Where is Silchar in India? – भारत में सिलचर कहाँ है?

Rate this post

Where is Silchar in India: सिलचर का नाम भारत में रहने वाले लोगों ने कभी न कभी तो सुना ही होगा। क्युकी आज के समय में सिलचर एक प्रसिद्ध जगह होता जा रहा है और दुनिया भर के लोग इस जगह को पहचानने लगे है.

इस लिए आपके भी मन में यह प्रश्न तो जरुर आया होगा कि Where is Silchar in India? यानि भारत में सिलचर कहाँ है? तो आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय के बारे में बात करने वाले है. जिससे आपको सिलचर शहर के बारे में काफी जानकारी मिल जाएगी.

Where is Silchar in India
Where is Silchar in India

तो आइए अब देर न करते हुए जानते Where is Silchar in India? के बारे में.

Where is Silchar in India? – भारत में सिलचर कहाँ है?

सिलचर एक शहर का नाम है, जो की भारत के नार्थ ईस्ट के असम राज्य का दूसरा बड़ा शहर है. यह शहर असम राज्य के दूसरा बड़ा शहर के साथ साथ ही असम के कछार जिला की headquarter भी है. यानि सिलचर शहर असम राज्य का कछार नाम के जिले में स्थित एक शहर है.

जिसे कछार जिला का headquarter भी कहते है. आपके जानकारी के लिए बता दे की नार्थ ईस्ट के असम राज्य को दो घाटी में बाटा गया है. जिसमे से पहला है ब्रह्मपुत्र घाटी और दूसरा बराक घाटी. इन दोनों घाटियों में दो बड़े बड़े शहर है. पहला ब्रह्मपुत्र घाटी में असम का सबसे बड़ा शहर गुवाहाटी और असम का दूसरा बड़ा शहर सिलचर, बराक घाटी में स्थित है.

इस बराक घाटी में तीन बड़े बड़े जिले है. जो की कछार जिला, हैलाकांदी जिला और करीमगंज जिला है और सिलचर शहर इन तीनो जिलो में से कछार जिला का एक बहुत ही बड़ा हिस्सा है. आप ऐसा भी कह सकते है की सिलचर शहर इतना बड़ा है की आधा कछार जिला सिलचर शहर में ही बसा है.

इस शहर में आपको सभी प्रकार की सुख सुविधा देखने को मिल जाती है. इस लिए इस शहर में कई लाखो लोग रहते है. सिलचर की मुख्य भाषा बंगाली है और इस शहर या इस बराक घाटी का मुख्य त्यौहार दुर्गा पूजा है. हर साल आप इस बराक घाटी में बड़े ही धूम धाम से दुर्गा पूजा मानते देख सकते है. इसके अलावा और भी कई सारे त्यौहार आपको इस शहर में देखने को मिल जाता है.

सिलचर शहर में education यानि शिक्षा की बात करे तो इस शहर में आपको Silchar Medical College, NIT Silchar, Assam University, GC College State University आदि देखने को मिल जाती है. जो की बहुत ही उन्नत तरीके से इस शहर के साथ साथ इस पुरे बराक घाटी के लोगो को शिक्षित करती है.

अब यदि इस शहर की मुख व्यंजन की बात करे तो आपको इस सिलचर शहर में पुलाव, बिरयानी, समोसा आदि व्यंजन खाने को मिलते है, जो की बहुत ही स्वादिष्ट होते है. इसके साथ ही इस शहर में घुमने के लिए कई सारे जगह मौजूद है. जैसे की Dolu Lake, Bhuban hill, Aqua Green Park आदि. आप इन सब जगह में घुमने के लिए भी जा सकते है.

सिलचर शहर में घुमने के जगह के बारे में अधिक जानने के लिए इस पढ़े: Silchar Beautiful Places – Silchar Famous Place

ये सब जानने के बाद आप सोच रहे होंगे की इस सुन्दर सिलचर शहर में कैसे जाए ?(How to reach Silchar) तो में आपके जानकारी के लिए बता दू की इस सिलचर शहर में एक Airport भी है जिसे Silchar Airport कहा जाता है. इसके साथ ही इस शहर में Silchar Rail Station भी मौजूद है.

जिसके मदद से आप भारत के किसी भी कोने से इस शहर में जा सकते है. अब यदि आप पास के किसी राज्य के रहने वाले है तो आप Silchar ISBT के मदद से Bus के द्वारा भी जा सकते है.

Silchar Town Video – सिलचर शहर की विडियो

हमने यहाँ पर आपके लिए सिलचर शहर की एक जबरदस्त विडियो दी है, जिसे देख के आप खुद को रोक नहीं पाएंगे इस शहर में जाने के लिए. तो आइए देखते है इस विडियो को.

FAQs

Q. क्या सिलचर एक शहर है?

Ans: जी हाँ, सिलचर असम राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

Q. सिलचर शहर में हम कैसे जा सकते है?

Ans: सिलचर शहर तक जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और बस की मदद ले सकते है.

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है की यह Where is Silchar in India पोस्ट पसंद आई होगी. यदि ये Where is Silchar in India से आपको कुछ जानने को मिला है या यह Where is Silchar in India उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

यदि आपको यह वेबसाइट पसंद है तो इसे अन्य सोशल मीडिया (Facebook) में फॉलो अवश्य करे. निचे हमारी अन्य पोस्ट है उसे भी अवश्य पढ़े.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े: