अपकमिंग – यामाहा एमटी-03 की ऑन-रोड कीमत गुवाहाटी, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन

5/5 - (1 vote)

Yamaha MT-03 Price in Guwahati: Yamaha अब एक नया मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Yamaha MT-03, यह बाइक देखने में बेहद शानदार है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक को इतना खूबसूरत डिजाइन दिया गया हैं। जिससे यह बाइक लोगों की पसंदीदा बनती जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि Yamaha MT-03 बाइक को जल्द ही गुवाहाटी में लॉन्च किया जाएगा। Yamaha कम्पनी का कहना है कि 31 जनवरी 2023 को Yamaha MT-03 बाइक लॉन्च करने जा रही है. यह जानकारी जानने के बाद Yamaha MT-03 बाइक के फैन्स काफी खुश होने वाले हैं।

इसके साथ ही Yamaha कंपनी ने यह भी कहा है कि Yamaha MT-03 बाइक को बेहद कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा, ताकि हर कोई इस बाइक को खरीद सके और एक शानदार बाइक खरीदने का सपना पूरा कर सके।

Yamaha MT-03 बाइक की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बाइक में कुछ ऐसे मजेदार फीचर्स दिए गए हैं जो Ayno बाइक्स में देखने को नहीं मिलते हैं. इसलिए यह बाइक अपने फैंस के लिए बेहद खास है। तो आइए बिना देर किए Yamaha MT-03 बाइक की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

ब्रांड यामाहा
मॉडल नाम MT-03

Yamaha MT-03 Features

सबसे पहले जानते हैं Yamaha MT-03 बाइक के कुछ दिलचस्प फीचर्स के बारे में, क्योंकि ये बाइक खास करके अपने जबरदस्त फीचर्स के लिए मशहूर है. जानकारी के लिए बता दे की कई लोग कोई भी वाहन खरीदने से पहले यह गलती कर बैठते हैं कि उन्हें इस वाहन से जुड़ी जानकारी नहीं पता होती है।

जिसके कारण उन्हें वाहन खरीदते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह जानकारी देने का हमारा इरादा है कि जब भी आप कोई वाहन खरीदने जाएं तो आपको कोई परेशानी न हो और आप बहुत आसानी से वाहन खरीद सकते हैं।

अब बात करते हैं Yamaha MT-03 बाइक के फ्यूल टैंक की तो इस बाइक में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है और इस बाइक का माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर है, इसके साथ ही बात करते हैं इस बाइक की टॉप स्पीड की तो यह बाइक 0-100 की रफ़्तार महज 2 से 3 सेकेंड में पकड़ सकती है, यानी Yamaha MT-03 बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Yamaha MT-03 बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक मिलते हैं, साथ ही सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS लगाया गया हैं, ये फीचर्स आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी हैं और Yamaha MT-03 में 6 स्पीड का गियर बॉक्स दिया गया हैं. साथ ही इस बाइक की कुल वजन 169 किलो ग्राम हैं।

स्टार्टिंग के लिए Yamaha MT-03 बाइक में केवल सेल्फ स्टार्ट मिलता है, जिससे बाइक को स्टार्ट करना काफी आसान हो जाता है।

Yamaha MT-03 Specifications

Yamaha MT-03 बाइक में इंजन टाइप बहुत ही जबरदस्त मिलता हैं जो Liquid-cooled, 4-stroke; 4 valves, DOHC का हैं, अधिकतम Power 41.4 PS @ 10750 rpm का दिया गया हैं और अधिकतम Torque 29.6 Nm @ 9000 rpm देखने को मिलता हैं।

फ्यूल टाइप इस बाइक का पेट्रोल हैं और Displacement 321 cc का दिया दिया गया हैं, अब यदि बात किया जाए Yamaha MT-03 बाइक का बॉडी टाइप की तो यह एक Sports Naked Bikes हैं।

इसके साथ ही बता दे इस बाइक में Clutch Wet, Multiple Disc दिया गया हैं, जिससे इस बाइक की गियर शिफ्ट करने में बहुत मजा आता हैं और No. of Cylinders 2 मिलता हैं साथ ही Emission Type Bs6 हैं।

Specification 
Engine TypeLiquid-cooled, 4-stroke; 4 valves, DOHC
Max Power41.4 PS @ 10750 rpm
Max Torque29.6 Nm @ 9000 rpm
Fuel TypePetrol
Displacement321 cc
No. of Cylinders2
Body TypeSports Naked Bikes
Emission TypeBs6
SpeedometerDigital                    
ClutchWet, Multiple Disc

Yamaha MT-03 On Road Price in Guwahati

अब जानिए Yamaha MT-03 बाइक की सही कीमत के बारे में। जानकारी के लिए बता दे अभी भी लौंच ना होने के कारण इस बाइक की शिर्फ़ ओन रोड कीमत ही बताया गया हैं जो गुवाहाटी में 3.00 Lakh रुपये हैं और एक महत्वपूर्ण बात इस बाइक की RTO और INSURANCE टैक्स की जानकारी नहीं दे पाएंगे क्योंकि इसकी जानकारी अभी तक Yamaha कम्पनी ने नहीं बताया हैं, इसके साथ ही बता दे यह बाइक लौंच होने के बाद हम आपको अपडेट कर दंगे।

Yamaha MT-03 On Road Price

Rs. 3.00 Lakh /-

FAQs

Q. Yamaha MT-03 बाइक की ओन रोड कीमत गुवाहाटी में कितनी हैं?

Ans: Yamaha MT-03 बाइक की ओन रोड कीमत गुवाहाटी में 3.00 लाख रुपये हैं।

Q. Yamaha MT-03 बाइक कब लौंच होने वाली हैं?

Ans: 31 जनवरी 2023 को Yamaha MT-03 बाइक लॉन्च करने जा रही है।

Q. Yamaha MT-03 बाइक की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Ans: Yamaha MT-03 बाइक की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति लीटर हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Yamaha MT-03 Price in Guwahati के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –