www.blogger.com in hindi: Sign up करके पैसे कमाए

Rate this post

www.blogger.com in hindi: Blogger क्या है in Hindi में जानते है. अगर आप भी उन लोगो में से एक है जो www.blogger.com के बारे में नहीं जानते है तो बिलकुल सही पेज पढ़ रहे है. क्युकी इस लेख में www.blogger.com in hindi से सम्बंधित लगभग सभी जानकारी इस में पेज मिल जाएगा.

सबसे पहला सवाल आपके लिए है: क्या आप ब्लॉग के बारे में जानते है की Blog Kya Hai या फिर Blogger क्या है. यदि blogging के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो बस इस पोस्ट के साथ चिपक कर बैठ जाइए और ध्यान से इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.

Blog Kya Hai in Hindi

Blog एक वेबसाइट की तरह है जिसमे लगातार टेक्स्ट, इमेज, विडियो आर्टिकल प्रकाशित किया जाता है. ब्लॉग में आप अपनी अनुभव और लेख को पब्लिश करके दुनिया के साथ शेयर कर सकते है. ब्लॉग एक पब्लिक ब्लॉग होती है इस लिए इसे कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने से internet के मदद से ब्लॉग को खोल कर पढ़ और देख सकता है.

www blogger com in hindi
www blogger com in hindi

ब्लॉग को आप फ्री में बना सकते है जिसके बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकारी दिया गया है. वहीँ ब्लॉग को आप self-hosted wordpress के मदद से भी बना सकते है. लेकिन इसमें आपको वेब होस्टिंग खरीदना होता है. यदि आप नहीं जानते है की वेब होस्टिंग क्या है और कहाँ से ख़रीदे तो इस पोस्ट को पढ़े.

Also Read: Blog क्या है और कैसे बनाये: 10 मिनट में शुरू करे ब्लॉग्गिंग

Blogging Kya Hai in Hindi

Blogging करना एक वर्क प्रोसेस है जिसका मतलब है की ब्लॉग बनाकर हर रोज आर्टिकल लिखना और पब्लिश करना है. ब्लॉग्गिंग का मतलब है की ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट करना है. वहीँ ब्लॉग से जुडी जो भी काम होता है उसे ब्लॉग्गिंग कहा जाता है.

जैसे SEO करना, blog डिजाईन करना, आर्टिकल लिखना, keywords रिसर्च करना, ब्लॉग का speed ऑप्टिमाइज़ करना, ब्लॉग का back up लेना आदि. ब्लॉग्गिंग से जुडी हर एक activity को ब्लॉग्गिंग कहते है.

Blogger Kya Hai in Hindi

Blogger उस व्यक्ति को कहा जाता है जो Blogging का काम करता है. Blogger कोई अकेला व्यक्ति हो सकता है या 10 या 50 लोगो की Team हो सकता है. जैसे यदि आपका एक ब्लॉग है और आप ब्लॉग्गिंग करते है तो ऐसे में आपको ब्लॉगर कहा जाएगा.

दूसरी तरफ, Blogger को Creator भी कहा जाता है. क्युकी ब्लॉगर हर दिन अपने ब्लॉग पर नए नए कंटेंट बनाता है जिसके वजह से ब्लॉगर को एक क्रिएटर भी कहा जा सकता है.

Also Read: ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आने के 10 कारण

www.blogger.com in hindi

www.blogger.com एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जो Google द्वारा लांच किया गया है. www.blogger.com में आप Free में एक Blog/Website बना सकते है जिसमे आपको 1 रुपये भी खर्च करना नहीं होता है. वहीँ www.blogger.com में ब्लॉग को मैनेज करना भी बहुत आशान है.

Blogger.com

वैसे एक ब्लॉग बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करना होता. जैसे वेब होस्टिंग, डोमेन नाम, एसएसएल सर्टिफिकेट आदि के लिए पैसे खर्च करने की जरुरत होती है. लेकिन www.blogger.com गूगल द्वारा फ्री सर्विस है जिसमे आप बिना पैसे दिए ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है.

www.blogger.com में ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास Google Account होना जरुरि है जो आज कल सभी के पास उपलब्ध है. जिसे Gmail कहा जाता है. ब्लॉग बनाकर आप पैसे कमाई कर सकते है. जिसके बारे में आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते है.

www.blogger.com sign up कैसे करे

www.blogger.com sign up करना और एक blog क्रिएट करना बहुत आसान है. बस आपको अपने वेब ब्राउज़र में www.blogger.com सर्च करना है और Blogger की site खुलने के बाद उसमे अपनी gmail से Sign Up कर लेना है.

इसके बाद New Blog की बटन पर क्लिक करके एक नई ब्लॉग बना सकते है. ध्यान रखने योग्य बात यह है की जब आप ब्लॉग बनाते है तो आपको एक Blog address और ब्लॉग नाम देना होता है जिसके मदद से आपके ब्लॉग को कोई भी इन्टरनेट खोल कर पढ़ सकता है.

www.blogger.com पर sign up करके ब्लॉग बनाने पर आपका ब्लॉग एड्रेस कुछ इस तरह के होते है. जैसे yourblogname.blogspot.com, यह एक sub domain name है जिसमे आप अपनी Domain Name खरीदकर Point कर सकते है.

www.blogger.com एक फ्री सर्विस है इसलिए इसमें Free Web hosting मिलता है. इसके साथ ही इसमें Free Sub Domain मिलता है जिसके लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है. बिना डोमेन नाम के भी आप Blogger Blog में आगे बढ़ सकते है.

Also Read: Web Hosting क्या है और कहाँ से ख़रीदे

www.blogger.com log in कैसे करे

www.blogger.com log in करना बहुत आसान है. www.blogger.com sign up करते वक़्त जिस ईमेल आईडी का उपयोग किया गया था उसी ईमेल आईडी से Log in करना है. www.blogger.com पर log in करते ही आपके सामने Blogger का Dashboard देखने को मिल जाएगा.

Blogger का Dashboard से आप ब्लॉग को मैनेज कर पायेंगे. जैसे नई ब्लॉग पोस्ट लिखना, पेज बनना, कमेंट का रिप्लाई देना, ब्लॉग का डिजाईन करना, Blog logo बदलना, ब्लॉग टेम्पलेट लगाना, विजेट ठीक करना, लेआउट ठीक करना, ब्लॉग को कस्टमाइज करना आदि.

इसके साथ ही ब्लॉग से जुडी अन्य जरुरि Settings भी किया जा सकता है. www.blogger.com log in करने के बाद आपको कई सारे फीचर और settings देखने को मिल जाएगा. यदि आपको कुछ परेशानी होती है तो आप YouTube पर वीडियोस देखकर सीख सकते है.

Also Read: Quora Se Paise Kaise Kamaye पुरी जानकारी जानिए यहाँ से

www.blogger.com से पैसे कैसे कमाए

www.blogger.com एक free blogging platform है जहां आप मुफ्त में ब्लॉग बनाकर महीने के लाखो रुपये कमाई कर सकते है. चलिए जानते है की आप फ्री में ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाई कर सकते है और ऐसे कौन कौन से तरीके है जिससे आप पैसे कमाई कर सकते है.

जब आपका ब्लॉग में कंटेंट ज्यदा हो जाएगा और ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा तब आप ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है. ब्लॉग को मोनेटाइज करने से पैसा कमाई होना शुरू हो जाता है. लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर पर्याप्त वेब ट्रैफिक होना जरुरि है.

ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके:

  • Google Adsence
  • Link Ad
  • Banner Ad
  • Affiliate Link
  • Guest Post
  • Sponsor Post
  • Product Selling

ऊपर बताये गए तरीके से आप ब्लगो बनाकर पैसे कमाई कर सकते है. इसके अलेवा कई तरीके है जिससे आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा पायेंगे. यहाँ पर हमने कुछ ही तरीके के बारे में बात की है.

Also Read: पैसा कमाने के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, शुरू करे खुद का ब्लॉग

www.blogger.com पर ब्लॉग कैसे बनाये

यदि आप Step by Step जानना चाहते है की www.blogger.com पर Blog कैसे बनाते है. तो आप निचे दिए गए विडियो देख सकते है. Visually देखने से आप जल्दी सीख सकते है की आखिर www.blogger.com पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाया जा सकता है.

इस विडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से जान पायेंगे की Blogger Blog बनाकर पैसे कैसे कमाई कर सकते है.

निष्कर्ष:

मुझे उम्मीद है की www.blogger.com in hindi: Sign up करके पैसे कैसे कमाए यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगी. यदि आपको ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो आप हमारी Blogging सेक्शन को पढ़ सकते है.

अन्य पोस्ट पढ़े: