.

Upstox Customer Care Number क्या है

यदि आपको Upstox में कोई Enquiry करना हो या कुछ पूछ ताछ करना हो तो आप इनके कस्टमर केयर नंबर में +91-22-6130-9999 पर कॉल करें और sales@upstox.com पर ईमेल लिखें. Upstox प्लेटफार्म में यदि स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपिओ, अकाउंट आदि से कुछ भी सहायता चाहिए तो इनके कस्टमर केयर से संपर्क करे.

हालाकिं Upstox के Quality Service और Advanced Features कभी कुछ भी मौका नहीं देता है की आप उनके साथ कुछ complain करे. लेकिन फिर भी इनके कस्टमर सर्विस टोल फ्री नंबर के साथ 24×7 कस्टमर की सहायता करने के लिए तैयार रहते है.

मुझे उम्मीद है यह Upstox की जानकारी आपके लिए उपयोगी है. इस लेख में हमने Upstox in Hindi, Upstox Kya Hai, Upstox Wikipedia, Upstox History, Upstox Owners, Upstox Se Paise Kaise Kamaye आदि इन सबके बारे में जानकारी दी है. यदि यह Upstox Wikipedia in Hindi उपयोगी लगे तो इसे कृपया शेयर कर दीजियेगा.

यदि आपने अभी तक Upstox में अपना Demat और Trading Account नहीं बनाया है तो जल्दी से इस लिंक पर क्लिक करे FREE में Upstox Account Open (Referral Link) करे. Upstox App चलाना नहीं आता है तो How to Use Upstox आर्टिकल पढ़े.

नोट: इस आर्टिकल में Upstox की Referral link दिया गया है. यदि हमारा रेफरल लिंक से Upstox अकाउंट बनाते है तो हमे एक छोटा सा BONUS कमाई हो जाता है.

Also Read: