Cachar को पहले किस नाम से जाना जाता था? – What was the old name of Cachar

Rate this post

What was the old name of Cachar: कछार असम के सबसे बड़े और सबसे पुराने जिलों में से एक है. कछार भारत मे असम राज्य का एक प्रसासनिक जिला है. आजादी के बाद अविभाजित कछार जिले को असम मे चार जिलों मे विभाजित किया गया था. 

कछार साम्राज्य ने आधुनिक जिला कछार को अपना नाम दिया हैं कछारी खुद को बराक घाटी में बर्मन और दिमा हसाओ जिलो मे दिमासा कहतें है. 

यदि आपको Cachar के बारे मैं नहीं पता तो आप सही जगह पर हैं. क्यकी आज हम हमारे इस पोस्ट में Cachar के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे What was the old name of Cachar आदि.

What was the old name of Cachar
What was the old name of Cachar

इस लीए हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े. तो आईए देर ना करते हुए जानते हैं Cachar के बारे मे पूरी जानकारी.

अन्य पोस्ट पढ़े –

Cachar को पहले किस नाम से जाना जाता था? – What Was The Old Name of Cachar? 

कछार को पहले Hirimba के नाम से जाना जाता था. इसका उपयोग कछार साम्राज्य के शासन के दोरान अंग्रेजों के आगमन तक किया जाता था. उस समय कछार साम्राज्य के शासक अपने आप को गटोत्कच के वंशज मानते थे. उन्होंने आपने राज्य के नाम गतोत्कच की माता ‘हिरिम्बा’ के नाम पर रखा था. 

अंग्रेजो के कब्जे में आने से पहले कछार साम्राज्य की राजधानी हिरिम्बापुर था, जो वर्तमान दीमापुर के नाम से जानी जाती है. उसके बाद यहाँ पर कछारी राजा के शासन होने के कारण कछार नाम की उत्पत्ति कछारी साम्राज्य से हुई थी.

कछार पूर्वी बंगाल और असम प्रांत मे ब्रिटिश भारत का एक जिला था. इससे पहले यह कछार क्षेत्र मूल रूप से त्रिपुरा साम्राज्य का एक हिस्सा हुआ करता था. अभी वर्तमान में कोच राजबोंगशी जो थे वे राजबोंगशी के रूप में जाने जाते है. 

1562 में चिलाराई ने कछार को अपने कब्जे मे ले लिया था. उसके बाद चिलाराई ने इस क्षेत्र का प्रभार अपने भाई कमलनारायण को दिया था. कमलनारायण के वंशजों ने 18वीं शताब्दी तक इस क्षेत्र पर शासन किया.

कोच साम्राज्य के पतन के बाद कोई उत्तराधिकारी नहीं होने के कारण दिमासा साम्राज्य ने क्षेत्र का प्रभार संभाला और अधिकांश अविभाजित कछार जिले पर शासन किया। 

1 जुलाई 1983 को करीमगंज जीले को कछार से अलग किया गया था. बराक घाटी बंगालियो की मूल भूमि नहीं थी. जबकी बंगालियो के आने से पहले कछारी, कोच आदि जनजाती कछार में रहते थे.

यदी आप चाहते हे कछार के बारे में और जानकारी तो हमने पहले ही पुरी कछार के बारे में एक article लिख रखा है. जिसका लिंक ये रहा: Cachar District Assam राज्य का एक खुबसूरत जिला…..

FAQs

कछार को पहले किस नाम से जाना जाता था ?

कछार को पहेले Hirimba के नाम से जाना जाता था. 

कछार क्षेत्र  मूल रूप से कोनसा साम्राज्य था ?

कछार क्षेत्र मूल रूप से त्रिपुरा साम्राज्य का एक हिस्सा था.

मुझे उमीद है की आपको हमारी पोस्ट Cachar को पहले किस नाम से जाना जाता था? (What Was The Old Name of Cachar?) की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे, ताकि उन्हें इस जानकारी से फ़ायदा हो सके. 

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –