WhatsApp डीपी नहीं बदलने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है?

5/5 - (1 vote)

क्या आप जानते है WhatsApp डीपी नहीं बदलने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है? इस चीज को जानने के लिए हमने निचे कुछ उदाहरण दिए है. जिसे आपको पहले पढ़ना होगा, तभी आप इस बात को अच्छे से समझ सकेंगे. तो आइए अब जानते है.

WhatsApp डीपी नहीं बदलने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है?

1# पहला उदहारण

मेरा एक बचपन का दोस्त है जो मेरे ही गांव का रहने वाला है. में उसे बचपन से जानता हु. उसने लगभग 3 या 4 सालों से अपने WhatsApp की डीपी में एक Six Pack वाले हनुमान जी की फोटो लगा रखी है. जिन्होंने अपने हाथ में गदा पकड़ के रखा हुआ है.

जब में उससे पूछता हु DP क्यों नहीं बदलते हो, तो वह कहता है की उसे यह तस्वीर बहुत ही अच्छी लगती है इसलिए वह इसे बदलना नहीं चाहता है.

WhatsApp डीपी नहीं बदलने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है?
WhatsApp डीपी नहीं बदलने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है?

उसका स्वभाव कुछ ऐसा है की वह जिस बात को आप बोलेंगे वह उस बात के विपरीत बात को सही और आपकी बात को गलत बताएगा. यानी वह हर वक्त अपने आप को ही सही मानता है. इसके साथ ही वह काफी मजाकिया भी है और समय पर काम न आने वाला मित्र है.

2# दूसरा उदहारण

मेरा जो दूसरा मित्र है उसको में लगभग 10 साल से जानता हु. लेकिन उसने 4 साल से एक ही डीपी लगा रखी है. उस डीपी की फोटो उसने एक काला रंग का कोट पहनकर खिंचवाई थी.

जब मैंने उससे इस विषय में पूछा कि तुम अपना डीपी क्यों नहीं बदलते हो तो, उसने बताया कि क्या फालतू के काम करें. मुझे कोई शौक नहीं है डीपी बदलने का. यह सब फालतू के काम है.

लेकिन उसका स्वभाव बिल्कुल विपरीत है वह पढ़ने में बहुत अच्छा और हमेशा पढ़ाई में लगे रहने वाला व्यक्ति है. वह बहुत ही व्यवहारिक और समय पर काम आने वाला व्यक्ति है.

3# तीसरा उदहारण

मेरा ओर एक मित्र है जो 5 साल पहले शहर में पैसे कमाने के लिए गया था. वह आज भी शहर में Delivery Boy का काम करता है. उसने भी पिछले 4 साल से अपना WhatsApp का डीपी नहीं बदला है.

जब मेने उससे भी पूछा तो उसने बताया की जब जिंदगी के अर्थ समझ मे आ जाते हैं तो डीपी बदलने से ज्यादा मूर्खतापूर्ण कार्य कोई और नही लगता.

मेरा यह मित्र बहुत ही गंभीर और जिम्मेदार इन्सान है. वह दुःख में हमेसा साथ देता है. इसके साथ ही फिजूल के चिजो में अपना वक्त बर्बाद नहीं करता है.

4# चौथा उदहारण

मेरा एक चाचा है जो बिज़नस करते है. उन्होंने भी अपने WhatsApp की DP पिछले 5 सालो से नहीं बदली है. जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने कहाँ की, मैंने मेरे फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर 5 साल से dp चेंज नही की. फेसबुक महीने में 2 बार लगभग चेक करता हूँ.

कारण फेसबुक पर अनावश्यक मटेरियल या कंटेंट ज्यादा हो रहा है. व्हाट्सएप पर कई सामाजिक ग्रुप (Social Group) ने अपना कब्जा जमा लिया. काफी बार लेफ्ट (Leave) हो जाओ तो, फिर कोई ना कोई ग्रुप में जोड़ लेता है. इसलिए शोशल मीडिया अब अर्थहीन होता जा रहा है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में बताए गए सभी उदाहरणों में चार लोगो की स्वभाव को हमने अलग-अलग पाया. तो इस प्रकार से डीपी को लेकर किसी के स्वभाव का निर्णय करना बहुत ही मुश्किल है. WhatsApp के DP को ना बदलने से किसी का भी स्वभाव का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.

मुझे उमीद है की आपको हमारी पोस्ट WhatsApp डीपी नहीं बदलने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा होता है? की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे, ताकि उन्हें इस जानकारी से लाभ मिले.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –