YouTube Video Thumbnail से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीकें

1.3/5 - (3 votes)

YouTube Video Thumbnail से पैसे कैसे कमाए, इस बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े. आपने अभी तक YouTube पर बहुत सारे Video देखे होंगे. YouTube पर Video देखने से पहले आप Video Thumbnail देखते है.

जब आप YouTube Video Thumbnail देखते है उसके बाद ही आप यह निर्णय लेते है की इस Video पर Click करे या नहीं. यूट्यूब थंबनेल से ही आप यह अंदाजा लगाते है की यह विडियो कैसा होगा.

YouTube Video Thumbnail के मदद से आप एक अच्छी कंटेंट की खोज कर सकते है. वही जो लोग YouTuber है वे यूट्यूब विडियो थंबनेल के मदद से अपने चैनल को ग्रो कर रहा है. इसके साथ ही एक Attractive YouTube Video Thumbnail से विडियो में ज्यादा से ज्यदा Views लाया जा सकता है.

इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की YouTube Video Thumbnail कैसे बना सकते है. इसके साथ ही इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले है की आप यूट्यूब विडियो थंबनेल से कैसे पैसे इनकम कर सकते है.

youtube-thumbnal-se-paise-kamaye
youtube-thumbnal-se-paise-kamaye

यदि आपका कोई यूट्यूब चैनल है और आप उस चैनल में अच्छी और आकर्षक यूट्यूब विडियो थंबनेल बनाते है तो आप सिर्फ यूट्यूब विडियो की थंबनेल बनाकर अच्छा खासा पैसे कमाई कर सकते है.

वही जिन्हें ग्राफ़िक डिजाईन या फोटोशोप चलाना आता है वे लोग भी इस काम को करके पैसा इनकम कर सकता है. इस पोस्ट को अंत तक पढ़े जिससे आप थंबनेल बनाना सिख कर पैसा कमाने के बारे में जान सकते है.

आइये इस टॉपिक के बारे में आगे बात करते है.

YouTube Video Thumbnail क्या है?

यूट्यूब वीडियो थंबनेल एक स्थिर Image, Photo है जो आपके वीडियो के लिए पूर्वावलोकन छवि के रूप में कार्य करती है। यह एक किताब के कवर की तरह या विडियो देखने से पहले एक Preview Image है।

यूट्यूब वीडियो थंबनेल एक ऐसी इमेज है जो विडियो को देखने से पहले एक प्रीव्यू देता है. जिससे व्यूअर को मदद मिलता है की वे एक अच्छी कंटेंट की खोज कर सके.

यूट्यूब विडियो देखने से पहले वीडियो थंबनेल ही पहला कंटेंट या इमेज है जिसे ब्राउज़ करके यूजर अपने सवाल के जवाब देने वाले विडियो या अपने प्रॉब्लम को समाधान करने विडियो का खोज कर सके.

YouTube Video Thumbnail Size और Format

जैसे की यूट्यूब वीडियो थंबनेल एक इमेज है. इसलिए यूट्यूब वीडियो थंबनेल की एक फिक्स्ड साइज़ है. जब कोई यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल बनाता है तो उसे थंबनेल साइज़ के हिसाब से ही थंबनेल बनाना होता है.

आइये YouTube Video Thumbnail Size के बारे में जानते है. यदि आप कभी भी थंबनेल डिजाईन कर रहे है तो पहले इमेज की साइज़ यूट्यूब थंबनेल के अनुसार रखे जिससे यूट्यूब विडियो में थंबनेल अच्छी तरह से दिखे.

यूट्यूब वीडियो थंबनेल की नुन्यतम साइज़ 640×360 Pixel है. वही यूट्यूब वीडियो थंबनेल की अधिकतम साइज़ 1280×720 Pixel है. यदि विडियो थंबनेल इस रेंज के अन्दर है तो आप यूट्यूब विडियो में थंबनेल अपलोड कर सकते है.

वही वीडियो थंबनेल इमेज कौन सी फॉर्मेट में होनी चाहिए आइये जानते है. जब भी आप विडियो के लिए थंबनेल डिजाईन कर रहे है तो इमेज की फॉर्मेट JPG, GIF, PNG Images ही Download या Save करे. इसके अलेवा Image की Size 2MB के निचे रखना है.

YouTube Video Thumbnail की महत्व

यूट्यूब वीडियो थंबनेल की महत्व इतना है की यह समझना मुस्किल है. क्युकी एक यूट्यूब चैनल की सफलता प्राप्त करने की सबसे बड़ी रहस्य एकमात्र यूट्यूब वीडियो थंबनेल ही है.

यदि यूट्यूब वीडियो थंबनेल आकर्षक नहीं हो तो कोई भी क्लिक नहीं करेगा जिससे विडियो में व्यूज नहीं आएगा. इसलिए यदि विडियो में व्यूज नहीं आ रहा है तो एक आकर्षक थंबनेल अपलोड करिए कुछ ही पल में फिर से व्यूज आना शुरू हो जाएगा.

यदि थंबनेल की महत्व के बारे में जानना है तो एक यूट्यूबर से पूछे वह आपको अच्छे से समझा देगा की यह एक चैनल को ग्रो करने के पीछे कितना बढ़ा रोल निभाता है. जितना ज्यादा थंबनेल में करेंगे उतना अच्छा थंबनेल बनेगा और व्यूज आएगा.

इस लिए थंबनेल बेहद जरुरी है. आइये यूट्यूब वीडियो थंबनेल के फायदे के बारे कुछ बात करते है.

  • यदि विडियो थंबनेल आकर्षक है तो क्लिक ज्यादा होगा जिससे व्यूज आएगा.
  • आकर्षक थंबनेल होने से चैनल और विडियो की CTR बढ़ने लगता है.
  • हाई क्वालिटी थंबनेल से चैनल जल्दी ग्रो हो जाता है.
  • आकर्षक थंबनेल पर व्यूअर जल्दी क्लिक करता है.
  • आकर्षक विडियो थंबनेल से चैनल में वाच टाइम बढ़ता है.

एक आकर्षक और बढ़िया YouTube Thumbnail से Channel को Next Level पर खड़ा किया जा सकता है.

YouTube Video Thumbnail से पैसे कैसे कमाए

जैसे की इस पोस्ट में यूट्यूब वीडियो थंबनेल से पैसे कमाने के बारे में बात की जा रही है. इससे पहले यूट्यूब वीडियो थंबनेल से सम्बंधित ऊपर कुछ जरुरी जानकारी दी गई है.

आइये अब यूट्यूब वीडियो थंबनेल से पैसा कमाने के तरीके के बारे में जानते है.

यदि आप अच्छी और आकर्षक थंबनेल बना सकते है तो आप इस सर्विसेज को बेच करके पैसा इनकम कर सकते है. ऐसे बहुत सारे यूट्यूबर है जो सिर्फ थंबनेल को बनाने के लिए अलग से एक या दो लोग रखते है.

क्युकी बड़े यूट्यूबर के पास समय की कमी होता है. वे ज्यादा कंटेंट पर फोकस करते है. कंटेंट पर ज्यदा काम करने के वजह से वे थंबनेल डिजाईन करने की काम किसी दुसरे को सौप देता है.

जब बड़े यूट्यूबर किसी थंबनेल डिज़ाइनर को हायर करता है तो उसे महीने की वेतन देता है या हर एक थंबनेल की कीमत देता है. इस तरह से वे थंबनेल डिज़ाइनर को पैसा देता है.

ऐसे में यदि आप इस काम को करने में रूचि रखते है तो किसी ऐसे बड़े यूट्यूबर से संपर्क करे और उनसे बात करे की आप उनके थंबनेल डिजाईन करने की काम को करना चाहता है. पोर्टफोलिय के लिए आप अपने खुद के यूट्यूब चैनल को दिखा सकते है.

इसके अलेवा आप थंबनेल डिजाईन करने की काम को Fiverr में सेल कर सकते है. पिछले एक पोस्ट में Fiverr से पैसे कैसे कमाए इस बारे में जानकारी दिया गया है. यदि आप नहीं जानते है की Fiverr में अपने सर्विसेज को कैसे बेचकर पैसा कमाता है तो उस पोस्ट को जरुर पढ़े.

Fiverr एक ऐसी प्लेटफार्म है जहा दुनिया भर के लोग अपनी डिजिटल सर्विसेज को सेल कर रहा है. वही पुरे दुनिया से लोग उन सर्विसेज को खरीदकर अपने काम करवा रहा है.

तो यदि आप किसी बड़े यूट्यूबर से संपर्क करने में असफल है तो आप fiverr में अपना एक खाता खोले और पुरे दुनिया से आर्डर लाकर घर बैठे लोगो की यूट्यूब विडियो थंबनेल बनाकर पैसा कमाइए.

इसके अलेवा आप अपनी खुद की एक यूट्यूब चैनल बनाइये और वहा पर लोगो को थंबनेल बनाना सिखाए. इससे क्या होगा की यूट्यूब चैनल की एड्स से पैसा कमाई होगा, वही विडियो थंबनेल से आपका एक पोर्टफोलिय बन जाएगा जिसे आप अपने कस्टमर को दिखा सकते है.

यूट्यूब चैनल के मदद से आप थंबनेल डिजाईन करने की सर्विसेज की आर्डर भी ले सकते है. आपका विडियो से लोग आपसे संपर्क करेगा और थंबनेल बनाने की काम देगा.

इस तरह से आप घर बैठे यूट्यूब थंबनेल डिजाईन करके पैसा कमा सकते है. उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई है.

YouTube Video Thumbnail कैसे बनाये

अभी तक यूट्यूब थंबनेल से सम्बंधित बहुत सारे जानकारी इस पोस्ट में मिल गया है. इस पोस्ट से आपको यह जानकारी मिल गया है की थंबनेल क्या है, थंबनेल से क्या होता है और यूट्यूब विडियो थंबनेल से पैसे कैसे इनकम कर सकते है.

अब बात करते है की यूट्यूब थंबनेल कैसे बना सकते है. यदि आप नहीं जानते है की कैसे यूट्यूब थंबनेल को बनाते है तब भी आप सिख कर पैसा कमा सकते है.

कैसे? आइये जानते है.

यूट्यूब वीडियो थंबनेल डिजाईन करने के लिए ऐसे कई फ्री ग्राफ़िक डिजाईन प्लेटफार्म है जहां से आप फ्री में विडियो थंबनेल बनाकर डाउनलोड करके उसे यूज़ भी कर सकते है.

इसके अलेवा ऑनलाइन पर कई YouTube Thumbnail Maker और YouTube Thumbnail Template मिल जाएगा जिसका उपयोग करके Attractive Video Thumbnail बना सकते है.

ये रहे कुछ प्लेटफार्म या सॉफ्टवेर या मोबाइल एप्प जिसका उपयोग से विडियो थंबनेल बनाया जा सकता है. जैसे –

  • Canva
  • Photoshop
  • Phonto
  • Placeit
  • Fotor
  • Snappa
  • Visme
  • Creatpy

इन सब में से सबसे लोकप्रिय Canva है. Canva का उपयोग करके आप आकर्षक थंबनेल बना सकते है. Canva के प्रो प्लान खरीद कर आप पेड टेम्पलेट का इस्तेमाल कर सकते है. प्रो प्लान के मदद से आप अच्छे और बढ़िया एलेमेंट्स और ग्राफिक्स को यूज़ कर सकते है.

उम्मीद करते है की YouTube Video Thumbnail से पैसे कैसे कमाए यह जानकारी अच्छी लगी है. यदि यह जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

हमारी अन्य पोस्ट पढ़े: