Silchar Lok Sabha Constituency

1951 से 1971 तक, इसके तहत आने वाले क्षेत्र को कछार निर्वाचन क्षेत्र के रूप में जाना जाता था।

लेकिन इसके बाद इस क्षेत्र को Silchar Lok Sabha Constituency के नाम से जाना जाने लगा.

सिलचर जिले में कुल कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं?

सिलचर जिले की कुल निर्वाचन क्षेत्र के बारे में बात करे तो, इस जिले में कुल 7 निर्वाचन क्षेत्र है. जो सिलचर, सोनाई, ढोलई, उदरबोंड, लखीपुर, बरखोला और कटिगोराह है.

सिलचर के सांसद (MP) कौन हैं

अब सिलचर के सांसद के बारे में बात करे तो अभी वर्तमान सिलचर के MP का नाम है डॉ. राजदीप रॉय. जो बीजेपी के कार्यकर्त्ता है.

कछार के DC कौन हैं

कछार जिले की DC जो है उनका नाम है कीर्ति जल्ली. जो एक IAS ऑफिसर है. यदि आप इनसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप इनके dc-cachar@nic.in इस ईमेल में ईमेल कर सकते है.

अधिक जानकारी के लिए निचे read more पर क्लिक करे..

White Dotted Arrow