Where is Silchar Located In India?

Rate this post

Where is Silchar Located: यदि आप घुमने जाने के बारे में सोच रहे है और कहीं से आपने सिलचर शहर का नाम सुना है. अब आप जानना चाहते है Where is Silchar Located In India? तो आप बिलकुल सही जगह पर है.

Where is Silchar Located In India
Where is Silchar Located In India

क्युकी आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Where is Silchar Located In India? के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से. तो आइए जानते है Where is Silchar Located In India?

Where is Silchar Located In India?

Where is Silchar Located: Silchar City भारत के एक बहुत ही प्रसिद्ध सहर है. इसके साथ ही ये शहर भारत के नार्थ ईस्ट के असम राज्य के दूसरा बड़ा शहर है.

असम राज्य में कछार जिला नाम के जिला है जहाँ पर यह शहर सिलचर स्थित है. यह शहर देखने में बहुत ही सुन्दर शहर है. यहाँ पर घुमने के बहुत से जगह उपलब्द है. जिसके लिए कई लोग इस शहर में घुमने के लिए आते रहते है. जिसके बारे में जानने के लिए इसे पढ़े: Silchar Beautiful Places – Silchar Famous Place

अब यदि Where is Silchar Located प्रश्न को और भी विस्तार से जाने तो में आपको बता दू की असम में दो घाटी है. पहला जो है वह ब्रह्मपुत्र है और दूसरा जो है वह बराक घाटी. इन दोनों घाटी में दो बड़े शहर है. पहले घाटी यानि ब्रह्मपुत्र घाटी में सबसे बड़ा शहर गुवाहाटी है और दूसरा बराक घाटी में दूसरा असम का बड़ा शहर सिलचर शहर (Silchar City) है.

सिलचर शहर के बारे में अधिक जानने के लिए इसे पढ़े: Silchar City: The Second Largest City of Assam

Silchar City Video – सिलचर शहर की विडियो

हमने यहाँ पर आपके लिए सिलचर शहर की एक जबरदस्त विडियो दी है, जिसे देख के आप खुद को रोक नहीं पाएंगे इस शहर में जाने के लिए. तो आइए देखते है इस विडियो को.

FAQs

Q. क्या सिलचर शहर में घुमने जा सकते है?

Ans: जी हाँ, सिलचर असम राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. इस लिए यहाँ पर घुमने के कई सारे जगह है, जहाँ पर आप जा सकते.

Q. सिलचर शहर में हम कैसे जा सकते है?

Ans: सिलचर शहर तक जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन या बस की मदद ले सकते है.

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है की यह Where is Silchar Located पोस्ट पसंद आई होगी. यदि ये Where is Silchar Located से आपको कुछ जानने को मिला है या यह Where is Silchar Located उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

यदि आपको यह वेबसाइट पसंद है तो इसे अन्य सोशल मीडिया (Facebook) में फॉलो अवश्य करे. निचे हमारी अन्य पोस्ट है उसे भी अवश्य पढ़े.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े: